Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

करौली नगर परिषद ने बंदरों को पकड़कर वन्य क्षेत्र छोड़ दिया, शहर में राहत

ACAshish Chaturvedi
Dec 06, 2025 06:03:05
Karauli, Rajasthan
नगर परिषद द्वारा करौली शहर में बंदरों को पकड़ने का अभियान जारी, करौली । नगर परिषद करौली द्वारा शहर में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों की मांग पर बंदर पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा बंदरों को पिंजरे में पड़कर बाहरी वन्य क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है । जिससे शहर वासियों को राहत मिली है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Dec 06, 2025 06:30:30
Dholpur, Rajasthan:बाड़ी जिला अस्पताल में एक महीने से टपक रही लैब की छत- लैब में भय के साये में काम कर रहा स्टाफ, पीएमओ से शिकायत के बाद भी नहीं समाधान\n\nबाड़ी शहर के जिला अस्पताल के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते नजर आ रहे है। जहां अस्पताल में सीनियर चिकित्सकों और वरिष्ठ फिजीशियन का अभाव बना हुआ है। वही एनेस्थेटिक चिकित्सक के उच्च अध्ययन को लेकर जयपुर चले जाने से ऑपरेशन थिएटर बंद हो गया है। अस्पताल में डायलिसिस कक्ष और सोनोग्राफी कक्ष पहले से ही बंद पड़े हुए हैं। वहीं अब लैब एवं पैथ के कमरे में छत से लगातार पानी रिसाव होने से खतरे का अंदेशा बना हुआ है। जिसको लेकर लैब कर्मचारी परेशान है। लेव प्रभारी द्वारा एक महीने पूर्व पीएमओ को शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई\n\nजिला अस्पताल के लेव प्रभारी चंद्रशेखर पाराशर ने बताया कि उनकी लैब में 09 कर्मचारी तैनात है। जिनमें लैब टेक्नीशियन के साथ सहायक भी हैं। पिछले एक महीने पूर्व उन्होंने पीएमओ को लैब की छत से लगातार पानी रिसाव की शिकायत करते हुए सुधार की मांग की थी। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं पानी रिसने का क्रम लगातार जारी है। इससे लैब के काम में भी परेशानी हो रही है। वहीं बाथरूम और अन्य कक्ष में भी पानी रिसाव बना हुआ है। जो लगातार पूरी छत पर बढ़ रहा है। ऐसे में यदि पानी की मात्रा और बढ़ती है तो छत कभी भी गिर सकती है। जिससे कोई भी हादसा हो सकता है।\n\nलैब टेक्नीशियन जयंत जेपी शर्मा ने बताया कि उनकी मांग है कि यदि लैब में यह पानी रिसाव नहीं रुक पा रहा है तो बगल के कक्ष में लैब को स्थानांतरित कर दिया जाए जिससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं रहे।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 06, 2025 06:30:16
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:युवा कांग्रेस ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 100 दिवसीय संकल्प अभियान शुरू किया. राजसमंद जिले के अध्यक्ष गनी भाई सिंधी बोले, 100 दिनों तक जिले के हर बूथ और हर घर तक संदेश पहुंचाया जाएगा. राजसमंद. युवा कांग्रेस ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को राजस्थान प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए 100 दिवसीय संकल्प अभियान की शुरुआत कर दी है. यह विशेष अभियान राजसमंद जिला मुख्यालय से शुरू हुआ, जिसमें युवा कांग्रेस के उदयपुर संभाग प्रभारी राहुल खान और जिला प्रभारी नीतीश सुराणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. राजसमंद जिला अध्यक्ष गनी भाई सिंधी ने बताया कि यह अभियान आगामी 100 दिनों तक जिले के हर बूथ और हर घर तक पहुंचाया जाएगा. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और सरकार के समक्ष अपनी 9 प्रमुख मांगों को मजबूती से रखेंगे. जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 06, 2025 06:17:28
Kaithal, Haryana:आईटीआई कैथल की छात्रा मुस्कान ने वर्ल्ड स्किल्स एशिया 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान\n\nराजकीय महिला आईटीआई कैथल की छात्रा और गांव दीवाल की बेटी मुस्कान ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्ल्ड स्किल्स एशिया 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है। मुस्कान को ‘बेस्ट ऑफ नेशन अवॉर्ड’ और ‘बेस्ट ऑफ एशिया’ में तीसरा स्थान भी प्राप्त हुआ है।\n\nयह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 27 से 29 नवंबर 2025 तक ताइपे सिटी (ताइवान, चीन) में आयोजित हुई, जिसमें 39 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया।\n\nगर्व का पल: गांव ने किया जोरदार स्वागतअंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने के बाद जब मुस्कान अपने गांव दीवाल पहुंची, तो ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और डीजे के साथ उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। राजकीय आईटीआई महिला कैथल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र गिल और वर्ग अनुदेशक सुदेश कुमारी ने भी सम्मानित किया।\n\nशिक्षा और सफलता का सफर\nमुस्कान ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुबपुर (कैथल) से पूरी की और फिर राजकीय महिला आईटीआई कैथल में कोर्स किया। उन्हें बचपन से ही पेंटिंग और होम डेकोर में गहरी रुचि थी। अपनी मेहनत से उन्होंने पहले जिला और राज्य स्तर पर कई मेडल जीते, फिर राष्ट्रीय स्तर से होते हुए अब अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचीं।\n\nपरिवार की प्रेरक कहानी\nमुस्कान के पिता जय नारायण बिजली निगम में ड्राइवर हैं और माता गृहिणी हैं। तीन बेटियों और एक बेटे वाले इस मध्यमवर्गीय परिवार ने मुस्कान के सपनों को पूरा करने में हमेशा साथ दिया। पिता जय नारायण ने कहा —“बेटियां बोझ नहीं हैं, अगर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाए तो वे हर क्षेत्र में परिवार और देश का नाम रोशन कर सकती हैं।\n\nराष्ट्रीय स्तर पर भारत की उपलब्धि\nयह अवॉर्ड मुस्कान को कौशल विकास मंत्रालय, एनएसडीसी और उद्योग विशेषज्ञों के सहयोग से मिला। भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में कुल 1 रजत, 2 कांस्य और 3 ‘मेडैलियन फॉर एक्सीलेंस’ हासिल किए।\n\nमुस्कान की यह उपलब्धि भारत की युवा पीढ़ी, विशेषकर बेटियों, के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।\n\nबाइट्स:मुस्कान, इंटरनेशनल मेडल विजेता,\nजय नारायण, मुस्कान के पिता\nसुदेश कुमारी, आईटीआई टीचर
124
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 06, 2025 06:16:42
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा, कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिले में अवैध धान के खिलाफ सख्त अभियान जारी है. जिले में अवैध भंडारण अवैध परिवहन और बिचौलियों से भारी मात्रा में प्रशासन ने किया धान जप्त. संयुक्त टीम में राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग टीम ने की कार्यवाही. जिले में 3 दिनों में 941.60 क्विंटल अवैध धान बिचौलियों और कोचियों से बरामद किया गया. जिसकी कीमत 3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से 29 लाख 18 हजार 960 हजार आंकी गई. जिले के नवागढ़, पामगढ़, बलौदा, बम्हनीडीह, अकलतरा ब्लॉक में की गई कार्यवाही. कलेक्टर ने चेतावनी दी—धान खरीदी व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर आगे भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
72
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 06, 2025 06:16:28
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा नोएडा में मनाई जा रही बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि दलित प्रेरणा स्थल पर हजारों की तादाद में पहुंचे बसपा के कार्यकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में उमड़ा जनसैलाब पुण्यतिथि के अवसर पर दलित प्रेरणा स्थल में श्रद्धांजलि देने वालों का जनसैलाब उमड़ सुरक्षा में भारी पुलिस बल को किया गया तैनात चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात बाबा भीम राव अंबेडकर के अनुयायी भी पहुंचकर बाबा साहेब को कर रहे नमन भीड़ में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद कुछ ही देर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचेंगे बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनद संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया जा रहा संकल्प पूरे परिसर में “जय भीम” के नारे गूंजते रहे और माहौल श्रद्धा, सम्मान और सामाजिक समरसता का संदेश देता दिखा। नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर बाबा भीमराव अंबेडकर पहुँच रहे बसपा कार्यकर्ता
108
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 06, 2025 06:15:39
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने नाथद्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही को सुदृढ़ करने के लिए एक अभिनव डिजिटल पहल की घोषणा की। अब क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक विकास कार्य के उद्घाटन बोर्ड पर एक विशेष QR कोड अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। QR कोड को स्कैन करने पर नागरिक संबंधित परियोजना पर व्यय राशि, कार्य करने वाले ठेकेदार का नाम एवं विवरण, स्वीकृति और प्रगति से संबंधित जानकारी के साथ-साथ शिकायत, सुझाव अथवा प्रश्न की स्थिति में उत्तरदायी अधिकारी का संपर्क विवरण तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। यह व्यवस्था विकास कार्यों को अधिक पारदर्शी, सुगम और जन-सुलभ बनाते हुए कार्य की गुणवत्ता और प्रगति पर सतत निगरानी सुनिश्चित करेगी।
119
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 06, 2025 06:15:30
Bhilwara, Rajasthan:आसींद (भीलवाड़ा) से बड़ी खबर — सरकारी विद्यालय में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में सनसनी आसींद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव स्थित सरकारी विद्यालय परिसर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह विद्यालय पहुंचने पर लोग घटना को देखकर दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विद्यालय परिसर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर जयपुर पासिंग नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार भी खड़ी मिली, जिसके आधार पर मृतक की पहचान और घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही थी। थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान महावीर भील, निवासी लिर्डियास का खेड़ा, थाना गुलाबपुरा के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा और भय का माहौल बना हुआ है।
99
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 06, 2025 06:15:15
Alwar, Rajasthan:थानागाजी में यूरिया खाद की किल्लत चरम पर, किसानों की सुबह 4 बजे से लंबी कतारें थानागाजी (अलवर) क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को थानागाजी नगरपालिका में किसानों के लिए दो गाड़ियां यूरिया पहुँचीं, जिनमें लगभग 600 कट्टे थे। खाद उपलब्ध होने की सूचना मिलते ही किसानों ने सुबह 4 बजे से ही दुकानों के बाहर कतारें लगा दीं। खाद विक्रेताओं का कहना है कि अलवर के बड़े होल सेलर यूरिया के साथ टेंगिंग करने का दबाव बनाते हैं। उनके अनुसार, यदि वे अन्य महंगे उत्पाद नहीं लेते तो उन्हें यूरिया की सप्लाई नहीं दी जाती, जिससे छोटे रिटेलरों पर लाखों रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है। इधर किसानों का आरोप है कि दुकानदार खाद की वितरण प्रक्रिया में मनमानी कर रहे हैं और अपने परिचितों को प्राथमिकता देकर बैग दे रहे हैं। इससे सामान्य किसान परेशान होकर घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं。
84
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 06, 2025 06:05:43
Ramban, :Traffic Police are appealing to vehicle owners and drivers to participate in the upcoming National Lok Adalat on December 13, 2025, and settle their pending traffic challans at significantly reduced rates — with full waivers in some cases. The nationwide legal settlement drive gives citizens the last opportunity this year to legally clear outstanding fines without lengthy court procedures. According to officials, only minor and compoundable offences are eligible for settlement, including helmet and seatbelt violations, jumping traffic signals, normal over-speeding, wrong parking, and absence of valid PUC certificates. DySP Traffic Banihal–Ramban axis, Surinder Pal Singh, said that the National Lok Adalat has emerged as an indispensable platform for vehicle owners to resolve pending challans through a quick, affordable and binding legal process. “Instead of dragging minor violations through lengthy channels, the Lok Adalat traffic challan process ensures fast and hassle-free settlements,” he said, appealing to vehicle owners to visit their respective courts on December 13 to get challans resolved. He added that the process is not just about clearing fines, but also about saving time and money, maintaining clean vehicle records, and preventing future complications. Officials noted that the National Lok Adalat initiative reduces the burden on regular courts, allowing judicial resources to focus on more complex cases. For motorists, it offers a fast-track route to settle pending challans and move ahead with confidence and compliance.
154
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Dec 06, 2025 06:05:02
Jind, Haryana:पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने मामले की जांच को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था। गठित कमेटी ने विश्वविद्यालय की आंतरिक कमेटी से विचार-विमर्श व महिला आयोग हरियाणा की अध्यक्षा रेणू भाटिया के निर्देशानुसार तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से प्राप्त शिकायत आधार पर कारवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने बर्खास्त किए गए प्राध्यापक कपिल व संदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्राध्यापकों द्वारा कक्षा के दौरान और कक्षा के बाहर अशोभनीय व अश्लील टिप्पणियां की। छात्राओं से बार-बार अनुचित व्यक्तिगत प्रश्न पूछे गए थे। एक छात्रा से आपत्तिजनक बातें कही गई। कई छात्राओं के पहनावे, शरीर और दिखावे पर व्यक्तिगत सैक्सुअल कमेंट किए गए। कि प्राध्यापक छात्रों के पास रात को 11 बजे व्हॉट्सएप वीडियो कॉल करते हैं और न्यूड फोटो भेजते हैं। वहीं इनमें से एक शिक्षक और दूसरे शिक्षक पर एससी, बीसी और ओबीसी समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने गुरूवार को विश्वविद्यालय का दौरा कर पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। ASPSonakshi ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में तैनात दो प्रोफेसरों कपिल और संदीप के खिलाफ छात्रों के यौन उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया है। इस मामले में मीडिया में तीन प्राध्यापकों के नाम होने की बात कही गई थी लेकिन पुलिस के पास जो शिकायत आई है, उसमें कपिल और संदीप के ही नाम सामने आए हैं और इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है。
114
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 06, 2025 06:04:42
Delhi, Delhi:दिल्ली सरकार क्लीवलीनेस ड्राइव चल रही है जिसमें बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर निरंतर काम किया जा रहा है और dust mitigation पर फोकस है धूल और मिट्टी की समस्या पर सरकार काम कर रही है और लगातार दिल्ली सरकार के सारे मंत्री अलग-अलग एरिया में निरीक्षण कर रहे हैं और खुद स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा IGNOU रोड पर आज सुबह निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां पर तमाम अधिकारी भी मौजूद थे अलग-अलग डिपार्टमेंट से उनके साथ मिलकर मंत्री सिरसा ने पूरे एरिया की जांच की और निरीक्षण किया और साथ ही में कड़े निर्देश दिए की सफाई पर लगातार काम होना चाहिए IGNOU रोड पर चल रहे मेट्रो के काम का भी निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई न देखकर और एंटी स्मोकिंग ना देखकर अधिकारियों को चालान करने को कहा और कड़े निर्देश दिए कि यहां पर एंटी स्मॉग डांस लग जानी चाहिए और सफाई पर काम होना चाहिए दिल्ली में गंदगी कूड़ा मालवा लिगसी वेस्ट (legacy waste) इतना ज्यादा है इतना ज्यादा लिगसी बेस्ड है हमने आंकड़ा इकट्ठा किया तो यह समझ में आया कि पिछले अगर हम रोज के जो कूड़ा मिलता उठ रहा है पिछले 9 महीने से बहुत मल्टीप्लाई किया तकरीबन दो से ढाई महीना का हर वक्त यहां पर पिछला वेस्ट पड़ा रहता है उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी खुद सड़कों पर है हफ्ते में तीन दिन तक समय मिनिस्टर सड़कों पर हैं इतना कूड़ा मालवा उठ रहा है पॉल्यूशन का एक बहुत बड़ा कारण यह भी है कल भी हमने बैठक करके 1000 litter pickers जो मुझे अभी तक लगता है देश का सबसे बड़ा मुझे लगता नहीं है मतलब 10 टाइम्स सबसे बड़ा और सिर्फ बड़ी सड़कों के लिए MRS ला रहे थे अभी हमने एमसीडी को दिल्ली की 70 के 70 वार्ड के अंदर बड़े और छोटे मिक्स करके MRS आ रहे हैं जो छोटी सड़कों पर भी चल पाए आज हमारे डीएम और डिविजन कमिश्नर के साथ भी बैठक है दिल्ली में जितने कंस्ट्रक्शन चल रही है और दिल्ली में जितनी इंडस्ट्री है उन सब की एक महीने के अंदर एक हफ्ते के अंदर समीक्षा करके सारी रिपोर्ट बनाएंगे कि उसमें क्या पोल्यूटिंग एजेंट है 10 सालों के जो बीमारी है वह इतनी जल्दी नहीं निकल पाएगी अब जब सारे मिनिस्टर जमीन पर है तो अफसर को कम करना पड़ रहा है अधिकारी भी काम कर रहे हैं रात-रात तक भी कर रहे हैं करेंगे और तेजी से करेंगे लॉन्ग टर्म के लिए है यह दिल्ली को साफ करना है बहुत बड़ी चुनौती है जी चुनौती पर हम रोज कम कर रहे हैं और हमें यकीन है इस पर हम कामयाबी हासिल करेंगे
118
comment0
Report
Advertisement
Back to top