Back
गंगधार झालावाड़ सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की हुई
Unhel, Rajasthan
गंगधार झालावाड़
सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक
हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची उन्हेल पुलिस ने घायलों को पहुंचाया था सीएचसी चौमहला, जहां डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित, पौधे भर कर खड़े रेलवे ट्रक से हुआ हादसा,
उन्हेल क्षेत्र के खेरखेड़ा पावर हाउस के पास की घटना
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AGAdarsh Gautam
FollowJul 21, 2025 05:32:58Sidhi, Madhya Pradesh:
जी मीडिया की ख़बर का बड़ा असर,लीला साहू के इलाके सड़क का निर्माण शुरू,इससे पहले एम्बुलेंस का करवाया गया था ट्रायल नहीं पहुंच पाई थी एम्बुलेंस जिस कारण टेंपरेरी सड़क बनवाने का कार्य शुरू,जिस कारण गाड़ी वाहन एम्बुलेश पहुंचने में दिक्कत न हो, इनफ्लुएंसर लीला साहू ने बनाई थी वीडियो,वीडियो के जरिए सड़क बनाने की मांग की थी,जी मिडिया में ख़बर चलने के बाद हरकत में संबंधित विभाग,
बाइट लीला साहू
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 21, 2025 05:32:51Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। सावन का पावन महीना.और उस पर भोलेनाथ की भक्ति में रंगे शिवभक्तों का उत्साहकुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला आज राजनांदगांव में, जहाँ सावन के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों की आस्था और श्रद्धा के साथ तिरंगे झंडे को लेकर अनोखी तस्वीरें सामने आईं। भगवे वस्त्रों में कंधों पर पवित्र कांवड और हाथों में भगवे झंडे के साथ तिरंगे झंडे को लेकर बोला बम के नारों के साथ ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद के नारों के साथ कावड़ियों में एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा था।
सुबह से ही शिवनाथ नदी के तट पर बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे कांवड़ लेकर जुट गए। पवित्र जल को अपने कंधों पर लेकर भोलेनाथ के जयकारों के साथ भक्तों का जत्था शहर के विभिन्न शिव मंदिरों की ओर रवाना हुआ।
स्थानीय नंदई चौक पर कांवड़ियों के स्वागत के लिए विशेष आयोजन किया गया था। यहाँ प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर जी मीडिया से बातचीत करते हुए डा रमन सिंह ने कहा
सावन का यह पवित्र महीना श्रद्धा, भक्ति और आस्था का प्रतीक है। बहुत ही अदभुत माहौल राजनादगांव में रहता है मैं सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ कि भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूरी करें। उन्होंने कहा कि राजनादगांव में भोले बाला के भक्त हर साल सावन महीने में कांवड यात्रा निकालकर भोलेबाबा को जल चढ़ाते है इस बार भगवे के साथ तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राजनादगांव में भोलेबाबा की भक्तिबके साथ राष्ट्र भक्ति को भी साथ रखा ये धर्म और देश के प्रति ये जज्बा यहां की तासीर बताता है ई डी की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस सड़क पर है इस सवाल पर उनका कहना था कि ई डी अपना काम कर रही है दस्तावेजी प्रमाण है और कांग्रेस भी अपना काम कर रही है।
हर ओर "हर हर महादेव" और बोल बम" के जयघोष गूंज रहे थे। कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय संस्कृति की एक जीवंत मिसाल बन गई है।
भोलेनाथ की भक्ति में लीन यह कांवड़ यात्रा, न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि यह बताती है कि जब आस्था जागती है, तो हर रास्ता खुद-ब-खुद आसान हो जाता है।
वन टू वन। डॉ रमन सिंह
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 21, 2025 05:32:29Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर: सावन का दूसरा सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ा आस्था का जन शैलाव,शहर के महादेव झारखंडी मंदिर, बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर और मानसरोवर मंदिर में सुबह चार बजे से ही भगवान शिव की दर्शन-पूजन व जलाभिषेक कर रहे श्रद्धालू, शिव मंदिरों के बाहर लगी भक्तों की लंबी कतारें,भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तैनात, सिविल डिफेंस व महिला पुलिसकर्मी भी तैनात।
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 21, 2025 05:32:21Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है जहां थाना चाँदीनगर पुलिस ओर स्वाट टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है ओर पुलिस की गोली लगने से एक लूटेरा बदमाश घायल हुआ है पकड़ा गया बदमाश मेरठ जनपद के लावड का रहने वाला है ओर उसके पास से एक तमँचा मय कारतूस बरामद हुआ है |
दरअसल आपको बता दें कि थाना थाना चाँदीनगर पुलिस स्वाट टीम को मुखबिर से बदामशों के फुलेरा गांव के जंगलो में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके चलते ही पुलिस ने जंगलो में घेराबंदी की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे | वही पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक लूटेरा बदमाश रईस घायल हो गया ओर उसके साथी फरार हो गए | पकड़ा गया बदमाश रईस मेरठ जनपद के लावड कस्बे का रहने वाला है जिसके पास से एक तमँचा मय कारतूस के बरामद हुआ है |
बाईट :--- रोहन चौरसिया ( सीओ खेकड़ा )
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 21, 2025 05:32:09Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
जवान रामचंद्र सैनी का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
एंकर
सीकर के पाटन के धांधेला के BRO जवान रामचंद्र सैनी के निधन के बाद राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कियां गया । ग्रामीणों परिजनो ने मांग थी कि जवान को शहीद का दर्जा की मांग को लेकर आंदोलन किया। आश्वासन के बाद हजारों लोगों ने नाम आंखो से जवान रामचंद्र को अंतिम विदाई दी।
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 21, 2025 05:31:39Bihar:
फेसबुक पर हुआ प्यार, दो बच्चों की मां प्रेमी से शादी करने के लिए घर से हुई फरार, उत्तराखंड से गिरफ्तार पुलिस ने प्रेमी संग महिला को किया गिरफ्तार। महिला के पिता ने थाने में दर्ज कराया था अपहरण का केस ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया ।जहां दो बच्चे की मां को उत्तराखंड के एक लड़के से फेसबुक के माध्यम से मैसेंजर पर बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया ।डेढ़ वर्षो तक बातचीत चली, फिर दो बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़कर उत्तराखंड लड़के से शादी रचाने के लिए भाग गई । बताया जाता है कि 14 जुलाई को महिला अपने बच्चों को छोड़कर समस्तीपुर से भागी थी ।महिला के पिता ने पूसा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था ।हालांकि मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस ने तुरंत ही महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया । महिला की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद अशरफ की पत्नी साबरीन परवीन बताया गया । जिसकी शादी 4 वर्ष पहले हुई थी शादी के बाद महिला को दो बेटे हुआ था । वही प्रेमी मोहम्मद रइस ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं ।सोशल मीडिया के जरिए डेढ़ सालों से पूसा थाना इलाके में मायके में रहने वाली महिला सावरिन प्रवीण से उसने बातचीत शुरू की थी हालांकि महिला ने पहले ही बता दिया था कि वह शादीशुदा है ।उसके बाद भी मैं उससे प्यार करता रहा बात इतनी आगे तक बढ़ गई की सबरीन अपनी दो बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई । सबरिन के अचानक घर से भागने के बाद उसके पिता ने पूसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उत्तराखंड से दोनों की गिरफ्तारी की है । इसके बाद दोनों को मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया और रईस को जेल भेज दिया गया ।
वाइट : मोहम्मद रइस,प्रेमी
1
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 21, 2025 05:31:26Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में दर्दनाक हादसे में बलान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव की है। मृतक युवक की पहचान अंबा निवासी बीजो पासवान के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि शनिवार को सुजीत कुमार शौच के लिए बलान नदी के किनारे गया था उसी वक्त पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। सुजीत कुमार के गायब होने के बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई तब जाकर आज अहले सुबह सुजीत कुमार का शव बलान नदी में लगे जाल में फंसा हुआ पाया गया। तत्पश्चात परिजनों ने तेघड़ा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
बाइट - लालो पासवान चाचा
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 21, 2025 05:31:18Nawada, Bihar:
खबर नवादा से है जहां युवती की संदिग्धअवस्था में मौत हो गई है। घटना सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला बाजार की है।जहां मृतक की पहचान स्वर्गीय विनोद चौधरी की बेटी पूनम कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पूनम का एक लड़के के साथ लगभग 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका नाम पिंटू था।पिंटू के बहन पूनम घर के बगल में ही रहती थी और वही उसकी शादी हुई थी। इसी कारण पिंटू का अपनी बहन के यहां आना जाना लगा रहता था। इसी बीच में दोनों के बीच में प्रेम हुआ और बाद शादी तक भी पहुंची। परिजन शादी करने को राजी भी हो गए और उसकी तैयारी में भी जुड़ गए। मृतक की बहन ने बताया कि कल पूनम को पिंटू अपने दीदी के घर बुलाकर ले गया और वही उसे खाने में कुछ मिलाकर दे दिया।जब पूनम घर वापस आई तो उसने शिकायत की उसके पेट में दर्द हो रहा है और संभवतः खाने में ही उन्होंने कुछ मिला दिया पूनम की इलाज के क्रम में मौत हो गई।जहां परिजनों ने पिंटू एवं उसके घर वालों पर साजिश के तहत जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को भी दी गई है। जहां पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुड़ गई है।
बाइट----- काजल कुमारी,बहन।
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 21, 2025 05:31:09Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर मिथिला की शिव नगरी कहीं जाने वाली बेगूसराय स्थित हरी गिरी धाम में श्रद्धालुओं का तांता उमर पड़ा है । दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए गढ़पुरा पहुंच रहे हैं। खासकर सिमरिया एवं झमटीया गंगा घाट से जल लेकर श्रद्धालु हरी गिरी धाम में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करते हैं । इस मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे एवं जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी । जिससे कि किसी प्रकार के संभावित बलवा से निपटा जा सके। प्रशासन के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आज हरी गिरी धाम में जलार्पण करेंगे । इसको लेकर बखरी के एसडीओ एवं डीएसपी स्वयं सुबह 3:00 बजे से ही हरी गिरी धाम परिसर में मौजूद रहे एवं श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे ।
बाइट - सन्नी कुमार एसडीओ बखरी
बाइट - कुंदन कुमार डीएसपी बखरी
0
Share
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowJul 21, 2025 05:30:55Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
युवक के लापता होने पर हंगामा
SANJAY ARWAL
ANC-अरवल जिले के मानिकपुर थाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्रामीणों ने थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया है। युवक के लापता होने पर हंगामा किया गया है परिजनों का आरोप है कि युवक को हत्या कर छुपा दिया गया है।
घटना का आरोप सीधे पुलिस पर लग रहे हैं।मानिकपुर थाना के बाहर, स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिव पासवान के पुत्र करण कुमार की हत्या कर दी गई है और पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है।ग्रामीणों का कहना है कि हत्या से पहले थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पैसे लेकर छोड़ दिया गया और बाद में शव को कथित रूप से दफना दिया गया।इस पूरे मामले में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लग रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को अंदर बंधक बना लिया है। ग्रामीण थाने के गेट पर बैठे हुए हैं और किसी भी पुलिसकर्मी को बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं।
Vo 1 फिलहाल कुर्था-टेकरी पथ पर पूरी तरह से जाम लग चुका है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मौके पर वरीय अधिकारियों की टीम अभी तक नहीं पहुंची है।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शव बरामद नहीं होता और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अपना आंदोलन नहीं रोकेंगे। वहीं थाना परिसर में बंद पुलिसकर्मी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
BYTE 1 युवक का पिता
2 युवक के मां
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 21, 2025 05:30:43Sikar, Rajasthan:
सीकर
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का सम्मान
एंकर
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का सीकर जिले में रिंगस पलसाना सहित सीकर में भाजपा कार्यालय में नागरिक अभिनंदन कियाभ्या। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उल्लेखनीय उपलब्धि और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा मंत्री को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में झाबर सिंह का सम्मान किया गया
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 21, 2025 05:30:35Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ी में 11 जुलाई की रात वृद्धा को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के उपयोग की गई कार भी जप्त की है।
मैड चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि 11 जुलाई रात को ग्राम पालड़ी में अज्ञात बदमाश घर में घुसकर वृद्ध प्रेम देवी को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लूटकर फरार हो गए थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार एवं दो नाबालिगों को निरुद्ध किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीसरे आरोपी सुरेन्द्र यादव शिवनगर पावटा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए शेष बचा जेवरात बरामद कर घटना में प्रयुक्त कार जब्त की है इस मामले का खुलासा करने में कांस्टेबल देवीलाल की भी अहम भूमिका रही।
बाईट:-- कश्मीर सिंह मैड चौकी प्रभारी.....
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 21, 2025 05:30:26Ranchi, Jharkhand:
DHEERAJ THAKUR
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी झारखंड सहित देशभर मे ओबीसी वर्ग की गोलबंदी मे जुट गई है। जिसके तहत आगामी 25 अगस्त को दिल्ली में न्याय भागीदारी सम्मेलन होगा जिसके जरिए पार्टी जातीय जनगणना, ओबीसी आरक्षण की सीमा 50% से अधिक करने सहित ओबीसी के अन्य मुद्दे उठाएगी तो वही 1 अगस्त को रांची मे महाधरना के जरिए कांग्रेस ओबीसी आरक्षण की सीमा को 27 प्रतिशत करने की मांग करेगी। ओबीसी को लेकर एक बार फिर एक्टिव हुए कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर है।
बाइट//राकेश सिन्हा, प्रवक्ता, कांग्रेस
इस पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि कांग्रेस का अपना एजेंडा है । उनकी अपनी सोच है और जहां तक पिछड़ों की आरक्षण की बात है तो उसमें बीजेपी रोड़ा है। झारखंड में बीजेपी और आजसू के शासनकाल में ही पिछड़ों के आरक्षण को हटा दिया गया था । हम लोगों ने विधानसभा से विधायक पारित किया लेकिन केंद्र में उसे लौटा दिया। हम पिछड़ों के लिए संकल्पित हैं लेकिन बड़ा बीजेपी है।
बाइट//मनोज पांडे,प्रवक्ता, JMM
वहीं इस पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है संगठन को मजबूत करने का। कांग्रेस लगातार किसी न किसी रूप में 60 साल तक देश को शासन किया है। 60 साल में यह लोग गरीबी नहीं हटा सके सिर्फ उसका नारा दिया है। यह लोग जाती की बात करते हैं लेकिन राहुल गांधी ओबीसी अपनी जात नहीं बताते । यह लोग ओबीसी की बात करते हैं लेकिन हमेशा से यह लोग फुट करो राज करो की नीति अपनाते हैं। कांग्रेस चीन और पाकिस्तान के पैरोल पर काम करने वाले लोग हैं।
बाइट//सीपी सिंह, विधायक,बीजेपी
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 21, 2025 05:30:14Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर
रींगस में अज्ञात चोरों ने साड़ी की दुकान को बनाया निशाना, महंगी साड़ियों सहित ले गए नगदी
एंकर
सीकर जिले के रींगस में रामदेव जी मंदिर के पीछे स्थित शुभलक्ष्मी साड़ी सेंटर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए दुकान का शटर तोड़ कर महंगी साड़ियों सहित नगदी पार करके ले गए। दुकानदार महेंद्र वर्मा की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर सुराग जुटाने में लग गई।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 21, 2025 05:07:45Noida, Uttar Pradesh:
सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़, नोएडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सावन के पवित्र महीने का दूसरा सोमवार आज श्रद्धा और आस्था के रंग में डूबा नजर आया। सुबह से ही नोएडा सेक्टर-22 स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। भक्त हाथों में जल लिए ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे।
वहीं दूसरी ओर, सावन के दूसरे सोमवार के साथ ही कई कावड़ यात्री हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इसको देखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सभी प्रमुख शिव मंदिरों के बाहर और कावड़ शिविरों से लेकर मुख्य सड़कों तक पुलिस बल तैनात किया गया है।
यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
121 मंदिर से
7
Share
Report