Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

विद्यार्थियों ने कैनवास पर उकेरा विकसित भारत, राठौड़ बोले स्वदेशी अपनाओ

VSVishnu Sharma
Oct 11, 2025 10:00:55
Jaipur, Rajasthan
जयपुर, Vishnu: हमारे सपनों का विकसित भारत कैसा हो, इसको लेकर विद्यार्थियों ने कैनवास पर अपनी कल्पना के रंग उकेरे। विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें एक सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। बीजेपी के विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ आर्टस के सौ से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं कुछ चित्रकार भी प्रतियोगिता में उतरे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतियोगिता का उद्घान किया। प्रतियोगियों को पार्टी की ओर से रंग और अन्य सामग्री दी गई। इन विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया—बीजेपी की ओर से प्रतियोगिता में एक पृथ्वी, एक परिवार, आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, विकसित भारत में सांस्कृतिक पुनरुत्थान, विकसित भारत वैश्विक नेतृत्व, विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण, कृषि, उद्योग, विकसित भारत युवा नेतृत्व आदि विषय दिए गए। बच्चों ने अपने मन की कल्पनाओं को कैनवास पर साकार किया। दिनभर प्रतियोगिता के बाद शाम को अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। राठौड़ ने कहा, भारत आत्मनिर्भर बनें पीएम ने चलाया अभियान।Competition के उद्घाटन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान चलाया है। आप दूसरे पर निर्भर नहीं हो, अपने पाँव पर खड़े हो सको इसके लिए ही आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया गया। विदेश पेन भी खरीदते हैं तो उसका लाभ देश से बाहर जाता है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी अपनाना होगा, जिससे सामान की खरीद का पैसा हिंदुस्तान में ही रहेगा। ये पैसा देश के विकास में काम आएगा; टैक्स का पैसा सरकारी खजाने में जाएगा तो सड़के, रेल, बिजली, पानी आदि मूलभूत वस्तुओं का इंतजाम होगा। कॉलेज बनेंगें, सरकारी भवन बनेंगे, हम भी अपनी रक्षा के शस्त्र बनाएं; बहुत बड़ा अभियान है आपका भी भविष्य सुरक्षित होगा। राठौड़ ने कहा कि ट्रम्प ने टैरिफ लगाया कि हिंदुस्तान की वस्तु खरीदेंगे तो इम्पोर्ट ड्यूटी लगाएंगे, इससे हिंदुस्तान का माल नहीं बिकेगायह आर्थिक हमला है। ऐसे वातावरण तैयार करें ऐसी चीजें बनाओ जो विदेशी वस्तु से मुकाबला कर सके—सुंदर अच्छी बनाओ। हमारा उद्यमी मजबूत होगा, हमारा पैसा हिंदुस्तान में रहेंगे; किसी बड़े देश की चinta करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आह्वान किया कि घर में जाकर स्वदेशी की बात करना। बढ़िया चीजें हैं हिंदुस्तान में। परिवार का खर्चा जितना होता है उससे कहीं ज्यादा खर्च सरकार का होता है; इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार खर्च करती है, हमारी प्रतिभा तैयार होती है, आप सबकी मेहनत का पैसा लगता है प्रतिभाएं बाहर जाकर काम करें; दूसरे देश को फायदा पहुंचाए देश का नुकसान होता है। पीएम ने तय किया कि प्रतिभाओं का उपयोग हिंदुस्तान में करें। लोन सुविधाएं देंगे—we will provide loans; प्रतिभा का फायदा हिंदुस्तान को देंगे। बाइट — मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष; बाइट — जुगनू आचार्य, प्रतियोगी छात्रा.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 12, 2025 08:33:42
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के निरपुडा गांव में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर आय से अधिक संपत्ति पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गांव में जश्न का माहौल है। शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने सरकार की कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए सामूहिक दावत भोज का आयोजन किया। शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार पर शुरू हुई योगी सरकार की कार्यवाही को लेकर धन्यवाद किया। उनका कहना है कि ईमानदार योगी सरकार ही इस तरह के एक्शन ले सकती है आपको बता दे कि निरपुडा गांव के रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप हैं। बताया जा रहा है कि सेवा के दौरान राणा शामली, मेरठ, नोएडा समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों में तैनात रहे और इसी दौरान उन्होंने अवैध तरीके से बड़ी संपत्ति खड़ी की।बताया जा रहा हे कि पूर्वजों से इंस्पेक्टर को मात्र तीन बीघा जमीन मिली थी लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत करने वाले गांव के ही निवासी राम मेहर ने बताया कि प्रेमवीर राणा पर कार्रवाई होना गांव के लोगों के लिए बड़ी राहत है। उनका कहना है कि इंस्पेक्टर ने न केवल अवैध संपत्ति जुटाई बल्कि गांव के कई लोगों पर झूठे मुकदमे भी दर्ज कराए थे।योगी सरकार का विज्ञापन देखकर उन्होंने शिकायत करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी.जिस पर सरकार ने एक्शन लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। दावत में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे।वहीं कार्यवाही शुरू होने की खुशी में ग्रामीणों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। दावत में निश्चय प्रधान सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर बड़ा कदम उठाया है और ऐसे अफसरों पर कार्रवाई जारी रहनी चाहिए।बागपत के निरपुडा गांव से यह रिपोर्ट — जहां सरकारी कार्रवाई के बाद पहली बार किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर गांव ने खुशी का जश्न मनाया।
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Oct 12, 2025 08:31:59
Beed, Maharashtra:बीड:आरोपी सतीश उर्फ खोक्या भोसलेच्या कुटुंबावर प्राणघातक हल्ला, चार गंभीर, एका महिलेची प्रकृती चिंताजनक...! बातमी आहे बीडमधून... सतीश उर्फ खोक्या भोसलेच्या कुटुंबावर मध्यरात्रीच्या sुमारास प्राणघातक हल्ला झाला आहे. घटना शिरूर तालुक्यातील तहसील कार्यालयाजवळील गायरान परिसरात घडली आहे. या प्राण घातक हल्ल्यामध्ये चार महिलäge गंभीर जखमी झाल्या असून एकीची प्रकृती चिंताजनक आहे.. मध्यरात्री साडेअकरा वाजता 10 ते 15 जणांच्या टोळक्याने पारधी वस्तीवर हल्ला चढवला. हातात दांडके कोयते आणि कुऱ्हाडीने मारहाण करण्यात आली. रक्तबंबाळ झालेल्या गंभीर पीडित महिलांनी शिरूर पोलीस ठाणे गाठले पोलिसांनी प्रथम उपचार करण्यासाठी बीडच्या शासकीय रुग्णालयात दाखल केले. सध्या बीडच्या शासकीय रुग्णालयात जखमी महिलांवर उपचार सुरू आहेत. दरम्यान शिरूर पोलीस जिल्हा रुग्णालयात दाखल झाले आहेत. पिडीतेचा जवाब नोंदवण्याचे कार्य सुरू आहे. अनेक वेळा सांगून देखील या ठिकाणी का राहता म्हणून टोळक्यांनी जबर मारहाण केली. पीडित महिला बचावासाठी आरडाओरडा करत होत्या. किंकाळत होत्या तरी देखील टोळक्यांना महिलांची दया आली नाही.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 12, 2025 08:30:43
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं शहर के बीरबल मार्केट के मालिक और महिला अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सैन ने रविवार सुबह मार्केट के बेसमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से चार पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें सात सूदखोरों—सुधीर, सुरेंद्र कुमार, ताराचंद, यूनुस, विजय कुमार और दो अन्य—पर कर्ज चुकाने के बावजूद मानसिक प्रताड़ना और संपत्ति की रजिस्ट्री रोकने का आरोप लगाया गया. सुरेश ने लिखा कि एक करोड़ से ज्यादा का कर्ज चुका दिया, फिर भी सूदखोरों ने ब्याज पर ब्याज जोड़कर धमकियां दे रहे है. शुक्रवार शाम से लापता सुरेश का शव उनके जीजा महेंद्र सैन ने बेसमेंट में देखा. कोतवाली पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों की शिकायत पर सातों के खिलाफ मामला दर्ज किया. सुसाइड नोट को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है.
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 12, 2025 08:30:24
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधान सभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा हादसा: सदर थाना क्षेत्र विड़ीयापाड़ा गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, हादसे मे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, हादसे के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर एंबुलेंस पहुंची और तीनों को उपचार के लिए MG अस्पताल में लेकर आए। परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर दिनेश पुत्र धारजी निवासी विडीया पाड़ा और दूसरी बाइक पर हलु और अर्चना निवासी सामरीया तीनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि हलु और अर्चना बाइक लेकर अपने घर जा रहे थे इस दौरान सामने से आ रही बाइक में उनकी बाइक टकरा गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top