Back
प्रतापगढ़ में यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त, किसानों को राहत
HUHITESH UPADHYAY
Nov 27, 2025 08:47:03
Pratapgarh, Rajasthan
हेडर/हेडलाईन : जिले में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक, 38 हजार मेट्रिकट टन मांग में से 18 हजार 263 मेट्रिकट टन सप्लाई, रबी सीजन की बढ़ी मांग के बीच प्रतापगढ़ में रोजाना गाड़ियां पहुंच रहीं, विभाग ने कहा ज़रूरत जितनी हो उतना ही खाद खरीदें एंकर/इंट्रो : रबी सीजन में गेहूं की बुवाई तेजी से बढ़ने के साथ यूरिया की मांग को लेकर किसानों में चर्चा तेज है। लेकिन कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में यूरिया की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लगातार आ रही है। इस वर्ष लगभग 95 हजार हेक्टेयर गेहूं के लक्ष्य के अनुसार 38 हजार मेट्रिक टन यूरिया की जरूरत तय की गई है। कृषि विभाग के उप निदेशक गोपालनाथ योगी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक 18,263.85 मेट्रिक टन यूरिया जिले में पहुंचाया जा चुका है, जो सीजन की कुल आवश्यक मात्रा का लगभग आधा हिस्सा है। विभाग का कहना है कि अक्टूबर से आने वाली हर खेप रबी के उपयोग में आती है और आगे भी सप्लाई का क्रम बिना रुके जारी रहेगा। रबी में अच्छी बारिश होने पर प्रतापगढ़ जिले में गेहूं का क्षेत्रफल सामान्यत 80 से 95 हजार हेक्टेयर तक पहुंचता है। इस बार 95,000 हेक्टेयर का लक्ष्य लेकर चलने पर 38,000 मेट्रिक टन यूरिया की कुल मांग निर्धारित की गई। अक्टूबर माह में 9,767.15 मेट्रिक टन और 27 नवंबर तक 8,496.7 मेट्रिक टन यूरिया की सप्लाई की गई। कुल 18,263.85 मेट्रिक टन खाद किसानों तक पंहुच चुका है। अधिकारियों ने बताया कि यह सप्लाई किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप है और आगे भी बिना रुकावट जारी रहेगी ताकि किसी किसान को खाद की कमी का सामना न करना पड़े। कृषि विभाग ने बताया कि 27 नवंबर को ही जिले में 20,680 बैग यूरिया का वितरण सहकारी समितियों और प्राइवेट डीलर्स के माध्यम से किया गया। धरियावत से लेकर पीपलखूंट, अरनोद, प्रतापगढ़ शहर, घोटारसी और छोटीसादड़ी तक हर स्थान पर गाड़ियां भेजी गई। कई ब्लॉकों में एक दिन में तीन से चार गाड़ियां भी पहुंचीं। उदयपुर रैक प्वाइंट पर लगी आरसीएफ की नई रेक से जिले को 300 मेट्रिक टन यूरिया मिलना है, जिसकी पहली खेप रवाना हो चुकी है और शेष जल्द पहुंचेगी। इसके अलावा इफको की ओर से अगले पांच दिनों में एक और रेक लगने की पुष्टि हुई है, जिससे 450 मेट्रिक टन यूरिया जिले को मिलेगा। विभाग का कहना है कि सप्लाई का यह क्रम लगातार चलता रहेगा और कहीं भी कमी नहीं आने दी जाएगी। कृषी विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे यूरिया की अनावश्यक खरीद और भंडारण न करें। अधिकारियों का कहना है कि किसान केवल उतनी ही खाद खरीदें जितनी उन्हें आने वाले दो–तीन दिनों में आवश्यकता हो। इससे भीड़, अफवाह और कृत्रिम कमी जैसी स्थितियों से बचा जा सकता है। विभाग का तर्क है कि पूरे सीजन में लगातार सप्लाई होती रहेगी। नहरी क्षेत्र धरियावत में यूरिया की आवश्यकता 31 दिसंबर तक रहती है, इसलिए अभी से इस खाद को लेकर चिंतित होना किसानों के लिए जरूरी नहीं है। अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि रबी सीजन के दौरान जितनी भी यूरिया की जरूरत होगी, जिला प्रशासन और कृषि विभाग पूरी मात्रा में सप्लाई उपलब्ध कराएंगे ताकि किसान निश्चिंत होकर अपने खेतों के काम पर ध्यान दे सकें। बाइट- गोपालनाथ योगी, कृषि विभाग के उप निदेशक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 27, 2025 09:00:23Jodhpur, Rajasthan:फलोदी जिले के केलनसर गांव निवासी पूजा विश्नोई ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रजत पदक जीता, जिला रोशन
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowNov 27, 2025 08:57:1632
Report
VSVaibhav Sharma
FollowNov 27, 2025 08:56:5966
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 27, 2025 08:56:5164
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowNov 27, 2025 08:55:4166
Report
17
Report
RSRajendra sharma
FollowNov 27, 2025 08:55:2867
Report
ADAbhijeet Dave
FollowNov 27, 2025 08:55:1236
Report
SPSatya Prakash
FollowNov 27, 2025 08:54:5114
Report
SSandeep
FollowNov 27, 2025 08:54:4444
Report
HGHarish Gupta
FollowNov 27, 2025 08:54:4135
Report
KCKashiram Choudhary
FollowNov 27, 2025 08:54:2718
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 27, 2025 08:54:13Jodhpur, Rajasthan:खबरा गांव री ओरण समुदाय कार्यशाला आयोजित; फलोदी में ओरण समुदायों के साथ संवाद एवं अनुभव प्रशिक्षण कार्यशाला में ओरण गोचर भूमि के महत्व पर विस्तार से चर्चा।
15
Report
BDBabulal Dhayal
FollowNov 27, 2025 08:53:5715
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowNov 27, 2025 08:53:470
Report