Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001
एडीजी क्राइम कुचामन सिटी में रमेश रूलानिया हत्या की गहन जांच शुरू
DIDamodar Inaniya
Oct 09, 2025 09:30:35
Nagaur, Rajasthan
कुचामन सिटी, डीडवाना रमेश रूलानिया हत्याकाड़ा मामला, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन पहुंचे कुचामन सिटी, मृतक रमेश रूलानिया के परिजनों से की मुलाकात, थोड़ी देर बाद ही हत्याकांड घटना स्थल का लेंगे जायजा, पूरे मामले की बारिकी से की जा रही है जांच,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Oct 09, 2025 12:53:16
Jhunjhunu, Rajasthan:बगड़ पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा, कस्बे में निकाला जुलूस झुंझुनूं जिले में पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बगड़ पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शामिल 10 हजार रुपए के इनामी हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लैकिया, 5 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ डांग सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ राहुल पुनिया और अजय जाखड़ भी पकड़े गए, जो मई 2025 में हुई लूट की वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कस्बे में इनका जुलूस निकाला और उनसे कान पकड़कर नारे लगवाए अपराध नहीं करेंगे, रील नहीं डालेंगे, आगे गलती नहीं करेंगे। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर “वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान” के तहत की गई। आरोपी नितिश पर 17, जबकि संदीप पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है और अब पुलिस लूट में प्रयुक्त वाहन, नकदी और जेवरात की बरामदगी में जुटी है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 09, 2025 12:53:00
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- शराब से भरा टेम्पो पकड़ा, 6 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत एनएच-48 पर नाकेबंदी के दौरान शराब से भरे एक टेम्पो को जब्त किया है। पुलिस ने टेम्पो से अवैध शराब के 147 कार्टन बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। प्लास्टिक कैरेट की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। बॉडी- डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के सीआई कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ओपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सुचना मिली थी। सुचना पर पुलिस की ओर से एनएच-48 पर आरा पुलिया के पास नाकेबंदी की गई। इस दौरान एक लोडिंग टेम्पो को रुकवाकर तलाशी ली गई तो टेम्पो में प्लास्टिक कैरेट की आड़ में शराब के कार्टन भरे हुए थे, जिस पर पुलिस ने टेम्पो को जब्त करते हुए टेम्पो सवार दो लोगो को डिटेन किया और थाने लेकर लाये। पुलिस ने टेम्पो से अवैध शराब के 147 कार्टन बरामद किये और तस्करों एमपी निवासी रोहित मराठा व प्रियांशु वाल्मीकि को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया की जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। बाइट- कैलाश सोनी सीआई बिछीवाडा थाना डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 09, 2025 12:52:39
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में कफ सिरप से हुई 4 बच्चों की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। पड़ताल में सामने आए खुलासे चौंकाने वाले हैं। 2023 में केसन्स फार्मा कंपनी के 42 सैंपल जांच में फेल हुए थे, इसके बाद भी कंपनी का प्रोडक्शन जारी रहा। ड्रग विभाग की कमिश्नर डॉ. टी. शुभमंगला ने कहा कि अब तक की जांच में कहीं भी सिरप को मौत की वजह नहीं माना गया है और सिरप के सभी सैंपल जांच में पास पाए गए हैं, हालांकि कंपनी को क्लीन चिट देने से उन्होंने इनकार किया है। भरतपुर में दो, सीकर के श्रीमाधोपुर में एक और चुरू में एक बच्चे की मौत के बाद राजस्थान में हड़कंप मच गया था। परिवारों का आरोप था कि बच्चों की मौत कफ सिरप पीने के बाद हुई; लेकिन ड्रग विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया कि मौतें कफ सिरप से नहीं, बल्कि निमोनिया और लंग इंफेक्शन से मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण थीं। ड्रग कमिश्नर ने कहा कि कफ सिरप में मौजूद साल्ट डेक्सट्रोमेथोरफन से किसी की मौत नहीं हुई; सिरप के 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और सभी की रिपोर्ट सही आई है। उन्होंने यह भी कहा कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमेथोरफन सिरप नहीं देना चाहिए। ड्रग कमिश्नर ने यह भी बताया कि 2023 में केसन्स फार्मा के 42 सैंपल फेल हुए थे, इसके बावजूद उत्पादन जारी रहा। अब फैैक्ट्री की दोबारा जांच शुरू हो गई है; टीम जब फैक्ट्री पहुंची तो अंदर से बंद मिली, लेकिन कर्मचारी काम करते दिखे। केंद्र की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है; जयपुर टीम जल्द रिपोर्ट पेश करेगी। सरकार ने मेडिकल और ड्रग विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं। कुल मिलाकर जांच से सामने आया सच यह है कि कफ सिरप से सीधे मौत का संबंध साबित नहीं हुआ है, लेकिन पुराने रिकॉर्ड और फेल सैंपल सवाल खड़े कर रहे हैं। अब केंद्र की टीम की रिपोर्ट ही असली कारण बताएगी。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 09, 2025 12:52:26
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैन में यूँ तो कई प्राचीन और विख्यात मंदिर हैं, लेकिन करवा चौथ माता का एक अनूठा मंदिर यहाँ की ख्याति में चार चाँद लगाता है। इंदौर-उज्जैन फोरलेन से लगे उन्हेल बायपास के समीप जीवनखेड़ी गाँव में खेत के बीच मोक्षदायिनी माँ शिप्रा के तट पर स्थित यह मंदिर अपनी विशेष परंपरा के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। यह प्राचीन मंदिर समाजसेवी डॉ. कैलाश नागवंशी ने अपनी माँ लक्ष्मीदेवी की स्मृति में वर्ष 2000 में निजी ज़मीन पर बनवाया था। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह साल में सिर्फ़ एक बार, करवा चौथ के दिन ही खोला जाता है। गाँव वालों का मानना है कि चौथ माता 12 महीने मंदिर में विश्राम करती हैं, इसलिए आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहते हैं। मंदिर के भीतर सास-बहू यानी पार्वती और ऋद्धि-सिद्धि की प्रतिमाएं स्थापित हैं। साथ ही, भाई-बहन यानी लाभ-शुभ और संतोषी माता की प्रतिमाएं भी यहाँ मौजूद हैं। करवा चौथ के दिन हज़ारों की संख्या में सुहागिन महिलाएं यहाँ पहुँचकर अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। मंदिर के सेवक नागवंशी के अनुसार, माता करवा चौथ पर तीन रूपों में दर्शन देती हैं— सुबह बाल रूप में, दोपहर में किशोरी रूप में और शाम को एक और रूप में। मंदिर संस्थापक डॉ. कैलाश नागवंशी द्वारा इस वर्ष करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं को माता के आशीर्वाद के रूप में कुछ ख़ास प्रसाद वितरित किया जा रहा है। प्रसाद के रूप में चुनरी, कामाख्या माता का कुमकुम, और अभिमंत्रित रुद्राक्ष भेंट किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि यह प्रसाद, जिसमें ख़ास कामाख्या का सिंदूर, नेपाल का रुद्राक्ष व सिका (सिक्का) शामिल है, घर में रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है। इसी आस्था के चलते दूर-दूर से श्रद्धालु यह विशेष प्रसाद लेने और माता के दर्शन करने पहुँचते हैं। मध्यप्रदेश का पहला ऐसा मंदिर मंदिर के संस्थापक डॉ. नागवंशी का मानना है कि मध्यप्रदेश में यह पहला मंदिर है, जिसकी प्रेरणा उनकी दिवंगत माँ लक्ष्मीदेवी की स्मृति और पत्नी उषा नागवंशी के सपने से मिली। डॉ. नागवंशी के अनुसार, माता ने उनकी पत्नी को सपने में ऐसा मंदिर बनाने को कहा था जो कहीं और न हो। पिछले वर्ष करवा चौथ पर लगभग 15 हज़ार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, और इस वर्ष लगभग 20 हज़ार श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है。 बाइट- कैलाश नागवंशी
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 09, 2025 12:51:57
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 09, 2025 12:51:43
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। आगामी त्योहारों के मद्द्देनज़र खाद्य विभाग की टीम ने शहरभर में मिठाई दुकानों और डेयरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। त्योहारों के दौरान मिलावट और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए। श्री महाकालेश्वर मिष्ठान डेयरी एंड बेकर्स से बेसन लड्डू और मलाई पेठा के सैंपल, सanchi पॉइंट से रबड़ी और दही के सैंपल, स्वागत स्वीट्स से पिस्ता कतली और कराची हलवा के सैंपल तथा झूलेलाल बेकरी से बेसन लड्डू और रसगुल्ला के सैंपल लिए गए। जांच के दौरान कई जगह अव्यवस्थाएं देखने को मिली इसके अलावा कई दुकानों में सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों की हाइजीन पर भी गंभीर लापरवाही सामने आई। फूड सेफ्टी ऑफिसर बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि लिए गए सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के पहले शहर में मिलावट और अस्वच्छ खाद्य सामग्री पर लगाम लगाने के लिए विभाग की सख्ती जारी है। सभी दुकानदारों को सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किए गए हैं, ताकि वे स्वच्छता और गुणवत्ता के मानकों का पालन सुनिश्चित कर सकें।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 09, 2025 12:51:16
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा के बाल सुधार ग्रह से आज सुबह 5 बजे 6 बाल अपचारी बाथरूम की दीवार तोड़कर भाग गए। इस मामले में जिला प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के दो जवानों को निलंबित किया है। खंडवा के नहालदा गांव के पास स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से सुबह 6 बाल अपचारियों के गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया था । जिला प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस जांच के लिए यहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि इन बाल अपचारियों ने सुधार ग्रह की बाथरूम की दीवाल में छेद किया , बाहर निकले और बाउंड्री वॉल कूदकर भाग गए। घटना सुबह 5 और 6 बजे के बीच की है। भागे बाल अपचारियों में पांच खरगोन जिले के और एक बुरहानपुर जिले का है। घटना के बाद पुलिस ने बाल सुधार ग्रह का मौका मुआयना किया और इनकी सर्चिंग के लिए उनके घर परिवार, रिश्तेदारों के घर टीम रवाना की है। इस मामले में प्रशासन ने दो होमगार्ड जवानों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा भी अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसके पूर्व में मई माह में भी इसी बाल संप्रेषण गृह से 5 बच्चे फरार हो चुके थे।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 09, 2025 12:50:59
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसायागड़ा में अनोखीलाल अहिरवार की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। 42 साल की पत्नी रेखा बाई ने अपने प्रेमी खोकराकला के 26 साल के युवक बंटी अहिरवार के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए पति की हत्या की। कालापीपल थाना पुलिस ने अनोखीलाल अहिरवार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 7 अक्टूबर को भैंसायागड़ा के अनोखीलाल अहिरवार की हत्या उसकी पत्नी रेखा बाई और उसके प्रेमी बंटी अहिरवार ने मिलकर की थी। हत्या की वजह बताई गई है कि रेखा बाई और बंटी अहिरवार के बीच करीब 3 साल से प्रेम संबंध थे, और वे दोनों अनोखीलाल को रास्ते से हटाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अनोखीलाल की हत्या करने का प्लान बनाया और रात में अपने घर में ही चाकू से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया और पुलिस उन पर शक ना करे इसलिए शव को घर के बाहर पटक दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा बाई और उसके प्रेमी बंटी अहिरवार को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। वही 42 वर्षीय आरोपी पत्नी रेखा बाई और 26 वर्षीय बंटी अहिरवार निवासी खोकरा कला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइट - रवि भंडारी, उप निरीक्षक थाना कालापीपल
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 09, 2025 12:50:49
Panchkula, Haryana:पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने इंस्पेक्टर मुकेश के नेतृत्व में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित देवेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में कई अन्य स्नैचिंग की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इनसे आगे की पूछताछ कर अन्य मामलों की तहकीकात कर रही है। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर मुकेश के साथ एसआई और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक पंचकूला ने टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। bite ACP crime arvind Kamboj
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 09, 2025 12:50:39
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसायागड़ा में अनोखीलाल अहिरवार की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया। 42 साल की पत्नी रेखा बाई ने अपने प्रेमी बंटी अहिरवार के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए पति की हत्या की। 7 अक्टूबर को भैंसायागड़ा के अनोखीलाल अहिरवार की हत्या उसकी पत्नी रेखा बाई और उसके प्रेमी बंटी अहिरवार ने मिलकर की थी। हत्या की वजह बताई गई है कि रेखा बाई और बंटी अहिरवार के बीच करीब 3 साल से प्रेम संबंध थे, और वे दोनों अनोखीलाल को रास्ते से हटाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अनोखीलाल की हत्या करने का प्लान बनाया और रात में अपने घर में ही चाकू से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया और पुलिस उन पर शक ना करे इसलिए शव को घर के बाहर पटक दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा बाई और उसके प्रेमी बंटी अहिरवार को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। वही 42 वर्षीय आरोपी पत्नी रेखा बाई और 26 वर्षीय बंटी अहिरवार निवासी खोकरा कला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 09, 2025 12:50:24
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 09, 2025 12:50:00
Rohtak, Haryana:रोहतक रूस पढ़ाई करने गया युवक, रसिया आर्मी में कुक के बहाने भर्ती कर युद्ध में धकेला, वीडियो कॉल कर परिजनों से बचाने की लगाई गुहार रोहतक जिले के तैमूरपुर गांव के 29 वर्षिय संदीप 23 सितंबर 2024 को स्टडी वीजा पर रूस गया था。 परिजनों के अनुसार, कर्ज व गहने बेच एजेंट को दिए 6 लाख, तब भेजा बेटे को रूस。 संदीप ने पढ़ाई के साथ काम करने की सोची, तो रसिया आर्मी ने कुक बना आर्मी में भेजा, युद्ध करने पर किस मजबूर। संदीप को बंकर में रखा, संदीप ने मोबाइल लेकर परिजनों को वीडियो कॉल कर बताई आप बीती, परिजनों से जान बचाने की लगाई गुहार। माता-पिता ने गहने व कर्ज लेकर बेटे को पढ़ाई के लिए रूस भेजा था ताकि पढ़ लिख कर बेटा उनके बुढ़ापे का सहारा बने, अब रोहतक के तैमूरपुर गांव के 29 वर्षीय संदीप को रसिया मिलिट्री में जबरदस्ती भर्ती कर यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध में धकेल दिया है, जिसके चलते गरीब माता-पिता सरकार से हाथ जोड़कर आशा में बैठे हैं कि उनके बेटे को सुरक्षित घर लाया जाए, संदीप ने बंकर से वीडियो कॉल कर माता-पिता को सच्चाई बताई। अब मजदूर माता-पिता ने सरकार से बेटे को घर वापस लाने के लिए जगह-जगह एप्लीकेशन दी है。 23 सितंबर 2024 को रोहतक जिले के छोटे से गांव तैमूरपुर का 29 वर्षीय संदीप रसिया में स्टडी वीजा पर गया था। वहां जाकर सोचा कि छोटी-मोटी नौकरी कर अपना खर्च निकल जाए तो संदीप छोटा-मोटा काम करने लगा हाल ही में संदीप को रसिया आर्मी में कुक की नौकरी मिली तो रूसी आर्मी ने जबरदस्ती संदीप को सेना में भर्ती कर यूक्रेन के साथ युद्ध में धकेल दिया। संदीप ने वीडियो कॉल कर परिजनों को सच्चाई बताएं तो माता-पिता का कलेजा मुंह को आया। दरअसल संदीप को जबरदस्ती रूसी आर्मी ने युद्ध में धकेल दिया। संदीप एक बंकर में पहुंचा और साथी दोस्तों का फोन लेकर घर पर वीडियो कॉल कर सच्चाई बताएं। संदीप ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती बंकर में रखा गया है जो युद्ध स्थल से मात्र ढाई किलोमीटर दूर है और उसे खाने को दलिया दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है उसे यहां से निकाला जाए और उसकी जान बचाई जाए। संदीप ने बताया प्रशासन जबरदस्ती डरा धमका कर उसे काम करवा रहा है। पहले 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई उसके बाद में सीधा आर्मी की ड्रेस पहन युद्ध में धकेल दिया。 वहीं दूसरी ओर संदीप की मां सरोज व पिता बख्शी राम दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। तीन बेटों में सबसे छोटा संदीप था। दो बेटे बाहर काम करते हैं जो घर नहीं आते तो वही संदीप से ही उन्हें उम्मीद थी। सरोज ने बताया कि अपने गहने बेचकर और बख्शी राम ने इधर-उधर से ब्याज पर कर्ज उठाकर संदीप को पढ़ाई के लिए रूस भेजा था। उम्मीद थी कि संदीप एक दिन बड़ा आदमी बनकर उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा लेकिन एक दिन वीडियो कॉल आया तो संदीप को लेकर चिंता बढ़ गई और नींद उड़ गई। इसके चलते उसके बेटे को भारत लाने की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री से लेकर जिला कैरेक्टर तक पत्र लिखकर बेटे को सुरक्षित घर लाने की गुहार लगाई है। माता-पिता की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं। सरोज व बक्शी राम ने बताया कि दादरी के रहने वाले एक एजेंट को 6 लाख रुपये दिए थे लेकिन एजेंट अब फोन भी नहीं उठा रहा है इसलिए सरकार उचित कार्रवाई कर उनके बेटे को सुरक्षित घर तक पहुंचाएं। बाइट: सरोज माँ बाइट: बक्शी राम पिता बाइट: मयंक दोस्त。
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 09, 2025 12:49:38
Mahendragarh, Haryana:नारनौल मंडी में नहीं बिक रहा किसानों का बाजरा — बारिश ने बिगाड़ी फसल, सरकारी एजेंसी ने किया रिजेक्ट एमएसपी सपना टूटा, किसान बोले — 2775 की जगह मिल रहे 1900 रुपए क्विंटल महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल मंडी में किसानों की हालत इस समय बेहद खराब है। बाजरे की सरकारी खरीद शुरू तो हो गई है, लेकिन बारिश से फसल खराब होने के कारण सरकारी एजेंसी ने अधिकांश फसल को रिजेक्ट कर दिया है। नतीजा ये — कि किसानों को समर्थन मूल्य यानी एमएसपी के बजाय निजी खरीदारों के हाथों औने-पौने दामों में अपनी उपज बेचनी पड़ रही है। हमारी टीम पहुंची नारनौल मंडी में — देखिए ये रिपोर्ट। नारनौल की नई अनाज मंडी में इस बार बाजरे की खरीद को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सरकार ने तो खरीद के आदेश जारी कर दिए, लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और है।बारिश से खराब हुए दानों के चलते सरकारी एजेंसी ने किसानों का बाजरा खरीदने से इंकार कर दिया। एमएसपी तो 2775 रुपए है, लेकिन हमें सिर्फ 1900 रुपए में ही खरीद रहे हैं। सरकारी एजेंसी वाले बस सैंपल ले जाते हैं, फिर बोल देते हैं कि ‘फेल है’। हम दिन-रात मेहनत करते हैं, और अब खरीद के नाम पर सिर्फ ढकोसला चल रहा है! बाइट किसान मार्केट कमेटी के सचिव नकुल यादव के मुताबिक, अब तक करीब 50 से 60 ढेरियां खराब गुणवत्ता के कारण रिजेक्ट की जा चुकी हैं। हमारी तरफ से सभी तैयारियां पूरी हैं। लेकिन लगातार बारिश के कारण बाजरा खराब हुआ है। जो सैंपल क्वालिटी में पास होंगे, उनकी सरकारी खरीद निश्चित रूप से की जाएगी। बाइट नकुल यादव ( महिला ) सचिव मार्केट कमेटी नारनौल HEFED के प्रबंधक प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि अब तक 300 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन एक भी पास नहीं हुआ। करीब 300 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल कोई भी सैंपल क्वालिटी स्टैंडर्ड पास नहीं हुआ है, इसलिए खरीद रुकी हुई है। बाइट प्रवीण भारद्वाज मैनेजर हेफेड नारनौल किसानों के मुताबिक, अगर सरकारी खरीद इसी तरह बंद रही, तो उन्हें बाजरा औने-पौने दामों में ही बेचना पड़ेगा। सवाल ये है कि क्या सरकार खराब मौसम से प्रभावित किसानों के लिए कोई राहत योजना लेकर आएगी, या फिर नारनौल मंडी के ये किसान फिर से अपनी मेहनत की कीमत के लिए सड़कों पर उतरेंगे नारनौल मंडी का ये हाल जहाँ किसानों की मेहनत पर बारिश तो गिरी ही, सरकारी व्यवस्था ने भी पानी फेर दिया। अब देखना ये होगा कि सरकार कब तक इन किसानों की सुध लेती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top