Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322001

रामसिंहपुरा चौराहे पर दिवाली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह

ASArvind Singh
Oct 22, 2025 09:06:21
Sawai Madhopur, Rajasthan
सवाई माधोपुर जिले में स्थित रामसिंहपुरा चौराहा पर दीवाली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राजकीय सेवा में चयनित एवं सेवानिवृत्त, बोर्ड परीक्षाओं एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही अभिनव खेती, भामाशाहों और समाज सुधारको का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर आमजन के साथ कई अधिकारीगण, प्रशासक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे。
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAJEET SINGH
Oct 24, 2025 05:05:06
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, CCTV में कैद वीडियो वायरल जौनपुर खेतासराय।थाना क्षेत्र के बाराखुर्द कस्बा वार्ड नं. 12 में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना के दौरान दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि यह , जो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुरानी रंजिश बनी विवाद की वजह खेतासराय क्षेत्र के बाराखुर्द वार्ड नं. 12 की घटना。
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 24, 2025 05:04:30
Hazaribagh, Jharkhand:जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के पास छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2.7 किलोग्राम अफीम, तीन मोटरसाइकायल, एक छः चक्का वाहन और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं。 इसके अलावा 20 अक्टूबर को पेलावल ओपी गेट के पास वाहन जांच के दौरान दो लोगों से 40 ग्राम ब्राउन शुगर और एक गाड़ी जब्त की गई। वहीं, 11 अक्टूबर को बरही थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से 360 ग्राम अफीम बरामद हुआ था。 सभी मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस जिले में सघन अभियान चला रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Oct 24, 2025 05:03:56
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 24, 2025 05:03:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *कांग्रेस के अंदर समन्वय की कमी राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष अनुशासन समिति* उज्जैन जिले में कांग्रेस की गुटबाजी का मामला नोटिस जारी होने के बाद नेताओं ने दिए जवाब नोटिस का जवाब अधिकतर नेताओं ने सामूहिक दिया नोटिस में नेताओं ने दिया जवाब हम पार्टी के साथ लेकिन जिलाध्यक्ष हमसे समन्वय बनाकर चले कांग्रेस की घमासान पर बोले अनुशासन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का बयान कांग्रेस के अंदर समन्वय की कमी : राजेंद्र सिंह समन्वय की कमी तभी इस तरह की परिस्थिति बनती है कई जगह पर समन्वय की कमी राहुल गांधी खुद कह चुके हैं फैसले में 100% सही निर्णय नहीं हो पाते : राजेंद्र सिंह संगठन चलाने के लिए सभी को समन्वय बनाना पड़ता है : राजेंद्र सिंह नेताओं ने सामूहिक जवाब दिया उससे फर्क नहीं पड़ता दो-तीन नेताओं ने अलग भी नोटिस का जवाब दिया : राजेंद्र सिंह उज्जैन में कांग्रेस ने 20 से ज्यादा नेताओं को जारी किया था अनुशासनहीनता का नोटिस नोटिस में कहा गया था उज्जैन में समानांतर कांग्रेस चलाई जा रही है नोटिस जारी कर मांगा गया था जवाब बाइट राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष अनुशासन समिति
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 24, 2025 05:01:07
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नेशनल हाइवे 719 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भाई दूज के त्योहार के चलते कई किलोमीटर लंबे जाम के बीच खड़ी एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक आग की लपटों में घिर गई और धू-धू कर जलने लगी। कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कार सवार परिवार आग लगते ही बाहर निकल गया। जानकारी के अनुसार ग्वालिएर निवासी सतेंद्र शिकरवार अपने परिवार के साथ भिंड रास्ते में थे। रास्ते में हाइवे 719 पर जाम के चलते लंबी कतार के कारण कार जाम में फंस गई, तभी अचानक कार के बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया और देखते ही देखते आग भड़क उठी। आग लगने के बाद परिजन घबरा गए, लेकिन आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चंद सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जाम इतना भयंकर था कि दमकल वाहन भी मौके तक तुरंत नहीं पहुंच पाया; आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी। जाम इतना था कि आसपास मौजूद लोग भी आग के चलते भयभीत हो उठे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है; जाम में लोगों ने जलती कार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगना सामने आया है; जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 24, 2025 05:00:15
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 24, 2025 04:55:47
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव अमळनेर जळगावात स्थानिक गुन्हे शाखेच्या पोलिसांच्या तावडीतून बेडयांसह दोन आरोपी पसार झाल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे शाकीर शाह अरमान शाह व अमजद शेख फकीर कुरेशी असे पोलिसांच्या तावडीतून फरार झालेल्या आरोपींची नावे आहेत गुरे चोरणाऱ्या जळगावच्या चार आरोपींना स्थानिक गुन्हे शाखेचे चार ते पाच कर्मचारी शासकीय वाहनातून अंमळनेर येथे घेऊन जात होते यादरम्यान दोन आरोपी बेडयांसह पोलिसांच्या वाहनातून उतरून फरार झाल्याची माहिती समोर आली आहे.. दोन फरार आरोपींविरुद्ध भारतीय न्याय संहिता कलम २६२ प्रमाणे अमळनेर पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 24, 2025 04:55:37
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावच्या पाळधी येथे बायपास महामार्गावर बेशुद्ध अवस्थेत पडलेल्या तरुणाला शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटलांनी केली मदत मंत्री गुलाबराव पाटील हे भाऊबीज करण्यासाठी चोपडा जात असताना पाळधी गावाच्या बायपासवर रस्त्याच्या कडेला एक तरुण बेशुद्ध अवस्थेत पडलेला होता. मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी तत्काळ आपल्या ताफ्याला थांबवत, तरुणाच्या मदतीसाठी धाव घेतली मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी तरुणाच्या मदतीसाठी कार्यकर्त्यांना मदत करण्याचे निर्देश देत डॉक्टरांशी संपर्क साधून आवश्यक ती वैद्यकीय मदत मिळवून दिली. गुलाबराव पाटील यांचा मंत्रीपदाच्या जबाबदाऱ्यांसोबतच मानवी संवेदना जपणारा हा त्यांचा हृद्य क्षण पाहायला मिळाला. तरुणाला मदतीनंतर गुलाबराव पाटील चोपडा येथे आपल्या दोन्ही बहिणीकडे भाऊबीज साजरी करण्यासाठी मार्गस्थ झाले.
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Oct 24, 2025 04:55:10
Noida, Uttar Pradesh:छठ व्रत को लेकर विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में अपनी दुकानें लगाएगी। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि थूक जिहाद, और तरह तरह के जिहादों को देखते हुए अपनी दुकानों को लगाया जाएगा इमरान मसूद, कांग्रेस सांसद यह अपनी दुकान चलाने और सामान बेचने का तरीका है, इनका धर्म से क्या लेना देना है। जियो टैगिंग करें किसके खेत में उग रहा था कौन सी भैंस का दूध इस्तेमाल हो रहा था, भैंस हिंदू की थी या मुसलमान की थी, खेत हिन्दू का था या मुसलमान का था, डेरी से दूध लेंगे तो धर्म देखकर दूध दे रहे है क्या, भैंस का दूध धर्म देखकर लेंगे क्या। फसल भी धर्म देखकर होगी क्या, आप रोپی खा रहे हो आटा मार्केट से लेते हो तो किसके खेत से उगकर आ रहा है आप को पता है। यह तमाशा बना रहे हैं उसके अलावा कुछ नहीं है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top