Back
Mahendra Singh Mouryaसंभल में एस आई आर और निर्भर भारत पर बोली शिक्षा राज्य मंत्री, गुलाब देवी
Namauni Udaia, Uttar Pradesh:
संभल में एस आई आर अभियान तेजी से चलाया जा रहा है जिस पर संभल की चंदौसी के जैन पैलेस में हुए कार्यक्रम आयोजित के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने अभियान का सम्मान करते हुए स्वदेशी वस्तुएं अपनाने पर बल दिया और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से एस आई आर अभियान के तहत सभी से वोट बनवाने की अपील की
4
Report