Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

जोधपुर मंडल में मिडिल बर्थ के उपयोग पर सख्त नियम, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक खुला

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 21, 2025 05:48:39
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से रिजर्व कोचों में मिडिल बर्थ के उपयोग के संबंध में जागरूकता बढ़ाने एवं नियमों के अनुपालन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोच में चढ़ने के बाद निर्धारित समय के अनुसार ही मिडिल बर्थ खोली जाए तथा सुबह निर्धारित समय पर बर्थ को समेट दिया जाए,ताकि अन्य सहयात्रियों को बैठने-उठने एवं चलने-फिरने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। निर्धारित समय से पूर्व मिडिल बर्थ खोलना अथवा देर तक खुला रखना कई बार विवाद एवं परेशानी का कारण बन जाता है। अतः टिकट पर अंकित बर्थ संख्या के साथ यात्रा के नियमों का पालन करना प्रत्येक यात्री की जिम्मेदारी है। रेलवे स्टाफ एवं ऑन-बोर्ड टिकट निरीक्षक (टीटीई) को भी निर्देशित किया गया है कि यात्रा के दौरान मिडिल बर्थ के उपयोग के संबंध में यात्रियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि म Midil बर्थ से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त रेल मदद एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यात्रा अनुशासन एवं आपसी समन्वय ही सुरक्षित एवं आरामदायक रेल यात्रा की कुंजी है। यात्रियों के हित में जारी यह व्यवस्था सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों में प्रभावी है। * *क्या है मिडिल बर्थ खोलने का निर्धारित समय?* जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि *सोने का समय:* रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मिडिल बर्थ खोलने की अनुमति है। * *दिन का समय:* सुबह 6 बजे के बाद मिडिल बर्थ को बंद रखना आवश्यक है, ताकि लोअर बर्थ वाले यात्रियों को बैठने की सुविधा मिल सके। * *nियम का उल्लंघन:* यदि कोई यात्री रात 10 बजे से पहले मिडिल बर्थ खोलता है, तो लोअर बर्थ वाला यात्री उसे ऐसा न करने का अनुरोध कर सकता है तथा आवश्यकता पड़ने पर शिकायत भी दर्ज कर सकता है। रेलवे प्रशासन ने पुनः सभी यात्रियों से सहयात्रियों की सुविधा हेतु इस नियम के कड़ाई से पालन की अपील की है।
155
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Nov 21, 2025 06:38:39
Noida, Uttar Pradesh:ATS सूत्रों के अनुसार मिनी रिक्रूट-कमांड सेंटर के लिए जैश से हुई थी शाहीन को फंडिंग शाहीन सहारनपुर और हापुड़ में मिनी रिक्रूट-कमांड सेंटर के लिए कोई ऐसी जगह ढूंढ रही थी जो शहर से थोड़ा बाहरी इलाके में हो और वहां लोगो की गतिविधियां कम हो। शाहीन इस सेन्टर में अंदर आतंकी ट्रेनिंग देती और बाहर एंजियो यानी संस्था का काम दिखाया जाता। मौजूदा समय मे चल रही कुछ संस्था से इसके लिए बाकायदा संपर्क भी किया था शाहीन ने मुस्लिम गरीब लड़कियों की पढ़ाई और गरीबो का इलाज कराने के लिए फाउंडेशन बनाने की तैयारी थी ताकि टेरर फंडिंग में आने वाला पैसा जांच एजेंसियों की रडार पर नही आता पिछले 6 महीने से शाहीन सेन्टर को बनाने के लिए तैयारी कर रही थी –सेन्टर में कुल 10 बड़े कमरे और एक तहखाने में बड़ा सा ट्रेनिंग हाल बनाने की तैयारी थी इसके लिए बाकायदा बड़ी जगह ढूंढी जा रही थी इस सेन्टर में जैमर का प्रयोग होता ताकि ट्रेनिंग करने वाली लड़कियाँ सोशल मीडिया से दूरी रखे और मकसद से भटके न इस सेन्टर में समय समय पर जैश के आतंकियों को कभी मौलवी तो कभी प्रबुद्ध वर्ग का बता कर उनके लेक्चर कराए जाते ताकि वो ट्रेनिंग करने वाली लड़कियों को जिहाद की तरफ पूरी तरह से धकेल सके。 इस सेन्टर में आतंकी ट्रेनिंग लेने आनी वाली महिलाओं को मुंतजिमा नाम दिया जाता केवल ट्रेनिंग सेंटर में बाहरी हिस्से में ही अस्थायी दवाखाना और मुस्लिम छोटी लड़कियों के लिए स्कूल खोला जाता बाकी के हिस्से में होस्टल होता जिसमे ट्रेनिंग करने वाली लड़कियां रहती。 यही लड़कियां शिफ्ट के अनुसार अस्थायी दवाखाना में काम करती और स्कूल में छोटी बच्चियों को पढ़ाती भी
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 21, 2025 06:34:39
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Nov 21, 2025 06:34:08
Nainital, Uttarakhand:पालिका कार्यालय में तालाबंदी व बोर्ड बैठक के बहिष्कार का ऐलान बता दे कि नगर पालिका कार्यालय में लेखाविभाग का बीते रोज वार्षिक ऑडिट चल रहा था। देर शाम पालिकाध्यक्ष कक्ष में चल रहे ऑडिट के बीच सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद ललिता दफौटी चले गई। ललिता दफौटी ने बताया कि पालिका बोर्ड का हिस्सा हाेने के नاتے उन्होंने ऑडिट कक्ष में बैठने की इच्छा जाहिर की तो पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने उसे धमकाते हुए कक्ष से बाहर करवा दिया। जबकि पालिकाध्यक्ष की एक रिश्तेदार वहां बैठी हुई थी। सूचना मिलने पर अन्य सभासद पालिकाध्यक्ष से नाराजगी जाहिर करने पहुंचे तो पालिकाध्यक्ष ने उन्हें भी फटकार लगाकर कक्ष से बाहर करवा दिया। कक्ष से बाहर निकलने के दौरान गुस्साये एक सभासद ने शीशे में हाथ मारा तो खिड़की का शीशा टूट गया। यह देख पालिकाध्यक्ष ने कोतवाली में फोन कर पुलिस बुला ली। एसएसआई दीपक बिष्ट ने कर्मियों के साथ पहुंच किसी तरह सभासदों को शांत किया। लेकिन पालिका में पुलिस बुलाने पर भी सभासद विरोध में उतर आए। सभासदों ने ईओ के कक्ष में धरना देकर पालिका में तालाबंदी करने का ऐलान किया। सभासदों ने आरोप लगाए कि आए दिन पालिकाध्यक्ष का व्यवहार उनकों लेकर बेहद सख्त रहता है। वह भी अपने क्षेत्र की जनता से चुन कर आए है। वार्डों में कामकाज नहीं होने से शहरवासी उन्हें दोष दे रहे है। जबकि पालिकाध्यक्ष इस तरह की अभद्रता कर उनका अपमान कर रही है। हालांकि सभासदों के शांत होने के बाद पुलिस लौट गई। मामले में पालिकाध्यक्ष का पक्ष लेने के लिए जब बात करी तो उन्होंने बात करने से इंकार करते हुए अपने कार्यलय से चले गई।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 21, 2025 06:33:18
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 21, 2025 06:33:07
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए बाकी बच्चों को मामूली चोट आई है। वैन में लगभग 10 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है पीलीभीत शहर के लॉर्ड कृष्णा स्कूल की एक वैन माधोटांडा थाना क्षेत्र से बच्चे लेकर पीलीभीत आ रही थी तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चों को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया। कुछ बच्चों को सीएचसी माधोटांडा लाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों को पीलीभीत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है जंगल में बंदर बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है.
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 21, 2025 06:32:48
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में कुर्की कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो अलग-अलग मामलों में निर्दोष लोगों की संपत्तियों पर कुर्की कर दी गई, जिससे अफसरों में हड़कंप मच गया है। पहला मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर का है, जहां फरिहा पुलिस ने गैंगस्टर अशोक कुमार के नाम पर कुर्की कार्रवाई की। लेकिन गलती से यह कार्रवाई किसान रामशरण के प्लॉट पर कर दी गई। किसान जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उनके खेत पर गैंगस्टर लिखा हुआ बोर्ड लगा है। हैरान किसान ने जिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने माना कि रिपोर्टिंग में त्रुटि हुई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दूसरी चूक थाना फरिहा पुलिस की है, जिसने गैंग लीडर बबलू उर्फ गोल्डी के मकान की जगह उसकी अधिवक्ता पत्नी मधुलिका सिंह के घर को कुर्क कर ताला लगा दिया। मधुलिका सिंह ने विरोध जताया तो पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ। चार घंटे बाद ताला खोला गया और बबलू के असली मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया। लगातार दो गंभीर चूकों ने पुलिस और राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल दोनों मामलों की उच्चस्तरीय जांच जारी है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 21, 2025 06:32:29
0
comment0
Report
DVDEVENDER VERMA
Nov 21, 2025 06:31:43
Nahan, Himachal Pradesh:लोकेशन: गिरिपार(सिरमौर)\n\nसिरमौर के गिरिपार में बूढ़ी दिवाली की धूम लगातार जारी है। क्षेत्र के कई इलाकों में मनाई जा रही बूढ़ी दिवाली, समृद्ध लोक संस्कृति की दिख रही झलक।\n\nसिरमौर जिला के गिरिपार इलाके में बूढ़ी दिवाली की धूम लगातार जारी है क्षेत्र के कई इलाकों में देर रात बड़ी दिवाली मनाई गई है। बूढ़ी दिवाली के इस आयोजन के दौरान यहां समृद्ध लोग संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है।\n\nक्षेत्र के पंजोड गांव में आज सुबह करीब 4:00 बजे गांव के लोगों द्वारा परंपरा अनुसार मशाल यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया ढोल नगाड़ों की धुन पर देवगायन के साथ यहां लोग झूमते नजर आए।\n\nस्थानीय निवासी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि यहां बुजुर्गों के समय से यह परंपरा सदियों से चली आ रही है जिसे आज भी लोगों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है उन्होंने बताया कि परंपरा अनुसार सबसे पहले मशाल यात्रा निकल जाती है जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष वर्ग हिस्सा लेता है वही इस दौरान इलाके की शांति और सुख समृद्धि के लिए भगवान से कामना की जाती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top