Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर में पहली बार पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन

ASAshok Singh Shekhawat
Oct 18, 2025 15:01:57
Sikar, Rajasthan
सीकर में पहली बार पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ राजस्थान के सभी जिलों से पहुंचे दिव्यांग खिलाड़ी, करीब 150 प्रतिभागी 106 इवेंट्स में दिखाएंगे अपना दमखम राजस्थान राज्य स्तरीय 9वीं पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप – 2025 का भव्य शुभारंभ सीकर के नजदीकी बढ़ाढर गांव स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान में आज शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के आतिथ्य में हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। यह पहला अवसर है जब सीकर जिले में राज्य स्तरीय पैरा खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन सचिव रामनिवास ढाका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलों से लगभग 150 दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में कुल 106 इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को मुख्यधारा के खेलों से जोड़ना, उन्हें प्रोत्साहन देना और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा बल्कि समाज में दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और समावेशिता का संदेश भी देगा। आयोजन सचिव रामनिवास ढाका ने बताया कि प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में सीकर में ऐसे आयोजनों को और व्यापक स्तर पर करने की योजना है, ताकि प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच मिल सके। उद्घाटन समारोह में द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुभाष महरिया, दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव हिम्मत सिंह, सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और दिव्यांगों के लिए इस आयोजन को समाज में प्रेरणादायक पहल बताया। इस अवसर पर पैरा खिलाड़ियों ने शानदार पर फॉर्मेंस दी और सीकर की धरती पर पहली बार आयोजित इस पैरा चैंपियनशिप को लेकर उत्साह दिखाया। दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और जोश से भरे माहौल में हुआ। सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल खेल को नई दिशा देते हैं बल्कि समाज में “सबके लिए समान अवसर” के संदेश को भी सशक्त बनाते हैं।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAlok Tripathi
Oct 18, 2025 17:22:51
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 18, 2025 17:16:44
Tarn Taran Sahib, Punjab:एंकर विधानसभा तरन तारन उपचुनाव में अब एक और नाम चर्चा में आ गया है। जालंधर से विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद चर्चा में आने वाले सोशल मीडिया फेम नीटू शटरां वाला ने शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दानीटू शटरां वाला ने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल के झंडे तले नहीं, बल्कि जनता के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस चुनाव के लिए सिर्फ 30 हजार रुपये का बजट जोड़ा है और उसी में पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना था कि यह चुनाव उनके लिए सत्ता पाने का नहीं, बल्कि व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने का माध्यम है। उन्होंने कहा, “राजनीताओं का कोई स्टैंड नहीं होता। वे आज कुछ कहते हैं और कल कुछ और कर जाते हैं, इसलिए मैंने तय किया कि मैं किसी पार्टी से नहीं, अपने दम पर चुनाव लड़ूंगा।” नीटू शटरां वाला ने यह भी खुलासा किया कि कई राजनीतिक दलों ने उन्हें अपने उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उन्होंने सभी प्रस्ताव ठुकरा दिए। उन्होंने कहा कि उनका मकसद राजनीति में बदलाव लाना है, ताकि आम आदमी भी बिना पैसे और ताकत के चुनाव में हिस्सा ले सके। उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर सच्चाई और पारदर्शिता की राजनीति का संदेश देंगे।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Oct 18, 2025 17:02:52
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर में शनिवार को धनतेरस पर्व पर बाजार गुलजार रहे। सुबह से ही ग्राहकों ने अलग अलग सामानों की जमकर खरीदारी की, जिससे दुकानदारों को अच्छा कारोबार मिला। वही ग्राहकों द्वारा सामानों की खरीदारी शनिवार देर रात तक जारी रही । गांधी चौक,सतना रोड सहित कई बाजारों में स्टील के बर्तनों, आभूषणों, पूजन सामग्रियों और मिट्टी के दिए सहित अन्य की दुकानें सजी नजर आई इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी देखी गई। शनिवार की शाम को स्टील के बर्तन विक्रेता की माने तो उनके बर्तनों की अच्छी बिक्री हुई है। वही आभूषण विक्रेता ने जानकारी दी कि बीते दिनों पूर्व सोने और चांदी के भाव में काफी उछाल आया है जिसके चलते आभूषण कुछ महंगे हो गए हैं। महंगाई के कारण इस वर्ष आभूषणों की बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ी कम रही, लेकिन देर रात तक खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है। मिट्टी के बर्तन बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि स्वदेशी का प्रचार प्रसार होने के वजह से लोगों ने बढ़चढ़ कर मिट्टी के दिए खरीदे, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हुई। विंध्य सहित पूरे देश में धनतेरस पर्व को लोग पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन आभूषण और अन्य सामान खरीदने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।
3
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Oct 18, 2025 17:02:38
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर में शनिवार को धनतेरस पर्व पर बाजारgulzar रहे। सुबह से ही ग्राहकों ने अलग अलग सामानों की जमकर खरीदारी की, जिससे दुकानदारों को अच्छा कारोबार मिला। वही ग्राहकों द्वारा सामानों की खरीदारी शनिवार देर रात तक जारी रही। गांधी चौक, सतना रोड सहित कई बाजारों में स्टील के बर्तनों, आभूषणों, पूजन सामग्रियों और मिट्टी के दिए सहित अन्य की दुकानें सजी नजर आई इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी देखी गई। शनिवार की शाम को स्टील के बर्तन विक्रेता की माने तो उनके बर्तनों की अच्छी बिक्री हुई है। वही आभूषण विक्रेता ने जानकारी दी कि बीते दिनों पूर्व सोने और चांदी के भाव में काफी उछाल आया है जिसके चलते आभूषण कुछ महंगे हो गए हैं। महंगाई के कारण इस वर्ष आभूषणों की बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ी कम रही, लेकिन देर रात तक खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है। मिट्टी के बर्तन बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि स्वदेशी का प्रचार प्रसार होने के वजह से लोगों ने बढ़चढ़ कर मिट्टी के दिए खरीदे, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हुई। विंध्य सहित पूरे देश में धनतेरस पर्व को लोग पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन आभूषण और अन्य सामान खरीदने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 18, 2025 17:02:25
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। रोशनी के पर्व दीपावली के नजदीक आते ही शहर में चहल-पहल बढ़ गई है। भीड़भाड़ और बाजारों में रौनक देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने और आम नागरिकों में विश्वास बनाए रखने के लिए शनिवार को पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों और व्यवसायियों से अपील की कि वे यातायात के नियमों का पालन करें, अपने वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ-साथ उठाईगिरी जैसे अपराधों की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही सादी वर्दी में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई की सكى। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का अवसर देना है। शर्मा ने कहा, “दीपावली खुशी और उल्लास का पर्व है, ऐसे में सभी नागरिक कानून का पालन करते हुए सौहार्द और शांति बनाए रखें।” फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के जवानों ने शहर के प्रमुख बाजार, गोल बाजार, बस स्टैंड क्षेत्र और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुजरते हुए लोगों को सुरक्षा और सहयोग का संदेश दिया।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 18, 2025 17:02:06
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव से गर्भवती महिला अंजू का अपहरण करने वाले योगी गुर्जर की तलाश में पुलिस जंगल छान रही है।मुरैना और ग्वालियर के बीच तिघरा और बानमोर से सटे जंगल में पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है। एसपी धर्मवीर सिंह खुद सर्चिंग का मुआयना करने शनिवार को तिघरा के जंगल पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों को चेक किया उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर की रात को शादी संबंध विच्छेद होने के विवाद में अंजू गुर्जर नामक गर्भवती महिला का हथियारों की नोंक पर अपहरण कर लिया गया था। हालांकि पुलिस ने उसे दूसरे ही दिन लंका पहाड़ से बरामद कर लिया था लेकिन महिला को अगवा करने वाला मुख्य आरोपी योगी गुर्जर और उसके साथी भागने में कामयाब रहे थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी योगी गुर्जर पर ₹25000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर सलाखों के भीतर किया जाएगा। तिघरा और मुरैना का बानमोर इलाका सटा हुआ है. यहां घना जंगल है इसलिए पुलिस पड़ोसी जिले के सहयोग से सर्चिंग चला रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top