Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

जैसलमेर में क्लीन राजस्थान अभियान से पर्यटन स्थलों की सफाई तेज

SDShankar Dan
Nov 03, 2025 09:03:01
Jaisalmer, Rajasthan
जैसलमेर में ‘क्लीन राजस्थान’ अभियान का सफल आयोजन रेलवे स्टेशन से सुनार किले तक प्रमुख पर्यटन स्थलों की सफाई जैसलमेर राजस्थान की गौरवशाली विरासत को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के उद्देश्य से ‘क्लीन राजस्थान’ अभियान आज जैसलमेर में उत्साह के साथ चलाया गया। यह अभियान पैलेस ऑन व्हील्स तथा लोहागढ़ समूह की ओर से चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत भरतपुर से हुई थी। इसी कड़ी में जैसलमेर में भी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किया गया। अभियान के तहत जैसलमेर रेलवे स्टेशन, गड़ीसर तालाब व गोल्डन सिटी के प्रतीक जैसलमेर किले समेत शहर के कई प्रमुख स्थलों की सफाई की गई। पैलेस ऑन व्हील्स आज 40 विशिष्ट अतिथियों के साथ जैसलमेर पहुंची, जिसके मद्दजर शहर के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और आकर्षक रूप दिया गया। सफाई अभियान में झाड़ियों की कटाई, कचरा निस्तारण, सार्वजनिक शौचालयों की धुलाई व मार्गों की सफाई जैसे कार्य शामिल रहे। अभियान में लोहागढ़ समूह व पैलेस ऑन व्हील्स टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर भागीदारी की और स्वच्छता को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर लोहागढ़ समूह के अध्यक्ष भगत सिंह लोहागढ़ ने कहा कि उद्देश्य राजस्थान के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाना है, जिससे यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक स्वच्छता, संस्कृति और आतिथ्य का सर्वोत्तम अनुभव प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ राजस्थान की यही पहचान राज्य के पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। बाइट – भगत सिंह लोहागढ़
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 15:50:05
Chandigarh, Chandigarh:श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी वर्ष को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हुई सर्वदलीय बैठक बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री अनिल विज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने की शिरकत सर्वदलीय बैठक में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद इनेलो नेता गुरविंदर सिंह , जेजेपी से ब्रज शर्मा और आप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता हुए शामिल बैठक में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि आज सुझाव दिया कि गुरु तेग बहादुर सिंह जी के शहीदी दिवस पर कोई राजनीतिक या एक पार्टी का प्रोग्राम ना बन कर रह जाए शहीद दिवस की शुद्धता और स्वच्छता हर हाल में बनाई रखी जाए हमारी पार्टी ने भी सरकार को गुरु तेग बहादुर सिंह जी 350वें शहादत दिवस पर पूरे सहयोग का वादा किया है जननायक जनता पार्टी के प्रदेश बृज शर्मा ने भी सर्वदलीय बैठक में की शिरकत ब्रजलाल शर्मा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी भी गुरु तेग बहादुर सिंह जी के शहादत दिवस कार्यक्रम समारोह में पूरा सहयोग करेगी हमने सरकार को सुझाव दिया है कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और विभिन्न जातियों के संस्थाओं को भी कार्यक्रम में शामिल करना चाहिए गुरु तेग बहादुर ने समाज की 36 बिरादरियों के लिए तीन पीढ़ियां को कुर्बान कर दिया था गुरु तेग बहादुर सिंह जी का शहादत दिवस धार्मिक रूप में मनाया जाए कार्यक्रम ने स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए कार्यक्रम सरकारी न होकर धार्मिक लगना चाहिए
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 03, 2025 15:49:32
Noida, Uttar Pradesh:Haryana Cabinet approves Draft Teachers Transfer Policy, 2025 Revised Policy 2025 extends additional benefits for Teachers willing to be posted in Morni block, Hathin block, and Nuh District Such teachers to get additional 10% of Basic pay DA Chandigarh, November 3 - The Haryana Cabinet, which met under the chairmanship of Chief Minister Sh. Nayab Singh Saini here today, approved the Teachers’ Transfer Policy. 2025, aligning it substantially with the Model Online Transfer Policy. The revised policy is proposed to replace the existing Teachers Transfer Policy - 2023. The Teachers' Transfer Policy, 2025 aims to ensure equitable and demand-based deployment of teachers and school heads in a fair and transparent manner, while safeguarding the academic interests of students. Under the new policy, the concept of zoning has been removed, allowing teachers to choose any school directly. However, the provision of addition allowance to teachers of RoH cadre to be posted in district Nuh, Hathin and Morni block on their choice, remain same as in Teacher Transfer Policy, 2023. Teachers belonging to the Mewat Cadre shall not be posted outside the cadre. The allotment of schools will be determined on the basis of the total composite score earned by each teacher, calculated out of 80 points. Age will be the prime factor, carrying a maximum weightage of 60 points. To address special categories such as women, women-headed households, widows, widowers, differently-abled persons, teachers suffering from serious ailments, couple cases, maximum 20 points are provided for teachers of these categories. In addition, a deduction of 10 marks has been introduced for the teacher during currency of major penalty. If any, Teachers aggrieved by transfer decisions may represent their grievances to the competent authority for redressal. Finally, the special five merit points for couple case will now be available to one employee without any restrictions on distance between the place of posting of the spouse. No. IPRDH/2025
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 03, 2025 15:49:21
Bihar:समस्तीपुर में 9वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। हॉस्टल के कमरे में छात्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक प्राइवेट हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। उसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रघुआ निवासी राजेश कुमार ठाकुर के पुत्र प्रशांत ठाकुर (15) के रूप में हुई है। यह घटना वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की है।जानकारी के मुताबिक प्रशांत तीन दिन पहले घर से आया था। वह छठ पूजा की छुट्टी में घर गया हुआ था। सोमवार सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आस-पास के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा। भीतर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए — छात्र पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौके पर जांच के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। फिलहाल, परिवार के सदस्यों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। बाइट : अजीत कुमार ,नगर थाना अध्यक्ष
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 03, 2025 15:49:01
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- कटिहार के बरारी में असदुद्दीन ओवैसी का जनसभा आयोजित नरेंद्र मोदी के कई मंत्री हैं, बिहार में जो कहता है, कि मुसलमान नकम हराम हैं -- ओवैसी तेजस्वी यादव मीडिया से कहता है,ओवैसी और उसकी पार्टी चरमपंथी हैं तेजस्वी यादव मोदी का छोटा भाई बनकर नफरत का इजहार कर रहा है कटिहार के बरारी में असदुद्दीन ओवैसी का जनसभा आयोजित बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल की राजनीति जोर पकड़ रही है । कटिहार जिला के बरारी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की शाम AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने NDए सरकार पर जमकर हमला बोला और बदलाव की अपील की। बरारी के जेएनसी हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस रैली में भारी भीड़ उमड़ी। दो घंटे की देरी से पहुंचे ओवैसी का समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर प्रत्याशी मोतिउर रहमान भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बिहार की मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में रिश्वतखोरी व्यवस्था का हिस्सा बन चुकी है और आम जनता योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है। ओवैसी ने बेरोज़गारी और सीमांचल के विकास को बड़ा मुद्दा बनाते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नफरत और जाति की राजनीति से जनता को कुछ हासिल नहीं होने वाला। ओवैसी ने लोगों से अपील की कि वे विकास, सम्मान और सीमांचल की आवाज़ को मजबूत करने के लिए मोतिउर रहमान को समर्थन दें। भाषण अंश -- असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रमुख -- विजुअल --
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 03, 2025 15:48:39
Danapur, Bihar:दानापुर में लालू प्रसाद यादव का जोरदार रोड शो, पीएम मोदी के बयान पर कड़ा पलटवार दानापुर से बड़ी खबर है आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशी रीतीलाल यादव के समर्थन में विशाल रोड शो किया। दानापुर की सड़कों पर लालू यादव के आगमन के साथ ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत किया。 इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखा पलटवार किया। मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि तेजस्वी यादव कट्टा दिखाकर मुख्यमंत्री पद हथियाना चाहते हैं। इस पर जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा “पीएम क्या बोलेगा, उसका तो सफाई हो गया है! तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेगा।” लालू ने आगे कहा कि जनता अब पूरी तरह महागठबंधन के साथ है और इस बार बिहार में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं ताकि बिहार में नई सरकार का गठन हो सके。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 03, 2025 15:48:21
Delhi, Delhi:ईडी ने अनिल अंबानी समूह की ₹3,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त कीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप से जुड़ी कंपनियों की करीब ₹3,084 करोड़ की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की गई है। जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के पाली हिल, बांद्रा (वेस्ट) में अंबानी परिवार का बंगला, नई दिल्ली स्थित रिलायंस सेंटर और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम) और ईस्ट गोदावरी में कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं। इनमें ऑफिस, रिहायशी फ्लैट्स और ज़मीन के प्लॉट शामिल हैं। मामला क्या है? ED की जांच के मुताबिक, यह मामला Reliance Home Finance Ltd. (RHFL) और Reliance Commercial Finance Ltd. (RCFL) के जरिए पब्लिक फंड के गलत इस्तेमाल और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। वर्ष 2017 से 2019 के बीच यस बैंक (Yes Bank) ने RHFL में ₹2,965 करोड़ और RCFL में ₹2,045 करोड़ का निवेश किया था। दिसंबर 2019 तक ये निवेश डूबे हुए निवेश (NPA) बन गए, जिसमें RHFL के ₹1,353 करोड़ और RCFL के ₹1,984 करोड़ अब तक बकाया हैं। पैसा कैसे घुमाया गया? ED की जांच में सामने आया कि रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड सीधे तौर पर अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों में पैसा नहीं लगा सकता था, क्योंकि सेबी (SEBI) के नियमों के तहत ऐसा करना हितों का टकराव (conflict of interest) माना जाता है। इस नियम से बचने के लिए, फंड का पैसा यस बैंक के जरिए RHFL और RCFL को दिया गया — और फिर इन दोनों कंपनियों ने वही पैसा रिलायंस ग्रुप की अन्य कंपनियों को लोन के रूप में आगे बढ़ा दिया। ED के फंड ट्रेसिंग में पाया गया कि इस पैसे को कई बार घुमाया गया, अलग-अलग ग्रुप कंपनियों को लोन के नाम पर दिया गया, और अंत में इसका बड़ा हिस्सा गबन (siphoning off) कर लिया गया। फर्जी लोन और कंट्रोल फेल्योर ED ने बताया कि ग्रुप से जुड़ी कंपनियों को दिए गए कई कॉरपोरेट लोन में भारी अनियमितताएं थीं। कई मामलों में लोन की अर्ज़ी, मंज़ूरी और वितरण एक ही दिन में हो गए। कुछ मामलों में पैसा लोन की मंजूरी से पहले ही दे दिया गया — यानी बिना आवेदन के ही फंड जारी कर दिया गया। फील्ड जांच और डॉक्युमेंट्स की वेरिफिकेशन नहीं की गई। कई उधारकर्ताओं के पास खुद की वित्तीय क्षमता नहीं थी, फिर भी उन्हें करोड़ों के लोन दिए गए सिक्योरिटी डॉक्युमेंट्स अधूरे या खाली छोड़े गए ED ने कहा कि ये सब “इत्तेफाक नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई गड़बड़ियां” थीं。 RCom केस में भी नई कार्रवाई ED ने बताया कि वह रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और उससे जुड़ी कंपनियों के ₹13,600 करोड़ के लोन फ्रॉड की भी जांच कर रही है। इस जांच में सामने आया है कि – करीब ₹12,600 करोड़ रुपए कनेक्टेड पार्टीज को ट्रांसफर किए गए,और ₹1,800 करोड़ फिक्स्ड डिपॉजिट्स और म्यूचुअल फंड्स में लगाए गए, जिन्हें बाद में फिर से ग्रुप कंपनियों में रूट कर दिया गया।बिल डिस्काउंटिंग स्कीम्स का दुरुपयोग करके पैसे को एक कंपनी से दूसरी में फर्जी तरीके से ट्रांसफर किया गया। आगे क्या होगा? ED ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े फंड की ट्रेसिंग और संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई जारी रहेगी। एजेंसी का कहना है कि जब ये रकम वसूली जाएगी, तो इसका फायदा आखिरकार आम जनता को मिलेगा, जिनके पैसे का दुरुपयोग किया गया था。
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 03, 2025 15:47:16
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Nov 03, 2025 15:47:06
Delhi, Delhi:जामिया मिलिया इस्लामिया के 105 में फाउंडेशन डे के समापन समारोह में पहुंचे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना जामिया पहुँचने पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पहले जामिया एनसीसी के छात्रों ने गार्ड आफ ऑनर दिया गया । 6 दिन तक चलने वाले इस ताले में मेले का आज समापन हो गया पिछले 6 दिनों में जामिया में काफी रौनक देखने को मिली जिसमें कई सारी कल्चरल एक्टिविटीज के साथ-साथ एजुकेशन फेयर और फूड स्टाल लगाए गए। 6 दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में 10000 से ज्यादा छात्रों और फैकल्टी मेंबर ने हिस्सा लिया। ज़ी मीडिया से खास बातचीत में बोले दिल्ली के उपराज्यपाल सी के सक्सेना उर्दू वह जवान है जब 2 साल पहले मैं यहां पर आया था मैंने तभी सोच लिया था कि मैं दोबारा कभी भी आऊंगा तो यहां उर्दू में अपना भाषण दूंगा मुझे बड़ी खुशी होती है जामिया में आकर क्योंकि जामिया को बनाने वाले वह चंद लोग थे लेकिन आज लाखों करोड़ों चाहने वाले हैं
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Nov 03, 2025 15:46:26
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 03, 2025 15:45:32
Bijnor, Uttar Pradesh:슬ग--गंगा में कूडी IAS की तैयारी करने वाली युवती रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर-चांदपुर क्षेत्र के गांव खानपुर माजरा निवासी वेदप्रकाश परिवार के संग फिलहाल बिजनौर की ज्ञान विहार कॉलोनी में रहते हैं। उनकी बेटी ललिता सिंह (26) सोमवार की सुबह अपनी चचेरी बहन अक्षी को साथ लेकर रेलवे स्टेशन पर मॉर्निंग वाक करने के लिए निकली। पिता वेदप्रकाश ने बताया कि ललिता ने अक्षी से कहा कि बैराज पर घूमने चलते हैं। बस में सवार होकर दोनों बैराज पर पहुंच भी गई। सुबह 6:05 से 7 बजे तक दोनों गंगा बैराज पुल पर टहलती रहीं। अचानक गेट नंबर 24 के सामने ललिता ने गंगा में छलांग लगा दी। अक्षी के शोर मचाने पर दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वीओ --यह घटना आज सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच मुजफ्फरनगर बॉर्डर स्थित गंगा बैराज के पुल के पास हुई। चांदपुर तहसील में तैनात रहे रिटायर्ड अमीन वेद प्रकाश की बेटी ललिता सिंह एक छोटी बच्ची के साथ गंगा बैराज पर पहुंची थी। उसने बच्ची को गेट नंबर 24 पर खड़ा कर खुद गंगा में कूद गई। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास भीड़ जमा हो गई। ललिता सिंह ने कानपुर से एमसीए की पढ़ाई पूरी की थी और वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस और युवती के परिजन भी गंगा बैराज पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल मुजफ्फरनगर जिले के अंतर्गत आता है। स्थानीय लोगों ने गंगा बैराज पुल पर गंगा की ओर ऊंची रेलिंग लगाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि पहले भी कई लोग यहां से कूदकर अपनी जान दे चुके हैं। कुछ समय पहले एक फौजी की पत्नी अपनी बेटी के साथ कूदी थी, जिसके कुछ दिन बाद फौजी ने भी इसी गेट से छलांग लगा दी थी। उन सभी का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पिता वेदप्रकाश बताते हैं कि ललिता ने बीएससी करने के बाद आईआईटी कानपुर से 2022 में एमसीए किया। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चली गई। दो बार में भी उसे सफलता नहीं मिली। पिछले दिनों यूपीएससी का परिणाम आया तो उसमें भी सफलता नहीं मिलने पर वह तनाव में रहने लगी। परिवार वालों ने समझाते हुए पीसीएस की परीक्षा के लिए जोर दिया। इसके बाद ही 12 अक्तूबर आयोजित हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी वह शामिल हुई थी। मगर उसे पास होने की उम्मीद कम थी। उधर ललिता की तलाश के लिए पीएसी और पुलिस की टीम मोटरवोट के जरिए गंगा में उतरी हुई है। गोताखोर भी तलाश में लगे हैं। मगर शाम ढलने तक उसका कोई पता नहीं चला है। बाइट दिलाराम सिंह ताऊ बाइट रोहिताश सिंह चाचा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top