Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

ISRO का Bahubali LVM3-M6 लॉन्च; 100वें स्पेस मिशन से ब्रॉडबैंड में नया इतिहास

DSDM Seshagiri
Dec 22, 2025 06:03:40
Hyderabad, Telangana
Tirumala: The Indian Space Research Organisation (ISRO) is set to launch the LVM3-M6 (Bahubali) rocket from the Satish Dhawan Space Centre (SHAR), Sriharikota, at 8:54 am on December 24, 2025. Ahead of the launch, ISRO Chairman S. Narayanan offered prayers at the Tirumala Srivari Temple. He placed a model of the rocket at the feet of Lord Venkateswara and performed special pujas seeking divine blessings for the success of the mission. TTD officials accorded a warm welcome to the ISRO team and facilitated a special darshan. Later, at the Ranganayaka Mandapam, Vedic scholars rendered Vedic blessings, and the ISRO Chairman was honoured with a silk shawl and presented with teertha and prasadam. Speaking on the occasion, ISRO Chairman Narayanan said the LVM3-M6 rocket will carry the ‘BlueBird-6’ satellite, weighing approximately 6,500 kilograms, developed by US-based AST SpaceMobile. The satellite has been designed to provide direct high-speed broadband services to standard smartphones across the globe. There was a time when global space giants like Russia and the United States underestimated ISRO. Today, ISRO has reached a stage where it is launching critical satellites belonging to those very countries into space. Until about five years ago, ISRO had the capability to launch only small satellites. Now, it has successfully developed rockets capable of placing extremely heavy satellites into orbit. The launch of this mighty Bahubali rocket marks a major milestone, as it will be ISRO’s 100th space mission. On this historic occasion, ISRO is all set to launch one of its heaviest rockets, showcasing India’s growing strength and self-reliance in space technology.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 22, 2025 07:25:29
Faizabad, Uttar Pradesh:बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के वहिउद्दीनपुर गांव में पिछले करीब पंद्रह दिनों से लंगूर का आतंक जारी है। इस आतंक और उत्पात के कारण ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। अब तक लंगूर हमले के लिए कई लोगो को दौड़ा चुका है ।ग्रामीणों के अनुसार, लंगूर का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों का घरों से सुरक्षित बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शुरुआत में यह लंगूर केवल ट्रैक्टरों को निशाना बनाता था, लेकिन अब यह लंगूर लोगों के घरों तक पहुंच कर कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है । कच्चे मकान के ऊपर चढ़कर उस पर उछल कूद करके मिट्टी से बनी नरिया और खपड़ा को तोड़ फोड़ दे रहा है जिससे लोगों का मकान बर्बाद हो जा रहा है।और यदि खेतों के तरफ पहुंचता है तो फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 22, 2025 07:21:37
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का विभिन्न मसलो पर बयान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा- साय सरकार को सफलता पूर्वक दो वर्ष पूरा हो गया है. जनता के सामने लेखा-जोखा पेश करेंगे.. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं.. पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों से मुलाकात पर कहा- कम नंबर के सलेक्शन का जो आरोप लग रहा था, वैसे बातें सामने नहीं आई.. बच्चों ने कहा प्रक्रियागत परिवर्तन कर दिया जाए.. प्रक्रियागत बदलाव अंतिम सिरे पर करना मुश्किल है.. मुख्यमंत्री से आग्रह करके वेटिंग लिस्ट बढ़ाए जा सकते है.. नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का सीएम विष्णुदेव साय को पत्र मामले में कहा- मांग कर रहे हैं ठीक है परंतु इस प्रक्रिया पहले से ही जारी है.. पूरे प्रकरण से नेताप्रतिपक्ष को जो सीख लेने वाली बात है, उन्हें समझना चाहिए कि समाज में घुसपैठियों के प्रति कितना आक्रोश है.. रायपुर में नशे से जुड़ा वीडियो वायरल पर कहा- नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई दो माह में बढ़ी है.. एंड टू एंड इन्वेस्टीगेशन पुलिस कर रही है.. नशे का वायरल वीडियो को चिन्हांकित कर रहे है.. कार्रवाई कर दोषियों तक जल्द पहुंचेंगे.. राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी की घटना पर विजय शर्मा का बड़ा बयान छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी ड्रोन से पेट्रोलिंग.. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- पुलिस पेट्रोलिंग सख्त करने की जरूरत है.. अब हम ड्रोन पेट्रोलिंग की ओर आगे बढ़ रहे है. बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Dec 22, 2025 07:20:14
Raipur, Chhattisgarh:बालोद। जिले के ग्राम मोहारा निवासी खोमेन्द्र साहू की 11 केवी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से शनिवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार, खोमेन्द्र ने ग्राम कोचेरा में टेंट लगाने का काम किया था। 19 दिसंबर को टेंट निकालकर गाड़ी पर लोड करने के लिए वे ऊपर चढ़े, तभी ऊपर गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा युवक करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस चुके खोमेन्द्र को तुरंत धमतरी शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम पूरा होने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। सुरक्षा मानकों पर सवाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है, जिसमें हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई और टेंट जैसे कार्यों के दौरान सुरक्षा उपायों पर फोकस होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि 11 केवी लाइनों के नीचे ऊंचे काम करते समय सुरक्षित दूरी अनिवार्य है। प्रशासन ने आयोजनों में बिजली कंपनी से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 22, 2025 07:19:47
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी ज़िले में पुलिस और एक अंतर्जनपदीय लुटेरा गैंग के बीच मुठभेड़ हुई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। यह गिरोह लंबे समय से लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम दे रहा था। दरअसल, पिपरी थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार लूट और छिनैती की घटनाएं सामने आ रही थीं। इन वारदातों को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय थी और संदिग्धों पर नजर रखे हुए थी। सोमवार की भोर में पिपरी पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार पांच संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों—सचिन, सोनू, सुजल और बाबू राइडर—को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं, एक बदमाश अंकित पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो गुग्वा बाग के पास बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अंकित के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी अंतर्जनपदीय लुटेरा गैंग के सदस्य हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में लूट और छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगेगी। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 22, 2025 07:18:20
Karnaprayag, Uttarakhand:चमोली जिले के अंतर्गत भालू के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पोखरी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में आज सुबह क्लास में पढ़ रहे एक छात्र को भालू ने उठा लिया जिससे स्कूल में हड़बड़ी मच गई; बच्चे चीखते चिल्लाते लगे, जिसके बाद एक शिक्षक और एक छात्रा ने साहस दिखाते हुए झाड़ी से भालू के चंगुल से छात्र को बचाया. इतना ही नहीं नारायणबगड ब्लॉक के मरोड़ा गांव में भी भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया; घायल व्यक्ति की हालत इतनी खराब है कि डॉक्टरों ने उसे उच्च केन्द्र रेफर कर दिया है. देखें रिपोर्ट. बाद के विवरण में कहा गया कि भालू के हमले की दूसरी घटना नारायणबगड़ ब्लॉक के मरोड़ा गांव की है जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति लकड़ी लेने अपनी गोशाला के पास गया हुआ था, जहां पहले से ही घात लगाते भालू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे नोच लिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह लहुलुहान हो गया; सूचना पर ग्रामीणों द्वारा उसे नारायणबगढ़ अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च केंद्र रेफर कर दिया है. वन विभाग के अधिकारी इन घटनाओं को रोकने में असफल रहे हैं और पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर इतिश्री कर रहे हैं. फाइनल बिंदु के रूप में शासन-प्रशासन एवं वन विभाग से अपेक्षा की जा रही है कि वह सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृृत्ति न हो.
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 22, 2025 07:17:49
Karauli, Rajasthan:जिला मुख्यालय के समीप और सदर थाना करौली के कोसरा गांव में आपसी विवाद के चलते घर में घुसकर मारपीट, घर में तोड़फोड़, लूटपाट के आरोप लगाए है। घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दी है, मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। घायल के भाई बने सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे कोसरां गांव निवासी धनवीर, मां मूली देवी तथा भांजे हाकिम और राजू के साथ घर पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान करीब 15 लोग बोलेरो और स्कॉर्पियो में सवार होकर लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और कट्टे से लैस होकर कोसरां गांव पहुंचे। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की, छत पर चढ़कर पत्थर फेंके और जबरन अंदर घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस दौरान सुरेश ने धनवीर के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जबकि कल्ला ने उसके हाथ पर उल्टी कुल्हाड़ी मारी। अन्य आरोपियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से मारपीट की। हमले में मां मूली देवी घायल हो गए। आरोप है कि जाते-जाते एक आरोपी ने कट्टे से फायर किया। आरोपियों पर घर का बक्सा तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन छीन ले जाने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय करौली भिजवाया, जहां धनवीर और मूली देवी का उपचार जारी है। घायलों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चला आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दविश भी दी है और लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 22, 2025 07:17:24
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ उर्स में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से अमन की चादर भेजी गई। इस अक़ीदत की चादर को यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर किरन रिजिजू लेकर अजमेर शरीफ पहुंचे थे। जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की चादर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज के मज़ार मुबारक़ पर पेश की और पीएम का पैगाम मुल्क के नाम भी पढ़कर सुनाया। पीएम नरेंद्र मोदी की चादर दोपहर में दरगाह शरीफ पहुंची थी। जहां कड़ी सेक्योरिटी के दरमियान यूनियन मिनिस्टर किरन रिजिजू ने चादर पेश की। इस दौरान बीजेपी के सीनियर नेताओं समेत दरगाह कमेटी नाज़िम और अंजुमन सैय्यद ज़ादगान ख़ुद्दामें ख्वाजा भी मौजूद रहे। पीएम की चादर चढ़ाए जाने के वक़्त आम ज़ायरीन को दरगाह में जाने से रोक दिया गया और पुलिस की कड़ी में जन्नती दरवाजा से होकर चादर पेश की गई। दरगाह अंजुमन के मेम्बर्स ने किरन रिजिजू की आस्ताना शरीफ में दस्ताबन्दी की और दरबार का तोहफा पेश किया। दरबार ziyarत के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का उर्स मुबारक़ और मुल्क के नाम एक पैग़ाम भी पढ़ कर सुनाया। इस दौरान दरगाह कमेटी पूर्व अध्यक्ष मुनव्वर खान भी मौजूद रहे। ख़ुद्दामें ख्वाजा की तरफ से पीएम और मुल्क के लिए विशेष दुआ भी की गई।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 22, 2025 07:16:36
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का आयोजन, अधिकारियों के सामने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लोगी समस्या सुनेंगे। मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के श्री कृष्ण सिंह प्रेक्षागृह में उपमुख्यमंत्री सह भूमि राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा अधिकारियों के सामने आम जनता से संवाद कर जमीन से जुड़े समस्या का निपटारा को लेकर पहल करेंगे. जिसमे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाएं आमलोगों को समय सीमा में उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी. इस में अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को पीड़ित के सामने बैठाकर समस्या पर चर्चा होगी. इस सत्र में राजस्व विभाग से संबंधित सभी पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी के साथ आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top