Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

Begum Bazar में RK Plaza की दुकानों पर बकाया संपत्ति कर के कारण GHMC ने सील किया

DSDM Seshagiri
Oct 11, 2025 12:08:53
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: GHMC Seals Shops in Begum Bazar Over Unpaid Property Tax. The GHMC team sealed several shops at RK Plaza (Nimbu Market) in Begum Bazar for non-payment of pending property tax. Authorities stated that despite receiving multiple notices, some shop owners failed to clear their dues, prompting officials to temporarily seize their shops. The GHMC has also warned other traders to pay their pending property taxes promptly, failing which similar action will be taken.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GMGANESH MOHALE
Oct 12, 2025 08:36:00
Washim, Maharashtra:रोहिणी धनगर हिने अमरावती विभागीय शालेय कुस्ती स्पर्धेत दमदार कामगिरी करत १४ वर्ष वयोगटातील ३० किलो वजन गटात प्रथम क्रमांक पटकावला. आपल्या चिकाटी, मेहनत आणि प्रशिक्षकांच्या मार्गदर्शनामुळे रोहिणीने जिल्हा तसेच विभागीय स्तरावर उत्कृष्ट कुस्ती सादर करीत राज्यस्तरिय कुस्ती स्पर्धेत स्थान निश्चित केले आहे. स्पर्धेत विविध जिल्ह्यांतील नामांकित खेळाडूंशी झுज देत रोहिणीने अंतिम फेरीत प्रतिस्पर्धी खेळाडूवर मात करत विजेतेपद मिळवले. विद्यालयाचे मुख्याध्यापक, शिक्षकवर्ग, पालक व ग्रामस्थांनी तिच्या यशाबद्दल अभिमान व्यक्त केला असून पुढील राज्यस्तरीय स्पर्धेसाठी शुभेच्छा दिल्या आहेत.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 12, 2025 08:35:20
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव का बयान डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर कहां की ये उत्साह इसलिए है कि कल सरकार ने जेपीएनआईसी नहीं जाने दिया राम मनोहर लोहिया ने जन को जागरूक करने का काम किया लोहिया के पदचिन्हों पर चलने का हम संकल्प लेते है उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े देखे कि उन आंकड़ों में जानकारी मिलती है कि बीजेपी की सरकार में दलितों के प्रति घटनाएं बढ़ी है इनकी सरकार में ला एंड ऑर्डर जीरो है रायबरेली में हुई घटना पर कहा कि बीजेपी अपनी नाकामी छिपाना चाहती है सफेद टेबल पर बैठकर सीएम काला झूठ बोलते है हर विभाग में भ्रस्टाचार बड़े पैमाने पर है हर विभाग में लूट मची है इनके एनकाउंटर से अगर ला एंड ऑर्डर ठीक होता तो सरकार उन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है जो उन्हें राजनीतिक लाभ पहुंचाए राजकीय ... कानपुर की घटना पर सवाल खड़ा करते हुए एक व्यक्ति जो जेल में है वो मारा भी जा सकता है बड़े बड़े अधिकारी एक दूसरे को बचाने में लगे है जो सरकार 45 मिनट में कानपुर पहुंचाने का दावा करती थी वो आज अपराधियो को बचाना चाहती है हम जेपी एन आई सी जाना नहीं चाहते सिर्फ उसे बिकने से बचाना चाहते हैं,अखिलेश राम मनोहर लोहिया के नाम पर नेता जी के समय मे बना था उसके बाद छोटे लोहिया के नाम पर पार्क बना है ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि साइड हीरो और साइड विलन आप तय कर लोग बीजेपी के लोग मुंह से स्वदेशी हैं मन से विदेशी है चीन से व्यापार क्यो हो रहा है किसान लाठी खा रहा है कोई किसान खाद नहीं दे रही हर जगह लाठी चल रही चुनावी चंदे से ये बिहार जीतेंगे सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी बीजेपी है कई जिले हैं जहां पीडीए के अधिकारी नहीं हैं सजातीय लोगो को पोस्टिंग दी जा रही दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है उनकी सूची बनाने का काम करेंगे अमित शाह के मुस्लिम आबादी वाले बयान पर बोले सीएम घुसपैठिये हैं जिन्हें उत्तराखंड भेज दिया जाए
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 12, 2025 08:34:25
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 12, 2025 08:33:42
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के निरपुडा गांव में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर आय से अधिक संपत्ति पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गांव में जश्न का माहौल है। शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने सरकार की कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए सामूहिक दावत भोज का आयोजन किया। शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार पर शुरू हुई योगी सरकार की कार्यवाही को लेकर धन्यवाद किया। उनका कहना है कि ईमानदार योगी सरकार ही इस तरह के एक्शन ले सकती है आपको बता दे कि निरपुडा गांव के रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप हैं। बताया जा रहा है कि सेवा के दौरान राणा शामली, मेरठ, नोएडा समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों में तैनात रहे और इसी दौरान उन्होंने अवैध तरीके से बड़ी संपत्ति खड़ी की।बताया जा रहा हे कि पूर्वजों से इंस्पेक्टर को मात्र तीन बीघा जमीन मिली थी लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत करने वाले गांव के ही निवासी राम मेहर ने बताया कि प्रेमवीर राणा पर कार्रवाई होना गांव के लोगों के लिए बड़ी राहत है। उनका कहना है कि इंस्पेक्टर ने न केवल अवैध संपत्ति जुटाई बल्कि गांव के कई लोगों पर झूठे मुकदमे भी दर्ज कराए थे।योगी सरकार का विज्ञापन देखकर उन्होंने शिकायत करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी.जिस पर सरकार ने एक्शन लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। दावत में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे।वहीं कार्यवाही शुरू होने की खुशी में ग्रामीणों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। दावत में निश्चय प्रधान सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर बड़ा कदम उठाया है और ऐसे अफसरों पर कार्रवाई जारी रहनी चाहिए।बागपत के निरपुडा गांव से यह रिपोर्ट — जहां सरकारी कार्रवाई के बाद पहली बार किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर गांव ने खुशी का जश्न मनाया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top