Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में 12 फीट का अजगर पकड़ा, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 04:17:39
Pratapgarh, Rajasthan
प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : रूपरिया में 12 फीट का अजगर पकड़ा, वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा अरनोद के गोतमेश्वर वनपाल नाका के अंतर्गत रूपरिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय के पीछे झाड़ियों में एक विशाल अजगर देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बिना देर किए इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी टल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और सर्प मित्र सूरज कुमावत मौके पर पहुंचे। टीम ने ग्रामीणों की सहायता से लगभग 12 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। बाद में उसे किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाए बिना सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया। वनपाल ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी भी जंगली जीव को आसपास देखा जाए तो स्वयं कार्रवाई न करें, बल्कि तत्काल वन विभाग को सूचित करें ताकि जानवर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GSGAUTAM SARKAR
Nov 09, 2025 06:23:57
Kurustikur, Chhattisgarh:के कांकेर जिले में इन दिनों गांव गांव में ईसाई मिशनरियों और उनसे संबंधित पास्टर और पादरियों का प्रवेश निषेध किया जा रहा है। इसके लिए कई गांव के सरहद में बाकायदा बोर्ड लगाया है जिसपर लिखा है गांव में ईसाई पादरी और पास्टर का आना बेन है। साथ ही बाकायदा ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर आदिवासियों के हितों की रक्षा को लेकर पांचवीं अनुसूची और पेशा कानून का हवाला दिया जा रहा। अब तक आठ गांव में ईसाई मिशनरियों का प्रवेश बेन किया गया है पर यह मामला अब आठ गांव तक सीमित नहीं रहने वाला क्योंकि अन्य गांव में भी इसकी सुगबुगाहट नजर आने लगी है। दरअसल इसके पीछे की मूल कहानी धर्मांतरण को लेकर है। सर्व समाज और आदिवासी समाज इस पूरे मसले पर अपने संवैधानिक अधिकार का हवाला देते हैं। उनका मानना है कि पूरे बस्तर संभाग में पांचवीं अनुसूची और पेशा कानून लागू है जिसके तहत ग्राम पंचायत में धर्मांतरण को रोकने के लिए बाकायदा प्रस्ताव पारित कर धर्मांतरण के खिलाफ एक पहल है। इसलिए कई ग्रामों बाकायदा बोर्ड लगाकर ईसाई समुदाय के प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। कांकेर जिले का जामगांव समेत कई गांवों में बोर्ड लगाया गया है। लोगों का मानना है कि ईसाई समुदाय के लोग गांव में आते हैं और भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसला कर धर्मांतरण कराते हैं उसके बाद आदिवासी समाज के देवी देवताओं का अनादर करते हैं। उनकी परंपराओं को नहीं माना जाता लिहाजा गांव गांव में अब ईसाई समुदाय के प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। करीब एक महीने पहले जामगांव में ग्रामीणों ने ईसाई समुदाय के प्रार्थना सभा में भी तोड़ फोड़ की थी तब मुश्किल से प्रशासन ने समझाइश देकर मामला कंट्रोल किया था बीते दिनों सरोना गांव में आस पास के 25 गांवों के लोगों ने धर्मांतरण रोकने के लिए बाकायदा मीटिंग भी की और धर्मांतरण गांव में नहीं होने देने की शपथ ली। वहीं कांकेर के सांसद भोजराज नाग भी धर्मांतरण के मुद्दे पर काफी मुखर है और लगातार हर मंच से अपने आदिवासी समुदाय के लोगों को धर्मांतरित नहीं होने देने के लिए वक्तव्य देते रहे हैं।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 09, 2025 06:22:42
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम ब्रेकिंग गुरुग्राम में 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कॉन्फ्रेंस - 2025 कम एक्सपो का समापन आज केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे समापन सत्र को संबोधित हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज भी समापन सत्र में होंगे उपस्थित केंद्रीय मंत्री समापन सत्र में अलग अलग श्रेणियों के अवॉर्ड भी करेंगे प्रदान यह होंगी अवॉर्ड्स की कैटेगरी 1 सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली वाला शहर 2 सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन वाला शहर 3 सर्वाधिक नवोन्मेषी (Innovative) वित्तपोषण (Financing) वाला शहर 4 अपने परिवहन नियोजन में जनता की भागीदारी का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड रखने वाला शहर 5 सर्वश्रेष्ठ हरित परिवहन पहल वाला शहर 6 सर्वश्रेष्ठ बहु-मॉडल एकीकरण वाला मेट्रो रेल 7 सर्वश्रेष्ठ यात्री सेवाओं वाली मेट्रो रेल 8 वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसे पिछले वर्ष के दौरान सर्वश्रेष्ठ शहरी परिवहन परियोजना लागू करने के लिए रनिंग ट्रॉफी नोट :एक विशेष पुरस्कार भी उस शहर को दिया जाएगा जिसने यातायात प्रबंधन प्रणाली को कुशलतापूर्वक लागू किया हो। हरियाणा में पहली बार हुआ अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 09, 2025 06:22:06
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके और उसके साथी जो कि अभी-अभी फरार हुआ है दोनों ने मिलकर एक हत्याकांड को अंजाम दिया था इससे पहले भी वह वाहन लूट के दौरान भी एक युवक की हत्या कर चुके हैं इन दोनों आरोपियों के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी थी मुखबिर की सटीक जानकारी पर इन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची तो इन दोनों ने अपने आप को पुलिस से घीरता हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया हालांकि पुलिस पूरी तरह से सतर्क थी पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए जब गोली चलाई तो गोली सीधा बदमाश के पैर में लगी है वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने बाद में काम्बिंग के जरिए हिरासत में ले लिया है फिलहाल घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भेजा गया है जहां से इन दोनों को जेल भेजा जाएगा इनके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा जिंदा कारतूस खोखा कारतूस और चाकू बरामद किया है
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Nov 09, 2025 06:21:49
Kurustikur, Chhattisgarh:कांकेर जिले में इन दिनों गांव गांव में ईसाई मिशनरियों और उनसे संबंधित पास्टर और पादरियों का प्रवेश निषेध किया जा रहा है। इसके लिए कई गांव के सरहद में बाकायदा बोर्ड लगाया है जिसपर लिखा है गांव में ईसाई पादरी और पास्टर का आना बेन है। साथ ही बाकायदा ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर आदिवासियों के हितों की रक्षा को लेकर पांचवीं अनुसूची और पेशा कानून का हवाला दिया जा रहा। अब तक आठ गांव में ईसाई मिशनरियों का प्रवेश बेन किया गया है पर यह मामला अब आठ गांव तक सीमित नहीं रहने वाला क्योंकि अन्य गांव में भी इसकी सुगबुगाहट नजर आने लगी है। दरअसल इसके पीछे की मूल कहानी धर्मांतरण को लेकर है। सर्व समाज और आदिवासी समाज इस पूरे मसले पर अपने संवैधानिक अधिकार का हवाला देते हैं। उनका मानना है कि पूरे बस्तर संभाग में पांचवीं अनुसूची और पेशा कानून लागू है जिसके तहत ग्राम पंचायत में धर्मांतरण को रोकने के लिए बाकायदा प्रस्ताव पारित कर धर्मांतरण के खिलाफ एक पहल है। इसलिए कई ग्रामों बाकायदा बोर्ड लगाकर ईसाई समुदाय के प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। कांकेर जिले का जामगांव समेत कई गांवों में बोर्ड लगाया गया है। लोगों का मानना है कि ईसाई समुदाय के लोग गांव में आते हैं और भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसला कर धर्मांतरण कराते हैं उसके बाद आदिवासी समाज के देवी देवताओं का अनादर करते हैं। उनकी परंपराओं को नहीं माना जाता लिहाजा गांव गांव में अब ईसाई समुदाय के प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। करीब एक महीने पहले जामगांव में ग्रामीणों ने ईसाई समुदाय के प्रार्थना सभा में भी तोड़ फोड़ की थी तब मुश्किल से प्रशासन ने समझाइश देकर मामला कंट्रोल किया था बीते दिनों सरोना गांव में आस पास के 25 गांवों के लोगों ने धर्मांतरण रोकने के लिए बाकायदा मीटिंग भी की और धर्मांतरण गांव में नहीं होने देने की शपथ ली। वहीं कांकेर के सांसद भोजराज नाग भी धर्मांतरण के मुद्दे पर काफी मुखर है और लगातार हर मंच से अपने आदिवासी समुदाय के लोगों को धर्मांतरित नहीं होने देने के लिए वक्तव्य देते रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 09, 2025 06:21:04
Dungarpur, Rajasthan:हिंदुस्तान: राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर डूंगरपुर शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। डूंगरपुर जिले में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150वीं जयंती पर आज रविवार को शहर में रैली निकाली गई। प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शहर के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम के जयकारे लगाए। शहीद पार्क में वीर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भारत माता के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। लक्ष्मण मैदान से रैली शुरू होकर शहीद पार्क पहुंची और शहीद स्मारक तथा देश के वीर अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर देशभर में उत्साह है और देश को अच्छा संदेश देने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया。
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 09, 2025 06:20:41
Dholpur, Rajasthan:भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी से बीच सड़क मोबाईल छीनकर ले गए बदमाश स्कूटी में लात मारकर गिराने का भी प्रयास,घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट बाड़ी शहर की पुराना बाजार निवासी भाजपा के पदाधिकारी सतीश प्रजापति से सरमथुरा रोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने की वारदात का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित पदाधिकारी द्वारा अपनी स्कूटी से बाइक सवार युवकों का पीछा भी किया गया लेकिन तेज गति से दोनों बाइक सवार बदमाश कुछ ही समय में गायब हो गए। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के पुराना बाजार निवासी बारह भाई मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सतीश प्रजापति के साथ यह वारदात हुई है। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने बताया कि वह सरमथुरा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास अपने खेतों से वापस अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक उनके मोबाइल पर फोन आ गया। जिसे उन्होंने चलते हुए ही स्कूटी पर अटेंड कर लिया। इस दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके मोबाइल को छीन लिया और स्कूटी में लात देकर गिराने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने स्कूटी को जैसे-तैसे संभाल लिया लेकिन बदमाश भाग निकले। उन्होंने दोनों बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया। महाराज बाग टाउन चौकी के सामने से निकलते हुए दोनों बदमाश बाजार में आकर अंबेडकर सर्किल के पास उनकी आंखों से ओझल हो गए। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। बाइट 1 सतीश प्रजापति
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 06:20:11
Patna, Bihar:राजद ने कहा कि अश्लील गायको को बीजेपी हेलीकॉप्टर देकर प्रचार करवा रही है इस पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि तेजस्वी यादव को आप लोग समझाइए की जो सबसे अश्लील गाना भोजपुरी में गा रहा है वही आपके साथ है. उनका प्रचार कर रहा है मैंने आप लोग को पहले ही बताया था वह ऐसा है कि हर दिन अपना बयान बदल लेता है. इसलिए कृपया केवल मीडिया को जब अश्लील गाने की बात आती है तो यह कहते हैं कि रवि किशन मनोज तिवारी निरहुआ से सीखा है. लोग कहते हैं कि आपने इसे सीख कर आगे बढ़ा है तो कहते हैं कि नहीं मैं इसे क्यों सीखूंगा. हम तो छपरा से आते हैं हम इन लोगों को फॉलो क्यों करेंगे। यह अपने बात पर ही टिका नहीं रहता. खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा सर्टिफिकेट लेने नहीं जाऊंगा इस पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि वह परिणाम से पहले ही भागने की तैयारी में है. इसीलिए कह रहा है कि मैं सर्टिफिकेट लेने नहीं जाऊंगा. आप लोग इसको समझने का प्रयास कीजिए यह बहुत बड़ा-बड़े बात बोल रहा था बहुत उड़ रहा था. मैं तो शुरू से कहता आ रहा हूं कि राम मंदिर के जगह पर राम मंदिर ही बनना चाहिए था और राम मंदिर तो अभी झांकी है बिहार में माता जानकी का मंदिर का भी स्थापना जल्द होने जा रहा है.
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 09, 2025 06:19:45
Neemuch, Madhya Pradesh:हरवार गांव की पूजा जाट ने MPPSC में लहराया परचम नीमच। नीमच जिले की जीरन तहसील के छोटे से गांव हरवार के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है। हरवार गांव की बेटी पूजा जाट पिता बलवीरसिंह जाट ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करते हुए उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद के लिए क्वालिफाई किया है। पूजा जाट के लिए यह सफलता कई मायनों में खास है। उनका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है, जहाँ उनके माता-पिता और भाई किसान हैं। पूजा ने अपनी पूरी शिक्षा सरकारी स्कूल और कॉलेज से प्राप्त की है। बेटी को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उसे इंदौर जैसे बड़े शहर भेजकर पढ़ाना परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती थी। बताया जाता है कि परिवार को पूजा की पढ़ाई को लेकर कई सामाजिक दबावों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, पिता बलवीरसिंह जाट और परिवार के समर्थन के दम पर पूजा ने यह मुकाम हासिल किया है। पूजा की इस उपलब्धि से हरवार गांव और समूचे नीमच जिले में खुशी का माहौल है। उनकी यह सफलता उन ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा उदाहरण है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top