Back
1 लीटर पानी से पेड़ लगाने वाला डॉ सूंडाराम का जल संरक्षण नवाचार देशभर में चर्चा का केंद्र
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 28, 2025 04:19:28
Sikar, Rajasthan
अशोक सिंह शेखावत
कृषि और जल संरक्षण को लेकर शेखावाटी के किसानों के नए-नए नवाचार
सीकर के पद्मश्री प्रगतिशील किसान सूंडाराम वर्मा को 1 लीटर एक पेड़ के नवाचार के लिए 2020 में राष्ट्रपति से मिल चुका है पद्मश्री पुरस्कार
पद्मश्री डॉ. सूंडाराम ने अब गुणवत्तापूर्ण, अधिक उत्पादन और हर मौसम में रोग निरोधक देसी बीज (सीड्स) पर अपने खेत में ही किया रिसर्च
एक लीटर पानी से पेड़ लगाने की तकनीकी
भूमिगत जल स्तर लगातार काम होता जा रहा है। ऐसे में पानी की समस्या धोरों की धरती राजस्थान के लिए समस्या बनती जा रही है। भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने और पानी की समस्या को दूर करने के लिए जहां सरकार आमजन को जागरूक करने का भरसक प्रयास कर रही है तो वही प्रदेश के किसान भी कृषि के क्षेत्र में अपने नए-नए नवाचारों के दम पर कम पानी से खेती के लिए नवाचार कर रहे हैं। सीकर जिले के दांता कस्बे ऐसे ही नवाचारी किसान और कृषि वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. सूंडाराम वर्मा ने जल संरक्षण को अपना मिशन बनाते हुए सिर्फ 1 लीटर पानी में एक पौधा लगाकर आज तक हजारों पौधे लगा दिए। डॉ. सूंडाराम वर्मा को ड्रायलैंड एग्रोफोरेस्ट्री यानि 1 लीटर पानी से एक पेड़ तकनीकी विकसित करने के लिए 2020 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित भी किया गया था। पद्मश्री किसान सूंडाराम ने 1 लीटर पानी से एक पेड़ तकनीकी से कई एनवायरनमेंट संस्थाओं के साथ मिलकर आज तक प्रदेश में करीब 2 लाख पौधों को पेड़ बना चुके हैं। उन्होंने अपनी ड्राई फार्मिंग तकनीकी से राजस्थान के रेतीले धोरों में बूंद बूंद पानी की तकनीकी इजात कर जहां जल संरक्षण में अपना अहम योगदान दिया है तो वही कई संस्थाओं के साथ मिलकर बूंद बूंद पानी से लाखों पौधे लगाकर पर्यावरण के क्षेत्र में भी सराहनीय काम किया है。
सीकर जिले के दांता कस्बे के कृषि वैज्ञानिक डॉ. सूंडाराम वर्मा ने 1 लीटर पानी में एक पेड़ लगाने की तकनीकी विकसित कर पूरे देश में पद्मश्री अवॉर्ड प्राप्त कर सीकर और शेखावाटी का मान बढ़ाया तो वही अब कृषि के क्षेत्र में रिसर्च कर फसलों के लिए अच्छी गुणवत्ता, अधिक पैदावार व हर मौसम में रोग निरोधक देशी बीज तैयार कर किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। डॉ. सूंडाराम वर्मा ने अब अपने परिवार की करीब 45 हेक्टर भूमि में नई तकनीकी से देसी किस्म के बीज (सीड्स) के गुणवत्तापूर्ण और अधिक उत्पादन के बीज (सीड्स) तैयार कर रहे हैं। जिनमें चना, ग्वार, मूंग, मोठ, बाजरा, गेहूं, जौ, मेथी सहित कई फसलों के बीजों की अलग-अलग किस्में तैयार कर रहे है। इन बीज (सीड्स) की विशेषता है कि बारिश की अधिकता या बारिश कम होने पर भी फसल के खराब होने की संभावना काफी कम होती है। हर मौसम में फसल की अच्छी पैदावार होती है और फसल में कीट से होने वाले नुकसान की संभावना भी काफी कम रहती है। जिससे किसानों को भी फसल की पैदावार के बाद अच्छा फायदा मिलता है। डॉ. सूंडाराम वर्मा का कहना कि उनके इस रिसर्च में उनका भतीजा मनीष कुमावत सहित पत्नी, बेटे - बहु और परिवार के लोग भी जुटे हुए हैं। पिछले वर्ष गुणवत्तापूर्ण अच्छे बीज बाजार में किसानों को देने के बाद बीज की उत्पादन क्षमता के अच्छे परिणाम सामने आए है। इसके बाद अब करीब 45 सेक्टर भूमि में अलग-अलग फसल के गुणवत्तापूर्ण देसी बीज तैयार किया जा रहे हैं।
कृषि के क्षेत्र में नए-नए नवाचार करने वाले किसान डॉ. सूंडाराम ने कहा कि उन्हें 1 लीटर पानी में एक पेड़ तैयार करने की तकनीकी के लिए साल 2020 में पद्मश्री पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ को पूरे जीवन काल में 1 लीटर ही पानी की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही देसी फसलों की किस्म का संकलन भी किया और उनमें से फसल की अच्छी किस्में तैयार की, जिनकी उत्पादकता विकसित किस्म के बीज के बराबर है। इसके अलावा भी नई किस्म के बीज (सीड्स) तैयार किए जिनकी अनेक विशेषता और गुण है। जिसमें रोग रोधक क्षमता ज्यादा, ऑयल की मात्रा अधिक होना, सुखा रोधक की क्षमता कुछ बीजों में अधिक बारिश होने पर भी सहनशीलता रहती है। जिसमें विशेष रूप से ग्वार, सरसों, काला चना, काबली चना, मूंग की वायरस रोधी अच्छी गुणवत्ता की किस्म तैयार की है। किसान सूंडाराम ने बताया कि उनके भतीजे मनीष कुमावत ने एग्रीकल्चर में बीएससी और एमएससी करने के बाद जोबनेर एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय से कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप करने के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट के रूप में राशि मिली है। प्रगतिशील किसान सूंडाराम ने कहा कि अच्छा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRohit Kumar
FollowNov 28, 2025 04:31:480
Report
DPDharmendra Pathak
FollowNov 28, 2025 04:30:200
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowNov 28, 2025 04:20:5865
Report
ASAmit Singh
FollowNov 28, 2025 04:20:3376
Report
BSBhanu Sharma
FollowNov 28, 2025 04:19:38143
Report
BSBhanu Sharma
FollowNov 28, 2025 04:18:5863
Report
RSRajendra sharma
FollowNov 28, 2025 04:18:42157
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowNov 28, 2025 04:18:28144
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowNov 28, 2025 04:18:10157
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 28, 2025 04:17:31165
Report
KKKIRTIPAL KUMAR
FollowNov 28, 2025 04:15:4078
Report
SPSatya Prakash
FollowNov 28, 2025 04:15:1281
Report
162
Report
211
Report