Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

लाडनूं में नकली नोट गिरोह दबोचा गया: 26 जाली नोट बरामद

DIDamodar Inaniya
Oct 05, 2025 10:16:05
Nagaur, Rajasthan
लाडनूं में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश! तीन आरोपी 13 हजार के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार 500-500 के 26 नकली नोट बरामद त्योहारों से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई नकली नोट कहां से आए — जांच में जुटी police लाडनूं, डीडवाना एंकर - लाडनूं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट चलाने की कोशिश में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500-500 रुपये के कुल 26 जाली नोट बरामद किए हैं, जिनकी कुल राशि 13 हजार रुपये है। थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने बताया कि 4 अक्टूबर को गश्त के दौरान सूचना मिली कि निंबि तिराहा पर तीन युवक नकली नोट लेकर घूम रहे हैं और उन्हें बाजार में चलाने की फिराक में हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पप्पूराम पुनिया, धर्मेंद्र और भागूराम के रूप में हुई है, जो चूरू और जोधपुर जिलों के निवासी हैं। तलाशी में तीनों के पास से 500-500 रुपये के 26 नोट मिले, जिनमें कई नोट एक ही सीरीज़ के पाए गए और रगड़ने पर उनका रंग फैल रहा था। सभी नोट जब्त कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि नकली नोट इन तक पहुंचे कहां से और इनके पीछे कौन-सा गिरोह सक्रिय है। कार्रवाई एसपी ऋवा तोमर के निर्देशन में एएसपी हिमांशु शर्मा और सीओ विक्की नागपाल के सुपरविजन में की गई। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बन्नाराम, कांस्टेबल सुखाराम, किशोर, अब्दुल शाकिर, धर्मेंद्र, विक्रम, सत्यनारायण और बाबूलाल शामिल रहे。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Oct 05, 2025 12:37:11
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर ATS और ANTF की संयुक्त बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन मदमुरूगन चलाकर दबोचा MD का धंधा करने वाला सरगना 25 हजार रुपए के इनामी शिल्पी कमलेश बिश्नोई उर्फ कार्तिक को किया गिरफ्तार तीन अलग-अलग राज्यों में आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई प्रकरण पहले अवैध हथियारों का धंधा किया करता था आरोपी MD की लत लग जाने और MD के धंधे में ज्यादा लाभ देख खुद भी कूद पड़ा इस कारोबार में आरोपी का सगा भाई सुरेश भी है MD कारोबार में उसका साझेदार आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल पूरे राजस्थान में कॉर्पोरेट स्टाइल में MD का धंधा चलाने की बनाई योजना आरोपियों ने जोधपुर और बाड़मेर में लगाई थी MD की फैक्ट्री लेकिन पुलिस ने किया पर्दाफाश वहीं आरोपी का पीछा करते हुए आज पुलिस को मिली सफलता आरोपी के पास से 1 लाख रुपए से अधिक की नकदी भी हुई बरामद IG विकास कुमार के निर्देशन में की गई कार्रवाई
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 05, 2025 12:35:36
Pratapgarh, Rajasthan:राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने प्रदेश के राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीणा के पिता एंव प्रदेश के पूर्व जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा के देवलोक गमन पर उनके निज निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्रियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय मीणा के सामाजिक योगदान और जनजाति क्षेत्र के विकास के प्रति उनके समर्पण को स्मरण किया। स्वर्गीय नंदलाल मीणा का राजनीतिक जीवन जनसेवा और सरल स्वभाव के लिए जाना जाता था। श्रद्धांजलि देने पहुंचे दोनों मंत्रियों ने कहा कि उनका निधन प्रदेश की राजनीति और जनजातीय समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 05, 2025 12:35:28
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर पुलिस ने अमन ठाकुर हत्याकांड के चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया। धौलपुर पुलिस ने गत दिनों बसेड़ी में हुए अमन ठाकुर हत्याकांड के चौथे आरोपी अंकित उर्फ छोटू ठाकुर (19) को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 23 सितंबर 2025 को ग्राम नगला दरवेशा में हुई अमन ठाकुर की गोली मारकर हत्या के मामले में की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के निर्देशन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। 24 सितंबर 2025 को जितेंद्र परमार ने दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर 2025 को उनका भतीजा अमन दुकान पर सामान लेने गया था। तभी बसेड़ी की तरफ से दो बाइक पर सवार अंकित उर्फ लुक्का, विवेक सहित छह लड़के आए और अमन के साथ मारपीट कर उसके पेट में गोली मार दी। अमन को धौलपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके अंतर्गत बसेड़ी थाना पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत हुआ थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना के नेतृत्व में गठित टीम ने धौलपुर जिले में आरोपियों की गहनता से तलाश की। इसी दौरान हत्या के चौथे आरोपी अंकित उर्फ छोटू पुत्र मनोज, निवासी पूठपुरा, थाना बसेड़ी, जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया。 इस मामले में पहले ही दो आरोपी विवेक ठाकुर और अंकित उर्फ लुक्का को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में गठित टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Oct 05, 2025 12:35:11
Shivpuri, Madhya Pradesh:सिंध में गई कार, परिवार को स्थानीय लोगों ने बचाया: कोटा-झांसी फोरलेन पर रविवार की सुबह कोटा से बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा शैलेंद्र हाड़ा निवासी कोटा, का परिवार जिसमें उनकी पत्नी वा 2 बच्चे शामिल हैं, आज सुबह अमोला के नए ऊंचे हुए पुल से गुलाटियां खाते हुए पुरानी सड़क से होकर सिंध नदी में जा गिरी। कार के पानी में जाते ही उनका परिवार बचाने की गुहार लगाने लगा। स्थानीय लोगों ने बमुश्किल परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। जान बचाने वालो में गोपाल परिहार, Sukhdev Lodhi, मनोज कलावत, राकेश मिस्त्री, दो लोग और शामिल है। इस कार को एक ट्रक ने हल्का सा पिछला हिस्सा टकरा दिया था, इसलिए कार लुढ़कती हुई सिंध में जा गिरी।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 05, 2025 12:34:42
Chittorgarh, Rajasthan:राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ.. एक महिला द्वारा धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया.. घटना की जानकारी लगते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आधी रात राजेन्द्र नगर थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया.. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस द्वारा धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा धर्मांतरण नहीं करवाया जा रहा था उनको थाने से तुरंत रिहा किया जाए.. साथ ही आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मोहल्ले में कार समेत दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई और बाइक को नाले तक में फेंककर स्थानीय लोगों से मारपीट की गई है इसलिये उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाये.. सुबह 5 बजे तक भीम आर्मी के कार्यकर्ता थाने में डटे रहे.. फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को दूसरे थाने शिफ्ट कर दिए हैं.. थाना में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है..
0
comment0
Report
ASAmit Shrivastav
Oct 05, 2025 12:34:31
Dewas, Madhya Pradesh:देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी में नवरात्रि पर्व पर इस वर्ष भक्तों की अपार श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। भक्तों ने माँ के चरणों में अर्पण की वर्षा कर दी — शनिवार को दोनों मंदिरों की कुल 24 दान पेटियों की गिनती में ₹52 लाख 92 हजार 862रुपए प्राप्त हुए। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग ₹8 लाख अधिक है, जो भक्तों की बढ़ती श्रद्धा का प्रतीक है। सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुई गिनती का कार्य शाम 5 बजे तक चला। करीब 180 राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने साढ़े आठ घंटे तक लगनपूर्वक नोटों और सिक्कों की गिनती की। नगद दान के साथ-साथ भक्तों ने सोने-चांदी के आभूषण, और सिंगापुर, सऊदी अरब, नेपाल तथा थाईलैंड जैसी जगहों की विदेशी मुद्राएं भी अर्पित कीं। एक भक्त द्वारा छोटी माता जी को चढ़ाया गया लगभग 70 लाख मूल्य का सोने का मुकुट चढ़ाया गया , जिसने भक्तिभाव की चरम अभिव्यक्ति को दर्शाया है। दान पेटियों से केवल धन नहीं, बल्कि भक्तों की भावनाओं से भरे पत्र भी निकले। किसी ने लिखा — “माँ, मुझे सीएम बनना है, फिलहाल नौकरी चाहिए”, तो किसी ने प्रार्थना की — “माँ, हमारे शहर के नेताओं को सद्बुद्धि दो”। एक युवती ने भावपूर्ण शब्दों में लिखा — “माँ, अगले वर्ष अधिकारी बनकर आपके दरबार में आऊँगी。” इन भावनात्मक पत्र में झलकता है देवास की माँ टेकरी के प्रति लोगों का गहरा विश्वास, उम्मीद और भक्ति का अनुपम संगम — जहाँ हर मन अपनी आस्था, सपनों और संकल्पों के साथ माँ के चरणों में नतमस्तक होता है।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 05, 2025 12:34:17
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई — कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का लॉजिस्टिक सप्लायर गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (साउदर्न रेंज) ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक महत्वपूर्ण सदस्य और लॉजिस्टिक सप्लायर हरीश सैनी उर्फ हितेश उर्फ लक्की (35) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक सिंगल शॉट पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद हरियाणा के झज्जर जिले के बदली थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है。 जानकारी के मुताबिक, 17 जुलाई 2025 को लदपुर गांव, झज्जर में संदीप उर्फ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे कपिल सांगवान गैंग का हाथ था और हरीश ने आरोपियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट यानी ठिकाना, वाहन और हथियार की व्यवस्था कराई थी। इस मामले में बदली थाना, झज्जर में FIR नंबर 190/2025 दर्ज है。 स्पेशल सेल के एसीपी नीरज कुमार और इंस्पेक्टर सुमित कादयान की टीम ने 1 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर निहाल विहार इलाके में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और टीम पर पिस्टल तान दी, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ स्पेशल सेल थाने में FIR नंबर 256/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है。 जांच में पता चला कि हरीश पहले भी तीन गंभीर मामलों में शामिल रहा है, जिनमें लूटपाट, हथियार रखने और महिलाओं से छेड़छाड़ के केस शामिल हैं। उसका बड़ा भाई भी मोहान गार्डन थाने के एक हत्या के केस में तिहाड़ जेल में बंद है। पिता की मृत्यु के बाद गरीबी में पला-बढ़ा हरीश सातवीं कक्षा तक पढ़ा और बाद में अपराध की दुनिया में उतर गया। तिहाड़ जेल में ही उसकी मुलाकात नंदू गैंग के सदस्यों से हुई थी और वहीं से वह इस गिरोह से जुड़ गया。 दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई नंदू गैंग के नेटवर्क पर बड़ी चोट मानी जा रही है。
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 05, 2025 12:34:05
Patna, Bihar:बिहार में इसी सप्ताह चुनाव की घोषणा हो जाएगी प्रत्येक राजनीतिक पार्टिया दलित आदिवासी वोट को अपने पाले में करने में लगी है यही कारण है कि यह राजनीतिक पार्टियों इन जातियों की हिमायती अपने को बताने में लग गई है इसी क्रम में आज आरजेडी का अंबेडकर दलित आदिवासी संवाद का आयोजन पटना के वेटरनरी ग्राउंड में किया गया वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा दुख आदिवासी समाज, दलित समाज, अति पिछड़ा समाज, पिछड़ा समाज, अगड़ा समाज जो है झेलने का काम करता है। और जब तक दलित आदिवासी भाई आगे नहीं बढ़ेंगे, जब तक मुख्यधारा में नहीं आएंगे, जब तक भेदभाव नहीं खत्म होगा, जब तक उनके साथ सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय नहीं होगा, तब तक हमारा बिहार आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए ये कार्यक्रम हम लोगों ने कराया और ये कार्यक्रम कराने में आज हम लोगों ने आप सब लोगों के समक्ष जो है दलित आदिवासी न्याय संकल्प की हम लोगों ने घोषणा की है। इसमें 17 बिंदु हैं। हम मुख्य, प्रमुख बिंदु जो है, आप लोगों के समक्ष जो है रखना चाहते हैं। पहला, सरकार हम लोगों की बनेगी तो ये तेजस्वी की गारंटी है। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जो कहता है वो करता है, उम्र कच्ची हो सकती है पर तेजस्वी की जुबान पक्की है। हमने कहा था 5 लाख नौकरी देंगे, हम लोगों ने दिया। 3.5 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन कराई। नियोजित शिक्षकों को 4.5 लाख लोगों को राजकीय कर्मी का दर्जा हम लोगों ने दिलाया। जातीय आधारित गणना कराया और आरक्षण की सीमा को भी 65% हम लोगों ने बढ़ाने का काम किया। तो हम लोगों ने जो कहा है वो किया है। और ये आप लोगों के सामने तेजस्वी का संकल्प है, तेजस्वी का प्रण है, जो हम चार-पाँच बिंदु जो है आप लोगों के समक्ष जो है बताना चाहेंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्गों के त्वरित सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास पर सुझाव, सलाह और निगरानी हेतु मुख्यमंत्री के नेतृत्व में साल में उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जो है साल में चार बार जो है बैठक लेंगे ताकि आपके शैक्षणिक और आर्थिक विकास को हम लोग जो है बल देने का काम करें। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष और हमारी सरकार जो आई मुख्यमंत्री जो है वो अध्यक्षता करेंगे साल में चार बार, कि इनके विकास के लिए, इनके आर्थिक न्याय के लिए क्या हो रहा है। दूसरा, अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रतिवर्ष 200 ऐसे जो युवा होंगे, उनको पीएचडी की पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जाएगा और सारा खर्चा बिहार सरकार उठाने का काम करेगी। 100% स्कॉलरशिप देने का काम करेंगे। होना चाहिए की नहीं होना चाहिए? हमारा दलित समाज का भी, आदिवासी समाज के लोग भी चाहते हैं कि हार्वर्ड से पढ़ के आएं, विदेश से पढ़ के आएं ताकि बिहार को आगे बढ़ाने का काम करें। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष तीसरा, अनुसूचित जाति, जनजाति के युवाओं में उद्यमिता, ठेकेदारी और व्यापार संबंधी कौशल और उद्यमों को विकसित करने के लिए 5000 करोड़, 5000 करोड़ के अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमिता कोष की स्थापना की जाएगी, ताकि आप लोगों को जो है आर्थिक न्याय मिले और आप लोग भी जो है उद्योग में, ठेकेदारी में और व्यापार में जो है आगे बढ़े। इसके लिए 5000 करोड़ रुपया आप लोगों के लिए जो है अलग से आवंटित हम लोग कराने का काम करेंगे। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष और यही नहीं, अभी एससी-एसटी एक्ट खत्म कराने का प्रयास कर रही थी ये सरकार, जो केंद्र सरकार है। आंदोलन बहुत बड़ा हुआ था। लोग एससी-एसटी एक्ट के पक्ष में देश, भारत को बंद किया, बिहार को बंद किया गया। और उसमें आप देखे होंगे कि एक लाख लोगों पर जो है मुकदमा हुआ। हमारी सरकार बनेगी तो उस एक लाख मुकदमे को वापस हम लोग कराने का काम करेंगे। और यही नहीं, उनके अधिकारों की रक्षा, संविधान में आरक्षण की रक्षा करने वाले दलित योद्धाओं को अंबेडकर सेनानी का दर्जा देकर पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी उन लोगों को किया जाएगा जो एक लाख लोग जो योद्धा जिनके केस मुकदमा हुआ, जो लोग जो है साथ में आए। ऐसे 17 हमारे संकल्प हैं जिसको हम लोग जो है पूरा करने का काम करेंगे। बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष लेकिन मौजूदा जो सरकार है, यह संविधान को और आरक्षण को खत्म करना चाहता है। वो आरएसएस के लोग, बाबा गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट्स को लागू करना चाहते हैं हमारे संविधान की जगह पर। लालू जी ने आप लोगों को सामाजिक न्याय देने का काम किया, आवाज दिया। जो लोगों को खटिया पे नहीं बैठने देते थे, जो लोगों को शिक्षा प्राप्त करने नहीं देते थे, जो लोगों को घोड़ी पे नहीं चढ़ने देते थे, जो लोगों को कुआं से पानी नहीं निकालने दिया जाता था, जिन लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता था, आज वो दलित समाज, आदिवासी समाज में वो ताकत लालू जी ने दिया, आज कोई उनसे उंगली देख कर के बात नहीं कर... बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष आप सब लोगों का तेजस्वी स्वागत करता है। आप सबको धन्यवाद देता है और अपनी बातों को विराम देता है। जय बिहार! जय बिहारी! मोदी जी को बोलिएगा, फैक्ट्री लगवाइए गुजरात में, और विक्ट्री चाहिए बिहार में! ये नहीं होने वाला है! बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष अब हम लोगों को नौकरी चाहिए! और तेजस्वी, तेजस्वी सत्ता में आएगा तो जो भी बेरोजगार युवा जिसके पास डिग्री है, सबके हाथ नौकरी और रोजगार होगा! कोई ऐसा बिहारी भाई-बहन नहीं छूटेगा! सबके हाथ काम होगा! इसलिए तेजस्वी कलम बाँट रहा है, वो लोग तलवार बाँट रहे हैं! यही बाबा साहब ने कलम से संविधान की रचना करने का काम किया। इसकी ताकत से बड़ा और कोई ताकत नहीं है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 05, 2025 12:33:34
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 05, 2025 12:33:10
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग होगा और मजबूत दौरे का उद्देश्य विदेशी निवेश आकर्षित करना, औद्योगिक व तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना चंडीगढ़, 5 अक्तूबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय औद्योगिक संबंधों को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा विकसित भारत - विकसित हरियाणा के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री का यह दौरा हरियाणा को वैश्विक निवेश, तकनीकी सहयोग और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और हरियाणा इस अभियान का अग्रदूत बनकर विकसित भारत, विकसित हरियाणा के लक्ष्य को मजबूत आधार दे रहा है। हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग होगा और मजबूत मुख्यमंत्री के 6 से 8 अक्टूबर 2025 तक तीन दिवसीय दौरे का उद्देश्य हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री जापानी निवेश को आकर्षित करने, हरियाणा को एक प्रमुख वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने और तकनीकी व विनिर्माण क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने की दिशा में निवेशकों से रोडमैप साझा करेंगे। मुख्यमंत्री 6 अक्टूबर की सुबह टोक्यो पहुंचेंगे और अपनी आधिकारिक गतिविधियों की शुरुआत जापान के विदेश मंत्रालय तथा अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठकों से करेंगे। वे जापान के विदेश राज्य मंत्री श्री मियाजी ताकुमा और अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री कोगा यूइचिरो से मुलाकात कर व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इस दौरान जेईटीआरओ (JETRO), AISIN, AIR WATER, TASI, NAMBU, DENSO, SOJITZ, Nissin Foods, Kawakin Holdings, Sumitomo Corporation और Toppan जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिमाने प्रिफेक्चर के गवर्नर से भी औपचारिक भेंट करेंगे। उसी शाम भारतीय दूतावास में आयोजित ‘गीता महोत्सव’ के सामुदायिक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री भाग लेंगे। वहीं, 7 अक्तूबर को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी शिंकानसेन (बुलेट ट्रेन) के माध्यम से ओसाका पहुंचेंगे, जहां वे World Expo 2025 में भाग लेंगे। वे हरियाणा स्टेट जोन का उद्घाटन करेंगे और जापान के मेयरों एवं व्यावसायिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री प्रमुख जापानी कंपनियों Kyocera, Minebea Mitsumi, Mitsui Kinzoku Components, Horiba Ltd. और Semiconductor Equipment Association of Japan के नेतृत्व से भी भेंट करेंगे। शाम को वे ओसाका में आयोजित निवेश रोड शो में भाग लेकर हरियाणा के औद्योगिक इकोसिस्टम को प्रस्तुत करेंगे और जापानी निवेशकों को राज्य में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित करेंगे। 8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री Suzuki के उच्च स्तरीय प्रबंधन से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ओसाका स्थित Kubota संयंत्र का दौरा कर उन्नत विनिर्माण तकनीकों पर चर्चा करेंगे। ओसाका प्रिफेक्चर के गवर्नर के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी। पिछले दस वर्षों में हरियाणा एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा अपने आगामी जापान दौरे के बारे में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनेक जापानी कंपनियां पहले से ही हरियाणा में सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। राज्य के बजट में 10 नए IMT स्थापित करने की घोषणा की गई है, जिनके लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में हरियाणा एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक निवेशक हरियाणा में निवेश करने के इच्छुक हैं और अपने इस दौरे के दौरान वे संभावित निवेशकों से अलग-अलग बैठकों में मुलाकात करेंगे। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हरियाणा जैसे प्रगतिशील राज्य आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। यह दौरा उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top