Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324001

हीरालाल नागर ने ग्रामीण शिविर में समस्या सुनकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए

RSRajendra sharma
Oct 03, 2025 13:33:41
Kota, Rajasthan
सांगोद (कोटा) मोईकलां व लटूरी में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर शिविर में हुए शामिल, लोगो की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश। शिविर में सेकड़ो ग्रामीण अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शिविर में पहुंचकर अधिकारियों से बात की। शिविर में आमजन व पात्र व्यक्ति का क्या क्या काम किया गया। इसको लेकर फीडबैक लिया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शिविर लगाना तभी सार्थक है जब लोगो को यहा पर अधिक से अधिक राहत मिले। शिविर में मौजूद हर अधिकारी की जिम्मेदारी बनती है कि समस्या लेकर आने वाला हर व्यक्ति राहत महसूस कर घर लौटे। ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करवाना प्राथमिकता में शामिल है। किसानों की और से खाद की समस्या बताए जाने पर ऊर्जा मंत्री नागर ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से बात कर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही खेतों तक सुगम रास्ते को लेकर ग्रेवाल डलवाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर के बाद भी समस्या लेकर आने वाले हर व्यक्ति की समस्या का समय पर समाधान हो।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 03, 2025 15:09:17
Asansol, West Bengal:केके पैड सिंडिकेट ने रंगदारी के लिए रोके बालू‌ लदे ट्रक ? । कुल्टी थाना अंतर्गत डिबूडीह चेक पोस्ट के निकट रंगदारी सिंडिकेट हावी है। झारखंड से बालू लदे 10 ट्रकों को सिंडिकेट के गुर्गों ने रोक दिया और प्रत्येक ट्रक से ₹10000 पैड के लिए मांगे। हालांकि समाचार लिखे जाना तक इस सबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। इस कारोबार से जुड़े लोग शिकायत करने की बात कह रहे हैं। कोई शिकायत न होने के करण पुलिस भी कार्रवाई में तत्परता नहीं दिखा रही है। एक ट्रक चालक ने दावा किया कि वह लोग झारखंड से बालू लेकर आ रहे हैं सभी वैध दस्तावेज उनके पास है। बालू का चालान से लेकर गाड़ी‌ के कागजात सब कुछ है। इसके बावजूद शशि का नाम लेकर कुछ लोग आए और कहा कि ट्रैकों पर पैड लगेगा। प्रत्येक पैड के लिए 10-10 हजार रूपए देने होंगे।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 03, 2025 15:06:18
Jaipur, Rajasthan:राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी आक्रामक, राठौड़ बोले - राष्ट्रभक्ति का अभाव, बालमुकुंदाचार्य ने कहा- परिवार ने देश को लूटा, भारत विरोधी बातें ही बनी पहचान। जयपुर ... कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कॉलंबिया यूनिवर्सिटी में RSS और बीजेपी पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राहुल गांधी में राष्ट्रभक्ति का अभाव बताया, वहीं विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने भारत विरोधी बातें करना राहुल गांधी की पहचान बता दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में RSS और भाजपा की विचारधारा के मूल में कायरता का बयान दिया था। इसके बाद से बीजेपी नेता राहुल गांधी पर आक्रामक रूप से हमला कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार की आंतरिक बातें मोहल्ले में जाकर गलत सलत प्रचार करके बोले तो वह परिवार का सच्चा हितैषी नहीं है। राहुल गांधी भी हिंदुस्तान का नागरिक होकर देश के आंतरिक लोकतंत्र, जिसका दुनिया लोहा मानती है, उसका गलत प्रचार करते हैं तो उनमें राष्ट्रभक्ति का अभाव है। राहुल के इस बयान का कांग्रेस नेताओं के विरोध नहीं करने पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अब अपने आका की प्रशंसा तो करेगी। किसी कांग्रेस में हिम्मत नहीं है कि उनकी बात काटें, इजाजत ही नहीं मिलती है। वहीं दूसरी ओर विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि गांधी का नाम लेकर देश में परिवार है, सोनिया, बेटा, जंवाई, बेटी, प्रियंका, मम्मी, बेटा, जीजी-जीजाजी की पार्टी कांग्रेस और राहुल का चाल चलन देख लो। भारत में रहते हैं भारत का खाते हैं, बरसों तक इन्होंने भारत को लूटा है, इसके बाद भी भारत की बुराई करते थकते नहीं है। इन्हें यह कहने में शर्म आती है कि हम उस देश के निवासी हैं। दुनिया में जाकर हम करोडों करोड़ों भारत वासियों का अपमान करते हैं। राहुल गांधी ने यह पहली बार तो बोला नहीं, इतिहास उठाकर देख लो वो क्या बोलते हैं। राहुल गांधी को खुदको पता नहीं वो क्या बोल रहे हैं। बोलते भी क्या हैं, बाहर जाकर निंदा करना और भारत का सम्मान कम करना। भारतवासियों का सम्मान करना, भारत विरोधी बातें करना राहुल गांधी की पहचान बन गई है। जनता ने इनको डिलिट कर दिया है, इन्हें भारतवासी भी बर्दास्त नहीं करेंगे। बाइट - मदन राठौड, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष। बाइट - स्वामी बाल मुकुंदाचार्य, बीजेपी विधायक
4
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 03, 2025 15:05:27
Noida, Uttar Pradesh:सौमित्र पी. श्रीवास्तव ने इंडियनऑयल में निदेशक (मार्केटिंग) का पद संभाला नई दिल्ली- सौमित्र पी. श्रीवास्तव ने इंडियनऑयल में निदेशक (विपणन) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उनको कंपनी में तीन दशकों से अधिक समय का समृद्ध अनुभव प्राप्त है...शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट, श्रीवास्तव ने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई से कार्यकारी एमबीए (एक्जीक्यूटिव एमबीए) किया है। अपने करियर के दौरान उन्होने प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सेल्स फंकशन के विभिन्न प्रमुख पदों पर पहुंचने से पहले उन्होने एलपीजी व्यवसाय में भी चार वर्ष कार्य किया है.....श्रीवास्तव एक कुशल कार्यकारी हैं और उन्हें व्यापक अनुभव प्राप्त है विशेषकर डाउनस्ट्रीम संचालन, विपणन और रणनीतिक । उनकी नेतृत्व शैली सहयोगात्मक और परिणाम-उन्मुख होने के लिए जानी जाती है, जो व्यावसायिक विकास को गति देने, लाभप्रदता बढ़ाने और ग्राहक संतुष्टि में निरंतर सफलता के ट्रैक रिकॉर्ड पर आधारित ....उन्होंने कई अन्य तकनीकी और डिजिटलीकरण पहलों के साथ-साथ संरचित गैर-ईंधन सुविधा स्टोर और ध्र polar-खुदरा परिवर्तन परियोजना सहित प्रमुख परिवर्तन परियोजनाओं का सफलतापरुव नेतृत्व किया है। उनके नेतृत्व अनुभव में खुदरा परिवर्तन समूह के प्रमुख और उत्तर एवं पूर्व भारत के रिटेल सेल्स प्रमुख के रूप में कार्य करना भी शामिल है। उन्होंने नई दिल्ली और मुंबई में मंडल कार्यालयों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड में सेल्स फंक्शन का नेतृत्व करते हुए व्यापक परिचालन विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। उनके गहन परिचालन ज्ञान की बदौलत उन्होंने महाराष्ट्र और गोवा के राज्य प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए सभी प्रमुख उत्पादों और व्यवसायों का प्रबंधन किया। अपनी नई नियुक्ति से ठीक पहले, उन्होंने कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट रणनीति) के रूप में कार्य किया, जहाँ उन्होंने ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने और समग्र परिचालन में अधिक दक्षता लाने के लिए रणनीतिक पहलों पर ध्यान केंद्रित किया.....अपनी नई भूमिका में, वह इंडियनऑयल के विशाल राष्ट्रव्यापी विपणन ढाँचे की रणनीतिक दिशा का मार्गदर्शन करेंगे और निरंतर बाज़ार नेतृत्व और ग्राहक सेवा सुनिश्चित करेंगे। विपणन विभाग के लिए उनका दृष्टिकोण एक अधिक चुस्त, कुशल, तकनीकी रूप से उन्नत और विविधतापूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर केंद्रित है जो ग्राहक-केंद्रितता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध और साथ ही देश के टिकाऊ और भविष्य के हिसाब से तैयार ईंधनों की ओर आवश्यक परिवर्तन को नेतृत्व देगा....
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 03, 2025 15:04:01
Jaipur, Rajasthan:जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) का दायरा एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अब JDA केवल जयपुर जिले तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका विस्तार दूसरे जिले तक भी हो गया है। सरकार ने अधिसूचना जारी कर जयपुर जिले के साथ-साथ कोटपूतली-बहरोड़ जिले के गांवों को भी JDA रीजन में शामिल कर दिया है।नवीन अधिसूचना के अनुसार, जयपुर और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कुल 632 गांव अब JDA क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। इनमें जयपुर जिले की 16 तहसीलों के 623 गांव शामिल किए गए हैं, जबकि कोटपूतली-बहरोड़ जिले की विराटनगर तहसील के 9 गांव भी JDA की परिधि में आ गए हैं। इसके साथ ही JDA का दायरा और जिम्मेदारी दोनों में बढ़ोतरी हो गई है।जयपुर विकास प्राधिकरण का यह विस्तार शहरी और ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नए क्षेत्र जुड़ने से यहां पर कॉलोनियों के नियमन, अवैध निर्माणों की रोकथाम और मास्टर प्लान के अनुसार विकास कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही संरचना, यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं की योजनाओं को एकीकृत रूप से लागू करने में आसानी होगी।JDA क्षेत्र में गांवों को शामिल करने से अनियंत्रित शहरीकरण पर रोक लगेगी और योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब नियमानुसार कॉलोनियां विकसित होंगी और अवैध प्लॉटिंग पर अंकुश लगेगा। वहीं, आमजन को सड़क, पार्क, ड्रेनेज और बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं का लाभ भी समय पर मिलेगा। सरकार का कहना है कि JDA का यह विस्तार भविष्य में स्मार्ट सिटी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में सहायक होगा। अब जयपुर के साथ कोटपूतली-बहरोड़ जिले के गांव भी JDA के मास्टर प्लान के दायरे में आ गए हैं, जिससे इन क्षेत्रों के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 03, 2025 15:03:53
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS के विजयदशमी उत्सव के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं के हुड़दंग और उसके बाद पुलिस लाठीचार्ज को लेकर सियासत जारी है। बीजेपी नेता शांतिपूर्ण कार्यक्रमों में इस तरह हुड़दंग करना कांग्रेस की फितरत बताया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने लाठीचार्ज की निंदा की है। तीन दिन पहले संघ के विजयदशमी उत्सव के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने बैनर फाड़ दिया और मंच पर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लाठीचार्ज को लेकर पुलिस और सरकार को कठघरे में खड़ा किया। दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय का मैदान लिया गया था। बारिश होने पर गैलरी में आ गए तो अपराध कर दिया क्या? कांग्रेस की मानवता मर गई क्या? बारिश पर गलियारे में आ गए तो गुनाह नहीं किया। जूली और डोटासरा ने NSUI के कार्यकर्ताओं को भड़काकर उन्हें उपद्रव के लिए उकसाया जो निंदनीय कृत्य है। यह मानवता नहीं है; कांग्रेस सहिष्णुता नहीं समझते। आप भी कार्यक्रम करें. विवि परिसर को धार्मिक रंग देने के आरोप पर राठौड़ ने कहा विवि परिसर कई आयोजनों के लिए मांगा जाता है; सार्वजनिक परम्परागत कार्यक्रम होते हैं, लोग शादियों के लिए परमिशन लेते हैं। कांग्रेस का जनाधार नहीं है, उनके साथ जनता नहीं है तो कार्यक्रम नहीं करते हैं। गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों की फितरत है; दिल्ली विवि में लोग देश के खिलाफ नारे लगा रहे थे; कांग्रेस के तथाकथित राजकुमार उनके बीच जाते हैं। आज संघ सामाजिक कार्यक्रम कर रहा है तो NSUI का मुखौटा पहनकर कार्यकर्ता वहां जाते हैं; यह खून में है। भजनलाल सरकार है जो कोई भी कानून बिगाड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि RSS क्या है, यह जानने के लिए प्राथमिकी करनी चाहिए; यह राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि सेवा का कार्य करता है; संघ के स्वयंसेवक मातृभूमि संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं; कांग्रेस का अधिकार नहीं है कि इस प्रकार उपद्रव करे।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 03, 2025 15:03:29
Ayodhya, Uttar Pradesh:खबर अयोध्या से है, जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देशभर के सभी कार्यरत शिक्षकों को भी अब टीईटी परीक्षा देनी होगी वहीं इस फैसले से नाराज़ शिक्षकों ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिन शिक्षकों ने 20-25 साल तक सेवा दी है, उन्हें टीईटी देने के लिए बाध्य करना अन्याय है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी शिक्षकों को दो अवसर दिए जाएंगे, लेकिन परीक्षा पास न करने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। हालांकि जिन शिक्षकों की सेवा समाप्ति में केवल पाँच वर्ष शेष हैं, उन्हें छूट दी गई है। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वह इस मामले को लोकसभा में उठाएंगे और शिक्षकों की आवाज बुलंद करेंगे। इधर, शिक्षक संगठनों और राज्य सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। इस मुद्दे को लेकर शिक्षक वर्ग में गहरी चिंता और असंतोष व्याप्त है。
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 03, 2025 15:02:19
Alwar, Rajasthan:अलवर नगर निगम द्वारा पकड़े जा रहे आवारा कुत्तों को घायल होने से बचने के लिए फीडिंग पोज फाउंडेशन संस्था की ओर से आज नगर निगम को कैचिंग नेट दिए गए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि फीडिंग पोज फाउंडेशन की ओर से दो नेट दिए गए हैं. नगर निगम द्वारा लगातार निराश्रित पशु खासतौर से स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के लिए संसाधनों के रूप में दो कैचिंग नेट दिए गए हैं. जिससे पशु पकड़ते समय कम से कम जख्मी हो, कोई परेशानी नहीं हो, क्योंकि संस्था के पदाधिकारी का कहना था कि जब इनको पकड़ते हैं तो काफी दिक्कत आती हैं. और इन्होंने नगर निगम के साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी जताई और बताया कि कुत्तों को पकड़ते समय कई बार जख्मी हो जाते हैं. इसलिए इन नेट से काफी सहूलियत मिलेगी. इधर संस्था की अध्यक्ष निधि उपाध्याय ने बताया कि आज निगम को दो कैचिंग नेट दिए गए हैं जिससे कुत्तों को पकड़ते समय जख्मी नहीं हो. खून नहीं बहे, कई बार देखा जाता है कि निगम के कर्मचारियों के पास उनको पकड़ने के लिए बड़ी परेशानी होती है . सुरक्षित भी नहीं होते हे. ऐसे में उनको किसी भी तरीके का जख्म नहीं हो , खून नहीं निकले इसलिए इनको कैचिंग नेट दिए गए हैं. वैक्सीनेशन(नसबंदी) के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने 200 स्ट्रीट डॉग का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था. लेकिन 190 का वैक्सीनेशन हुआ. सितंबर में क्योंकि यह डॉग हीट पर होते हैं. ऐसे में एग्रेसिव हो जाते हैं. पकड़ना बड़ा रिस्की होता है .इसलिए अब वैक्सीनेशन का कार्य अक्टूबर के अंत से शुरू किया जाएगा. पूरा डाटा तैयार करके एनालिसिस तैयार काके रिपोर्ट सोपी जाएगी. 200 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. क्योंकि हमें कई कॉलोनी से मोहल्ले से मैसेज आए हैं. कि आप हमारे यहां भी वैक्सीनेशन करके जाए .तो सबके साथ मिलकर वहां पर स्ट्रीट डॉग की वैक्सीनेशन की जाएगी.
0
comment0
Report
KBKulbir Beera
Oct 03, 2025 15:01:17
Bathinda, Punjab:बठिंडा जेल से भागा बंदी श्रीगंगानगर में गिरफ्तार, पंजाब पुलिस को सौंपा आरोपी तिलक राज पर बठिंडा, श्रीगंगानगर में चोरी-झपटमारी के 7 केस बठिंडा जेल को ब्रेक कर फरार हुआ आरोपी श्रीगंगानगर में पकड़ा गया है। आरोपी को श्रीगंगानगर की जवाहरनगर पुलिस ने पंजाब पुलिस को सौंप दिया है। इस संबंध में बठिंडा कैंट थाने में आरोपी पर 28 सितंबर को जेल प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। श्रीगंगानगर एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गुरुनानक बस्ती की गली नंबर पांच निवासी तिलकराज उर्फ कुकी को जवाहरनगर पुलिस ने डिटेन किया है। बठिंडा पुलिस की ओर से अवगत करवाया गया था कि आरोपी बठिंडा जेल से फरार हो गया। आरोपी की फोटो तथा पहचान आदि के बारे में बठिंडा कैंट थाने से संपर्क कर जानकारी जुटाई गई। इसके बाद जवाहरनगर थाना से पुलिसकर्मी हरदेवसिंह को इसकी तलाश के लिए लगाया। डयूटी अधिकारी ने आरोपी तिलकराज की सादा वर्दी में निगरानी की और मुखबिरों से सूचना जुटाई। इसके बाद उसे वीरवार तड़के डिटेन कर लिया गया。 पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तिलकराज चोरी करने का आदि है। उसके खिलाफ बठिंडा में चोरी के तीन, एक जेल से भागने का और श्रीगंगानगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी तिलक राज उर्फ कुकी के खिलाफ श्रीगंगानगर कोतवाली में 2021 में रात के समय घर में घुसकर चोरी, सदर थाना में वर्ष 2023 में आर्म्स एक्ट में, सदर में ही वर्ष 2023 में मारपीट कर लूट के आरोप में केस दर्ज है। इसी तरह वर्ष 2024 में बठिंडा कोतवाली में चोरी, थाना सिविल लाइन बठिंडा में झपटमारी, थाना कैनाल कॉलोनी में घर में घुसकर चोरी, तथा थाना कैंट में अब 2025 में जेल ब्रेक करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top