Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

कर्नूल में बस हादसे में 19 शव, मालिक-चालक के खिलाफ केस, जांच जारी

DSDM Seshagiri
Nov 07, 2025 11:24:48
Hyderabad, Telangana
Kurnool AP: In a tragic bus accident that occurred in Kurnool district, 19 people lost their lives and several others were injured when a V. Kaveri Travels bus overturned after losing control late in the night. Following the incident, the Kurnool police registered a case against the bus driver and owner under relevant sections of law. Police have already arrested A1 driver Lakshmaiah, and on Friday, they arrested V. Kaveri Travels owner Vemuri Vinod Kumar. Vemuri Vinod was produced before the court and later sent to judicial remand. Investigation into the cause of the accident and possible negligence by the travel company is currently underway.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 07, 2025 13:41:12
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 07, 2025 13:40:47
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा बांसवाड़ा शहर के सेन्ट्रल जेल के पीछे स्थित कॉलोनी मे कल शाम को हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी शौकत मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना अधिकारी रूप सिंह ने बताया कि आरोपी शौकत ने कल सुबह अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद इस मामले को लेकर उसकी बेटी काजल ने अपने पिता को कहा कि अपनी मम्मी के साथ मारपीट क्यों की, फिर शाम को आरोपी शौकत आया और उसने गुस्से में अपनी बेटी काजल और तीन साल के नवासे असलम पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसमें नवासे अल्लाम की मौके पर ही मौत हो गई और काजल गंभीर घायल हुई जिसे बांसवाड़ा MG Hospital में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी शौकत को गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 07, 2025 13:40:22
Bharatpur, Rajasthan:एंकर--भरतपुर खाद्य विभाग ने शादियों के सीजन को देखते हुए शहर की दो डेयरियों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने शिव डेयरी से दूध, क्रीम और मावा के सेंपल लिए साथ ही डेयरी पर रखे 350 लीटर खट्टा बदबूदार दूध, 60 किलो मावा और 35 किलो क्रीम को नष्ट किया। इसके अलावा टीम ने विकास मिल्क डेयरी और बंसल बुरा उद्योग से खाने की चीजों के सेंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि शादी समारोह का सीजन को देखते हुए दूध और दूध से बनी खाने की चीजें, परचून का सामान, खाद्य तेल की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है। इसमें मिलावट न हो इसके लिए विभाग की तरफ से एक अभियान चलाया गया है। आज खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विकास मिल्क डेयरी पर छापा मारा। वहां से टीम ने पनीर का सेंपल लिया। शिव डेयरी से मावा, पनीर और क्रीम का सेंपल लिया। इस दौरान डेयरी पर करीब 350 लीटर खट्टा बदबूदार दूध, 60 किलो मावा और 35 किलो क्रीम मिली। जिसे जब्त कर नष्ट किया गया। साथ ही सेंपल लिए गए।
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Nov 07, 2025 13:40:01
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 07, 2025 13:39:24
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 07, 2025 13:39:12
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी विदेशी और देशी पर्यटकों को बुंदेलखंड की सैर कराने में नई वंदे भारत ट्रेन मददगार बनेगी। बनारस से खजुराहो तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 8 नवंबर से शुरुआत होने जा रही है, जो रास्ते में वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा स्टेशनों पर ठहरेगी और आखिर में खजुराहो पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को बनारस में चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें से एक वंदे भारत ट्रेन बनारस से खजुराहो के बीच संचालित होगी। इस ट्रेन की शुरुआत के मौके पर इसके ठहराव वाले स्टेशनों पर भव्य स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। झांसी मंडल के डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से पहले दिल्ली से खजुराहो के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है। यह काफी पॉपुलर ट्रेन है। अब इस नई वंदे भारत के चलने के बाद पर्यटन के लिए एक सर्किट पूरा हो जाएगा। जो पर्यटक बनारस जा रहे हैं, वे नई वंदे भारत से खजुराहो आयेंगे और खजुराहो में ठहराव लेने के बाद अगले दिल दिल्ली वाली वंदे भारत से वापस जाएंगे।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 07, 2025 13:38:50
Mathura, Uttar Pradesh:श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: हाईकोर्ट में सुनवाई, 12 दिसंबर को अगली तिथि तय मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की कोर्ट नंबर 81 में जस्टिस अविनाश सक्सेना की पीठ के समक्ष सुनवाई हुई। इस सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं और न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तिथि निर्धारित की। शाही ईदगाह पक्ष की स्टे एप्लीकेशन पर दलीलें सुनवाई के दौरान, शाही ईदगाह पक्ष की स्टे एप्लीकेशन (स्थगन याचिका) पर हिन्दू पक्ष ने अपना जवाब दाखिल किया। हिन्दू पक्षकार एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि शाही ईदगाह पक्ष ने न्यायालय से मांग की है कि परिसर से संबंधित केवल प्रतिनिधि वाद (Representative Suit) ही चलाया जाना चाहिए। न्यायालय ने सभी पक्षों को इस मामले पर 12 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। आगरा जामा मस्जिद का मामला इसी के साथ, कोर्ट में केस नंबर 3 पर भी सुनवाई हुई, जो आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान कृष्ण के विग्रह (प्रतिमा) दबे होने के हिन्दू पक्ष के दावे से संबंधित है। हिन्दू पक्ष लंबे समय से यह दावा कर रहा है। इस मामले में अभी तक आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) द्वारा अपना जवाब दाखिल नहीं किया गया है। न्यायालय ने एएसआई को भी 12 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का स्पष्ट निर्देश दिया है। up अगली सुनवाई की तिथि हिन्दू पक्षकार एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन दोनों ही मामलों की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की है। इस दिन सभी पक्षों द्वारा दाखिल किए जाने वाले जवाबों पर कोर्ट विचार करेगी, जिसके बाद आगे की न्यायिक प्रक्रिया निर्धारित होगी। बाइट महेंद्र प्रताप सिंह
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 07, 2025 13:38:11
:पश्चिम उत्तर प्रदेश का मेरठ पतियों की कत्ल के लिए बदनाम हो चुका है। कातिल हसीनाएं प्रेम प्रसंग के चलते एक के बाद एक अपने पतियों का कत्ल कर रही है। मेरठ में एक बार फिर कातिल पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है। इस बार मेरठ की काजल ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। और लास्ट को गंग नहर में फेंक दिया। लेकिन पुलिसिया जांच में हकीकत सामने आ गई। और अब कातिल पत्नी प्रेमी और उसका दोस्त गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र की है। जहां पर काजल और अनिल की शादी 8 साल पहले हुई थी। लेकिन पिछले 2 साल से काजल की दोस्ती आकाश नाम के एक शख्स के साथ हो गई। आकाश गांव में ही रहता था और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। लेकिन इस बात की खबर अनिल को लग गई और अनिल अनैतिक प्रेम प्रसंग का विरोध करने लगा। इसके बाद काजल ने उसे अपने रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। काजल ने आकाश को उकसाया। आकाश ने अनिल के कत्ल के लिए अपने दोस्त बादल को भी राजी कर लिया। तीनों ने पहले कत्ल के लिए पूरी प्लानिंग की और फिर अनिल को नशे की गोलियां देकर उसे बेहोश कर दिया। जिसके बाद उसकी हत्या की और शव को मोटरसाइकिल पर लादकर गंग नहर में फेंक दिया। घर वालों ने पहले अनिल की गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन उन्हें कुछ ही दिनों में एहसास हो गया कि उसका कत्ल हुआ है जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जब गहराई से इस पूरे मामले की जांच की तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने कातिल पत्नी काजल उसके प्रेमी आकाश और प्रेमी के दोस्त बादल को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से नशे की गोलियां और हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। फिलहाल लाश की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस अब हत्यारों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 07, 2025 13:37:40
Shamli, Uttar Pradesh:शामली शामली जनपद की कांधला थाना पुलिस ने कांधला थानां में एक मकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए सोने चांदी के आभूषणों के साथ हजारों रुपए की नगद और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शामली जनपद के कांधला थाना पुलिस ने कांधला कस्बे के मोहल्ला सरव ज्ञान निवासी महिला फरहा पत्नी वाजिद राणा के यहां पर हुई अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी कासिम पुत्र महबूब निवासी खंद्रावली का रहने वाला है। पुलिस ने इसके कब्जे से बड़ी संख्या में सोना चांदी के आभूषण जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए होगी है। वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹3000 की नगद बरामद किये है। पकड़ा गया आरोपी किसी प्राइवेट कंपनी में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत था और अपने अतिरिक्त शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जनपद के कांधला थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए की कीमत के सोना चांदी के जेवर व अन्य सामान बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी पहले चार मुकदमे दर्ज और पहले भी कई बार जेल जा चुका है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top