Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

नागौर में जन आक्रोश रैली: किसानों का भारी प्रदर्शन, पुलिस के साथ हल्की बहस

DIDamodar Inaniya
Dec 17, 2025 09:35:24
Nagaur, Rajasthan
नागौर मे जन आक्रोश रैली, अलाय सहित आसपास के गांवो से सैंकडो की संख्या मे पहुंचे बडी संख्या मे किसान, नागौर पशु प्रदर्शनी मे की जा रही है जन आक्रोश रैली, पुलिस व किसानो के बिच हुई हल्की बहस बाजी, भारी संख्या मे पुलिस जाब्ता मौजूद,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Dec 17, 2025 11:05:16
Saharanpur, Uttar Pradesh:सिडनी में हुई गोलीबारी पर ट्रंप ने कहा— ‘कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद की बुरी ताकतों के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। *इस्लामवाद* है दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा, ट्रंप की करीबी का तुलसी गेबार्ड बड़ा बयान जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और देवबंदी उलेमा कारी इश्हाक गोरा का कहना है कि देखिए इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान जो है दहशतगार्दन में बहुत आगे रहा है। इसकी जो एक्टिविटीज है वह पूरी दुनिया के सामने है और रही बात ट्रंप की ट्रंप जो बात कर रहे हैं इस्लामी बाद कट्टर पंथ की बात कर रहे हैं क्या है यह आप किसी एक मजहब को कट्टरपंथी से जोड़कर बात कर रहे हैं लेकिन हमारी नजर में ट्रंप एक बेवकूफ शख्स है वह जो है कभी भी कुछ भी बोल देते हैं कुछ भी कर देते हैं आप यहीं पर देख लीजिए कि कभी टैक्स लगा रहे हैं और पता लगा कि कभी कुछ कर रहे है मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति जो है वह दुरुस्त नहीं है ट्रंप की बात जो है उसके बात की कोई जवाब देने की आवश्यकता नहीं है। पर यह हकीकत है कि हां जिस तरह की एक्टिविटीज नजर आती हैं पाकिस्तान की तरफ से तो वह सही नहीं है दुरुस्त नहीं है ट्रंप के नजदीकी ने जो बात कही है वह किस आधार पर कही है उन्होंने इस चीज पर क्या सर्च किया है क्या सर्च करने के बाद उन्होंने यह बात बोली है बरहाल उसकी बात तो वही बताएंगे उनको क्यों लगी है यह चीजे यह भी हकीकत है कि पाकिस्तान जो है आतंकवादी गतिविधियों में बहुत ज्यादा है पूरी दुनिया में वह मशहूर है और यह भी हकीकत रखनी चाहिए अभी हाल फिलहाल में जो है ट्रंप जो है वह बहुत करीब हो रहे हैं ट्रंप भी जो है वह कम नहीं है यह जो बयान है ट्रंप का बेवकूफाना है बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन और देवबंदी उलेमा
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Dec 17, 2025 11:04:56
Mumbai, Maharashtra:हुसैन डलवाई पॉइंट्स सत्ताधारियों ने लोगों का कोई काम किया नहीं है, लोगों का कही आना जाना मुश्किल है, ज्यादा फायदा डेवलपर्स को दिया जा रहा है। नीतेश राने पर – भाजपा ने इसे भौंकने के लिए रखा है, इसके पास कुछ काम नहीं है, ये बस भोक्ता है। मुसलमानों के खिलाफ भौंकने का काम है उसका, ये लोग फासिस्ट लोग है। कंस्टीट्यूशन को माने वाले लोग नहीं है। अजीत पावर और नवाब मलिक पर। – ये जान बुझ कर रहे है, महाविकास आघाड़ी की वोट बैंक को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।, क्यू की उनको पता है उनको वोट ही वैसे मिलेगा। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर। मुसलमान का कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो बीजेपी आरएसएस है, राज ठाकरे ऐसा कोई बड़ा प्रॉब्लम है नहीं और आजकल तो उसने मुसलमान के खिलाफ बोलना बंद कर दिया है वैसे भी।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Dec 17, 2025 11:04:44
Noida, Uttar Pradesh:शामली में बुर्का ना पहनने पर कत्ल , आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में बारा लोगों को मारा जाना मानवता के खिलाफ है। बरेली:- आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जिला शामली के कस्बा कांधला में पति फारूख द्वारा अपनी बिवी और दो बच्चों के कत्ल करने पर कड़ी निन्दा की है। और साथ ही आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में 12 लोगों को मार दिए जाने को आतंकवादी घटना बताया‌। मौलाना ने कहा इस्लाम अपने अनुयायियों को आसानी से अमल करने की इजाजत देता है, और साथी मुस्लिम महिलाओं के लिए यह भी हुकुम दिए की महिलाएं अपनी नुमाइश ना करें, और पर्दे में रहे। इसी के साथ इस्लाम ने महिला के ऊपर जोर जबरदस्ती या दबाव डालने को नहीं कहा। महिला के विवेक और जमीर पर छोड़ दिया कि वह अपनी मर्जी और विवेक के साथ लिबास का इस्तेमाल करें, इसी के साथ जो घटना जिला शामली के कस्बा कांधला में अंजाम दी गई, और वह कत्ल करने वाला व्यक्ति फारूक नामी व्यक्ति है। जिसने अपनी बीवी और दो बच्चों को कत्ल कर दिया, और यह मुद्दा बनाया की बीवी बुर्का नहीं पहनती है। दरअसल फारूक ने सिर्फ अपनी बीवी का ही कत्ल नहीं किया , बल्कि उसने पूरी इंसानियत का क़त्ल किया है । कुरान कहता है की एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का क़त्ल हैं । पैगंबर इस्लाम ने मर्दों को यह हुक्म दिया कि वह अपनी बीवियों के साथ हुस्ने सुलूक( अच्छा व्यवहार)के साथ पेश आए , जब कुरान और पैगंबर इस्लाम अपने अनुयायियों को इस तरह का हुक्म दे रहे हैं, तो फिर यहां पर कत्ल करने का मामला समझ में नहीं आता। फारूक ने शर्मसार करने वाली घटना अंजाम दी , इस तरह की घटनाओं से मुस्लमान और इस्लाम की बदनामी होती है। मौलाना ने आस्ट्रेलिया की घटना पर कहा कि ये आतंकवादी घटना है, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, ये एक बिमारी है, इस बिमारी का खात्मा बहुत जरूरी है। कुछ नौजवान कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर सही रास्ते से भटक गए हैं, और इस तरह की आतंकवादी घटनाएं अंजाम दे रहे हैं, ये मुस्लिम समाज और मुस्लिम धर्मगुरुओं के लिए चिंता की बात है। सभी लोगों को मिलजुलकर आतंकवाद के खात्मे और भटके हुए नौजवानो को सिधे रास्ते पर लाने के लिए विश्वव्यापी आंदोलन चलाने की जरूरत है। इस्लाम ने अम्न व शांति का पैगाम दिया है, अमेरिका की सत्ता में बैठे हुए लोग इस्लाम मज़हब को बदनाम करने में लगे हुए हैं। उनको पहले अपने यहां के हालात देखने चाहिए, मैं इस घटना की निन्दा करता हूं।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 17, 2025 11:04:16
Delhi, Delhi:मंजिन्दर सिंह सिरसा, पर्यावरण मंत्री, दिल्ली अगले कुछ दिनों में भी हालत बेहतर नहीं है अगले एक हफ्ता गंभीर प्रदूषण रहेगा आज नए स्टेप लिये जा रहे है अभी सरकार ने शोर्ट टर्म मेजर उठाये है 27 साल की बीमारी 11 महीने में ठीक नहीं होगी सॉलिड वेस्ट को हम 90% प्रोसेस कर रहे है प्रदूषण जो वाहनो से होता है उसके लिए कदम उठाये गए है PUCC सर्टिफिकेट के बिना ईंधन नहीं मिलेगा दिल्ली के अंदर इंटीग्रेटेड सिस्टम ला रहे है जिसमें एक रेड लाइट दूसरे रेड लाइट के संपर्क में रहेगी PUCC सेंटर 15 साल पुराने है और ठीक नहीं है उसका थर्ड पार्टी ऑडिट होगा तेरह हॉट स्पॉट आम आदमी पार्टी को पता थे हम बासठ पहचान कर चुके है और उसके लिए गूगल मैप की मदद लेंगे ताकि नए सौ हॉट स्पॉट आइडेंटिफाई किए जाए और बेहतर काम होगा दिल्ली का अपना कार पुलिंग सिस्टम होना चाहिए जिसके लिए प्रोविजन ला रहे है पिछली सरकार टूटे हुई सड़क दे कर गई है उसको ठीक कर रहे है इसके लिए सर्वे टीम होगी और उसका डेटा दिया जाएगा. ताकि उनको जल्द से जल्द भरा जा सके 72 घंटे के अंदर पॉट होल भरने के आदेश नगर निगम को उनकी सड़को के लिए 2700 करोड़ का प्रावधान अगले दस साल के लिए दिया है जिसे कैबिनेट अप्रूव किया गया दिल्ली के अंदर डीपीसीसी बहुत इम्पोर्टेंट है लेकिन उसका पोर्टल मैकेनिजम पुराना है जिसे बेहतर किया जा रहा है दिल्ली के अंदर अवैध इंडस्ट्री की पहचान के लिए सर्वे किया जा रहा है पड़ोसी राज्यो के साथ भी बात कर रहे है केंद्रीय मंत्री भी लगातार बैठक ले रहे है किसी भी तरह की आगजनी हाथ सेकने के लिए ना करना पड़े इसके लिए 65 टीम बनाई गई है IIT मद्रास के साथ MOU स्मोग ईटिंग सरफेस को लेकर नगर निगम को कूड़े के निस्तारण के लिए तीन सौ करोड़ अतिरिक्त राशि दे रही है 50% वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस बहुत महत्वपूर्ण है कल सौ बसों का उद्घाटन चार सैं बस फरवरी में आएँगी बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जान बुझ कर आग लगा रहे है प्रदूषण बढ़ने के लिए हाथ जोड़ कर विनती ऐसा ना करें आज त्रिलोकपुरी विधानसभा के एक आम आदमी पार्टी के पार्षद विजय कुमार ने आग लगाई ऐसी गंदी राजनीति मत कीजिए आप के कार्यकर्ता से हाथ जोड़ कर विनती ऐसा ना करे और अपने नेताओं को समझाये
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 11:03:55
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 17, 2025 11:03:55
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में होगा चिकित्सकों का महासम्मेलन 20–21 दिसंबर तक हॉग राजएपिकॉन 2025 देश-विदेश के 500 से अधिक डॉक्टर लेंगे भाग नवीन रिसर्च, जांच और आधुनिक उपचार पर मंथन एस.पी. मेडिकल कॉलेज मेडिसिन विभाग करेगा मेजबानी चिकित्सा जगत के लिए बीकानेर एक बार फिर बड़ा केंद्र बनने जा रहा है एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया, राजस्थान चैप्टर की 37वीं वार्षिक राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस राजएपिकॉन 2025 का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को किया जाएगा इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त फिजिशियन हिस्सा लेंगे जहां 500 से अधिक चिकित्सक और 78 विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे सम्मेलन में इंटरनल मेडिसिन के क्षेत्र में हो रही नवीनतम रिसर्च, उन्नत जांच तकनीक और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर विशेष फोकस रहेगा सिम्पोजिया, पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप्स और फ्री पेपर सेशंस के माध्यम से डायबिटीज, हृदय रोग, मोटापा, हाइपरटेंशन और क्रिटिकल केयर जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी आयोजन समिति के अनुसार यह सम्मेलन युवा चिकित्सकों के लिए ज्ञान और नवाचार का बड़ा मंच साबित होगा, जिससे चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को नई दिशा मिलेगी।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 17, 2025 11:02:38
Chhattisgarh:जांजगीर चांपा के जिला सत्र न्यायालय में बड़ा फैसला. जज ने सुनाया फांसी की सजा. दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी को विशेष न्यायधीश ने जज ने सुनाया मृत्युदंड. घटना के 3 साल बाद सुनाया दंड. विशेष सत्र न्यायाधीश कुमारी सुनीता साहू ने आरोपी शंकर निषाद को फांसी की सजा सुनाया. पहचान का दुरुपयोग कर धोखे से बलगला पहाड़ में के ऊपर दुष्कर्म कर किया था पत्थर और ब्लेड से हमला कर हत्या. 14 अगस्त 2022 को आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम. मृतिका अजजा होने के कारण आरोपी को मिला मृत्युदंड. डभरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला. जिला सत्र न्यायालय जांजगीर चांपा में विशेष न्यायाधीश कुमारी सुनीता साहू ने सुनाया फैसला.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 17, 2025 11:02:26
Ranchi, Jharkhand:नोट.... बच्चियां नाबालिग हैं,फोटो ब्लर कर लीजिएगा प्लीज़ राँची रेल मण्डल मे कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ, मानव तस्करी के खिलाफ काफी सक्रिय है उसी क्रम मे हटिया रेलवे स्टेशन पर 16 दिसंबर 2025 को ऑपरेशन “आहट” के तहत आरपीएफ पोस्ट हटिया की एएचटीयू टीम एवं डीएनएफटी टीम, रांची मंडल द्वारा जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर वीआईपी गेट के पास दो नाबालिग बच्चियों एवं एक संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद मुस्तफा अंसारी को पकड़ा गया। पूछताछ में बच्चियों की उम्र 12 एवं 13 वर्ष पाई गई, जिन्हें काम दिलाने के बहाने चेन्नई ले जाया जा रहा था। आरोपी ने बच्चियों से घरेलू काम कराने के बदले प्रति माह 10,000 रुपये दिलाने का लालच दिया था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने बच्चियों की तस्वीरें अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर भेजी थीं तथा उन्हें चेन्नई ले जाने के लिए टिकट भी खरीदे गए थे। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को सुरक्षित बचाया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एएचटीयू/कोतवाली, रांची में मामला दर्ज कर आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया। बचाई गई दोनों नाबालिग बच्चियों को संरक्षण के लिए प्रेमाश्रय, रांची भेजा गया। इस सफल अभियान में रूपेश कुमार, निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट हटिया साथ मे महिला निरीक्षक एस आर कुजूर, उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी, सुनीता तिर्की, स्टाफ पी पान, निधि, सुभालक्ष्मी स्वायन, रेनू शामिल थी।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 17, 2025 11:02:08
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी जिले के दो अलग–अलग इलाकों मे सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई…एक हादसे में दो युवकों ने दम तोड़ा,तो वहीं दूसरे हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही जान चली गई..... पहली घटना मगरलोड थाना क्षेत्र की है…जहां भरदा गांव निवासी दो दोस्त दवाई खरीदने मोटरसाइकिल से मगरलोड आए हुए थे…... वापसी के दौरान मगरलोड तालाब के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक से आमने–सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई… और संजय साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी तरुण साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया..... वहीं दूसरी दर्दनाक घटना भखारा थाना क्षेत्र से सामने आई है…सेमरा निवासी बुजुर्ग चोवा राम सिन्हा रोज़ की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे…तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 17, 2025 10:53:58
Jaipur, Rajasthan:रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप-डी परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर डमी कैंडिडेट गिरोह पर जयपुर साउथ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डमी अभ्यर्थी ऋषभ रंजन उर्फ रिषभ रंजन और उसके सहयोगी गौतम कुमार उर्फ गोटी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से परीक्षा के लिए तय की गई राशि 31 हजार 250 रुपये बरामद की है। डीसीपी साऊथ राजर्षि राज ने बताया कि 10 दिसंबर 2025 को सीतापुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर रेलवे ग्रुप-डी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी। प्रथम पारी की परीक्षा के दौरान एक युवक ने ख़ुद को अभिषेक मीना बताते हुए प्रवेश का प्रयास किया। बायोमैट्रिक जांच में चेहरा शून्य प्रतिशत मैच होने पर संदेह हुआ। जांच करने पर वह युवक डमी अभ्यर्थी ऋषभ रंजन उर्फ रिषभ रंजन निकला, जो मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। जांच के दौरान डमी अभ्यर्थी ऋषभ रंजन और उसके सहयोगी गौतम कुमार उर्फ गोटी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ऋषभ रंजन को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि गौतम कुमार से गहन पूछताछ जारी है।पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गौतम कुमार उर्फ गोटी बिहार और उत्तर प्रदेश में करीब 10 भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडेट के रूप में शामिल हो चुका है। वह एक परीक्षा के लिए 30 हजार रुपये एडवांस और परीक्षा के बाद 1 लाख 25 हजार रुपये की रकम लेता था। जयपुर सहित अन्य स्थानों पर भी उसने डमी कैंडेट तैयार कर परीक्षाएं दिलवाने का नेटवर्क बना रखा था。
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 17, 2025 10:53:36
Darbhanga, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा भेजी गई 10,000 रुपये की सहायता राशि को लेकर दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अहियारी गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। योजना का लाभ महिलाओं को मिलना था, लेकिन गांव के कुछ पुरुषों के बैंक खातों में यह राशि चली गई।काफी खोजबीन के बाद तीन लाभुक मिले, जिन पुरुषों के खातों में 10,000 रुपये की राशि आई, उन्होंने उसे खर्च भी कर दिया छठ , दीपावली में तो कुछ रुपये का बत्तख और बकरी खरीद लिए रोजगार के लिए। अब संबंधित विभाग द्वारा खाताधारकों को पत्र जारी कर उक्त राशि वापस करने का आदेश दिया गया है। यह पत्र जाले प्रखंड जीविका के बीपीआईयू (प्रखंड परियोजना प्रबंधक) की ओर से जारी किया गया है। गांव में अलग-अलग परिवारों के तीन ऐसे मामले सामने आए हैं और तीनो विकलांग और बेहद गरीब है नागेंद्र राम,बलराम सहनी ,राम सागर कुमार ,इन लाभुकों को नियमों से हटकर राशि का भुगतान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि कई और लोगों को भी इसी तरह के पत्र मिले हैं। राशि खर्च कर चुके पुरुष खाताधारकों का कहना है कि अब उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे पैसे लौटा सकें। वे सरकार से राशि माफ करने की गुहार लगा रहे हैं। पूरे मामले पर जीविका के किसी भी अधिकारी ने कैमरे पर बयान देने से इनकार किया है। हालांकि, बंद कैमरे में अधिकारियों ने भुगतान में गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि गलत तरीके से गई राशि की रिकवरी के लिए कुछ लोगों को पत्र भेजे गए हैं। यह मामला सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और भुगतान प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं ग्रामीणों में भी इसे लेकर भारी असमंजस और नाराजगी देखी जा रही है. बाइट 1,नागेंद्र राम ,लाभुक
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 17, 2025 10:53:17
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत एएसएल यानी एब्सेंट, शिफ्टेड और डेड वोटर्स का ड्राफ्ट जारी किया गया है और जिले की पांचों विधानसभाओं में डोर-टू-डोर सर्वे के बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस अभियान में 14 लाख से अधिक मतदाताओं की घर-घर जाकर जांच और मैपिंग की गई, जिसमें 99 प्रतिशत से ज्यादा कार्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ। जिला कलेक्टर आलोक रंजन के अनुसार इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना है। सत्यापन के दौरान मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान कर सूची को अपडेट किया गया। प्रारूप सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है और 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावा-आपत्ति का अवसर दिया गया है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top