Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

यूडीए अतिक्रमण विरोध: कांग्रेस का प्रदर्शन, गरीब परिवारों के आशियाने छीने जाने का आरोप

AJAvinash Jagnawat
Nov 10, 2025 11:24:11
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बलीचा में की गई अतिक्रमण की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज यूडीए के बाहर प्रदर्शन किया प्राधिकरण कार्यालय के बाहर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए । इस दौरान पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की भी हुई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर यूडीए ने 70 से ज्यादा गरीब परिवारों का आशियाना छीन लिया। आज उनके पास में ना तो रहने के लिए छत है और ना खाने के लिए सामान बचा है। बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने के कारण उनके सभी घरेलू सामान मलबे में दब चुके हैं। इस मामले में जो पार्टी के नेता और अधिकारियों की संलिप्ता रही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जो मकान आशियाने तोड़े गए हे उनका मुआवजा गरीबों को दिया जाए。 बाइट- फतह सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष, उदयपुर कांग्रेस
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Nov 10, 2025 13:06:25
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग: संजय टाइगर रिजर्व में बाघ के अवशेष मिले, मचा हड़कंप सीधी जिले के शहडोल बार्डर के समीप बोचरो गांव में बाघ के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है जानकारी के अनुसार, खेत के दो गड्ढों में एक बोरी में बालों के गुच्छे और अन्य स्थान से अंग बरामद किए गए हैं। बाघ के कई अंग गायब हैं। तीन माह पूर्व एक बाघ का शिकार हुआ था, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। टाइगर रिजर्व का अमला मौके पर पहुंच गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने अवशेषों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाघ के अवशेष मिलने से क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 10, 2025 13:06:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल बड़ी खबर युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर दिल्ली में हो रहा जमकर घमासान मध्य प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनाव में वोट चोरी और धांधली की शिकायत के बाद अध्यक्ष का नाम हुआ होल्ड धांधली की शिकायत के बाद यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर कराई जाएगी जांच यूथ कांग्रेस चुनाव में किए गए थे 8 लाख से अधिक वोट रिजेक्ट चुनाव में पहले नम्बर पर आए यश घनघोरिया को लाभ पहुंचने के आरोप चुनाव कराने वाली बेंगलुरु की एजेंसी भी शक के दायरे में चुनाव परिणाम के बाद पहले ,दूसरे और तीसरे नम्बर के उम्मीदवार बुलाये गए दिल्ली दिल्ली में जांच के बाद होगा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान चुनाव में करोड़ो रु की धांधली के लग चुके है आरोप
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 10, 2025 13:06:07
Jaipur, Rajasthan:एक चुनाव, लेकिन कई नेताओं की साख दांव पर, त्रिकोणीय मुकाबले में जीत पर किसको मिलेगा श्रेय ? अब वोटर्स के दर पर नेता जयपुर प्रदेश में केवल एक विधानसभा सीट अंता पर उपचुनाव हो रहा है, लेकिन साख कई नेताओं की दांव पर लगी है। इस सीट पर त्रिकाेणीय मुकाबले में जीत पर ही मिलेगा नेताओं को श्रेय। इधर प्रचार खत्म होने के बाद नेता वोटर्स के दर पर लगा रहे हाजिरी। किस पार्टी के कौन नेता है जिनकी साख इस चुनाव में दांव पर लगी है। देखिए ..... अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख के ऐलान के साथ शुरू हुआ चुनावी शोर रविवार शाम 5 बजे थम गया. बाहरी नेता विधानसभा क्षेत्र से वापस लौट गए. अब प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं. चुनाव में मंगलवार को 2 लाख 28 हजार से ज्यादा पंजीकृत मतदाता अपना विधायक चुनने के लिए वोट डालेंगे। बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही कई अन्य नेताओं ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचर में झौंकी। राजनीतिक के धुरंधर नेताओं के प्रचार के कारण मुकाबला रोचक हो गया है. अभी यह कहना मुश्किल नजर आ रहा है कि किसका पलड़ा भारी है. लेकिन सभी नेताओं के दावे अपनी जगह है. हालांकि प्रचार के शोर में बढ़ी तल्खी और आखिरी दौर में दिखाई गई ताकत से सर्द मौसम में चुनावी माहौल गरम गया. यही वजह है कि भाजपा - कांग्रेस के साथ निर्दलीय की मजबूत दावेदारी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. प्रचार के साथ नेताओं की साख भी दांव पर ... अंता उप चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में बड़े बड़े नेता मैदान में उतरे। नेताओं ने प्रचार के लिए मैदान में उतरकर प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, लेकिन इससे उनकी साख भी दांव पर लग गई। जनता प्रत्याशी के साथ साथ इन नेताओं की छवि के आधार पर भी वोट देगी तो हार जीत में नेताओं की साख भी नजर आएगी। खास बात यह है कि नेताओं ने एक दूसरे पर इस कदर छींटाकशी की कि सारे रिकॉर्ड टूट गए। नेताओं ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले भी किए। अपने प्रत्याशी की जीत के लिए सभाएं रोड़ शो और सम्पर्क किया। ऐसे में अब देखना है कि जनता इनकी छवि को देखकर वोट देती है या नहीं । इन नेताओं के वादे-भरोसे को समर्थन मिलता है या नहीं ......... सत्तारूढ़ बीजेपी से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई प्रमुख नेताओं ने बिसात बिछाई। सीएम भजनलाल के साथ पूर्व सीएम राजे ने दो रोड़ शो किए। इतना ही नहीं वसुंधरा राजे ने अंता बारां में रहकर नेताओं और कार्यकर्ताओं की कई बैठकें ली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ खुद तीन बार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. सांसद दुष्यंत सिंह ने प्रचार की कमान संभाली, वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा लगातार डेरा डाले रहे। मंत्री जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत सहित कई अन्य मंत्री, विधायक तथा बीजेपी पदाधिकारी लम्बे समय तक रणनीति में भागीदार रहे। इसी तरह कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की एक सप्ताह तक अंता में आमद रफत रही। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी अंता में डेरा डाले रहे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा नामांकन में पहुंचे। इसके बाद गहलोत ने आखिरी दिन डोटासरा और जूली के साथ सभा को संबोधित किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अंता पहुंचकर रोड शो किया। उधर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र गुढा एक सप्ताह डेरा डाले रहे, वहीं आरएलपी संयाेजक सांसद हनुमान बेनीवाल और आप नेता संजय सिंह ने दमखम दिखाया। इधर राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह , मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की सहमति है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम अशोक गहलोत का पसंद का है। इसलिए हार-जीत से जो भी समीकरण बनेंगे वे उनके ही हिस्से में आएंगे. कुछ इसी प्रकार की जिम्मेदारी चुनाव में उतरे या प्रबंधन कर रहे नेताओं की साख पर असर माना जाएगा। अंता सीट यदि पूर्व का इतिहास देखा जाए तो यहां बीजेपी में प्रत्याशी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पसंद का होता है. भले ही बार बार बदलकर टिकट मिले। पहले रघुवीर कौशल, प्रभुलाल सैनी के बाद कंवरपाल मीणा और अब मोरपाल सुमन, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में हर बार गहलोत की पसंद के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को टिकट मिलता है. भाया ने कांग्रेस के टिकट पर अब तक चार चुनाव लड़े हैं. यह भाया का यह पांचवा चुनाव है. भाया ने दो बार जीत दर्ज की है. बाकी दो चुनाव हारे हैं. ऐसे में गहलोत की साख इस पूरे चुनाव से बनी हुई है. अब 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव परिणाम के बाद ही देखने को मिलेगा कि नेता साख पर खरे उतर पाते है. या नहीं । बाइट - पीटीसी -
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 10, 2025 13:05:27
Sikar, Rajasthan:सीकर के सदर थाना इलाके के नाथावतपुरा गांव में शादी वाले घर से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात चोरी हो गए. घटना शुक्रवार देर रात की है. चोर घर के अंदर सो रहे परिवार के कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर गए. बुजुर्ग महिला जागने पर चोर मौके से फरार हो गए. थाना पहुँचकर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मकान मालिक दशरथ सिंह ने बताया कि दो बेटों की शादी 2 नवंबर को हुई थी, घर में नकदी और जेवर रखे थे. रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच उनकी मां सज्जन देवी ने कमरे का गेट बजाया तो वे उठे. गेट खोलने के बाद देखा कि एक कमरे में बक्से और अलमारी का सामान बिखरा हुआ था. अन्य कमरों की कुंडी बाहर से बंद थी. जांच में सामने आया कि करीब 8 लाख रुपये नकद, 4 सोने के सेट, एक लॉकेट सहित 20–22 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए. जिस कमरे में नई दुल्हनों के करीब 40–50 लाख रुपये के गहने रखे थे, वह बच गए. घर के दाहिनी ओर एक खुला मैदान है; अंदेशा है चोर इसी रास्ते दीवार फांदकर अंदर घुसे. अलमारी की चाबी बक्से में ही रखी हुई थी, जिससे उन्होंने आसानी से सामान निकाल लिया. दशरथ सिंह के अनुसार चोरों ने उनके कमरे की अंदर की कुंडी भी लगा दी थी, लेकिन दूसरा गेट अंदर से बंद होने के कारण वे बाहर निकल आए. ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नाथावतपुरा में पिछले 25 सालों में इतनी बड़ी चोरी की वारदात पहली बार हुई है. इससे पहले दो दशक पहले एक मकान में जेवर चोरी की घटना हुई थी.
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 13:05:17
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 10, 2025 13:03:57
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2025 का आयोजन 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया जाएगा। पहली बार विदेश मंत्रालय पार्टनर बना है, 51 देशों में महोत्सव की धूम, 7 देशों की शिल्पकला दिखेगी, 25 स्कॉलर्स अपनी रिसर्च प्रस्तुत करेंगे। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोत्सव में प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे और 15 नवंबर को हरियाणा के राज्यपाल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। द्वितीय संस्करण: कुरुक्षेत्र – 10वें अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने जा रहा है। पहली बार 51 देशों में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। मध्य प्रदेश को स्टेट पार्टनर बनाया गया है। यह लाइव प्रसारण विश्वभर के दर्शकों तक पहुंचेगा; MEA महोत्सव में पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहा है। MEA ने 51 देशों को जोड़ा है और स्कॉलर्स व क्राफ्टमैन को आमंत्रित किया है। महोत्सव में पहली बार 7 देशों के शिल्पकार अपनी कला दिखाएंगे। इनमें श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, थाईलैंड, ईरान, इजिप्ट, तुर्कमेनिस्तान और युगांडा के कलाकार होंगे। 24 नवंबर से मुख्य कार्यक्रम शुरू होंगे और 1 दिसंबर तक चलेंगे। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 10, 2025 13:03:37
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले खाने में सुड़ी (कीड़ा) निकलने से मरीजों में रोष देखने को मिला है; अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इटावा जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आयी है, जहां सरकार द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार के रूप में भोजन दिया जाता है, लेकिन इटावा के जिला अस्पताल के प्रथम तल वार्ड में ऑपरेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को जब खाना दिया गया तो खाने में सुड़ी (कीड़ा) निकलने से मरीजों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मरीजों ने खाना नहीं खाया है। वहीं बड़ा सवाल उठता है कि मरीजों को दिए जाने वाले खाने में इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की जा रही है; क्या स्वास्थ्य विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर जानकारी चाही तो सीएमएस पारितोष शुक्ला कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए और फोन पर बताया कि अभी इस मामले की जानकारी नहीं है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 10, 2025 13:02:48
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली. मानबढ बेखौफ दबंगों ने परिवार पर किया हमला. रुपए वापस मांगने पर परिवार पर जानलेवा हमला. लाठी डंडे से लैस दबँगो के हमले में महिला सहित तीन बेटे घायल. गंभीर हालत में जिला अस्पताल सभी को कराया गया भर्ती. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल. सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव कि घटना. दबंगों का कहर, पैसे मांगने पर परिवार पर लाठी डंडे से हमला, वीडियो वायरल, चंदौली. सदर थाना क्षेत्र के बिसौरी गांव में रविवार को पैसे लौटाने की मांग करने पर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. आरोप है कि दबंगों ने लाठी, हॉकी और डंडों से महिला समेत तीन बेटों की बेरहमी से पिटाई की, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल महिला और उसके तीन पुत्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया. सदर थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top