Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001

उज्जैन में कांग्रेस के भीतर समन्वय की कमी पर राजेंद्र सिंह का बयान

ANAnil Nagar1
Oct 24, 2025 05:03:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल *कांग्रेस के अंदर समन्वय की कमी राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष अनुशासन समिति* उज्जैन जिले में कांग्रेस की गुटबाजी का मामला नोटिस जारी होने के बाद नेताओं ने दिए जवाब नोटिस का जवाब अधिकतर नेताओं ने सामूहिक दिया नोटिस में नेताओं ने दिया जवाब हम पार्टी के साथ लेकिन जिलाध्यक्ष हमसे समन्वय बनाकर चले कांग्रेस की घमासान पर बोले अनुशासन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का बयान कांग्रेस के अंदर समन्वय की कमी : राजेंद्र सिंह समन्वय की कमी तभी इस तरह की परिस्थिति बनती है कई जगह पर समन्वय की कमी राहुल गांधी खुद कह चुके हैं फैसले में 100% सही निर्णय नहीं हो पाते : राजेंद्र सिंह संगठन चलाने के लिए सभी को समन्वय बनाना पड़ता है : राजेंद्र सिंह नेताओं ने सामूहिक जवाब दिया उससे फर्क नहीं पड़ता दो-तीन नेताओं ने अलग भी नोटिस का जवाब दिया : राजेंद्र सिंह उज्जैन में कांग्रेस ने 20 से ज्यादा नेताओं को जारी किया था अनुशासनहीनता का नोटिस नोटिस में कहा गया था उज्जैन में समानांतर कांग्रेस चलाई जा रही है नोटिस जारी कर मांगा गया था जवाब बाइट राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष अनुशासन समिति
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Oct 24, 2025 07:24:11
Durg, Chhattisgarh:एंकर- दुर्ग में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं लगातार बढ़ रहे अपराधों ने पुलिस की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक ताजा उदाहरण फिर सामने आया है हालांकि पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार जरूर कर लिया लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म सा हो चुका है अपराधी अब खुलेआम मारपीट कर रहे हैं। दरअसल पूरी घटना के 22 अक्टूबर की है जब एक महिला सूर्या मॉल अपने परिवार के साथ पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखने गई थी इसी दौरान सुजीत साव नामक ट्रांसपोर्टर ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया छेड़छाड़ की जब महिला के पति और बेटे ने विरोध किया तो सुजीत ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर उनके साथ मारपीट भी की जिसके बाद पीड़ित महिला ने डायल 112 को इसकी सूचना दी मौके पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन सुजीत ने पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया और पुलिस के साथ ही गाली गलौज करने लगे जिसके बाद महिला और पुलिस आरक्षक की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी ने आरोपियों को धर दबोचा इसके साथ ही आरोपियों का स्मृति नगर मॉल के सामने ही जुलूस भी निकाला आपको बता दे कि आरोपी सुजीत शिवपूजन दिलीप सागर और सुजीत कुमार को स्मृति नगर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है दुर्ग में लगातार बढ़ रहे अपराधों के कारण एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Oct 24, 2025 07:23:54
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ शहर के जवाहर चौराहे पर साइड नहीं देने को लेकर हुआ विवाद, जनपद सदस्य इम्तियाज अली ने ठेकेदार अनिल उर्फ बॉबी रावत के सिर पर लाइसेंसी बंदूक की बट किया हमला, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जनपद सदस्य और उसके बेटे को किया गिरफ्तार, दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के जवाहर चौराहे के पास का है, जहां रौरैया मोहल्ला निवासी अनिल रावत अपने दोस्तों के साथ खड़े हुए थे, इसी दौरान जनपद सदस्य इम्तियाज अली वहां से निकले और साइड देने को लेकर विवाद करने लगे, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई, इसी दौरान इम्तियाज अली ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और उसकी बट अनिल के सिर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जनपद सदस्य इम्तियाज अली और उसके बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शरू कार दी है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 24, 2025 07:23:26
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Oct 24, 2025 07:23:15
Delhi, Delhi:दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि किस तरीके से सरकार आने वाले छठ पर्व की तैयारी कर रही है। दिल्ली में इस बार छठ बहुत ही भाव और दिव्या होने वाली है पूरी दिल्ली में लगभग 1500 छठ घाटों की तैयारी की गई है जो अलग-अलग स्थान में अलग-अलग एरियाज में है बहुत ही दिव्यता के साथ वर्षों बाद यमुना के तट पर भी छठ छठ मनाई जाएगी जो 17 जगह पर हमने लगभग एक-एक किलोमीटर के कैंप लगाए हैं छत की तैयारी के लिए और दिल्ली वासियों के लिए अभूतपूर्व रहने वाला है पूरी दिल्ली छठ में ही होगी मां छठी की कृपा हम सब पर बने रहे पूर्वांचल के भाई-बहन हमेशा दिल्ली के लिए मेहनत करते हैं और अपनी मेहनत के द्वारा दिल्ली को आगे बढ़ा रहे हैं तो इस बार हमारा करने का समय आया है तो दिल्ली सरकार ने अपना दायित्व निभाते हुए पूरी तैयारी की है कि कुछ भी दिक्कत ना आए पूरी स्वच्छता के साथ पूरी सफाई और हरियाली के साथ इस बार दिल्ली की छत को तैयारी है ऐसा कंपैरिजन में नहीं कर सकती कि बिहार में कैसी छठ मनाई जाती है पर दिल्ली ने ऐसी छठ कभी नहीं देखी होगी यह मैं विश्वास से कह सकती हूं हमने तो कहा नहीं की यमुना पूरे तरीके से साफ है यमुना की सफाई का काम एक लंबा प्रोजेक्ट है लगातार चल रहा है पिछले 8 महीना से यमुना सफाई के नियमित जितने भी कार्य होने चाहिए उनको शुरू किया इनीशिएट किया टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया नए एसपी बनने का काम पुराने एसपीएस के रिनोवेशन का काम सब काम चल रहे हैं यमुना पूरी साफ हो गई है या हमने ऐसी कोई डेडलाइन दी है ऐसा नहीं है यमुना रोजाना प्रगति पर है सफाई की और स्वच्छता की ओर उसे काम को करने के लिए पूरी ताकत के लिए सरकार काम कर रही है पर छत के पावन पर्व पर यमुना पर जो घाटों पर स्वच्छता होनी चाहिए उसे काम को हमने पूरा किया है पूरे तरीके से सॉफ्टवेयर छठ भारतीयों के लिए अपनी व्यवस्थाओं के साथ निश्चित र olduğunu हम उसे रूप को देखते हैं कि यमुना अविरल रूप में बह यहां पर उसे रूप में काम करने के लिए सरकार पूरे तरीके से लगी है हमें केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है और माननीय प्रधानमंत्री और अमित शाह जी का मार्गदर्शन उनका पूरा समर्पण हमें मिल रहा है और दिल्ली अपना काम कर रही है जो वर्षों से लंबित काम था यमुना सफाई के नियमित इस बार सरकार ने उन सबको उठाया है और اپنی ओर से प्रयास कर रही है यूपीआई हरियाणा का सहयोग भी पूरा मिल रहा है पूरा का पूरा सहयोग और मैं कहती हूं ऐसा क्षण नहीं हो सकता जब पूरे देश के लोग चाहते हैं कि यमुना साफ हो और दिल्ली सरकार का सहयोग करें
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 24, 2025 07:22:51
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन में तेजस्वी को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मुकेश साहनी के घोषणा करने पर मुसलमानों के लिए कुछ घोषणा नहीं करने पर कहा था मुस्लिम समाज को वोट बैंक समझती है विपक्ष आज तक कुछ नहीं दिया है मुसलमानों के लिए अगर किसी ने किया तो वह एनडीए ने किया है नीतीश कुमार ने किया है यह ऐसा समय है कि मुस्लिम समाज यह बात सोचेगा महागठबंधन में ऐसी हालत है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री खुद को घोषित करने में नाक से चने चबाने पड़ गए आंखों को धोखा देने के लिए आपसी ताल मेल दिखा रहे हैं मगर तेजस्वी को न राहुल पसंद है ना राहुल को तेजस्वी. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने बयान में भगत सिंह की तुलना हम्मास से करने पर कहा इमरान मसूद का बयान बताता है कि उनके खुद के साथ गाठ आतंकी संगठन से है ऐसे लोग मुसलमानों का भी भला नहीं कर सकते हैं सबका साथ सबका विकास के लिए कोई काम कर रहा है तो वह नरेंद्र मोदी है. केतकी सिंह पर मिथिला पाग के अपमान का आरोप लग रहा है इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोग सब का सम्मान करते हैं बाइट - मनोज तिवारी बीजेपी सांसद
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 24, 2025 07:22:14
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया, तो विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का। लेकिन इस फैसले ने एआईएमआईएम को भड़का दिया है। पार्टी ने सवाल उठाया है - 18% मुस्लिम आबादी को क्यों नजर अंदाज किया जा रहा है? जबकि बिहार में मात्र 2% मल्लाह समुदाय के साहनी को इतना महत्व? क्या तेजस्वी यादव मुस्लिम वोटरों को सिर्फ 'दरी बिछाने' तक सीमित रखना चाहते हैं? एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन का आरोप है कि महागठबंधन मुस्लिमों को डराकर वोट लेता है, लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी नहीं देता।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Oct 24, 2025 07:22:00
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा- सिमडेगा में लोक आस्था का छठ महापर्व की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन एवं छठ आयोजन समिति के द्वारा जिले भर के सभी छठ घाटों की साफ साफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है । शहरी क्षेत्र से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख नदी में भी साफ साफाई और तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है । जिले के तमाम छठ घाटों का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है। ताकि साफ साफाई बेहतर तरीके से हो सके और छठ व्रतियों को सुविधा मुहैया कराई जा सके। उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए शंख नदी में सभी तरह के मुकम्मल व्यवस्था किया जा रहे हैं। चेंजिंग रूम से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था की जा रही है । सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे है। गोताखोर की भी तैनाती विभिन्न छठ घाट में की जा रही है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 24, 2025 07:21:41
Patna, Bihar:पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि NDA के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और उनके नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन महागठबंधन मे इन लोगों को नहीं बनाना है इसलिए यह लोग घोषणा किया  है अभी उनकी सरकार आने वाली नहीं है और विपक्ष के नेता का दर्जा भी नहीं मिलेगा महागठबंधन आपस में चुनाव लड़ रहा है लालू यादव ने राहुल गांधी सोनिया गांधी और खरगे सब पर दबाव बनाकर कांग्रेस से सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया और मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर दबाव बनाकर अपने नाम घोषित कर लिया यह लोग मुस्लिम की बात करते हैं और Y पर यह है M पर अब मुकेश सहनी हो गया यह लोग मुस्लिम को धोखा देते हैं और वोट उनका लेते हैं लेकिन मुसलमान को बेवकूफ बनाते हैं अब्दुल बारी सिद्दीकी मंच थे  लेकिन लिस्ट में क्यों नहीं थे  मंच पर DYCM मुकेश सहनी को जब घोषित किया तो सिद्दीकी जी की क्यों नहीं घोषित किया मंच पर बैठाने से नहीं होता है बल्कि नेतृत्व दिया जाता है मुसलम समाज की राजनीतिक हैसियत राजद में समाप्त हो गई है क्योंकि यह लोग प्रचार करते रह गए हैं कि यह सारा वोट उन्हीं का है जब यह सवाल किया गया कि बीजेपी में भी मुस्लिम नेता किनारे किए जा रहे हैं तो शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी का काम कर रहे हैं ठिकाने लगाने का काम आरजेडी करती है यूज एंड थ्रो का काम आदत ही करते हैं तेजस्वी यादव ख्याली बना राम है बिहार में एनडीए की पूरी ताकत से जीत होगी
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 24, 2025 07:21:11
Jaisalmer, Rajasthan:रामदेवरा में कार्तिक माह मेले का आगाज हुआ। पहले दिन ही डेढ़ किलोमीटर से लंबी दर्शन कतारें लगीं। रामदेवरा, जैसलमेर। कार्तिक माह मेले का विधिवत रूप से कल से आगाज हुआ। दीपावली के पश्चात देश व विदेश से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ यहां उमड़ रही है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दूज की समाधि के दर्शन के लिए देर रात्रि 11 बजे के पश्चात ही समाधि स्थल के सामने लंबी-लंबी कतार लगने का क्रम शुरू हुआ जो पूरे दिन अनवरत रहा। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन व समाधि समिति ने लोहे के छह बेरे केटिंग लगवाई। समाधि स्थल के दोनों तरफ से भक्तों को दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। भीड़ में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसको लेकर पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ समाधि स्थल के पास व्यवस्था संभाल रहे हैं। रामदेवरा महादेव गोदारा भी सुबह से ही श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के लिए मशक्कत करते नजर आए। रामदेवरा मेला परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसको लेकर ग्राम पंचायत रामदेवरा ने चाक-चौबंद प्रबंध किया है। भीड़ को देखते हुए सभी भारी वाहनों पर मेला मैदान में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। धार्मिक स्थल रामदेवरा में बाबा रामदेव के भक्त बाबा रामसापीर के जय-जयकार लगा रहे हैं, जिससे रामदेवरा वातावरण धर्म-मय हो गया है। देश के अलग-अलग स्थानों से हजारों लोग बाबा की समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा पहुँचे हैं। सभी धर्मशाला और होटल हाउसफुल नजर आ रहे हैं। राम सरोवर, तालाब, परचा बावड़ी, झूला और पालना सहित अन्य दर्शनीय स्थल पर भारी भीड़ दिख रही है। आज से आगामी पूर्णिमा तक भक्तों की चहल-पहल जारी रहेगी।
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 24, 2025 07:20:47
Patran, Punjab:डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सेहत विभाग की ओर से आज शहर के वार्ड नंबर 9 में घर-घर जाकर कुलर, फ्रिज और पानी के बर्तनों की चैकिंग की गई। यह मुहिम सिविल सर्जन पटियाला के निर्देशों पर सीएचसी पातड़ां के एसएमओ डॉ. सतीश कुमार की अगुवाई में चलाई गई। चैकिंग दौरान सेहत कर्मियों और आशा वर्करों ने कई घरों में लार्वा पाया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस मौके पर टीम ने लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि घरों और आसपास कहीं भी साफ पानी जमा न होने दें। साथ ही कुलर और फ्रिज की ट्रे को एक दिन छोड़कर साफ करने की अपील की गई। एसएमओ डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि डेंगू के मच्छरों की वृद्धि पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग इस मुहिम में बेहद जरूरी है, क्योंकि साफ-सफाई और सावधानी से ही डेंगू पर काबू पाया जा सकता है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 24, 2025 07:19:42
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बीजेपी सांसद रवि किशन कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा आतंकी संगठन हमास की तुलना भगत सिंह से करने पर कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेवा का सैन्य बल बढ़ाया और पाकिस्तान को पटक कर मारा उसके बाद सभी में डर का माहौल है ओवैसी से बड़ा नेता बनने के लिए इमरान मसूद बयान बाजी कर रहे हैं नरेंद्र मोदी का मैं धन्यवाद देते हुए कहूंगा उन्होंने बताया हमारे देश के कौन शाहिद थे हमारे जड़ क्या थी सनातन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है सनातन का देश में बढ़ावा पर विपक्ष को चिंता हो गई है राम मंदिर हो या जानकी मंदिर का निर्माण हो रहा हो विरोधी उसे पर बयान बाजी कर रहे हैं सनातन को मानने वाला एनडीए को वोट करेगा. तेजस्वी के आज से प्रचार यात्रा पर निकलने पर कहा महागठबंधन को पता चल चुका है जमीन का क्या माहौल है बिहार के लोग जाति समीकरण से बाहर निकलकर एनडीए को वोट करेगी मैं बिहार को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं मैंने बिहार में फिल्म बनाई है बिहार 14 नवंबर के बाद एक उदाहरण पेश करेगा विपक्ष के सामने हर युवा को नौकरी मिलेगी में दावे से यह बात कहता हूं एनडीए से कितना विकास हो रहा है बाइट - रवि किशन, सांसद, बीजेपी
1
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Oct 24, 2025 07:18:52
Pune, Maharashtra:अहिल्यानगरच्या नेवासा तालुक्यातील सोनई येथे मागील जुन्या भांडणाच्या रागातून झालेल्या जीवघेण्या मारहाणीत एक तरुण गंभीर जखमी झालाय... जातीय मानसिकतेतून ही मारहाण झाल्याचा आरोप कुटुंबीयांनी केलाय... मारहाण करणाऱ्यांविरोधाय ऍक्ट्रॉसिटी कायद्यासह विविध कलमान्वये गुन्हा दाखल करण्यात आलाय... सोनई येथील संजय वैरागर या तरुणाला जुन्या वादाच्या रागातून लाकडी दांड्याने जीवघेणी मारहाण करण्यात आली आहे... आरोपींनी संजय वैरागरला बळजबरीने गाडीत बसवून अज्ञातस्थळी नेऊन जातीय वाचक शिवीगाळ करत लाथाबुक्यांनी आणि लाकडी दांड्याने जीवघेणी मारहाण केल्याचे नातेवाईकांनी दाखल केलेल्या फिर्यादीत म्हंटले आहे... गंभीर जखमी झालेल्या संजय वैरागर याच्यावर जिल्हा रूग्णालयात उपचार सुरू आहे...या प्रकरणी संभाजी लांडे, संदीप लांडे, राजू मोहिते, गणेश चव्हाण, विशाल वने, महेश दरंदले, शुभम मोरे, अक्षय शेटे, नितीन शिंदे, स्वप्निल भळगट, हासणे आदींविरोधात सोनई पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आलाय...दरम्यान संजय वैरागरच्या नातेवाईकांनी संबंधित आरोपींना तातडीने अटक करण्याची मागणी केलीये
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Oct 24, 2025 07:17:43
Nainital, Uttarakhand:नैनीताल में दीपावली वीकेडर पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और अन्य शहरों से पर्यटक यहाँ आ रहे हैं। महानगरों में प्रदूषण बढ़ने से राहत पाने के लिए लोग नैनीताल की ओर रुख कर रहे हैं, जहां मौसम साफ, खुशनुमा और प्रदूषण रहित है। दिल्ली में हवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित हो रही है; एक्यूआई लेवल बढ़ रहा है। कुछ इलाकों में एक्यूआई 600 तक पहुंच गया है, जिससे दिल्ली की हवा जहरीली बन रही है। दीपावली के दौरान प्रदूषण के कारण यह स्थिति है। पर्यटन सीजन अप्रैल की नाबालिक से दुष्कर्म की घटना के बाद कम था, लेकिन दीपावली के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। प्रियांशी अग्रवाल ने बताया दिल्ली में प्रदूषण के कारण दिल्ली से नैनीताल पहुँचना आसान हो गया है; धुंध और सांस लेने में कठिनाई है, लेकिन पहाड़ों का ठंडा मौसम और शुद्ध वातावरण अच्छा लग रहा है। शिवांग ने कहा कि दिल्ली की स्थिति खराब है, इसलिए कुछ दिन नैनीताल घूमने आ गए हैं। वेद शाह, सचिव होटल एसोसिएशन, ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण का असर नैनीताल के पर्यटन पर पड़ा है; दिल्ली-NCR से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। बीते अप्रैल से नैनीताल में पर्यटकों की संख्या कम थी, अब इजाफा हुआ है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top