Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग पर जीप-ट्रेक्टर टक्कर: 9-10 घायल, घायलों को इलाज जारी

HBHeeralal Bhati
Nov 10, 2025 06:20:41
Jalore, Rajasthan
जीप व ट्रेक्टर के बीच भीषण भिड़ंत, भीनमाल की ओर से आ रही पैसेंजर जीप व ट्रेक्टर के बीच भिड़ंत में 9 से 10 लोग घायल हुए, 6 लोगों की हालत नाजुक, गंभीर घायलों को गुजरात किया रैफर. सामान्य घायलों का भीनमाल व रानीवाडा के अस्पतालों में उपचार जारी है. उसी सड़क मार्ग से गुजर रहे पूर्व सांसद देवजी पटेल ने सड़क हादसा देखकर गाड़ी को रोकर घटना की जानकारी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने का प्रयास किया. सूचना पर जसवन्तपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. रानीवाड़ा—भीनमाल सड़क मार्ग पर बिलड़ गांव के निकट हुआ हादसा, कई घायल बताए जा रहे हैं. रानीवाडा क्षेत्र के निवासी
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Nov 10, 2025 08:38:06
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद पुलिस हरियाणा पुलिस और जम्मू एंड कश्मीर पुलिस का यह संयुक्त ऑपरेशन है जिसमें बारात के दौरान हुई घटना की जांच की जा रही है. कार्रवाई के दौरान हमने डॉक्टर मुजम्मिल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो अलफलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. लगभग 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है जो अचानक विस्फोटक पदार्थ हो सकता है. यह कार्रवाई लगातार आगे बढ़ रही है और उम्मीद है कि आगे भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. तीन टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए हैं ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके. डॉक्टर मुजम्मिल जम्मू एंड कश्मीर का रहने वाला है और पिछले 15-20 दिनों से नेटवर्क ऑपरेशन कर रहा था; कुछ दिन पहले भी उसे गिरफ्तार किया गया था.
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 10, 2025 08:37:47
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बलीचा इलाके में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के बाहर हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता विवेक कटारा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और प्रभावित लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने यूडीए प्रशासन पर मनमानी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था करने और गरीब व्यक्तियों के साथ धोखा करने वाले नेताओं पर भी कार्यवाही की मांग की है। कटारा ने कहा कि बिना पूर्व सूचना और वैकल्पिक व्यवस्था के लोगों के घरों को उजाड़ा गया है, जो अन्यायपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Nov 10, 2025 08:36:52
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर गंगा में डूबे 3 किशोरों की सुबह से ही तलाश में जुटी एसडीआरएफ वाराणसी की टीम अभी तक नहीं मिला तीनों किशोरों का सुराग कल शाम में अंतिम संस्कार में आए तीन किशोर गंगा स्नान के दौरान डूबे है पोस्ता गंगा घाट पर हुआ है हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस और गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटे कासिमाबाद के बहादुरगंज कस्बे के हैं तीनों किशोर तीनो डूबे किशोरों में आदित्य जायसवाल, उम्र 15 साल, कुंदन मौर्य, उम्र 17 साल और हिमांशु मद्देशिया उर्फ मंडोल सभी डूबे अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान करने पहुंचे थे किशोर, गंगा के गहरे पानी में जाने से हादसा, रेस्क्यू टीम कर रही है लगातार सर्च सदर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता गंगा घाट की घटना
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 10, 2025 08:36:39
Banda, Uttar Pradesh:साइकिल सवार कक्षा 10 के छात्र कुंज बिहारी کو ट्रक ने ठक्कर दी और 50 मीटर तक घसीटते हुए चला गया। सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत हो गयी है। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। आक्रोशित छात्रों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया; मौके पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाम खुलवाया है। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र कस्बे की है। बताया जा रहा है कि कुंज बिहारी कक्षा दसवीं का छात्र सत्यनारायण इंटर कॉलेज में पढ़ता था और hoje विद्यालय जा रहा था। घर से स्कूल की ओर निकला था कि दुर्घटना का शिकार होकर कल के गाल में समा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवहन व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर स्कूल के टाइम पर ट्रक कैसे फर्राटा भर रहे हैं। घटना तिंदवारी थाना से चंद कदम दूरी पर घटी है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 10, 2025 08:36:27
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजारी के पास किराना स्टोर का सामान भरकर जा रही एक पिकअप गाड़ी अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। घटना के बाद पिकअप गाड़ी में भरा सामान बिखर गया और गाड़ी चालक मामूली चोट लगने से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सामान को उठाकर एक तरफ रख कर सुरक्षित कराया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गाड़ी चालक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी का टायर फटने का क्या कारण था।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Nov 10, 2025 08:36:17
Guwahati, Assam:आने वाले 25 नवंबर को असम विधानसभा में कई बिल पेश किए जाएंगे जिसमें से खास पॉलिगामी बिल भी पेश किया जाएगा इस बात को असम के मुख्यमंत्री ने कल कैबिनेट के फैसले के बाद पत्रकारों को कहा. इसी बात के बाद असम के विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है इतिहाद फ्रंट असम के प्रमुख नुरुल इस्लाम ने इस पर करी भाषा से निंदा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा कानून सिर्फ मुसलमान के लिए नहीं बनना चाहिए सभी के लिए बनना चाहिए क्योंकि अभी मुसलमान में कोई भी दो शादी नहीं करते पॉलिगामी मुसलमान पर नहीं है. वहीं दूसरी ओर गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट तथा खुदाई खिदमतगार असम प्रांत के सदर एडवोकेट इलियास अहमद ने भी बातचीत के दौरान कहा कि असम के मुख्यमंत्री पॉलिगामी के कानून को जो कठोर बनाने की बात कहे है यह सरासर गलत है असम में अभी कोई मुसलमान दो शादी नहीं करते और एडवोकेट इलियास अहमद ने कहा कि असम तथा भारत के मुसलमान के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड है जो बंद नहीं हुआ है और यह कानून मुसलमान को टारगेट करके नहीं बनना चाहिए असम के मुख्यमंत्री आने वाले 26 के चुनाव को लेकर इस तरह से बयान बाजी कर रहे हैं. वहीं गुवाहाटी के मुस्लिम समाज के तरफ से अशरफ अली ने भी इस कानून के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. वही इंटरनेशनल हुमन राइट्स से जुड़े एडवोकेट साहिब अहमद जो खुद एक प्रीत महिला है उन्होंने असम के मुख्यमंत्री के इस फैसले को स्वागत किया और कहा कि सिर्फ कानून बनाने से नहीं कानून को इंप्लीमेंट करना जरूरी है उन्होंने कहा कि वह ट्रिपल तलाक और बहु विवाह बंद करने के लिए बहुत सालों से आवाज उठाते आ रहे हैं और खुद भी एक विक्टिम है
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 10, 2025 08:35:52
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के पेटरवार में दुकानदार को हिप्नोटाइज कर 70 हजार रुपए उड़ाया। सीसीटीवी में कैद हुई ठग और ठगी की पूरी करतूत। पूरी घटना के बारे में बताते चले कि बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के तेनुचौक के पास बालाजी ट्रेडर्स में दो उचक्कों ने दुकान संचालक को हिप्नोटाइज कर दुकान के काउंटर से करीब 70 हजार रुपए उड़ा लिए। यह मामला दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दुकान संचालक नरेश जैन के अनुसार दो युवक दुकान पर आए और समान खरीदने के नाम पर बातचीत शुरू की। उनमें से एक में 30 रुपए की रस्सी खरीदी और बताया कि वो राजस्थान से आया है। उसने 100 रूपये दिए जिसके बदले नरेश जैन ने 70 रुपए लौटाए। इसके बाद अचानक व्यापारी की स्मृति धुंधली होती चली गई और व्यक्ति जो जो बोलता था वो करता गया फिर जब होश आया तो काउंटर से 70 हजार रुपए गायब था। आप सीसीटीवी में देख सकते है आरोपी की तस्वीर जो दुकानदार को बातों में उलझकर पैसे लेकर गायब हो जाता है। दुकान के बाहर बाइक लगी रहती है जिसपर चढ़कर फरार हो जाता है। घटना की सूचना पेटरवार थाना पुलिस को दी गयी जहां मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को जब्त कर लिया और कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा। वही दुकानदार इस घटना से काफी डरे और सहमे हुए है। दुकानदार और आम लोग पहले से ही साइबर की घटना से सकते में है वहीं इस तरह की घटना से एक बार फिर लोगों में भय बना हुआ है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 10, 2025 08:35:24
Patna, Bihar: दूसरे चरण के मतदान के पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जीत का दावा किया...विजय सिन्हा ने कहा कि पहले चरण में जनता ने जिस तरीके से भरोसा दिखाया है दूसरे चरण में भी NDA बहुमत हासिल करेगी..... बिहार की जनता बिहार के सम्मान के प्रति सजग है... पहले चरण में महागठबंधन के स्वरूप के लोगों ने देखा है मनसा और अराजकता की प्रवृत्ति को लोगों ने देखा है किस तरीके से यह दलितों को वोट देने से रोक रहे थे हमारे क्षेत्र के अंदर सब लोगों ने देखा है हमारा पोलिंग एजेंट को बैठने नहीं दिया... एसपी से कह कर एक जगह हमने बैठाया दूसरे जगह हम गए तो वोटर से मिलने नहीं दिया गया... एजेंडा सेट करने का प्रयास किया... विजय सिन्हा यादव वोटरों पर आक्रामक है इस तरह के सवालों का जवाब देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि यादव समुदाय के लोग भी हमको वोट देते हैं गोवर्धन यादव चुनाव के प्रचार के दरमियान उनके बच्चे को बुरी तरीके से पीटा गोवर्धन यादव के बेटा को इन लोगों ने पीटा.... शरीफ और सज्जन यादव को भी वोट नहीं देने देते हैं पिछड़ा अति पिछड़ा दलित को वोट नहीं देने देते हैं जंगल राज गुंडाराज के लोगों की मानसिकता है यादव समुदाय में 90 फ़ीसदी अच्छे लोग हैं हर समुदाय में 5 से 10% गुंडा है जो लोग इस तरीके का वातावरण बनाया... राजद के पोषित गुंडे गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं हमने उनके लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया... जबतक सांस रहेगा तब तक गुंडाराज से मुक्त करने की लड़ाई जारी रहेगी... मेरे ऊपर चप्पल फेंका गया पत्थर फेंका गया गोबर फेंका गया... हमारे सुरक्षा गार्ड को चोट आई... यह अराजकता है रोड के नाम पर इस तरह का तमाशा करेगा... वहां के एक अपराधी जो राजद का पोषित गुंडा लोग था वह यह तमाशा कर रहे थे माहौल को जातीय रंग देना चाहते थे अराजकता का भाव उत्पन्न कर स्लीपर सेल जगह-जगह काम कर रहा है.. नालंदा में घटना हुई टेकरी में घटना हुई सिवान में घटना हुई गोपालगंज में घटना हुई यह एक प्लानिंग वे में खेला खेला यह कोई नया हमारे यहां सिर्फ हुआ ऐसा नहीं है हर जगह अराजकता का उन्माद पैदा करने का जातीय गोल बंदी करने का प्रयास था .. तेजस्वी यादव किसी को आगे बढ़ने दिया है क्या लालू यादव किसी शरीफ सज्जन यादव को राजनीति में उठने दिया है... यह लोग अराजकता उत्पन्न करने वाला और असामाजिक तत्व का लोग हैं उसको पोषित कर रहे हैं... राजद के लोग स्लीपर सेल पोषित कर रहे हैं जो इस तरह की घटना करवा रहे हैं... राजद के लोगों के द्वारा ही यह खेल क्यों खेला जा रहा है बीजेपी के लोगों ने क्या इस तरह का कहीं बहिष्कार किया.... जिस सड़क की चर्चा थी उस सड़क का टेंडर जारी हो गया है काम हो रहा है फिर भी इन लोगों ने इस तरह की घटना की सड़क पर काम हो रहे पत्थर से हमला किया.... 6 महीना से सड़क का काम हो रहा है... प्रधानमंत्री के माँ को गाली दिया जा रहा है... गाली देने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है... एक्शन होनी चाहिए ताकि ऐसे लोगों की मानसिकता रुके... सोशल मीडिया पर जिस तरह से प्रायोजित एजेंडा चलाया जा रहा है...ये सही नहीं हैं समाज में अराजकता फैलाया जाता हैं...
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 10, 2025 08:34:42
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल । संभल दंगों पर 'संभल फाइल्स 'फिल्म बना रहे फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के बंदे मातरम विरोधी बयान पर जताया कड़ा एतराज । सोशल मीडिया पर अपने बयान का वीडियो जारी कर सपा सांसद बर्क पर साधा निशाना ... कहा , शफीकुर्र रहमान वर्क भी वंदेमातरम का विरोध करते थे ,अब जिया उर रहमान वर्क भी अपने दादा की तर्ज पर वंदेमातरम का विरोध कर रहे है । सपा का सांसद बनने के लिए देशद्रोही , राष्ट्रविरोधी और वंदेमातरम विरोधी होना जरूरी है .. ..फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने समाजवादी पार्टी से मांगा जवाब । अमित जॉनी ने सपा सांसद को बताया सपोला .. 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म से सुर्खियों में आए फिल्म प्रोड्यूसर अमित जॉनी संभल दंगों को लेकर 'संभल फाइल्स ' फिल्म बनाए जाने को लेकर चर्चा में है । वायरल बाइट .. अमित जॉनी , film निर्माता । फाइल बाइट , जिया उर रहमान वर्क ,सपा सांसद
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Nov 10, 2025 08:34:27
Rishikesh, Uttarakhand:सलग : पूर्व कैबिनेट मंत्री ने खाई गंगा की कसम, उत्तराखंड और उत्तराखंडवासियों के लिए जिएंगे जीवन उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गंगा की कसम खाई है कि वह राज्य में कांग्रेस को मजबूत करके रहेंगे। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के मजबूत होने से ही राज्य का भला होगा। भाजपा सरकार इस छोटे से प्रदेश के लोगों को धर्म और जाति में बताकर राजनीतिक रोटियां सेक रही है। जिससे राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज अपने दलबल के साथ ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सरकार के द्वारा मनाई जा रही है रजत जयंती पर कई प्रकार के सवाल खड़े किए। गांधी स्तंभ पर धरना देकर कहा कि 25 साल में राज्य का का जो विकास होना चाहिए था वह विकास भाजपा सरकार ने लोगों को जातिवाद में बांटकर रोकने का काम किया है। अपनी सत्ता और कुर्सी बचाने के लिए साम दाम दंड भेद भाजपा सरकार अपना रही है। उन्होंने कहा कि अपनी कसम के मुताबिक वह अब माला पहननी बंद कर चुके हैं और आगे कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उन्होंने आज मां गंगा की कसम खाई है। दावा किया कि कांग्रेस मजबूत होगी तो राज्य में विकास होगा। धरना स्थल पर ऋषिकेश के तमाम कांग्रेस के नेता भी पहुंचे। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का स्वागत किया और राज्य की जनता से कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top