PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

Rajasthan News: टोंक में सर्किट हाउस में विधायक सचिन पायलट ने ली अधिकारियों की बैठक

Jun 06, 2025 15:28:51
Tonk, Rajasthan

टोंक में विधायक सचिन पायलट ने टोंक सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में क्षेत्र की पानी और बिजली से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पायलट ने गहलोत फ्लाईओवर के काम की स्थिति की भी समीक्षा की और अधिकारियों से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पायलट ने कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Aug 13, 2025 14:03:41
Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालोर भीनमाल नगर में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित और पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने किया, जबकि संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण दवे ने किया। यात्रा महावीर चौराहे (शौर्य स्मारक) से शुरू होकर विवेकानंद सर्किल पर समाप्त हुई। प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा था और भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम के समापन पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 13, 2025 14:03:29
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिले में बड़े ही धूमधाम से निकली तिरंगा रैली, राजसमंद की चारों विधानसभा के विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र में रैली का किया नेतृत्व, तिरंगा रैली में राजसमंद,नाथद्वारा, कुंभलगढ़ और भीम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिकों ने लिया भाग,,, राजसमंद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजसमंद जिले में देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला, जब जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों राजसमंद, नाथद्वारा, कुंभलगढ़ और भीम में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। हर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक ने रैली का नेतृत्व किया और लोगों से राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की।रैली में स्कूली बच्चों, शिक्षकों, स्थानीय नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली में हाथों में तिरंगा लहराते हुए स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए और रंगारंग झांकियों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा जिला गूंज उठा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और ''''हर घर तिरंगा'''' अभियान को जन-जन तक पहुंचाना रहा। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 13, 2025 14:03:19
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur informal-Rashid mobile-9413816529 district-Sawai Madhopur मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बहतेंड गांव के समीप मोरेल नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से बाटोदा थाना क्षेत्र के मोरपा गांव निवासी दो किशोर मौत के मुंह में समा गए। नहाते समय उनका तीसरा साथी भी घटनास्थल पर मौजूद था जिसने शोर शराब मचाया तब आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद डिप्टी उदय सिंह मीणा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी मलारना डूंगर और बाटोदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर एक किशोर को ढूंढने में कामयाब हासिल की वहीं दूसरे किशोर का करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव मिला। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मोरपा गांव निवासी करण सिंह, गणेश वर्मा और सीताराम गुर्जर मोटर साइकिल लेकर मोरेल नदी में नहाने गए थे जहां करण सिंह और गणेश वर्मा नहाते समय गहरे पानी में डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई दोनों युवकों को ढूंढने के लिए खासकर शिक्षक मुशाहिद बेग,अजहर, आदिल और इरशाद सहित बहतेंड गांव के ग्रामीणों के सरहनी प्रयास रहे फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों का मलारना डूंगर सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बाईट-1 जितेंद्र सिंह सोलंकी थानाधिकारी बाईट2 मुशाहिद बेग शिक्षक
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 13, 2025 14:03:10
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर गोविंदगढ़ पुलिस थाने में एसीबी का ट्रैप ASI शंकर लाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 5 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार गाड़ी छोड़ने की एवज में मांगी थी रिश्वत अति पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई एंकर-जयपुर जिले गोविंदगढ़ पुलिस थाने में ACB ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है...ACB की कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया है...ACB ने ASI शंकरलाल को 5 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है...ASP संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी ने गाड़ी छोड़ने की एवज में 65 हजार रुपये मांगे थे...60 हजार रुपये आरोपी ASI पहले दो किश्तों में ले चुका था...5 हजार रुपये आज परिवादी देने आया था... ACB ने 5000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया... फिलहाल पूछताछ जारी है. बाइट संदीप सारस्वत, ASP,ACB
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 13, 2025 14:02:50
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंत्रालय कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को बोर्ड ऑफिस स्थित सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कर्मचारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बोर्ड की गुणवत्ता बनाए रखने और प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य करें। देवनानी ने कर्मचारियों को शैक्षिक परिवार का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में विदेश में बनी वस्तुएं न खरीदकर भारत में निर्मित सामान अपनाना ही सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति है। स्वदेशी के प्रयोग से देशभक्ति की भावना प्रबल होगी और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान संभव होगा। बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 13, 2025 14:02:42
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
13 अगस्त 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार बस्तर जिले में इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिले का कुल औसत वर्षा 10 साल के औसत से 100.6% अधिक रहा है। जिले में अब तक 806.9 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले 10 वर्षों का औसत 802 मिमी रहा है। तोकापाल तहसील में अच्छी वर्षा हुई है जहाँ 948.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, दरभा तहसील में 13 अगस्त तक 929.0 मिमी वर्षा हुई है, बस्तर तहसील में 725.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जगदलपुर तहसील में 860.0 मिमी वर्षा हुई है, बकावंड तहसील में 672.2 मिमी वर्षा हुई है, लोहंडीगुड़ा तहसील में 744.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, बास्तानार तहसील में 880.1 मिमी वर्षा हुई है, नानगुर में 855.1 मिमी वर्षा हुई है,भानपुरी में 644.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, करपावंड में 809.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 13, 2025 14:02:24
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - सीमा पर तिरंगा यात्रा: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गोडू से थामा तिरंगा, बॉर्डर के गांव तिरंगामय: भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण, स्कूली बच्चे और कार्यकर्ता,गोडू में जोश और देशभक्ति: केंद्रीय मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय भवन की सौगात दी बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में ‘वंदे मातरम्’ के नारों के बीच तिरंगा यात्रा निकली intro - बीकानेर के गोडू के सीमावर्ती क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्वयं तिरंगा थामकर जनसमूह का नेतृत्व किया। ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी के बीच पूरे बॉर्डर बेल्ट में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। गांव-गांव तिरंगामय हो गए और ‘वंदे मातरम्’ के जयकारों से इलाका गूंज उठा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने गोडू को राजकीय महाविद्यालय भवन की सौगात दी। यात्रा के दौरान बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गैदर, वरिष्ठ बीजेपी नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, रविशेखर मेघवाल, गोपाल गहलोत, हुक्माराम बिश्नोई सहित कई नेता मौजूद रहे। यह आयोजन सीमावर्ती जनता में देशभक्ति और सहभागिता का सशक्त संदेश बनकर सामने आया। Logsheet shorts wt बाईट - अर्जुनराम मेघवाल ( केंद्रीय क़ानून मंत्री)
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 13, 2025 14:02:17
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर के देसूला ग्राम विकास अधिकारी की ओर से एक जन्म प्रमाण पत्र बनाने के 300 से 500 रुपए की रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है. ग्राम विकास अधिकारी ने रिश्वत मांगने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है. की सरकार द्वारा पेनल्टी लगाने के बाद यह राशि बताई गई थी. वीडियो के बाद ग्राम विकास अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने कहा कि यह वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया है. जबकि परिवादी करतार सिंह ने कहा उसने 400 रुपए दिए हैं. वीडियो बनाने वाले परिवादी मुस्तफा तंवर ने कहा कि वह खुद के तीन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने गया था. तब मैडम ने रुपए मांगे, तो वीडियो बना लिया. यहां खुलेआम पैसे मांगे जाते हैं. मौटे तौर पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी 300 रुपए से 500 सो रुपए तक वसूल रहे हैं. बख्तल की चौकी निवासी मुस्तफा तंवर ने बताया कि वह 15 दिन पहले अपने दोस्त साहून के बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए गया .तो ग्राम विकास अधिकार ने पैसों की डिमांड की. तीन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के एक हजार से 15 सौ रुपए मांग थे. जिसका हमने विडियो भी बना लिया. हमने मैडम से कहा कि जितने पैसे मांग रही हो. उसकी रसीद दे दो. जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा इनकी कोई रसीद नहीं मिलेगी. जन्म प्रमाण पत्र बनवा चुके प्रहलाद कॉलानी निवासी करतार सिंह ने कहा कि मैंने अपनी बहन कोमल का 1 महीने पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवाया. तब मुझसे 400 रुपए लिए थे. इस मामले मे ग्राम विकास अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने कहा कि जो विडियो वायरल किया जा रहा है. उसको गलत तरीके से पेश किया है. जबकि उन लोगों का जन्म प्रमाण पत्र के लिए लेट आया. इस लिए में उनसे पैनल्टी मांग रही थी. पेनल्टी सरकार ने बढाकर ढाई सौ से 1 हजार तक कर दी है. अलवर एसडीएम माधव भारद्वाज का कहना है कि वीडियो को परीक्षण करवाता हूं. उसके बाद जो भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. बाइट__करतार सिंह, (चश्मा लगाए हुए, सफेद टी-शर्टमें ) बाइट__कल्पना अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी देसूला बाइट__मुस्तफा तंवर, टीशर्ट में
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 13, 2025 14:02:09
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1308ZMP _RJN _CM _R (खबर खैरागढ़ से ) एंकर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 अगस्त को खैरागढ़ पहुंचे और 611 करोड़ 21 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन, देवारीभाठ में डीपीआरसी भवन का लोकार्पण और जिला अस्पताल व कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया।मुख्यमंत्री ने छुईखदान में पानी टंकी, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, पान कैफे, खैरागढ़ में 500 सीटर ऑडिटोरियम, पैलीमेटा बांध के सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास और मुढ़ीपार कॉलेज को बजट में शामिल करने की घोषणाएं कीं।मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिला खैरागढ़ सी खदान गंडई के लिए 611 करोड़ 21 लाख रुपए का सौगात मिला है इसमें दोनों तरह के काम है भूमि पूजन और लोकार्पण भी है नया जिला बना है निश्चित रूप से विकास दिखेगा निश्चित रूप से और भी कार्यों का घोषणा भी किए इसको संवारने का काम हम करेंगे ।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। भाजपा युवा मोर्चा ने हेलीपैड से भाजपा कार्यालय तक भव्य बाइक रैली निकाली। बाइट - विष्णु देवसाय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 13, 2025 14:02:01
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झुंझुनूं के बिसाऊ विद्युत विभाग कार्यालय में सहायक राजस्व अधिकारी खुशबू मीना और तकनीकी कर्मचारी मुकेश सिंघल के बीच विवाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि खुशबू मीना ने मुकेश सिंघल को थप्पड़ जड़ दिया। घटना से नाराज विभाग के सभी कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि खुशबू मीना का व्यवहार पहले से ही झगड़ालू रहा है। बताया गया कि घटना के दिन वह बिना सूचना दिए शाम 4 बजे ही कार्यालय छोड़कर घर चली गईं। इस आपसी विवाद से विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है और जनता को असुविधा झेलनी पड़ रही है। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका है। घटना के बाद धरने पर बैठे कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक इस मामले में आरोपी सहायक राजस्व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बाइट 1 मुरलीधर तकनीकी कर्मचारी अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 13, 2025 14:01:33
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट वॉक थ्रू अटैच है भीषण सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मौत का मामला पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव किए परिजनों के सुपुर्द एंबुलेंस के जरिए सभी शवों को किया यूपी के लिए रवाना अल सुबह पिकअप ओर कंटेनर की भिड़ंत से हुआ हादसा हादसे में कई परिवारों की छीन गाए चिराग मृतकों में डेढ़ साल से लेकर बारह साल तक के बच्चे शामिल हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,सीएम भजनलाल शर्मा,कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, सांसद मुरारीलाल मीणा,महवा विधायक राजेंद्र मीणा,जगमोहन मीणा, कलेक्टर देवेंद्र कुमार,एसपी सागर राणा ने जताया दुख दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में एनएच 148 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा , सांसद मुरारीलाल मीणा , महवा विधायक राजेंद्र मीणा , कलेक्टर देवेंद्र कुमार ,एसपी सागर राणा ,जगमोहन मीणा सहित कई जन प्रतिनिधियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है घटना उस वक्त हुई जब सभी मृतक पिकअप में पीछे की तरफ गहरी नींद में सो रहे थे और अचानक पिकअप चालक ने बापी गांव के समीप खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी तो पिकअप सवार लोगों की चीख पुकार मच गई आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर मदद के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप सवार सभी लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला और दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से नौ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया तो वही चार घायलों का दौसा जिला अस्पताल में ही उपचार किया गया घटना के बाद कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा , विधायक राजेंद्र मीणा और भाजपा नेता जगमोहन मीणा सहित कलेक्टर और एसपी दौसा जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायलों की कुशल क्षेम पूछी तो वहीं घटना की पूरी जानकारी ली डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने घटना को दुखद बताते हुए कहा हादसे के शिकार सभी लोगों के साथ राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश की सरकार खड़ी है और जो भी सरकारी नियमों के तहत सहायता दी जा सकती है वह दी जाएगी वहीं हादसे की वजह क्या रही इसको लेकर भी पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो इसको लेकर भी पुलिस ,प्रशासन , परिवहन विभाग और NHAI को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं वही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा जिले में होकर गुजर रहे हाईवे पर जहां भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें दुरुस्त करने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा जाएगा ताकि अनायास ही लोग काल का ग्रास नहीं बने वही एसपी सागर राणा ने हादसे की वजह प्रथम दृष्टया चालक को नींद की झपकी आना बताइ है फिर भी पूरी जांच के बाद ही हादसे की वजह सामने आएगी हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं हादसे की सूचना पर यूपी से दौसा पहुंचे परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया और उन्हें एंबुलेंस से यूपी के लिए रवाना किया लेकिन अभी भी बड़ा सवाल यह है कि इन 11 मौत का जिम्मेदार कौन मरने वालों में सात बच्चे सहित चार महिलाएं शामिल हैं कई परिवारों में मचा हाहाकार सैंथल थाना इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने बताया- हादसे में प्रियंका 25 पत्नी संजीव लोधी, शीला 28 पत्नी जयप्रकाश लोधी, सोनम 27 पत्नी रवि लोधी, पूर्वी 3 पुत्री संजीव लोधी, लक्ष्य उर्फ निर्मल 11 पुत्र जयप्रकाश, वैष्णवी 7 पुत्री सौरभ, सलौनी 9 और मिष्टी 1 पुत्री रवि लोधी, सीमा 29 पत्नी मनोज, बाबू 3 पुत्र मनोज निवासी असरौली, शीतलपुर जिला एटा और महक 7 पुत्र श्याम सुंदर निवासी खेरा फिरोजाबाद की मौत हो गई। बाइट डॉ किरोड़ीलाल मीणा मंत्री राजस्थान सरकार बाइट देवेंद्र कुमार कलेक्टर दौसा बाइट सागर राणा एसपी दौसा बाइट गणेश मीणा प्रत्यक्षदर्शी LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Aug 13, 2025 14:01:14
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अनूपपुर में एबीवीपी ने निकाली 1000 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा अनूपपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर नगर इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1000 मीटर लंबी भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने एक्सीलेंस ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया, जो अमरकंटक तिराहा, सरस्वती मार्ग, स्टेशन चौक होते हुए बस स्टैंड पर खुले मंच के साथ संपन्न हुई। वी ओ 01 खुले मंच पर विभाग प्रचारक कमल जी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने युवाओं के उत्साह और देशभक्ति की सराहना की। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया, जबकि मंच संचालन नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने किया। वी ओ 02 कार्यक्रम में नगर इकाई के कार्यकर्ताओं सहित जिले के विद्यालय और महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे। अभय पाठक
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 13, 2025 14:01:05
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किल,मुजफ्फरपुर कोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खिलाफ जारी हुआ नोटिस Anchor - मुजफ्फरपुर कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक मामले में सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया है.जिससे अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुस्किल बढ़ गई है.कोर्ट ने बिहारियों को बलात्कारी बताने को लेकर कोर्ट में दर्ज मामले पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया है.30 सितंबर 2024 को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के कोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद दर्ज कराया था. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है.कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 24 सितंबर की तिथि मुकरर की है. मुजफ्फरपुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ J.M फर्स्ट क्लास पश्चमी के न्यायलय से नोटिस जारी किया गया है.दरअसल अधिवक्ता सह परिवादी सुधीर कुमार ओझा ने कोर्ट में परिवार दर्ज कराते हुए लालू यादव पर आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया x पर बिहार =बलात्कार दर्जनों बार पोस्ट कर शेयर करने का आरोप लगाया है.मामले पर न्यायालय ने जांच का आदेश देते हुए BNSS 212 के तहत J.M फर्स्ट क्लास पश्चमी अंजली सिन्हा के कोर्ट में जांच के लिए स्तानन्तरण किया था.जिसके बाद न्यायालय ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है.अधिबकता सुधीर ओझा ने बताया की लालू प्रसाद यादव द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर मुजफ्फरपुर में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में 30 सितंबर 2024 को अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया था.जिसमे बीएनएस की धारा 352, 353 ,35, (2) ,(3),192,196 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने BNSS की धारा 212 में जांच के लिए J.M फर्स्ट क्लास पश्चमी अंजली सिन्हा के कोर्ट को भेजा था.जहां सुनवाई के बाद इनके विरुद्ध नोटिस जारी कर जबाब मंगा है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जानबूझकर बिहारी को बलात्कारी कहा है.उनके साथ ही बिहार में रहने वाले करोड़ों बिहारी के भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.इसी से आहत होकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. बाइट - सुधीर ओझा, परिवादी सह अधिवक्ता *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Aug 13, 2025 14:00:43
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– ACB की जयपुर ग्रामीण टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सीकर के अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता खुमाराम के लिए रिश्वत लेते हुए उसके दलाल कमल कुमार कुमावत को 60 हजार रुपए और उसी कार्यालय के AAO रामचंद्र को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर सहायक अभियंता खुमाराम मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास सीकर में करवाए गए कमरों के निर्माण के बकाया बिलों की राशि करीब 27 लाख रूपये को पास करने की एवज में अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान का सहायक अभियंता खुमाराम 60 हजार रुपए और AAO 45 हजार रुपए की मांग कर रहे है। जिस पर एसीबी जयपुर ग्रामीण के ASP सुनील कुमार सिहाग ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान सीकर के सहायक अभियंता खुमाराम के कहने पर उसके दलाल कमल और AAO रामचंद्र को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। वहीं सहायक अभियंता खुमाराम एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 13, 2025 14:00:35
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामला* अर्चना के परिजन पहुंचे भोपाल GRP थाने पहुंचे अर्चना के परिजन परिजन बोले अर्चना के साथ हुआ कोई हादसा अर्चना किसी के साथ कहीं नहीं जा सकती 7 दिनों से अधिक वक्त हुआ अर्चना को गुमशुदा हुआ,अब चिंता हो रही WT अर्चना के परिजनों के साथ जीआरपी पुलिस का कहना है अलग अलग एंगल से जांच की जा रही है अलग-अलग लोकेशन पर अर्चना की तलाश की जा रही है राम स्नेहा चौहान acp जीआरपी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top