Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

हैदराबाद: विधायक राजा सिंह के खिलाफ प्राथमिकी, समुदाय की भावनाओं को भड़काने वाले बयान पर वार

DSDM Seshagiri
Oct 10, 2025 13:35:56
Hyderabad, Telangana
The Markazi Milad Juloos Committee (MMJC) submitted a formal complaint to the Commissioner of Police, Hyderabad, demanding the immediate arrest of BJP MLA T. Raja Singh for allegedly making derogatory and objectionable remarks against Prophet Muhammad (Peace Be Upon Him). In their representation at the Telangana Police Command and Control Centre, Banjara Hills, the MMJC alleged that Raja Singh repeatedly made provocative and offensive statements through social media and public platforms, deeply hurting the sentiments of the Muslim community. The committee stated that such remarks violate various sections of the Indian Penal Code — 153A, 295A, 298, 505(2) — as well as Section 67 of the Information Technology Act, which deal with promoting enmity between groups, outraging religious feelings, and spreading offensive content online. MMJC further accused the MLA of disregarding judicial directions issued by the Hon’ble High Court restraining public figures from making statements that disturb communal harmony. The organization urged the Police Commissioner to: Register an FIR against T. Raja Singh, Conduct an impartial investigation, and Take strict legal action to ensure peace and uphold the law. MMJC also appealed for prompt enforcement of High Court guidelines on hate speech to prevent further unrest. Speaking with Zee Media Exclusively Moulana Sayeed Ul Qadri, President Qadria International Organisation “Repeated hate remarks cannot be ignored. Law must take its course to preserve communal harmony Raja Singh is repeatedly crossing rules we demanded strict action on him” the committee member & Moulana Sayeed Ul Qadri, President Qadria International Organisation said.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAvaj PANCHAL
Oct 10, 2025 17:03:16
Jaipur, Rajasthan:विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को और विस्तार व सुदृढ़ता प्रदान करेगी। खींवसर ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया और भागदौड़ भरी जीवनशैली ने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक संतुलन आवश्यक है, जिससे तनाव, चिंता और अवसाद जैसी स्थितियों से बचा जा सके। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि मानसिक बीमारी का पता प्रायः देर से चलता है, इसलिए इस पर खुलकर बात करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य में टेली-मानस हेल्पलाइन (1800-891-4416) के माध्यम से नागरिकों को निःशुल्क मानसिक परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि अत्यधिक अपेक्षाएं और सोशल मीडिया उपयोग मानसिक तनाव बढ़ा रहे हैं, ऐसे में आत्म-जागरूकता और भावनात्मक स्थिरता बनाए रखना जरूरी है। कार्यक्रम में डॉ. शिव गौतम, यूनिसेफ की डॉ. जोएना लाइ, तथा अलख फाउंडेशन की रानू पाराशर ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर मन दर्पण और टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 10, 2025 17:02:03
Karauli, Rajasthan:हिण्डौन में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। जाटव बस्ती के खारी नाले में एक नवजात कन्या भ्रूण का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही हिण्डौन कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से भ्रूण को नाले से बाहर निकाला गया। प्रारम्भिक जांच के अनुसार, कन्या भ्रूण का जन्म आज ही होना माना जा रहा है। पुलिस ने शव को हिण्डौन के जिला hospital की मोर्चरी में रखवाया है। हिण्डौन कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के निजी नर्सिंग होम में जन्मे बच्चों के रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है। इसके अलावा नाले के आस पास व नर्सिंग होम के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर भी जांच में जुटी है。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 10, 2025 17:00:59
Jaipur, Rajasthan:करीब 15 माह बाद बुलाई गई ग्रेटर नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक विवादों की भेंट चढ़ गई। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नाम पर मार्ग का नाम (महाराणा प्रताप सर्किल से द्वारिकापुरी सर्कल तक) और वार्ड 118 के सेक्टर 29 स्थित पार्क का नाम गोगामेड़ी के नाम पर रखा जाने का प्रस्ताव का विरोध इस कदर हुआ कि महापौर सौम्या गुर्जर ने बैठक से दूरी बना ली। माना जा रहा है कि इसी विवाद से बचने के लिए महापौर ने बैठक से दूरी बनाई। नगर निगम ग्रेटर की कार्यकारिणी समिति की बैठक, जो 15 महीने बाद बुलाई गई थी। अब एक “नाम” के विवाद में उलझ गई है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नाम पर सड़क और पार्क का नामकरण करने का प्रस्ताव इस कदर गरमा गया कि बैठक शुरू होने से पहले ही राजनीतिक तापमान बढ़ गया और महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर बैठक से दूर हो गईं। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से प्रस्ताव रखा गया था कि महाराणा प्रताप सर्किल से द्वारिकापुरी सर्किल तक के मार्ग और वार्ड 118 के सेक्टर 29 के पार्क का नाम सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नाम पर रखा जाए। पर जैसे ही यह एजेंडे में आया, इसका विरोध शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि बैठक ही स्थगित करनी पड़ी। गौरतलब है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिसम्बर, 2023 को जयपुर के आवास पर हत्या कर दी गई थी। गोगामेड़ी के प्रस्ताव पर समिति के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई और बैठक शुरू होने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। उधर महापौर सौम्या गुर्जर ने बैठक को स्थगित करने का अलग तर्क दिया। उन्होने कहा कि मेरी अनुशंसा के बगैर कुछ प्रस्ताव ऐजेंडे में शामिल किए गए हैं। जिन लोगों ने ऐसा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री National राजपूत करणी सेना की ओर से फरवरी, 2024 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नाम पर मार्ग का नाम (महाराणा प्रताप सर्किल से द्वारिकापुरी सर्किल तक) और वार्ड 118 के सेक्टर 29 स्थित पार्क का नाम गोगामेड़ी के नाम पर रखा जाने का प्रस्ताव निगम में दिया गया। महापौर कार्यालय से होते हुए पत्र फरवरी 2024 में अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय में भेज दिया गया। इसके बाद 1 जुलाई में पत्रावली एक्सईएन, मुख्यालय, अतिरिक्त आयुक्त के पास होती हुए दो जुलाई को आयुक्त और मेयर कार्यालय पहुंची। यहां से स्वीकृति मिलने के साथ तीन जुलाई को प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल करते हुए आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का तय हो गया। बताया जा रहा है इस प्रस्ताव को विलोपित करने की फाइल भी मेयर को भेजी गई। लेकिन अब तक उस पर निर्णय नही हो सका। उधर डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट का कहना है कि इस प्रस्ताव की उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन उनकी ओर से सात अक्टूबर को उप महापौर ने महापौर को पत्र लिखा। जिसमे कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक में रामबाग सर्कल से नगर निगम सीमा क्षेत्र तक (टोंक रोड) भैरों सिंह शेखावत मार्ग पारित हो चुका है। लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। इसके अलावा उन्होंने श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के नाम पर आरओबी (झोटवाड़ा से खातीपुरा को जोडऩे वाले) रखने का प्रस्ताव दिया था। बहरहाल, नगर निगम ग्रेटर में सवाल सिर्फ नामकरण का नहीं है, बल्कि यह पता लगाने का है कि निर्णय आखिर कौन ले रहा है। निर्वाचित बोर्ड या अफसरशाही....एक ओर महापौर अनुशंसा से इनकार करती हैं। दूसरी ओर फाइल उनके दफ्तर से पास होती है। ऐसे में अब निगम की राजनीति में यह “गोगामेड़ी विवाद” सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि फाइल-राज और जिम्मेदारी की सीमाओं का टेस्ट केस बन गया है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 10, 2025 17:00:44
Churu, Rajasthan:नींव खोदते समय पास के दो मकान गिर गए. हादसे में जनहानि नहीं हुई, पर घरेलू सामान नष्ट हो गया. मेहंदीपुर बालाजी के पास वार्ड 31 में घटना हुआ. पास के दो हवेलियों के गिरे हिस्से. दोनों मकान में परिवार रहे. एक मकान के करीब सात कमरे और दूसरे के गिरे दो कमरे. मौके पर भीड़. नारायण चौधरी, सुशील एवं नारायण सांगानेरिया के मकान के गिरे भाग. बिन स्वीकृति खुदाई की जा रही थी मकान की नींव. वार्ड 31 के मकान निर्माण के लिए जेसीबी से खोदी गई नींव के दौरान ये हादसा हुआ. गनीमत रही कि जनहानि नहीं. घरेलू सामान दबकर नष्ट. शीतला मंदिर रोड पर पवन पुत्र बाबूलाल जालान ने अपने नोहरे में मकान निर्माण के लिए नींव की बिना स्वीकृति खुदाई शुरू की थी. शुक्रवार शाम जेसीबी से नींव की खुदाई करते समय पास ही के मकान का आधा हिस्सा गिर गया. परिवार ने जान बचाकर भागे; अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. एक मकान के करीब सात कमरे तथा दूसरे मकान के दो कमरे गिर गए. पीड़ित व मकान निर्माणकर्ता के बीच वार्ता चल रही थी.
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 10, 2025 17:00:29
Pandharpur, Maharashtra:दिपावलीची खरेदी फक्त हिंदूकडूनच करा.. दिवाळी खरेदीचा नफा फक्त हिंदूंनाच मिळायला हवा.. आमदार संग्राम जगताप यांचे करमाळा मधील हिंदू आक्रोश मोर्च्यात विधान. येणाऱ्या दिपावली सणाच्या निमित्ताने प्रत्येक नागरिकांनी खरेदी करत असताना, हिंदू लोकांच्याच दुकानातून भरभरून खरेदी करावी. आपल्या दीपावली खरेदीचा नफा केवळ हिंदू लोकांनाच मिळायला हवा. तसेच सध्या हिंदू मंदिरात अथवा हिंदूंवर होणारे हल्ले हे मशीद मधून घडत आहेत. असे वादग्रस्त विधान आमदार संग्राम जगताप यांनी केले आहे. करमाळा येथे हिंदू जन आक्रोश मोर्चा काढण्यात आला. या मोर्चामध्ये आमदार संग्राम जगताप आमदार अमोल खताळ हे उपस्थित होते. भव्य अशा निघालेल्या मोर्च्यात फुलांचीही उधळण झाली. यावेळीच दिवाळीत केवळ हिंदूंनाच खरेदी करा असे अजब आवाहन आमदार जगताप यांनी केले. Sound byte आमदार संग्राम जगताप
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 10, 2025 16:54:36
Chandigarh, Chandigarh:शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा 2 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि चंडीगढ़,10 अक्टूबर| आईपीएस अधिकारी संघ (हरियाणा कैडर) ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री वाई. पूरन कुमार, आईपीएस के आकस्मिक एवं असामयिक निधन पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त की है। संघ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट कीं। संघ की ओर से श्री हरदीप सिंह दून, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (टेलीकॉम, हाईवेज़ एवं ट्रैफिक) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत अधिकारी की पत्नी अमनीत पी. कुमार, आईएएस के निवास पर जाकर व्यक्तिगत रूप से गहरी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परिवार को हरसंभव सहयोग और साथ देने का आश्वासन दिया। आईपीएस अधिकारी संघ के सदस्यों ने आज एकत्र होकर दिवंगत आत्मा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 10, 2025 16:53:49
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा जिले में करवाचौथ का पर्व बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। देर शाम चांद का दीदार होते ही सुहागिन महिलाओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर अपना व्रत तोड़ा। पूरे दिन निर्जला रहकर महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु अच्छे स्वास्थ्य और वैवाहिक सुख समृद्धि की कामना की। शहर से लेकर गांव तक करवाचौथ का उत्साह देखने को मिला। महिलाएं सुबह से ही पारंपरिक परिधान सोलह श्रृंगार और पूजा की थाल सजाकर तैयार थीं। करवाचौथ का यह व्रत हिंदू धर्म में वैवाहिक निष्ठा और अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसका उल्लेख महाभारत काल से भी जुड़ा है। पुराण मान्यताओं के अनुसार सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस प्राप्त किए थे तभी से इस व्रत का महत्व और बढ़ गया। करवा का अर्थ है मिट्टी का घड़ा जो सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है जबकि चौथ का मतलब चौथी तिथि से है। यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। महिलाएं दिनभर निर्जला रहकर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और पति के दर्शन के बाद ही जल ग्रहण करती हैं। बाइट:पिंकी कुमारी सुहागिन महिला बाइट:मंजू प्रकाश सुहागिन महिला
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top