Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

हैदराबाद के Old City में जूस देकर 12 लोग सो गए, पुलिस जाँच जारी

DSDM Seshagiri
Oct 15, 2025 08:16:19
Hyderabad, Telangana
A shocking incident was reported under the limits of Dabirpura Police Station in Hyderabad’s Old City. On occasion of completing the recitation of the Quran, a young man reportedly began distributing juice to people near various shops and apartments, claiming he was celebrating the event. Locals were surprised by his unusual gesture some accepted the juice, while others refused. However, a shocking twist followed. Within a few hours of drinking the juice, around 12 people fell into a deep sleep. According to police reports, they remained unconscious for nearly 12 to 15 hours and woke up in a disoriented and confused state. Family members said that even after regaining consciousness, the victims could not recall what had happened or what they had done during the day. Alarmed by the strange developments, residents alerted the Dabirpura Police, who rushed to the scene and began an investigation. Officers recorded statements from the victims and formed special teams to trace the youth and uncover his motives. Police are probing multiple angles including the man’s identity, background, and whether any intoxicating or sleep-inducing substance was mixed into the juice. Samples from the seized bottles have been sent for forensic analysis, and CCTV footage from nearby areas is being reviewed. The incident has created panic among local residents. Police confirmed that while the victims are now stable, their full recovery will be known only after medical evaluation. Authorities have urged the public not to accept food or drinks from strangers and to report any suspicious activity immediately. This incident has become the talk of the city in Hyderabad people are sharing on social media.
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Singh
Oct 15, 2025 10:44:14
Mumbai, Maharashtra:भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए राधाचरण शाह और सेठ जी अपना सिंबल लेकर आज आरा पहुंचे हैं। कई अटकलों के बाद आखिरकार राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी को नीतीश कुमार ने भरोसा जताते हुए संदेश में राजद के उम्मीदवार दीपू सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है। दीपू सिंह बाहुबली विधायक अरुण यादव के पुत्र हैं। माना जा रहा है कि संदेश विधानसभा में इस बार दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं राधाचरण शाह उर्फ सेठ जी ने कहा है कि ना वो जनता को जानते हैं ना जनता उनको पहचानती हैं। कम उम्र है और ए सी में रहने वाले लोग कहां से जनता के सेवक हो सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जो 20 सालों में संदेश विधानसभा में विकास नहीं हुआ है वह मैं करके दिखाऊंगा और जीतकर विधानसभा में जाने का काम करूंगा। उन्होंने यह भी कहा है कि जनता मालिक है और जनता सब मन बना चुकी है कि किसको जिताना है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 15, 2025 10:43:45
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- जिला परिषद के सभाकक्ष में भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन तथा आकांक्षी जिला एवं आकांक्षा प्रखंड ने लोहरदगा में समीक्षा बैठक करने का काम किया। इस मौके पर एडिशनल सेक्रेटरी कमल किशोर सोन ने कहा कि लोहरदगा के सभी सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में पेयजल पहुंचाने का कार्य करना है। संबंधित विभाग के द्वारा जो कार्य किया गया है वह उम्मीद से काफी कम है। ऐसे में संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है की जल जीवन मिशन के तहत जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए। एडिशनल सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर कमल किशोर सोन ने जिले के तमाम विभागों की समीक्षा बैठक की और लोहरदगा जिला में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही कार्यस्थल पर जाकर चीजों का मुआयना करने का काम किया। इन्होंने कहा कि आदिम जनजाति के लोग अगर पेयजल के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें यह पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उनके घरों तक पेयजल पहुंचाने का काम भारत सरकार के द्वारा किया जाएगा।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 15, 2025 10:43:10
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:एनडीए से बीजेपी प्रत्याशियों की हुई घोषणा के बाद त्रिविक्रम नारायण सिंह आज औरंगाबाद पहुंचे जहां उनके समथकों ने उनका भव्य स्वागत किया । मीडिया से बातचीत में त्रिविक्रम ने औरंगाबाद सीट के लिये उनके नाम के चुनाव के लिये सबसे पहले शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया बाद में बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने का दावा किया । उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं , अभिभावकों और माताओं बहनों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अगर वे चुनाव जीतकर आते है तो इलाके से जुड़ी सभी समस्याओं का जहां शीघ्र निदान किया जायेगा वहीं जिले के विकाश के लिये वे और उनका नेतृत्व हमेशा तैयार रहेगा ।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Oct 15, 2025 10:42:38
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद,घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले..... फोन कर मांगी 1लाख रुपए की फिरौती। बोले; यह तो बस ट्रेलर आगे देखना क्या होगा..... आग लगाने का CCTV वीडियो हुआ वायरल.... एंकर- रेवाड़ी में हैरान कर देने वाला एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और आग लगाने के बाद धमकी भरी कॉल करके 1 लाख की फिरौती मांगी गई। कॉल पर कहा कि बाइक पर आग लगाना तो केवल ट्रेलर है अगर फिरौती नहीं दी तो देखना आगे क्या होगा। जिसकी शिकायत जगन गेट चौकी में की गई। अब इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। विओ - रेवाड़ी शहर के मोहल्ला छीपटवाड़ा निवासी शिकायतकर्ता चेतराम सैनी ने शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे उनके घर के बाहर दो मोटरसाइकिलें खड़ी थीं, जिन्हें बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना के कुछ ही मिनट बाद शिकायतकर्ता चेतराम सैनी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अब एक लाख रुपये का इंतजाम कर लो, वरना आगे क्या होगा। बदमाशों ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। विओ- घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी करतूत कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि घर के बाहर एक अपाचे और एक बुलेट बाइक खड़ी थी। दो युवक आते हैं, जिनमें से नीली टी-शर्ट पहने एक युवक दोनों बाइकों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता है और हाफ बाजू की शर्ट पहने दूसरा युवक उन्हें आग लगा देता है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। विओ - सिटी थाना प्रभारी सीमा ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों को आग लगाने और 1 लाख रुपये की फिरौती मांगने की शिकायत मिली है। घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट -सीमा कुमारी, शहर थाना प्रभारी
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 15, 2025 10:42:12
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में त्योहारों के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी के चलते जनपद बागपत में खाद्य विभाग की टीम ने अभियान चला कर 4 लाख 50 हजार कीमत का सिंथेटिक मावा और मिठाइयों को नष्ट कराया है. बनाने में इस्तेमाल वनस्पति और अन्य सामान को ही जब्त किया गया है. खाद्य विभाग की टीम ने आज बागपत के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है और 1300 किलो सिंथेटिक मावा, 165 किलो रंगीन रसगुल्ला और 107 लीटर दूध को जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये है. मिलवती मावा और मिठाईयां बनाने में इस्तेमाल 45 किलो वनस्पति और अन्य सामान को भी जब्त किया गया है. खाद्य विभाग अधिकारी ने चेतावनी दी है कि मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 15, 2025 10:41:23
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित जीएसटी विभाग ने एक बड़ी करवाई की है, जहाँ विभाग ने 250 करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी घोटाले का खुलासा किया है, आरोपी व्यापारी प्रदीप कलबेलिया को बोकारो के चास से गिरफ्तार कर लाया गया है, किया गिरफ्तार, 50 लाख से अधिक रुपया हुआ बरामद किया गया है, वहीं कई दस्तावेज भी जप्त किया गया है, साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल, पेंड्राइव, फर्जी चालान बुक, लैपटॉप भी जप्त, कई बैंक खातों को फ्रूीज किया गया, जमशेदपुर एमजीएम मे मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया गया है, विभाग के अधिकारी की माने तो झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी घोटाला का मामला पूरे झारखंड में फैला है इसका नेटवर्क फर्जी बिल बनाकर करता है जीएसटी का घोटाला इसके ऊपर भी दो लोग हैं और इसके नीचे कई लोग हैं जो फर्जी बिल बनाकर कार्य करते हैं, जानकरी यह भी मिली है कि इस व्यापारी के अलावा इसके ऊपर दो लोग और है, जिसकी गिरफ़्तारी होने के बाद कई लोगों की भी गिरफ़्तारी हो सकती है, यह भी जानकारी मिल रही है पूरे झारखण्ड मे इनका नेटवर्क काम कर रहा है।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 15, 2025 10:40:51
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा मुसाबनी मंडल का बूथ सम्मेलन मोहनडेरा स्थित बंसती मंडप मैदान में आयोजित हुआ। मंडल अध्यक्ष जयंत घोष की अध्यक्षता में 74 बूथों के बूथ कमेटी पदाधिकारी और सदस्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विशिष्ट अतिथि सासंद विद्युत वरण महतो, दुमका के पूर्व सासंद सुनील सोरेन, मझगांव के पूर्व विधायक बड़कुअर गगराई, देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास, अभय सिंह और संभावित प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन उपस्थित थे। मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी को जिताने से सरकार खनिज संपदा को लुटेरे के हाथों में चले जाएगी; यह सरकार काम नहीं, कमाने वाली सरकार है; इसमें खजाना नेता-भ्रष्ट अफसरों का है। बूथ कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य वोटरों और ग्रामीणों को समझाएं। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बंद पड़ी माइंस खुलेंगी और रोजगार बनेगा; लीज मिलने में समय बढ़ रहा। भाजपा प्रत्याशी को भरपूर समर्थन दें। मौजूद थे रमेश माझी, लखन मार्डी, दिनेश साव, रंगलाल महतो, हराधन सिंह, सुनीता देवदूत सोरेन, साकेत अग्रवाल, विरमान लामा आदि कार्यकर्ता और ग्रामीण。
0
comment0
Report
SBSantosh Bhagat
Oct 15, 2025 10:39:51
Godda, Jharkhand:गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगैया में अवैध रूप से संचालित अनाधिकृत आधार सेंटर पर महागामा एसडीओ आलोक वरुण केसरी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। लेकिन सेंटर संचालक कुछ घंटा पहले ही सेंटर बंद कर फरार हो गया। महागामा एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत आधार सेंटर पर ताला जड़ दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताते चले कि उक्त अनाधिकृत आधार केंद्र संचालक साहेबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के गड़रा गांव का रहने बताया जा रहा है। भगैया बिशनपुर मोड़ के पास एक मकान में भाड़ा का कमरा लेकर सेंटर संचालित कर्ता था। हर जगह चर्चा है कि उक्त व्यक्ति ने अब तक सैकड़ो लोगों का फर्जी दस्तावेज के सहारे नया आधार कार्ड के साथ-साथ जन्म तिथि का सुधार कर चुका है और गलत तरीके से कार्य करने के एवज में मोटा राशि का वसूली उक्त केंद्र संचालक के द्वारा किया जाता था। फरार अमीद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति कुछ दिन पूर्व साहिबगंज जिला से आधार कार्ड बनाने का आईडी लेकर मिर्जाचौकी बीआरसी में आधार कार्ड बनाने का कार्यकर्ता था। जानकारी के अनुसार आधार आईडी ब्लॉक हो जाने के कारण उक्त व्यक्ति के द्वारा अन्य राज्य का आधार आईडी के सहारे फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का कार्य वर्तमान में किया जा रहा था। हालांकि इसकी चर्चा दूर-दूर तक है। अगर अनाधिकृत आधार सेंटर का जांच सक्षम एजेंसी या उच्च स्तरीय टीम से करा लिया गया तो पूरा मामला उजागर हो जाएगा। फर्जी आधार केंद्र संचालक के द्वारा जन्मतिथि सुधार के लिए दो हजार से लेकर तीन हजार तक वसूली किया जाता था। वहीं बिना कोई दस्तावेज का जन्म तिथि सुधार कर दिया जाता था। वहीं चर्चा यह भी है कि बिना कोई जन्म प्रमाण पत्र का नया आधार कार्ड बनाने के लिए चार हजार से सात हजार तक की वसूली की जाती थी। छापेमारी के दौरान महागामा एसडीओ आलोक वरुण केसरी, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, ठाकुरगंगटी प्रखंड प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी दिलान हांसदा समेत अनुमंडल कार्यालय के कर्मी मनीष कुमार उपस्थित थे
4
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 15, 2025 10:39:17
Karnaprayag, Uttarakhand:हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार व सनातन धर्म की मजबूती के लिए हरिद्वार के मायादेवी मंदिर से शुरू हुई जगत गुरु शंकराचार्य जी की छड़ी यात्रा देर रात कर्णप्रयाग पहुंची. यहां पहुंचने पर छड़ी यात्रा का उमा माहेश्वर आश्रम में भब्य स्वागत किया गया. छड़ी यात्रा में आए जूना अखाड़े के साधुओं ने कहा कि केदारखण्ड के अंतर्गत चार धामों सहित कुल 56 मंदिर मठों की यात्रा करने के बाद केदारखण्ड की यात्रा समाप्त हो गयी है अब आज से मानस खण्ड की यात्रा शुरू होने जा रही है. उत्तराखण्ड के कण कण में देवी देवताओं का वास है इसीलिए इसे देवभूमि कहा जाता है. यहाँ के मंदिर मठ विश्व प्रसिद्ध हैं. हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा शुरू की गई छड़ी यात्रा हिन्दु धर्म के प्रचार प्रसार के लिए प्रति वर्ष केदारखण्ड व मानस खण्ड की यात्रा पर निकलती है. देर रात्रि कर्णप्रयाग पहुंचने पर छड़ी यात्रा का उमा महेश्वर आश्रम में महंत ऐश्वर्य नाथ महाराज ने फूल मालाओं से स्वागत किया. छड़ी यात्रा में आये जूना अखाड़े के साधुओं ने महंत ऐश्वर्य नाथ जी महाराज का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म को मजबूत व सनातन संस्कृति की जागरूकता के लिए जगत गुरु शंकराचार्य जी की छड़ी यात्रा आज केदारखण्ड में समाप्ति के बाद अब मानस खण्ड के लिये की जा रही है. आज यात्रा बागेश्वर में विश्राम करेगी. यात्र का मुख्य उद्देश्य हिंदुओ में अपने धर्म संस्कति की जागृति दिलाना व धर्म का प्रचार करना है. बाईट / बीरेंद्रा नंद गिरी महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा हरिद्वार
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 15, 2025 10:38:48
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: आजमगढ़ के दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार थाना मीरगंज व मुगराबादशाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम और बदमाशों के बीच सेमरी पुलिया अंडरपास से आगे करौर-मुगरा रोड, ग्राम सेमरी के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ और कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो अन्य अभियुक्तों नूर आलम पुत्र लियाकत अली निवासी मंगरावा रायपुर तथा मुदस्सिर पुत्र अयूब निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से पिकअप वाहन, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाशों के खिलाफ क्रमशः 13 और 8 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 15, 2025 10:38:11
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया और 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। घाट के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आधा सैकड़ा वाहन जाम में फंसे हुए हैं घटना मरका थाना क्षेत्र के दांदो चौकी से चंद कदम दूरी की है। जहां पर एक छात्र अपने स्कूल जा रही थी इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी चपेट में ले लिया और 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक घसीटते हुए ले गया। बाइट - सौरभ सिंह डीएसपी बबेरू बाइट -विशंभर यादव विधायक
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 15, 2025 10:37:52
Sambhal, Uttar Pradesh:संबल । हातिम सराय में सरकारी तालाब पर बने 80 अवैध मकानों पर बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक से लोगों को मिली बड़ी राहत । हाई कोर्ट ने 4 हफ्ते के अंदर मकानों के दस्तावेज तहसील प्रशासन के सामने पेश करने के आदेश दिए । हाईकोर्ट की रोक के बाद हातिमसराय में खुशी का माहौल .. हातिमसराय के लोग बोले ..अल्लाह ने दुआ कबूल की .सभी की नींद उड़ी हुई थी । तहसील प्रशासन ने मकानों के सरकारी तालाब पर अवैध रूप से बने होने का दावा करते हुए 80 मकानों के मालिकों को नोटिस जारी किए थे । सभी मकानों को चिन्हित कर 15 दिन में मकानों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था । तहसील प्रशासन के आदेश के खिलाफ हातिम सराय के लोगों ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका । बाइट ..स्थानीय निवासी बाइट ..सईद अख्तर ,स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top