Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

तेलंगाना के मेडाराम महाजनत्र में Māori की हाका ने सभी को मोहित किया

DSDM Seshagiri
Jan 27, 2026 04:18:12
Hyderabad, Telangana
Telangana: As part of the Asian biggest tribal festival ''Sri Sammakka - Saralamma Mahajatara'' representatives of the Māori tribe from New Zealand visited Medaram on Monday. On this occasion, the Māori representatives performed their traditional “Haka” dance at the Gaddala Pranganam(Temple premises) . As we saw ''Haka'' in New Zealand Parliament which went viral across the globe ''Haka dance'' is a renowned traditional war dance of the Māori tribe, traditionally performed to motivate warriors before battle and to instill fear in enemies. The dance is known for its powerful facial expressions and intense body movements. As part of the Telangana–New Zealand cultural exchange program, and with the special initiative of Panchayat Raj and Women & Child Welfare Minister Seethakka, the Māori tribe representatives visited the Medaram Mahajatara. During the Haka dance performance, Minister Seethakka herself joined the artists and danced with them, boosting their enthusiasm. Later, the Māori representatives were taken to the Gaddala shrine for the darshan of the Vanadevatas (forest goddesses). Minister Seethakka personally explained the glory and history of Sammakka–Saralamma Vanadevatas to the Māori delegation. On this occasion, she presented gold and sacred offerings of the forest deities and felicitated the Māori tribe representatives. District Collector SP and other key officials, participated in the program.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Jan 27, 2026 07:16:34
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान आलाकमान मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट है मध्य प्रदेश में कामकाज की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है हम लोग जितनी जल्दी संगठन बना लेंगे चुनाव के लिए उतनी मजबूती से तैयारी कर पाएंगे कांग्रेस के लिए सभी एग्जिट होकर काम कर रहे हैं इसमें कोई दो राय नहीं है यूजीसी के नए नियमों को लेकर जारी बवाल पर कहा देश में कई अलग-अलग वर्ग है, सरकार को कानून बनाते समय सभी वर्गों का ध्यान रखना चाहिए सरकार ऐसे कई चौपाल करती है लेकिन जब बात कानून बनाने की आती है तो क्यों सभी की राय नहीं ली जाती आगामी बजट सत्र को लेकर शुरू हुई सियासत मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने फिर उठाया विधानसभा सत्र की कार्यवाही को लाइव दिखाने का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले सरकार विधानसभा की कार्रवाई लाइव दिखाने से क्यों डरती है छोटे-छोटे स्टेट कार्रवाई का लाइव टेलीकास्ट करते हैं लेकिन यह मध्य प्रदेश में नहीं किया जाता हम लोग सदन के अंदर जनता के मुद्दे उठाते हैं अगर सरकार इन सबको लाइव दिखाएं तो हमें बाहर विरोध प्रोटेस्ट करने की आवश्यकता ना पड़े
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Jan 27, 2026 07:05:00
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग SYL को लेकर हरियाणा पंजाब दोनों राज्यों के बीच हुई बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान की संयुक्त प्रेस वार्ता बैठक के बाद हरियाणा सीएम नायब सैनी का बयान बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है जब अच्छे माहौल में बातचीत होती है तो सार्थक परिणाम भी आते हैं सुप्रीम कोर्ट के जो दिशा निर्देश हैं उनके अनुसार हमने बैठक की है इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की मौजूदगी में भी बातचीत हुई है हमने तय किया है कि दोनों राज्यों के अधिकारी अब आगे बातचीत करेंगे बैठक के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान का बयान अच्छे माहौल में बातचीत हुई है ये मुद्दा बहुत लंबे समय से लंबित है हम भाई कन्हैया के वारिस हैं जो दुश्मनों को भी पानी पिलाते थे हरियाणा हमारा कोई दुश्मन नहीं है ये फैसला हुआ है कि दोनों राज्यों के अधिकारी अब आगे बातचीत करेंगे मुद्दा तो पुराना है लेकिन अब नई पीढ़ी आई है मुझे लगता है झगड़ा निपट जाना चाहिए
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Jan 27, 2026 07:03:51
Noida, Uttar Pradesh:इससे सपा और राजनीतिक एनालिस्ट की बाइट गई है। मायावती ने अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए अपने कोर वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश की है। उनके निशाने पर अखिलेश यादव दिख रहे हैं। बसपा सुप्रीमो अब पीडीए कार्ड की काट के तौर पर डेमो कार्ड खेलने की तैयारी में है (रोल पैकेज)। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर मायावती बहुजन समाज पार्टी को राजनीति की मुख्य धारा में लाने की कोशिशों में जुट गई हैं। दलित-मुस्लिम-ओबीसी यानी DMO समीकरण के जरिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी PDए पॉलिटिक्स की काट को तैयार कर रहा है। मायावती अपनी खोई ताकत को हासिल करने की रणनीति पर काम करती दिख रही हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले बसपा में बड़े नेताओं की वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। इनके जरिए पार्टी एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह बसपा के मुस्लिम, दलित-ओबीसी गठजोड़ को मजबूत करेगा। पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी के बसपा में शामिल होने की खबरें चर्चा में हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी चर्चाओं में है; इनके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य समेत बसपा छोड़ चुके कई नेताओं की वापसी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि, अभी बसपा की तरफ से इन संभावनाओं पर कुछ नहीं बोला गया है लेकिन सपा और कांग्रेस इसपर हमलावर हैं। समाजवादी पार्टी ने हाल के वर्षों में बसपा के कोर वोट बैंक को अपनी तरफ लाने में सफलता हासिल की है। गैर-यादव पिछड़ा वर्ग एक समय में बसपा का वोटर हुआ करता था, 2014 की मोदी लहर के बाद यह वोट बैंक भाजपा के पाले में चला गया, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में इसमें बड़ी सेंधमारी हुई। sapa ने PDए फॉर्मूले के साथ भाजपा को बड़ा डेंट दिया। अब मायावती अपने खोए वोट बैंक को हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं। इसके लिए दलित, ओबीसी और मुस्लिम वर्ग में पकड़ रखने वाले नेताओं को पाले में लाने का प्रयास किया जा रहा है। सफलता मिलती है तो मायावती 2027 के चुनाव में बड़ा अंतर पैदा कर सकती हैं;
0
comment0
Report
JPJai Prakash
Jan 27, 2026 07:02:17
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद के बीके अस्पताल की मोर्चरी के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक कंकाल कंकाल मिलने की सूचना सामने आई। कंकाल दिखाई देने के बाद आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पहचान और यह पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है कि कंकाल किसका है और यहां कैसे पहुंचा। फिलहाल कंकाल मिलने के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है। पुलिस के मुताबिक मोर्चरी के पास बने खंडहर में 2 साल पुराना कंकाल मिला है
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 27, 2026 07:01:52
Jhalawar, Rajasthan:भवानीमंडी (झालावाड़) झालावाड़ जिले के भवानीमंडी डग मेगा हाइवे पर गुराडिया जोगा मार्ग स्थित टोल प्लाजा पर एक कथावाचक से अभद्रता का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने अवैध टोल वसूली के विरोध में टोल का घेराव कर दिया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों को बताया कि इस मार्ग पर चार टोल प्लाजा हैं, जिनके माध्यम से सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों से कथित तौर पर अवैध टोल वसूली की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन टोल प्लाजा के आसपास की सड़कों की स्थिति भी टोल देने लायक नहीं है। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें अवैध टोल हटाने, टोल देने लायक सड़कों का निर्माण करने और अवैध वसूली रोकने की मांग की गई। उन्होंने टोल से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने की भी मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि टोल कर्मियों ने कथावाचक के साथ अभद्रता की थी। इसी के विरोध में क्षेत्रवासियों ने टोल का घेराव किया। इसके बाद टोल कर्मियों ने कथावाचक से माफी मांगी और भविष्य में क्षेत्रवासियों के साथ अभद्रता न करने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भविष्य में अवैध टोल वसूली के मुद्दे पर आरएसआरडीसी (राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। अधिकारियों ने अवैध टोल हटाए जाने की संभावना पर भी विचार करने का आश्वासन दिया。
0
comment0
Report
JPJai Pal
Jan 27, 2026 07:01:38
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में सरकारी बैंक कर्मचारियों की एक दिन की हड़ताल बैंकिंग का सारा काम ठप. वाराणसी के कचहरी स्थित SBI की मेन ब्रांच में सैकड़ों की संख्या में जुटे सरकारी बैंककर्मी की नारेबाजी. महिला बैंककर्मियों ने बताई सप्ताह में पांच दिन का नियम न लागू होने से बढ़ता जा रहा तनाव. महिला बैंककर्मियों ने कहा घर संभालने के बाद संभाल रहे बैंक की जिम्मेदारी काम का बोझ पड़ रहा भारी. बैंककर्मियों ने बताया कि हड़ताल में वर्कलाइफ बैलेंस करने की मांग जारी है और सरकार को यह मानना ही होगा. बैंककर्मियों ने कहा कि यदि मांग नहीं मानी जाती तो आगे भी बैंकों का काम ठप करके इस तरह के हड़ताल जारी रह सकते हैं.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Jan 27, 2026 07:01:14
Jalore, Rajasthan:जिला-जालोर-झाब को पंचायत समिति निरस्त करने का मामला, आज 24 ग्राम पंचायत के लोग करेंगे कलेक्टरेट का घेराव झाब पंचायत समिति निरस्त करने का मामला तूल पकड़ रहा है। विरोध में आज क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण कलेक्टरेट का घेराव करेंगे। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। झाब में चल रहे धरनास्थल से बड़ी संख्या में ग्रामीण वाहनों के काफिले के साथ जालोर के लिए रवाना होंगे। सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर ग्रामीण जालोर पहुंचेंगे और कलेक्टरेट के बाहर प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत समिति झाब को निरस्त करना क्षेत्र के विकास, प्रशासनिक सुविधा और ग्रामीण हितों के खिलाफ है। आज होने वाले कलेक्टरेट घेराव को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक पंचायत समिति झाब को यथावत नहीं रखा जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर भयंकर जनआक्रोश बना हुआ है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top