Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhunjhunu333001

झुंझुनूं के SBI बैंक कर्मी ने तनाव में पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी दी

AKAshok Kumar sharma
Oct 15, 2025 09:05:32
Jhunjhunu, Rajasthan
झुंझुनूं के गुड़ागौड़जी के केड गांव में भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर बैंक कर्मचारी ने तबादले के मानसिक तनाव में पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी दी। बैंक के बाहर मौजूद ग्रामीणों की सतर्कता और गुड़ागौड़जी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, पवन कुमार केड गांव स्थित SBI शाखा मे उप प्रबंधक पद पर कार्यरत था कुछ माह पहले भिवाड़ी तबादला हो गया था। आज बैंक में किसी कार्य से आए था। जहां सहकर्मियों से बहस हो गई। इस दौरान तनाव बढ़ने पर बाहर आकर पेट्रोल डाल लिया। इस दौरान ग्रामीण वहां मौजूद थे उन्होंने अनहोनी की आशंका में बैंक कर्मचारी को बातों में लगाए रखा और पुलिस को बुला लिया। सूचना पर गुड़ागौड़जी पुलिस पहुंची ।उन्होंने पवन को शांत कर थाने ले गए और सीएचसी गुड़ागौड़जी में मेडिकल जांच कराई
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Oct 15, 2025 11:29:41
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Oct 15, 2025 11:29:24
Noida, Uttar Pradesh:बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान विकलांगों को ना हो कोई दिक्कत लिहाजा चुनाव आयोग ने की खास व्यवस्था.....विकलांग मतदाताओं (PwDs) के लिए मतदान को सुगम बनाने हेतु निर्वाचन आयोग के इंतजाम 1. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव और 8 विधानसभा उपचुनावों (घोषित 6 अक्टूबर 2025) के लिए विकलांग मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सुलभ बनाने के निर्देश जारी किए हैं। 2. बिहार के सभी मतदान केंद्र अब भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर होंगे और उनमें व्हीलचेयर हेतु उचित ढलान (रैम्प) बनाई जाएगी। 3. विकलांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्रों पर प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। 4. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल फीचर युक्त “सुलभ मतदाता सूचना पर्ची” (Accessible Voter Information Slip) जारी की जाएगी。 5. नियम 49N (Conduct of Elections Rules, 1961) के अनुसार, दृष्टिबाधित मतदाता अपने साथ सहयोगी (companion) लेकर मतदान केंद्र में वोट डाल सकते हैं。 6. सभी मतदान केंद्रों पर ब्रेल लिपि में डमी बैलेट शीट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे दृष्टिबाधित मतदाता स्वयं ईवीएम पर ब्रेल सुविधा का उपयोग कर वोट डाल सकेंगे。 7. मतदान दिवस पर PwDs के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। मतदाता ECINET के “दिव्यांग (सक्षम) मॉड्यूल” पर पंजीकरण कर व्हीलचेयर या परिवहन सुविधा मांग सकते हैं। 8. ये सभी सुविधाएँ बिहार के 90,712 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी。 9. इसके अतिरिक्त, 292 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिन्हें पूर्णतः विकलांगजन द्वारा संचालित किया जाएगा。 10. इन कदमों का उद्देश्य है कि हर मतदाता बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 15, 2025 11:29:06
Jaipur, Rajasthan:दीपक गोयल/जयपुर ने राजधानी की चमक-दमक के पीछे छिपा एक डरावना सच दिखाया है. अगर जयपुर में कहीं अलग-अलग लोकेशन पर एक साथ बड़ी आग लग जाए, तो बुझाने वाला सिस्टम खुद धुएं में गुम हो जाएगा. पचास लाख की आबादी वाला राजधानी जयपुर में आग बुझाने का जिम्मा संभालने वाला फायर ब्रिगेड खुद ‘बुझी हुई चिंगारियों’ Sabit हो रहा है. शहर की ऊंची इमारतें, बढ़ती आबादी और तंग गलियां सबके बीच फायर ब्रिगेड का सिस्टम संसाधनों के अभाव में धुआं-धुआं हो चुका है. नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन (NFPA) के मानक कहते हैं हर 50 हजार आबादी पर एक दमकल जरूरी हैं. यानी जयपुर जैसे शहर को चाहिए कम से कम 100 फायर टेंडर होने चाहिए, लेकिन हकीकत यह कि शहर के पास केवल 60 दमकलें हैं. बाकी जरूरतें कागजों की आग में जल रही हैं. जिन्हें दमकल को आग पर काबू पाना होता है, वे खुद मेंटेनेंस के अभाव में धुआं उगल रही हैं. इंजन पुराने, टायर घिसे, पाइप लीक और फिटिंग जर्जर हालत में हैं; कई बार दमकल मौके पर पहुंचती है, पर खुद फायर फिट नहीं होती. पूरे शहर में सिर्फ एक 72 मीटर की हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म एरियल लैडर काम कर रही है, जबकि चारदीवारी क्षेत्र के लिए 42 मीटर की लैडर डेढ़ साल से घाटगेट फायर स्टेशन पर जंग खा रही है. सेंसर खराब हैं और मरम्मत के नाम पर फाइलें धूल खा रही हैं. सिर्फ वाहन ही नहीं, फायरमैन और तकनीकी स्टाफ की कमी भी गंभीर है. कई फायर स्टेशन ऐसे हैं जहां एक पूरी पारी का स्टाफ एक दमकल के बराबर नहीं. बिल्डिंग परमिशन से लेकर एनओसी तक कागजों पर सब ‘सुरक्षित’ दिखता है, लेकिन जब हादसा होता है तो सिस्टम नाकाम साबित होता है. फायर स्टेशनों और दमकलों की कमी से दूरी और फेरे ज्यादा लगाने पड़ते हैं. अजमेर रोड भांकरोटा में आगजनी की घटना हो जाए तो मानसरोवर या बिंदायका से दमकलों को बुलाया जाता है, जिसके लिए दमकलकर्मियों को 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसी तरह आगरा रोड पर आगजनी की घटना होने पर बस्सी या घाटगेट फायर स्टेशन से दमकलों को बुलाना पड़ता है, जब तक आग विकराल रूप ले लेती है. निगमन हैरिटेज-ग्रेटर में फायर स्टेशनों की संख्या-12, छोटी-बड़ी दमकलों की संख्या-60, CF0-1, FO-3, AFO-8, फायरमैन-474, ड्राइवर-174. ये बड़ी कमियाँ हैं. वर्तमान में 12 फायर स्टेशन, कुछ के प्रस्ताव कागजों में. जयपुर शहर और नगर निगम का दायरा तेजी से फैल रहा है. जयपुर में 12 फायर स्टेशन हैं जो शहर के लिए काफी नहीं हैं. नगर निगम की फायर समिति ने नए स्टेशनों का प्रस्ताव मंजूर किया, लेकिन यह कागजों में ही रह गया. वर्तमान में VKI, झोटवाड़ा, बिंदायका, मानसरोवर, सीतापुरा, जगतपुरा, मालवीय नगर, बाइस गोदाम, चौगान स्टेडियम, घाटगेट, आमेर और बनीपार्क में फायर स्टेशन हैं, और मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी, वैशाली- पृथ्वीराज नगर, आगरा रोड, भांकरोटा में प्रस्तावित हैं. 10 लाख की आबादी पर भी 169 पद सृजित और 50 लाख की आबादी पर भी 169 पद. फायर ब्रिगेड बेड़े में 169 पद तब सृजित हुए थे जब शहर की आबादी 10 लाख हुआ करती थी. आज 50 लाख की आबादी पर भी यही पद हैं. जो अतिरिक्त भर्तियां हुई हैं, वे संविदा पर हैं. बड़े हादसों के लिए ये लोग इसलिए तैयार नहीं क्योंकि इनके लिए लॉन्ग टर्म के प्रॉपर ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं. इन्हें सिर्फ 15 दिन की ट्रेनिंग मिली है. फायर सूट ही नहीं, कैसे बचे लपटों से जिंदगी. आग में फंसे लोगों को निकालने के लिए सबसे अहम संसाधन फायर सूट बेड़े में होना जरूरी है, लेकिन फायर ब्रिगेड के पास यह नहीं है. ऐसे में धधकती लपटों के बीच से जिंदगी को बचाना आसान नहीं है. एल्युमिनियम और एसबेस्टस के बने इस सूट को पहनकर फायरमैन लोगों को बचा सकते हैं. 50 लाख की आबादी वाले शहर में 72 मीटर की सिर्फ एक हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म एरियल फायर लैडर है. यह एक गाड़ी मानसरोवर के फायर स्टेशन पर रहती है, जबकि चौगान-घाटगेट क्षेत्र के लिए 42 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने वाला एरियल लैडर पिछले दो साल से खराब पड़ा है. गलियों में अग्निकांडों से निबटने के लिए ठोस इंतजाम नहीं हैं. कम संसाधनों में आग के बीच जाना खतरा बना रहता है. फायरफाइटर बताते हैं कि ट्रैफिक और गलियों की तंगाई के कारण मौके पर समय से पहुंचना मुश्किल होता है. अगर फायर सूट मिले जाते, तो भी ड्यूटी जल्दबाज़ी से करनी पड़ती है. हालांकि आग से बढ़ती घटनाओं के अनुसार इक्विपमेंट मौजूद नहीं है, इसकी प्रशासन से डिमांड की गई है. सवाल यह है कि बड़े होटल, मॉल और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी अनिवार्य है, फिर जयपुर की सेंट्रल फायर सेफ्टी इतनी पंगु क्यों है? जयपुर जैसी राजधानी में आग बुझाने वाला सिस्टम अब खुद में जांच की आग में है. कहीं अगली बड़ी आग सिर्फ इमारतें नहीं, सिस्टम की लापरवाही को भी राख बना दे.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 15, 2025 11:28:48
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में बोरी के अंदर बीएड छात्रा की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी अपराधी ने इसके साथ रेप की घटना को अंजाम देकर हत्या कर दी। और शव को बोरे के अंदर बंद कर झाड़ी में फेंक दिया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि लड़की बीएड करने के बाद पटना में रहकर शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परिवार ने बताया कि वो शनिवार को पटना जाने का कहकर घर से निकली थी। आखिरी बार सोमवार को उससे फोन पर बात हुई। इसके बाद से वो संपर्क में नहीं थी। बुधवार सुबह घर से 200 मीटर दूर उसकी लाश मिली है। लड़की के शरीर पर चोट के निशान हैं। मृत लड़की की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह की पुत्री भारती कुमारी के रूप में हुई है। परिवार का आरोप है कि हत्या के बाद बॉडी को यहां फेंका गया है। गांव में अफेयर की भी चर्चा है। वहीं गांव के ही किसी लड़के से उसका अफेयर चल रहा था। लाश को पहली बार देखने वाले शख्स ने बताया, झाड़ियों में एक बोरी पड़ी थी। पास में कपड़ा था। बोरी से किसी इंसान का हाथ दिख रहा था।पास जाकर देखा तो लड़की की लाश थी। इसके बाद मैंने आसपास के लोगों को सूचना दी फिर पुलिस को बुलाया। परिवार ने बताया कि बेटी दुर्गा पूजा में छुट्टी पर घर आई थी। बीच में एग्जाम देने के लिए पटना गई थी, फिर वापस घर लौट आई थी। 4 दिन पहले शनिवार को पटना जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। हमने पटना में भी उसे ढूंढा, लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चला। लड़की के चाचा ने बताया कि भारती पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पिता प्रमोद सिंह गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर पता नहीं कैसे यह हो गया। बेटी के साथ जिसने भी ये किया है उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करे। पुलिस बोली- आवेदन मिलने पर कार्रवाई करेंगे लाश मिलने की सूचना पर सदर-1 DSP आनंद कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 'घटना के सभी पहलुओं पर जांच- पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। परिजनों के आवेदन और अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट परिजन
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 15, 2025 11:27:54
Siwan, Bihar:सीवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बगावती रुख तैयार कर लिया है। पूर्व विधायक ने बड़हरिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। दरअसल बड़हरिया विधानसभा से जदयू ने इंद्रदेव सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। इंद्रदेव सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद श्याम बहादुर सिंह प्रदेश नेतृत्व से काफी नाराज चल रहे है। इसी को लेकर आज उन्होंने अपना दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। श्यामबहादुर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सदर एसडीएम के ऑफिस में पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। मीडिया से बात करते हुए श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि मैं काफी दुखी हूं। बहुत दिनों से जदयू पार्टी की मैंने सेवा किया है।समता पार्टी में थे तब से नीतीश कुमार के साथ रहा हूं मगर इस बार मेरा टिकट काट दिया गया, काफी मैं दुखी हूं。
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 15, 2025 11:27:11
Ranchi, Jharkhand:रांची बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांग्रेस कर कहा, जब 2019 में जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी थी तब कहा गया था क्रिसमस गिफ्ट है और उसका रिटर्न गिफ्ट अब तक सरकार से मिल रही है। राज्य में लगातार धर्मांतरण जारी है। पुलिस मुख्यालय के पास महज कुछ दूरी पर चांद गांव में कई सालों से गैर कानूनी चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा है। चंगाई सभा की आर में धर्मांतरण होता है। सरकार और पुलिस को इसकी शिकायत की गई पर अब तक कुछ नहीं हुआ। वहां की ग्रामसभा ने पुलिस को शिकायत किया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण का खेल चल रहा। 26% आदिवासी की संख्या, 4% धर्मांतरित आदिवासी हैं। हमारी मांग है ऐसे चंगाई सभा जिसमें धर्मांतरण होता है,उस पर रोक लगे। यहां धर्मांतरण का खेल चल रहा है। महाभिषेक चर्च की भी जांच हो। चर्च के साथ महा अभिषेक कैसे जोड़ा गया। बड़े पैमाने पर साइलेंट कनवर्जन हो रहा है। एक साल।से चमत्कार और अंधविश्वास की आर में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। इस पर प्रतिबंध लगे। बाइट ...प्रतुल शाहदेव , प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Oct 15, 2025 11:26:11
Uska Khurd, Uttar Pradesh:सन्तकबीरनगर में एक ट्रेन हादसे में बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई। हादसा उक्त वक्त हुआ जब दम्पति रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों घटना के शिकार हो गए। मामले की सूचना पर पहुचीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। घटना कोतवाली क्षेत्र के चकिया गांव के पास की है। बताया जाता है कि चकिया गांव निवासी 71 वर्षीय प्रह्लाद गौंड सुबह लगभग 9 बजे बस्ती जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ उनकी पत्नी संतराजी (65 वर्षीय) उन्हें छोड़ने के लिए आई थी। दोनों गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन को पार कर रहे थे इसी दौरान गोरखपुर से गोंडा जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर घर में मातम छा गया। मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 15, 2025 11:25:52
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल में हातिम सराय के सरकारी तालाब पर बने 80 अवैध मकानों पर हाईकोर्ट की रोक से लोगों को बड़ी राहत मिली। हाईकोर्ट ने 4 हफ्ते के अंदर मकानों के दस्तावेज तहसील प्रशासन के सामने पेश करने के आदेश दिए। हाईकोर्ट की रोक के बाद हातिमसराय में खुशी का माहौल। हातिमसराय के लोग बोले अल्लाह ने दुआ कबूल की। सभी की नींद उड़ी हुई थी। तहसील प्रशासन ने मकानों के सरकारी तालाब पर अवैध रूप से बने होने का दावा करते हुए 80 मकानों के मालिकों को नोटिस जारी किए थे। सभी मकानों को चिन्हित कर 15 दिन में मकानों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। तहसील प्रशासन के आदेश के खिलाफ हातिम सराय के लोगों ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 15, 2025 11:25:30
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में कलयुगी पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारी पत्नी और सासू मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि मृतक दामाद के अपनी सास के साथ अवैध संबंध थे, जिसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। प्लॉट के पैसे को लेकर भी इनके बीच विवाद चल रहा था उसी को लेकर पत्नी और सास ने पहले तो दामाद की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद शव को फांसी पर लटका दिया। प्लानिंग के अनुसार बड़ी सफाई से पहले तो दोनों ने गला दबाकर हत्या की उसके बाद आत्महत्या का रूप देने की योजना बनाई और शव को फांसी पर लटका दिया। लेकिन पुलिस की पड़ताल ने पूरा मामला पलट दिया। अब दोनों सास बहू को पुलिस ने जेल भेज दिया है और उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। एडिशनल एसपी बागपत प्रवीण कुमार चौहान ने घटना का खुलासा करते हुए मामले में विस्तृत जानकारी दी। मामला थाना बिनौली क्षेत्र के जिवाना गांव का है, जहां बीते 12 अक्टूबर को सोनू नाम के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसके शव को फांसी के फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि सोनू की हत्या उसकी पत्नी और सास ने मिलकर की थी। दरअसल, मृतक सोनू की पत्नी की मां यानी सास का अपने दामाद सोनू के साथ अवैध संबंध था। पत्नी को यह बात पता चल चुकी थी और इसी को लेकर घर में लगातार झगड़े होते थे। पूछताछ में सोनू की पत्नी ने बताया कि उसकी मां ने कुछ समय पहले 30 लाख रुपये का प्लॉट खरीदा था, और वह चाहती थी कि वह प्लॉट उसके नाम कर दिया जाए। इसी को लेकर सोनू पर दबाव बनाया जा रहा था। एक बार जब सोनू ने अपनी सास का स्नान करते हुए वीडियो बना लिया, तो उसने धमकी दी कि अगर प्लॉट उसके नाम नहीं किया गया तो वीडियो वायरल कर देगा। इस डर और दबाव के चलते सास और पत्नी ने मिलकर सोनू की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 15, 2025 11:24:53
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस कर रही है। दरअसल जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित मिडवे रेस्टोरेंट के पास बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक इलाके में लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां दोनों बदमाशों के पैर में लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। दोनों बदमाशों ने एक दिन पहले करीब 8 रात्रि में महिला से लूट की थी पकड़े गए बदमाशों की पहचान मेहरबान और मोनू उर्फ साकिर के रूप में हुई है। दोनों बदमाश शामली के ही मोहल्ला पंसरियाँन के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन दोनों पर एक दर्जन से अधिक लूट और चैन स्नैचिंग के मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों दिन और रात में खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। इनकी वजह से शहर में महिलाओं में डर और दहशत का माहौल बना हुआ था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस टीम लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को सफलता मिली और मिडवे रेस्टोरेंट के पास इनका सामना हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मौके से एक बाइक, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों से पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल, घायल बदमाशों को पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि पुलिस को मिली सटीक सूचना पर दोनों आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर गिरा-बंदी कर लिया गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर कई अपराधी मुकदमे दर्ज हैं।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 15, 2025 11:24:26
Ballia, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में बुर्के को लेकर सियासत तेज है तो वहीं यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि किसी को भी अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कोई बुर्का पहन कर चार बार आ जाए और कहिए कि इसकी जांच ही ना की जाए, यह मांग तो सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर सकती है कोई दूसरा लोकतंत्र में नहीं कर सकता। अगर पहचान नहीं बता सकते तो घर से ही वोट डाल दें। वहीं दीपावली पर्व को लेकर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की बेहतर व्यवस्था के साथ ही परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। ड्राइवर कंडक्टर या फिर हमारे अधिकारी खुद दिवाली ना मना कर यात्रियों की दीपावली बेहतर तरीके से मने इसके लिए कार्य करते हैं। ज्यादा से ज्यादा बसों को चलाने से लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top