Back
सीकर यात्रा के दौरान बगड़ी का सालासर बालाजी दर्शन और 100 से अधिक स्वागत
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 31, 2026 12:46:26
Sikar, Rajasthan
सीकर प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी की सालासर दर्शन यात्रा : जयपुर से सालासर के बीच 100 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत, बगड़ी बोले- निकाय और पंचायती राज के लिए हर कार्यकर्ता तैयार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने शनिवार को जयपुर से सालासर की यात्रा की। इस दौरान रास्ते में करीब 100 से ज्यादा जगहों पर बगड़ी का स्वागत सत्कार किया गया। यात्रा जयपुर से सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई थी जो देर शाम को सालासर पहुंची। यहां पर प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान इंद्र सिंह सुरपुरा और अजीत सिंह सराय के नेतृत्व में जयपुर के वैशाली नगर में स्वागत किया गया। विरासत साफा शेरवानी पर ओंकार सिंह, करणी इंद्रेश डिजाइनर पर संजय सिंह बावड़ी, जोधपुर मिष्ठान भंडार पर अंबादान चारण, भोमसिंह जोधा, चौमू पुलिया पर अशोक सैनी टीम, भवानी निकेतन पर पाबूजी महाराज सेवा संस्थान के कर्मवीर सिंह राठौड़ और उनके साथियों द्वारा स्वागत किया गया। बागड़ी का चोमू सरगोठ रींगस पलसाना रानोली त्रिलोकपुरा सीकर लक्ष्मणगढ़ और सालासर तक करें सौ से अधिक स्थानो पर स्वागत किया गया बागड़ी के साथ काफिले में साढ़े चार सौ से अधिक वाहन जयपुर से रवाना हुए। श्रवण सिंह बागड़ी का जगह-जगह फूल मालाओं से और जेसीबी से फूल बरसा कर स्वागत किया गया। सीकर भाजपा कार्यालय में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती विधायक शनि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर गोवर्धन वर्मा भाजपा नेता श्रवण चौधरी भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरि राम रणवा भाजपा नेता गजानंद कुमावत भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज वाटर भाजपा नाम अतुल राजेश रोलन भाजपा जिला उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी सरपंच रूप सिंह शेखावत भाजपा नेता निर्मल शेखावत सहित भाजपा नेता मौजूद थे। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले मेरा मुख्य प्रोग्राम तो था कि लंबे समय से स्वास्थ्य खराब होने के बाद में मुझे सालासर बालाजी के दर्शन करने थे, यह मेरी दिल से इच्छा थी कि मैं सालासर बालाजी के दर्शन करूं। लेकिन समय की व्यस्था व स्वास्थ्य की वजह से नहीं कर पाया था और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड़ ने जिस प्रकार से मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे पुनः महामंत्री पद का दायित्व दिया और उसके बाद सालासर बालाजी और खाटू श्याम जी दर्शन करने की बड़ी इच्छा थी लेकिन अभी जब यह प्रोग्राम बना की खाटू श्याम जी सालासर बालाजी तो सभी भाई लोगों का कहना था कि हम सब लोग साथ चलेंगे और सभी का आभार प्रकट करना चाहूंगा। जितने भी मेरे भाई हैं हमारे पार्टी के सभी कार्यकर्ता है सब ने मिलकर जो स्वागत अभिनंदन किया है और एक ऐतिहासिक अभिनंदन जिस प्रकार का sneh सीकर जिले के सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारी ने दिया है हमारी पूरी पार्टी जिले के अध्यक्ष, हमारे सभी जनप्रतिनिधि सबका आभार प्रकट करना चाहूंगा कि इतना स्नेह प्यार इन्होंने मुझे दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप देखिए कि आज पूरे देश का मान सम्मान जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा है उसी प्रकार से देश के राजस्थान प्रदेश के अंदर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के नेतृत्व में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने विकसित राजस्थान का सपना देखा है उस सपने को पूरा करने के लिए संगठन से जिले और बूथ तक का कार्यकर्ताओं सभी लोग लगे हुए है। उन्होंने कहा सत्ता और संगठन का तालमेल जो राजस्थान में देखने को मिल रहा है वह भी एक अद्भुत है क्योंकि जिस गति से और जिन योजनाओं के साथ में मुख्यमंत्री भजनलाल राजस्थान की 8.50 करोड़ जनता के भविष्य को ध्यान में रखते हैं उनकी हर इच्छा शक्ति को ध्यान में रखते हुए जिस प्रकार से काम कर रहे हैं, पिछले ढाई साल के अंदर अगर आप मुख्यमंत्री के कामों की अगर समीक्षा करेंगे तो आप देखेंगे कि पिछले 5 सालों के अंदर कभी इतनी प्रोग्राम नहीं हुए है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुएकहा कि कांग्रेस के लोगों ने सिर्फ झूठी घोषणाएं और शिलान्यास का काम किया है लेकिन आज तक वह काम कभी भी पूरा नहीं हुआ सिर्फ घोषणा की और मुख्यमंत्री भजनलाल जब चुनाव नहीं होते हुए भी पहले साल से जिस प्रकार से उन्होंने इस राजस्थान की जनता को संभालने का काम किया है। राजस्थान के आगामी बजट पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि शेखावाटी से जुड़ा हुआ यमुना जल समझौते का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा था और राजस्थान का युवा अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा था। क्योंकि राजस्थान के युवाओं के साथ में जिस प्रकार का कुठाराघात हो रहा था और इस सीकर जिले के नेता जिस प्रकार का बयान देते थे और नाथी का भाड़ा पूरे राजस्थान को इन्होंने बना दिया था उन लोगों को भी धरातल पर अब देखने को मिले क्योंकि जनता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा जनता ने देखा कि जिस प्रकार की थोथी घोषणाएं झूठ बोलकर एक बार तो सत्ता में आ गए लेकिन अब जिस प्रकार से जनता समझ चुकी है कि मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में और भारतीय जनता पार्टी की जो डबल इंजन की सरकार है वह जिस गति के साथ में विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रही है उस विकास के मार्ग को आगे बढ़ाना चाहिए। युवाओं से, महिलाओं से, किसानों से सब लोगों ने देखा है कि सही में राजस्थान का विकास भारतीय जनता पार्टी कर सकती है और कांग्रेस के लोग सिर्फ एक झूठी घोषणाएं करते है। उन्होंने कहा एक छोटा सा एग्जांपल मैं बताना चाहूंगा कि इतना झूठ इन लोगों ने सिर्फ एक मीडिया माहौल बनाने के लिए इस कदर झूठ बोलते हैं कि उसमें सच्चाई कुछ नहीं होती है। अभी एक थोड़े दिनों पहले मैं मीडिया में अभी देखा था कि डोटासरा जी एक मीडिया के अंदर बाइट दे रहे हैं मेरे गांव बगड़ी का उदाहरण देकर वह बाइट दे रहे थे, तो जिस हिसाब से उन्होंने बोला कि बागड़ी के अंदर एक पीएचसी बनी हुई और पीएचसी का हम लोग उद्घाटन करना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री जी ने उद्घाटन कर दिया। इतना झूठ इन्होने बोला जबकि उस सीएचसी का सभी पीएचसी का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है और उस सीएचसी का बगड़ी में भव्य उद्घाटन भी हम करेंगे। उनको यह भी बताएं कि उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी का पूरा नेतृत्व, सीकर जिले के सब लोग मिलकर इसका उद्घाटन करेंगे। लेकिन उनको सिर्फ इतना था कि बगड़ी के अंदर एक पीएचसी नहीं बनी थी। इसलिए वह इस तरीका का विरोधाभास बयान भी देकर इस कदर झूठ बोलकर जो बयान देते हैं वह भी आप सब लोगों ने मीडिया के माध्यम से देखा था। उन्होंने कहा कि उनका जो चेहरा है वह मात्र झूठ और थोथी घोषणाओं का चेहरा है और मुख्यमंत्री भजनलाल सिर्फ काम में विश्वास रखते हैं। उनका काम है सिर्फ काम करना, जनता को किस प्रकार से अनेक सुविधाएं मिले और समय पर सुविधाएं मिले ताकि इनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसलिए राजस्थान आज जो विकसित राजस्थान का सपना मुख्यमंत्री ने देखा है उस सपने को पूरा करने में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में हमारा संगठन पूरा लगा हुआ है और इस राजस्थान की जनता का भी पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। आज यहां पर आपने देखा होगा वीबीजी राम जी की एक कार्यशाला भी चल रही है जो कि पूरे प्रदेश के अंदर बीबी राम जी की कार्यशाला भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हो रही है। अभी आपने कुछ दिन पहले देखा था कि यह हर योजना का और प्रधानमंत्री मोदी या हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल कोई भी योजना लाते हैं तो इनका मकसद है उस योजना का विरोध करना। बीवी जी राम जी में एक राम जी नाम आने से उनको सिर्फ राम से ऐतराज होने लगा, तो मैं मानता हूं कि एक ऐसी योजना में रखते हुए बढ़ाई गई है और जो पहले नरेगा के अंदर 100 दिन की गारंटी से काम मिलता था उसको 125 दिन की है। पहले नरेगा में पैसे आने में देरी होती थी वह 7 दिन के अंदर पैसा आएगा। पहले भ्रष्टाचार चरम पर था क्योंकि बीच में ऐसी कोई मॉनिटरिंग नहीं थी और मध्यस्थता नहीं थी कि उसमें भ्रष्टाचार पर रोक लगे। इसलिए उसको फिल्टर करने के लिए जीरो टॉलरेंस का उसको करने का काम हमारी सरकार ने किया, मोदी जी ने बीवी राम जी नाम से यह नरेगा की जो योजना लेकर आए हैं इसमें मैं समझता हूं कि जिनको रोजगार मिलता है आम गरीब किसान को रोजगार मिलता है, उनको किसी प्रकार का एतराज नहीं है। लेकिन कांग्रेस के लोगों को सिर्फ विरोध करना है कि उसे जब योजना बनी तो विकसित भारत गारंटी का मिशन ग्रामीण योजना में राम शब्द उसमें आ गया मात्र इस चीज का वह लोग विरोध करते हैं। जबकि पूरी योजना ग्रामीण विकास के मॉडल पर तैयार की गई है कि गांव का विकास कैसे हो, गांव का विकास होगा तो शहरों का विकास होगा और शहरों का विकास होगा तो इस राजस्थान का विकास होगा और जो विकसित राजस्थान का सपना मुख्यमंत्री और हमारे प्रदेश के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने देखा है वह सपना तभी पूरा होगा जब गांव का व्यक्ति कुशल होगा, गांव का युवा मजबूत होगा, महिला सशक्तिकरण होगा और किसान कुशल होगा तो यह राजस्थान कुशल होगा। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हैं जी राम जी का जो योजना है वह विधेयक लेकर आए हैं। शक्ति प्रदर्शन को लेकर बोले कि वह प्रदेश मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और प्रदेश महामंत्री के दायित्व के ऊपर आया हूं। मैं एक संगठन का कार्य करता हूं, मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं है। यह मैंने बताया पहले भी कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है जितने भी मेरे साथ जयपुर से आए है, आप देखेंगे सब मेरे छोटे भाई या मित्र है यार है मेरे साथ बड़े लोग हैं सभी मित्रागढ़ मंडली ने यह तैयार तय किया कि हम भी बालाजी महाराज के दर्शन करें। इस वजह से एक से एक जुड़ते हुए यह काफिला बन गया और क्योंकि महामंत्री बनने के बाद में मैं पहली बार इस कार्यालय में आया हूं तो हमारी पार्टी के जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत अभिनंदन के प्रोग्राम रखें इसका और कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। बालाजी महाराज के दर्शन करते हुए बालाजी महाराज से यही कामना करने जा रहे हैं कि विकसित सीकर होगा तो विकसित राजस्थान होगा और विकसित राजस्थान होगा तो मोदी जी के नेतृत्व में यह देश जिस स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है उसे और गति मिलेगी यही इसका अध्याय है बाकी कोई राजनीतिक यात्रा का नहीं है। जब से भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं मैं यह आप देखिए एक के बाद एक जिस प्रकार के ऐतिहासिक निर्णयलिए है मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में सबसे बड़ा संकट जल संकट को दूर करने का संकल्प लेकर काम शुरू किया है। जल संकट से निजात दिलाने के लिए उन्होंने पहल की है पहले साल में आते इआरसीपी और यमुना जल समझौता किया अगर उनके मन में काम करने की भावना है मुख्यमंत्री राजनीतिक भावना से कोई काम नहीं करते है कांग्रेस राज में युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा था और मुख्यमंत्री ने आते ही जो पेपर माफिया थे उन पर लगाम कसा। क्योंकि कांग्रेस राज्य के अंदर जितने भी पेपर हुए उनमें घोटाले हुए और लीक हुए और कांग्रेस के लोगों ने ही लीक करवाया लेकिन उन्होंने आते ही युवाओं को राहत देने का काम किया और इन पेपर माफिया को सलाखों के पीछे करने का काम किया और आते ही आपने देखा होगा जिस प्रकार की योजना के साथ में युवाओं के भविष्य को ध्यान रखते हुए नौकरी के कैलेंडर जारी करते हुए एक लाख युवाओं को भी रोजगार देने का काम किया तो यह माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार से प्रतिदिन 18 से 20 घंटे लगकर जो काम कर रहे हैं जो इस राजस्थान की जनता की सेवा कर रहे हैं वह माननीय मुख्यमंत्री जी राजस्थान के चहूंमुखी विकास के लिए कर रहे हैं और केंद्र का बजट आने वाला है उसे बजट में ऐतिहासिक निर्णय होने वाले ऐतिहासिक बजट आने वाला है इसलिए पूरे राजस्थान की जनता भी उसे बजट को सुनने वाली है और आप ही की मीडिया के माध्यम से आप सब लोग उसे बजट को दिखाएंगे आम व्यक्ति को आम गरीब व्यक्ति को केंद्र में रखते हुए यह बजट आएगा ताकि किसी प्रकार की समस्या किसी भी व्यक्ति को चाहे वह महिलाओं हो गरीबों हो सभी को ध्यान में रखते हुए बजट आने वाला है और राजस्थान सरकार का बजट भी आपने पहले 2 बजट देखें है मुख्यमंत्री जी ने जिस प्रकार का बजट पेश किया आज तक के इतिहास में राजस्थान में इस तरीके का बजट नहीं आया है जिस प्रकार से उन्होंने राजस्थान के हर डिमांड को पूरा करने का काम किया है और अभी राजस्थान का जो बजट आएगा उसे बजट को भी आप देखिए ऐतिहासिक राजस्थान का बजट इस बार रहने वाला है निश्चित रूप से हर व्यक्ति की इच्छा को पूर्ति करते हुए यह बजट रहने वाला है। bite श्रवण सिंह बगड़ी प्रदेश महामंत्री भाजपा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVijay1 Kumar
FollowJan 31, 2026 14:10:080
Report
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJan 31, 2026 14:09:520
Report
OTOP TIWARI
FollowJan 31, 2026 14:09:200
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJan 31, 2026 14:09:090
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJan 31, 2026 14:08:540
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJan 31, 2026 14:08:410
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJan 31, 2026 14:08:200
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJan 31, 2026 14:08:040
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJan 31, 2026 14:07:520
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJan 31, 2026 14:07:260
Report
MGManoj Goswami
FollowJan 31, 2026 14:06:580
Report
SSsubhash saheb
FollowJan 31, 2026 14:06:470
Report
DCDhruv Chaudhary
FollowJan 31, 2026 14:06:34Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: निर्मला सीतारमण बजट टीम के साथ फोटो खिंचवाईं, कल पेश होगा बजट 2026-27
0
Report