Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

टोंक में CM भजन लाल शर्मा का भव्य स्वागत; विकास को लेकर वार्ता तेज

BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 03, 2025 00:46:28
Tonk, Rajasthan
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का टोंक में भव्य स्वागत, किया कोटा से जयपुर लौटते समय भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत, भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि हालिया दिनों में हुई टोंक में घटना को लेकर ओर टोंक जिले के विकास को लेकर मुख्य मंत्री जी से वार्ता हुई टोंक में अमन चैन बना रहे इस को लेकर वार्ता की गई साथ ही टोंक में विकाश को लेकर वार्ता हुई विधायक राजेंद्र गूर्जर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान पूर्व सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया संभागीय आयुक्त ओर आयजी अजमेर रेंज रहे मौजूद,जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार मीणा भी मौजूद,रहे बाइट 01 कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Oct 03, 2025 02:46:32
Noida, Uttar Pradesh:साथियों, विदेश बैठे गैंगस्टर्स का भारतीय इकोसिस्टम ध्वस्त करने की पहल में, स्पेशल सेल की एक टीम ने मुठभेड़ के उपरांत दो अपराधियों को गिरफ़्तार करा है। पकड़े गए अपराधियों के नाम क्रमशः आकाश राजपूत, निवासी श्री गंगानगर, राजस्थान तथा महिपाल, निवासी भरतपुर, राजस्थान हैं। अपराधी आकाश राजपूत, जुलाई 2022 में असन्ध, करनाल के एक हस्पताल के बाहर हुई, फिरौती के लिए गोलीबारी की घटना में शामिल रहा है, जो विदेश बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने करवाई थी। साथ ही, वो जुलाई 2025 में, गुजरात की एक फिरौती के लिए अपहरण की घटना में वांछित चल रहा है जिसमें विदेश बैठे गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने पीड़ित से 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। आकाश राजपूत के ऊपर राजस्थान पुलिस ने 20,000/- का इनाम भी घोषित कर रखा है और वर्तमान में, वो वांछित चल रहे राजस्थान के इनामी गैंगस्टर जगदीश जागला और अभिषेक गौड़ के माध्यम से रोहित गोदारा - गोल्डी बराड़ - वीरेंदर चारण के साथ जुड़ गया था तथा भारत से विदेश भागने के लिए फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुका था। आकाश राजपूत का क्राइम-ग्राफ गुजरात, राजस्थान और हरयाणा के गैंगस्टर्स के आपसी गठजोड़ का वृतांत है। अपराधी महिपाल, असन्ध, करनाल वाली गोलीबारी की घटना में गिरफ़्तार होने के पश्चात बेल पर था और आकाश राजपूत के साथ विदेश बैठे गैंगस्टरों के साथ जुड़ चुका था। इन अपराधियों के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़, आज सुबह कापसहेड़ा इलाके में हुई, जिसमें आकाश राजपूत को शरीर के निचले हिस्से पर गोली लगने के बाद काबू करा जा सका। घायल अपराधी को चिकित्सकीय सहायता के लिए भेजा गया है। विधिक अन्वेषण की कार्यवाही प्रक्रिया में है。
1
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 03, 2025 02:45:37
Chowk, Uttar Pradesh:एंकर-महाराजगंज जनपद में चौक थाना क्षेत्र के झुगवा चौराहे पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया । ट्रैक्टर ट्राली में लगी सजावटी पाइप ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट बिजली के तार से टकरा गई इससे ट्राली में करंट उतर गया इस हादसे में ट्राली पर सवार 6 लोग जुलस गए सभी को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया । दरअसल चौक थाना क्षेत्र के शेखपुरवा मैं नवरात्रा पर दुर्गा पूजा की मूर्ति रखी गई थी गुरुवार की शाम ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से रोहिन नदी के चानकी घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया । करंट लगने से 6 लोग झुलस कर नीचे गिर पड़े ग्रामीणों ने किसी तरह के सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ईन्नर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां का इलाज चल रहा है ।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 03, 2025 02:45:25
Noida, Uttar Pradesh:यूपी में दलितों के खिलाफ हिंसा पर अखिलेश यादव का ट्वीट एक आँकड़ा ये भी है। भाजपा सरकार के काम को सिर्फ़ पक्षपात के चश्मे से नहीं, पीड़ा भरी आँख से भी देखा जाए। उप्र में दलित दमन चरम पर है。 - एक टीवी शो इस आँकड़े पर भी होना चाहिए。 - एक होर्डिंग इस सच का भी लगना चाहिए。 - एक विस्तृत रिपोर्ट इस पर भी समाचार के रूप में प्रसारित-प्रकाशित होनी चाहिए。 - एक एसआईटी इसकी विवेचना के लिए भी बननी चाहिए。 - एक अध्याय इसके लिए भी, पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए。 - एक जाँच आयोग इसके लिए भी बैठाया जाए。 - एक विशेष वाहिनी, दलित-दमन के उन्मूलन के लिए भी बनाई जाए。 - एक श्वेतपत्र इस काले अपराध पर भी आना चाहिए。 - एक रोड शो इस समस्या के बारे में भी जागरूकता फैलाने के लिए निकाला जाए。 - एक ‘पाँच हज़ार वर्षीय’ आयोजन, इस ऐतिहासिक उत्पीड़न की ‘पंच सहस्राब्दी’ के रूप में, चेतना जगाने के लिए भी आयोजित किया जाए।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 03, 2025 02:45:14
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर, नीमकाथाना इलाके के अविनाशी धाम के आसपास 12 गांव 84 ढाणियों के ग्रामीणों की बैठक हुई। अविनाशी धाम के पास लगे स्टोन क्रेशर और क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि धाम के चारों ओर कोई खान नहीं चलेगा और क्रेशर संचालित नहीं होंगे। ग्रामीणों ने कहा कि अविनाशी धाम हमारे 12 गांव 84 धनिया का आस्था का केंद्र है और हर अमावस्या में मेला लगता है; बाबा ध्वजावंड महाराज के दर्शन दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। धाम की वजह से 5 किलोमीटर के दायरे में शराब, मांस आदि की कोई प्रक्रिया नहीं होती और यह नशा मुक्ति केंद्र भी है। लेकिन कुछ खनन गतिविधियों से मंदिर को उजाड़ने का प्रयास हो रहा है जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। धाम के चारों ओर पेड़ लगे हैं, जिन्हें बुजुर्गों ने लगवाया था। जहां जमीन बणी से छोड़ी गई थी, वहां लाखों पेड़ आज भी हैं; लकड़ी कटती नहीं है। यहां खनन माफिया के द्वारा स्टोन क्रेशर और अवैध खान चल रहे हैं; धूल, ध्वनि प्रदूषण से श्रद्धालु परेशान हैं और पास के सरकारी स्कूल के बच्चों को भी भय का माहौल है। महापंचायत 12 अक्टूबर को बड़े कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 03, 2025 02:32:44
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 03, 2025 02:32:37
Kanpur, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में देर रात्रि 3:00 बजे तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के अलग-अलग स्थान पर कराया गया है। सभी घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ प्राइवेट और स्थानीय गोताखोर भी लगाए गए थे ताकि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने आ रहे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। गोंडा की खैरा भवानी मंदिर पोखरी में देर रात्रि 3:00 बजे तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन चला है। यहां पर इस बार अलग तरीके से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था ताकि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। यहां पर दुर्गा प्रतिमाओं को क्रेन के माध्यम से उठाकर के पोखरे में डालकर विसर्जन किया जा रहा था। क्योंकि लोग खुद हाथों से उठाकर पोखरे में मूर्तियों को फेंक कर चले जाते थे वीडियो वायरल होने पर लोग सवाल उठाते थे। वही करनैलगंज के सरयू घाट पर भी सुबह 3:00 बजे तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन चला है यहां पर खुद लोग हाथों से उठाकर के दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन करने के लिए सरयू नदी में लेकर के गए है। छपिया थाना क्षेत्र के पिपराही घाट पर भी 3:00 तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन चला है यहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था और प्रकाश के व्यापक इंतजाम थे। अगर बात करें गोंडा जिले में देर रात 3:00 तक हुए दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तो गोंडा मनकापुर और तरबगंज थाना क्षेत्र की लगभग 1500 दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की गई है।इसमें से सबसे ज्यादा गोंडा सदर तहसील की दुर्गा प्रतिमाएं हैं शहर की लगभग 200 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का भी विसर्जन खेरा मंदिर की पोखरी में क्रेन के माध्यम से ही किया गया है। इस बार गोंडा पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली विभाग के अलावा भी खुद भी प्रकाश की व्यवस्था की गई थी ताकि लाइट जाने पर मूर्ति विसर्जन को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लगातार देर रात्रि 3:00 बजे तक सभी दुर्गा प्रतिमा विसर्जित घाटों का निरीक्षण किया गया है इस दौरान उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को और अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया है।
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Oct 03, 2025 02:32:19
Chendhare, Alibag, Maharashtra:रोह्याचे ग्राम दैवत श्री धावीर महाराजांच्या पालखी सोहळ्याला सुरुवात झाली. रायगड पोलिस दलाची सशस्त्र मानवंदना. दोन दिवस चालणार पालखी सोहळा. रोह्ये ग्राम के धावीर महाराज पालखी सोहळा पहाटे सुरुवात झाली. यानिमित्ताने धावीर महाराज यांना ब्रिटिश काळापासून सुरू असलेली सशस्त्र पोलिस मानवंदना देण्यात आली. त्यानंतर पारंपारिक खालुबाजा आणि ढोल ताशांच्या गजरात पालखी मिरवणुकीला सुरुवात झाली. यावेळी महिला बालविकास मंत्री आदिती तटकरे, खासदार सुनील तटकरे, माजी आमदार अनिकेत तटकरे यांनीही श्री धावीर महाराजांचे दर्शन घेतले. दोन दिवस चालणाऱ्या या पालखी सोहळ्याला हजारो रोहेकर नागरिकांनी पहाटेपासूनच हजेरी लावली आहे. यानिमित्ताने धावीर महाराज मंदिरावर आकर्षक विद्युत रोषणाई करण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 03, 2025 02:31:38
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:विट्यात लाखो भाविकांच्या उपस्थितीत पार पडला ऐतिहासिक पालखी शर्यत सोहळा. दसऱ्याच्यानिमित्ताने सांगलीच्या विटा मध्ये पालखी शर्यतीचा सोहळा पार पडला. अत्यंत चुरशीच्या आणि थरारक अशा पार पडलेल्या पालखी शर्यतीमध्ये मूळस्थानची पालखीने प्रथम येण्याचा बहुमान मिळवला. विट्याचा श्री रेवणसिध्द देव व मूळस्थान येथील श्री रेवणसिध्द देव या दोन देवांच्या पालख्यामध्ये ही शर्यत झाली. रेवणसिध्दाच्या नावानं चांगभलंच्या गजरात पार पडलेल्या शर्यती मध्ये मूळस्थानच्या पालखीने निर्णायक क्षणी आघाडी घेत पालखी शर्यत जिंकली. दीडशे वर्षांची प्रदीर्घ परंपरा असणारी ऐतिहासिक पालखी शर्यत सोहळा पाहण्यासाठी देशभरातून लाखो भाविक विट्यात उपस्थित होते.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 03, 2025 02:31:30
Kanpur, Uttar Pradesh:जहां नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैरा के रामलीला मैदान में देर रात रावण पुतला दहन के बाद दो युवकों में विवाद हो गया है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर लौटते समय दो युवकों में मामूली विवाद हो गया जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गया। दोनों युवकों ने आपसी कहासुनी के बाद जमकर मारपीट किया है। मारपीट के दौरान एक युवती भी दोनों युवकों को झगड़े से बचाती हुई नजर आ रही है उसके साथ भी लोग मारपीट कर रहे हैं। मारपीट की घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों के परिजन भी वहां पहुंच गए थे वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। बीते 2 सालों से रावण दहन के बाद यहां पर किसी न किसी से मारपीट की घटना होती ही रहती है। कभी रावण की अस्थियां लूटने के लिए मारपीट होती है तो कभी रावण देखने के लिए वहीं आज देर रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर जाते समय मारपीट हुआ है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 03, 2025 02:30:27
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे शिवाबख्तवार ग्राम पंचायत के बुधई पुरवा गांव में देर रात दुर्गा प्रतिमा देखने को लेकर दो गुटों में आपसी कहासुनी और गाली गलौज को लेकर के जमकर विवाद हुआ है। मनीष शुक्ल गुट के लोगों द्वारा हनुमंत लाल शुक्ल गुट पर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। फायरिंग में मनीष गुट के घायल 22 वर्षीय निखिलेश शुक्ला का गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं 24 वर्षीय सत्येंद्र नाथ शुक्ला के प्राइवेट पार्ट से चोट के साथ गोली चली गई है जिनका भी प्राथमिक उपचार मेडिकल कॉलेज में किया गया है। एक वीडियो भी इस घटना से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हनुमंत लाल शुक्ला गुट के लोग आपसी कहासुनी कर रहे हैं और उनमें एक युवक असलहा लिए हुए है। विवाद बढ़ने के कारण वीडियो में फायरिंग की आवाज भी आ रही है। हनुमंत लाल शुक्ल द्वारा भी तहरीर देकर प्रदीप तिवारि त्रिलोकी पांडे समेत कई लोगों पर जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। हनुमंत लाल शुक्ल के सिर में चोट आई है जिनका भी गोंडा के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायल निखिलेश शुक्ला ने बताया कि वे दुर्गा प्रतिमा देखने के लिए गये थे जहां हनुमंत लाल और उनके लोगों ने गाली गलौज के बाद गोली मार दी है जबकि परिजन इसे नशे की हालत से जुड़ा घटना मान रहे हैं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top