Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

पीएम मोदी बृहमारांबा मंदिर दर्शन के बाद कर्नूल में जनसभा; 13,429 करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन

DSDM Seshagiri
Oct 16, 2025 05:21:07
Hyderabad, Telangana
Srisailam/Kurnool Dist (AP):\nPrime Minister Narendra Modi will visit the historic Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy Temple in Srisailam today, offering special prayers to Lord Mallikarjuna Swamy and Goddess Bhramarambika Devi, one of the revered Jyotirlinga Shakti Peetha combinations in India.\n\nFollowing his temple visit, the Prime Minister will pay homage at the Shivaji Spurthi Kendra in Srisailam before proceeding to Kurnool to address a massive public meeting near the Nannur check post in Orvakal mandal.\n\nDuring this visit, PM Modi will inaugurate and lay the foundation stones for development projects worth ₹13,429 crore across Kurnool and Nandyal districts. The projects span sectors such as infrastructure, power, railways, petroleum, gas, and defence manufacturing.\n\n₹9,449 crore worth projects will have their foundation stones laid,\n₹1,704 crore worth projects will be inaugurated, and\n₹2,276 crore worth initiatives will be dedicated to the nation.\n\nStrengthening of transmission systems at Kurnool-III Pooling Station\nEstablishment of industrial hubs at Orvakal and Kopparthy\nConstruction of new highways, railway lines, and flyovers\nLaunch of the natural gas pipeline from Srikakulam to Angul\nInauguration of the Advanced Night Vision Products Factory in Krishna district\n\nThe Andhra Pradesh government and district administrations have made elaborate security and logistical arrangements for the high-profile visit. After addressing the public gathering in Kurnool around 2:30 PM, the Prime Minister will depart for Delhi from Kurnool Airport.\n\nMin to Min:\n\n7:50 AM: Departure from Delhi by special aircraft\n10:20 AM: Arrival at Kurnool Airport\n10:25 AM: Departure to Sunnipenta by helicopter\n11:10 AM: Arrival at Bhramaramba Guest House, Srisailam\n11:45 AM: Darshan of Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy and Goddess Bhramarambika Devi\n12:45 PM: Return to Bhramaramba Guest House\n1:25 PM: Departure by road to Sunnipenta\n1:40 PM: Arrival at Nannur helipad\n2:30 PM: Launching and foundation-stone-laying ceremony at Raghavayuri Green Hills Venture\n4:00 PM: Public meeting\n4:15 PM: Departure from Nannur helipad\n4:40 PM: Arrival at Kurnool Airport\n7:15 PM: Arrival in Delhi \n\n— end of the tour —
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAASHISH AMBADE
Oct 16, 2025 12:35:25
Chandrapur, Maharashtra:चंद्रपुरात 14 हजार किलो भेसळीचे खाद्यतेल पकडले आहे. ऐन दिवाळीच्या मुहूर्तावर चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाची धडक कारवाई झाली. मूल तालुक्यात निकृष्ट खाद्यतेलाचा हा साठा जप्त करण्यात आल्याने खळबळ उडाली आहे. चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाच्या पथकाने जिल्ह्यातील मूल येथील खाद्यतेल रिपॅकिंग युनिटवर धडक कारवाई केली. ऐन दिवाळीच्या काळात ही धाड झाल्याने खळबळ उडाली आहे. गुप्त माहितीच्या आधारे जेठमल भंवरलाल सारडा यांच्या मालकीच्या चामोर्शी मार्गावरील रिपॅकिंग युनिटवर धाड घालून पथकाने विविध ब्रँडच्या रिफायंड सोयाबीन तेलाचे पाच नमुने घेतले असून 22 लाख रु. किंमतीचा सुमारे 14 हजार किलो संशयित साठा जप्त केला आहे. पुनर्वापर केलेली तेल पिपे वापरणे आणि निकृष्ट दर्जाच्या संशयावरून ही कारवाई करण्यात आली. दिवाळीच्या सणासुदीच्या काळात तेल खरेदी करताना ब्रॅंडचे पॅकिंग, त्याची उत्पादन तिथी, आतील घटक, टिन डब्याची स्थिती, बॅच नंबर व एक्सपायरी पाहून खरेदी करण्याचे आवाहन अन्न औषध प्रशासनाच्या वतीने करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 16, 2025 12:34:37
Jaipur, Rajasthan:अंता के भाजपा नहीं खोल पा रही पत्ते रोजाना नये नामों पर विचार माली,या मेघवाल को चुनाव लड़ा सकती पार्टी अंता के टिकट पर भाजपा में सस्पेंस बरकरार है, कांग्रेस का टिकट घोषित हुए सप्ताह भर हो गया, पर बीजेपी अभी तक उम्मीदवार के नाम का एलान तक नहीं कर पाई पार्टी मंत्रणाओं और मंथन के दौर से ही बाहर निकल नहीं पा रही है सीएम और वसुंधरा राजे की हो चुकी मीटिंग,वीसी के जरिये हुई दूसरी बैठक फिर भी उम्मीदवार की घोषणा में देरी सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की चार दिन पहले वसुंधरा राजे के आवास पर लंबी बैठक हुई उम्मीद थी की पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर देगी,पर अगले दिन टिकट नहीं आया, मदन राठौड़ ने दो दिन पहले यानि मंगलवार को दावा किया कि पार्टी आज ही उम्मीदवार की घोषणा करेगी,पर मदन राठौड़ की बात भी सही नहीं निकली इस बीच पूर्व मंत्री और अंता के पूर्व विधायक प्रभूलाल सैनी ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की,तो चर्चायें चलीं कि प्रभूलाल सैनी को पार्टी उम्मीदवार बनाने जा रही है,पर कल का दिन भी इंतजार में ही गुजर गया, इस बीच कल वीसी के जरिये संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी वरिष्ठ नेताओं में चर्चा हुई पर फिर भी शाम तक पार्टी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं ला पाई टिकट का इंतजार करते करते थक चुके दावेदार,किसके नाम पर लगेगी लॉटरी सस्पेंस बरकरार दावेदारों की टिकट का इंतजार करते करते आंखें पथरा गई,पर खबर लिखे जाने तक अंता से भाजपा अपना उम्मीदवार नहीं उतार पाई,इस बीच आज दिनभर उम्मीदवार के नाम पर अलग अलग अटकलों का दौर चलता रहा, डिप्टी सीएम प्रेम बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल सुबह सुबह वसुंधरा राजे के आवास पहुंचे घंटे भर वसुंधरा राजे के आवास पर लंबी मंत्रणा की,पर उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हो पाया,मंत्री जोगाराम पटेल ने चुप्पी साधे रखी,तो प्रेम चंद बैरवा बोले, अंता का टिकट जल्द घोषित होगा, भाजपा ही अंता में चुनाव जीतेगी रोजाना आ रहे नये नाम सामने दावेदारों की फेहरिस्त में नित नये नाम जुड़ रहे हैं, कभी मोरपाल सुमन का तो कभी प्रभूलाल सैनी का, कभी रामपाल मेघवाल का तो कभी नंदलाल सुमन का, एक बड़े नेता का आशीर्वाद आनंद गर्ग के साथ बताया जा रहा है, तो प्रखर कौशल को पार्टी के पुराने और खांटी नेताओं का समर्थन हासिल है दावेदार जयपुर से बारां वाया कोटा दौड़ते दौड़ते परेशान हो गये,पर लंबी जददोजहद के बावजूद पार्टी टिकट पर पत्ते नहीं खोल पा रही है, आखिर ये अति आत्मविश्वास है या फिर नेताओं की आपसी रस्साकशी, वजह चाहे जो भी हो, पर मोदी शाह के जमाने में ये कैसी भाजपा है, जो एक उपचुनाव के लिए टिकट की घोषणा में इतनी देरी कर रही है, लगता है नेताओं में आपसी भरोसे का संकट फैसले में देरी کی वजह बन रहा है, अपनों को एडजस्ट करने की चिंता भी नेताओं को खूब सता रही है, गलत उम्मीदवार के चयन से कहीं क्षेत्रीय और जातीय समीकरण न बिगड़ जाएं, इसी फिक्र में बीजेपी एक एक दिन जाया कर रही है, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी टिकट की घोषणा पर अपने दावे पर खरा नहीं उतर पाये, जाहिर है भाजपा में कहीं न कहीं भीतरी खींचतान है, जो बाहर दिख नहीं रही, पर अंदर ही अंदर काफी कुछ हो रहा है, जो टिकट में देरी की बड़ी वजह बन रहा है फिर भी नेता बढ़ चढ़कर भाजपा की जीत के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 16, 2025 12:33:31
Munger, Bihar:मुंगेर : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने गुरुवार को अपने गृह जिला मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। यह पहला अवसर है जब वे अपनी ‘अंग भूमि’ तारापुर से चुनावी मैदान में उतरे हैं। नामांकन के बाद गाजीपुर स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित आशीर्वाद सभा में भारी जनसमूह उमड़ा। सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित एनडीए के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि एनडीए एक परिवार की तरह है और बिहार में डबल इंजन की सरकार ने राज्य को “आतंक राज” से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि “एक इंजन दिल्ली में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चला रहा है, और दूसरा इंजन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य को आगे बढ़ा रहा है।” उन्होंने कहा कि बिहार में पहले नक्सलवाद नहीं था, बल्कि हर इलाके में लालू राज के गुर्गे अपहरण और वसूली का कारोबार चलाते थे। “मुख्यमंत्री के आवास पर वसूली की रसीद कटती थी, लेकिन आज बिहार कानून के शासन में है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि एनडीए उम्मीदवार सम्राट चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाएं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व में सम्मानित हो रहा है। “हम डबल इंजन सरकार का हिस्सा हैं, जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है।” उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बहाने के लिए एनडीए उम्मीदवार सम्राट चौधरी को जीताना आवश्यक है। उन्होंने बिहार में जंगलराज की कल्पना करते हुए कहा कि बिहार में गुंडाराज ओर जंगलबाज चलता था, 2005 में जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी तब से कानून का राज चल रहा है। अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने कहा, “तारापुर मेरी नींव और मेरी ताकत है। परबत्ता से पांच बार चुनाव लड़ा, लेकिन मेरी कर्मभूमि की जड़ें तारापुर में हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। “पहले बिहार का बजट मात्र 6 हजार करोड़ रुपये था, आज यह बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये हो गया है। राज्य के एक करोड़ 90 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचाई गई है और 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना लागू है。” सभा में एनडीए समर्थकों ने “जय मोदी, जय सम्राट” के नारे लगाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। पूरा ईदगाह मैदान भगवा झंडों से लहराता रहा और सम्राट चौधरी ने कहा — “इस बार तारापुर बोलेगा, विकास के साथ चलेगा.”
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 16, 2025 12:33:20
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत नूतनडीह गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी। गांव की आदिवासी महिला समरी टुडू तालाब में बर्तन धो रही थी, तभी अचानक एक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। वही सियार के काटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद सियार को पकड़कर मार डाला। घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में सियार का आतंक बढ़ गया है। कई मवेशियों और मुर्गियों पर हमले हो चुके हैं, जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी ऐसे जंगली जानवर गांव में घुसकर नुकसान पहुंचा चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि इलाके में नियमित गश्त कराई जाए और ऐसे जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाए, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 16, 2025 12:33:03
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह के जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों के पास से पुलिस ने 45 हजार रुपए के जाली नोट भी बरामद किए गए है. साथ हीं दो स्मार्टफोन और एक बाइक को भी जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट खपाने वाला एक गिरोह जमुआ के चितरडीह रोड़ में सक्रिय है और लगातार जाली नोट की सप्लाई गिरिडीह समेत अन्य इलाकों में कर रहा है. बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर जमुआ चितरडीह मुख्य मार्ग के चंदा मोड़ के पास पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी करनी शुरू की. इसी दौरान पुलिस की टीम को देखकर दो बाइक पर चार युवक भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने खदेड़ कर एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो युवक मौके पर से फरार हो गए. जिन दोनों युवकों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया है. उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फूफंदी निवासी अभिषेक कुमार राणा और हीरोडीह का रहने वाला नितिन कुमार शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने 45 हजार रुपए के जाली नोट, दो स्मार्टफोन और एक यामाहा की बाइक को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे हैं दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और इस पूरे गिरोह के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है उनकी भी पहचान की जा रही है. छापेमारी दल में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोडथम्भा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 16, 2025 12:32:38
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में इस बार चुनाव दिलचस्प होने वाला है। भाजपा, कांग्रेस, जदयू, राजद के अलावे इस बार आप पार्टी ने भी बेगूसराय में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। आप पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर मीरा सिंह ने कहा है कि बेगूसराय में इस बार बदलाव की बयार बह रही है और निश्चित रूप से जनता वर्तमान जनप्रतिनिधियों से ऊब चुकी है और विकास के लिए बेगूसराय में बदलाव चाहती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में ना तो सड़कों की स्थिति सही की गई ना ही शिक्षा में सुधार किया गया और ना ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया गया। जबकि सरकार के द्वारा तमाम तरह के दावे किए जाते रहे । उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में हमारी जीत होती है तो निश्चित रूप से बेगूसराय सराय का कायाकल्प करने का प्रयास करूंगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सिर्फ बेगूसराय ही नहीं बल्कि बिहार के कचरे को भी झाड़ू से साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय को यूनिवर्सिटी सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्वल बनाना हमारा लक्ष्य रहेगा डॉ मीरा सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे तथा आम आदमी पार्टी की जय जयकार करते रहे।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 12:32:30
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 12:31:40
Ghaziabad, Uttar Pradesh:कैराना मंदिर विवाद को लेकर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कैराना सांसद इकरा हसन के बयान पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भड़क उठे हैं। उन्होंने इकरा हसन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है। कैराना मंदिर प्रकरण को लेकर सांसद इकरा हसन के विवादित बयान पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने कहा कि इकरा हसन के परिवार का इतिहास हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टिकरण से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि कैराना पलायन, गेस्ट हाउस कांड और मुजफ्फरनगर दंगों जैसी घटनाओं में यह परिवार विवादों में रहा है। नंदकिशोर गुर्जर ने सांसद के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी और उनके परिवार की महिलाओं पर टिप्पणी की थी। विधायक ने कहा कि एक महिला होकर इकरा हसन का इस तरह बयान देना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि सांसद को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पूरा सनातनी समाज प्रदीप चौधरी के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे जल्द ही कैराना पहुंचकर इस मुद्दे पर अपना समर्थन दर्ज कराएंगे।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 12:31:13
Ghaziabad, Uttar Pradesh:राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र स्थित के.डी.पी. ग्रैंड सवना सोसायटी में ठगों ने एक महिला को हिप्नोटाइज कर लूटने की वारदात को अंजाम दिया। घटना कल शाम लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सोसायटी निवासी एडवोकेट सोलोमन त्यागी की माता जी गेट नंबर-2 के पास थीं, तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचे। दोनों ने बातों में उलझाकर महिला को हिप्नोटाइज कर लिया और उनके गले की सोने की चेन, कानों के कुंडल तथा करीब ₹3000 नकद लेकर फरार हो गए। होश आने पर जब महिला को घटना का एहसास हुआ तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोसायटी के बाहर ऐसी वारदातें बढ़ रही हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि सोसायटी गेट पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 12:30:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान लगातार जारी है। विभाग ने एक ही दिन में मिलावटी और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों पर कई जगह कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पनीर और मावा नष्ट कराया, साथ ही एक डेयरी का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजियाबाद की टीम ने दीपावली अभियान के तहत देर रात से लेकर शाम तक मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया। यूपी गेट साहिबाबाद पर जांच के दौरान टीम ने एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी पकड़ी, जिसमें अलीगढ़ की शिव डेरी से लाया गया लगभग 750 किलो पनीर मिला। पनीर अस्वच्छ दशाओं में रखा गया था और पुराना स्टॉक पाया गया। टीम ने दो नमूने जांच के लिए लेकर मौके पर नष्ट करा दिया। इसी अभियान में चौपला घंटाघर क्षेत्र में एक और कार्रवाई की गई, जहां मेरठ निवासी मोहसिन पुत्र फरमान से 300 किलो मावा बरामद हुआ। संदिग्ध गुणवत्ता के चलते इसे भी नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही ग्राम तोड़ी, थाना भोजपुर स्थित हाजी फरियाद डेयरी पर भी छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान डेयरी परिसर अस्वच्छ और अस्वस्थकर दशाओं में संचालित पाया गया। टीम ने पनीर के दो नमूने संकलित कर डेयरी का पंजीकरण प्रमाणपत्र (संख्या 22722106000437) तत्काल निलंबित करते हुए इकाई को बंद करा दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि आज कुल 17 नमूने एकत्र किए गए और अब तक 126 नमूने प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 16, 2025 12:30:38
Motihari, Bihar:विधानसभा चुनाव से पहले मोतिहारी में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच लगाया था जिस क्रम में वाहन जांच के दौरान सफारी गाड़ी पर सवार एक हथियारबंद अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया फिर उसकी निशानदेही पर मोतिहारी के आधा दर्जन जगहों पर रातभर छापेमारी की गई जिसमें पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र ,चिरैया ,घोड़ासहन सहित कई जगहों पर छापेमारी किया जहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने वाले औजार को बरामद किया है । चार बदमाश भी गिरफ्तार हुआ है । पुलिस की टीम ने एक साथ सभी जगह पर रेड कर भारी मात्रा में पिस्टल , देसी कट्टा , 150 कारतूस दर्जनों मोबाइल के साथ हथियार बनाने वाली औजार को भी जप्त किया है। विधानसभा चुनाव में हथियारों के जखीरा का तस्कर विभिन्न जगहों पर डिलीवर करने वाले थे जिसकी भनक मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को लग गई थी।एसपी ने खुद छापेमारी का नेतृत्व किया साथ ही पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर एक साथ आधा दर्जन जगहों पर हुई छापेमारी में पुलिस को कामयाबी मिली है。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 16, 2025 12:30:24
Kanpur, Uttar Pradesh:भाई ने भाई को मारी गोली, हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती मुआवजे के रुपये के विवाद में मारी गोली आरोपी को पिता ने पहले से ही कर रखा था बेदखल बिठूर थाना क्षेत्र के बनी गांव में बुधवार देर रात मुआवजे के विवाद में एक युवक ने अपने छोटे भाई को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को बिठूर पुलिस और परिजन तुरंत हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पूरा विवाद रिंग रोड की जमीन के मुआवजे को लेकर था। इस जमीन के मुआवजे के करोड़ों रुपए पिता रामचंद्र तिवारी उर्फ सत्तार को मिले थे। दरसल पूरा मामला बनी गांव का है। बनेenga गांव के रहने वाले रामचंद्र तिवारी के चार बेटे हैं। वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे टोनी के साथ कल्याणपुर में किराए के मकान में रहते हैं। टोनी गांव में ट्रैक्टर चलाने और खेती करने का काम करता है। बुधवार रात करीब 11:30 बजे टोनी मोहल्ले में जगदीश पासी के घर के पास से गुजर रहा था, तभी बड़े भाई शिवम ने तमंचा निकाल कर उस पर फायर कर दिया। गोली दाहिने कंधे और गर्दन के बीच लगी। घायल टोनी को बिठूर पुलिस ने तुरंत हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। ACP कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि टोनी की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि रामचंद्र तिवारी ने रिंग रोड की जमीन से मिले मुआवजे में सिर्फ टोनी की मदद की, जबकि अन्य तीन बेटों को कुछ नहीं दिया। इसी बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई से रंजिश पाल रखी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी शिवम की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top