Back
एनसीआरबी के आंकड़े पर गर्मी: भजनलाल सरकार ने अपराध में कमी का दावा किया
BDBabulal Dhayal
Oct 03, 2025 09:31:00
Jaipur, Rajasthan
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़ों पर सियासत गरमा गई है,,,,,भजनलाल सरकार इसे बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति से जोड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है,,,वहीं कांग्रेस के नेताओं को अपराधों में आई कमी बर्दाश्त नहीं हो पा रही है,,,,,नोट ओएफसी से जवाहर सिंह बेढम,घनश्याम तिवाड़ी और प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ पीटीसी रिकॉर्ड हुई है,,,,प्रहलाद गुंजल की बाइट इस फाइल के साथ टू सी है शुरू में सीएम भजनलाल शर्मा की बाइट चलायें,,,,29 सितम्बर को पत्रकार कॉलोनी थाने का उद्घाटन करते समय सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा था,,राजस्थान में अपराधी या तो आयेगा नहीं,,आयेगा तो फिर जायेगा नहीं,,,अपराधों की कमी पर सीएम की बाइट है करीब तीन बजे के आसपास ये बाइट 29 सितम्बर को रिकॉर्ड हुई है,,,, VO मुख्यमंत्री बनने के बाद बेहतर कानून व्यवस्था के संकल्प के दावे पर भजनलाल सरकार खरी उतरी है,,,,सीएम ने सत्ता संभालते ही कानून का राज स्थापित करने का एलान किया था,,,बेहतर पुलिसिंग के जरिये राजस्थान के फिजा में अब अमन चैन की तरफ बढ रही है,,,,इसकी गवाही एनसीआरबी के ताजा आंकड़े भी दे रहे हैं,,,, हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा देश की आपराधिक घटनाओं के आंकड़े जारी किए गए हैं। ये आंकड़े वर्ष 2021, 2022 एवं 2023 तक के हैं। भजनलाल सरकार पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में दर्ज हुए मुकदमों की तुलना अपनी सरकार से कर रही है,,,,सरकार का दावा है कि उसके सत्ता संभालने के बाद 2024 व 2025 में राजस्थान में निरंतर अपराधों में कमी आई है। सरकार इसे मजबूत कानून व्यवस्था की स्थिति से जोड़कर बता रही है,,गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का दावा है कि पुलिस की अपराधों को दर्ज करने की पारदर्शी, निष्पक्ष एवं फ्री-रजिस्ट्रेशन की नीति के चलते अपराध घटे हैँ,, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम इसे रामराज्य से जोड़कर बता रहे हैं,,पीसीसी चीफ डोटासरा से बेढम पश्चाताप करने और अपने पद से इस्तीफा तक मांग रहे हैँ,,,,,यहां तक कि गृहराज्य मंत्री पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तुलना रावण राज से कर रहे हैँ,,,, तो घनश्याम तिवाड़ी का दावा है कि बीजेपी सरकार आने के बाद हर ओर खुशहाली है,,,,,
BYTE जवाहर सिंह बेढम गृह राज्य मंत्री
बाइट घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा सांसद
वीओ सरकार ने एनसीआरबी के जिन आंकड़ों का हवाला दिया है,,,उसके मुताबिक पिछले दो साल में अपराधों में 19.45 फीसदी की गिरावट बताई गई है :*इस कालावधि में समग्र अपराधों का ग्राफ भी कम होने का दावा किया जा रहा है
सरकार के मुताबिक
महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में 9.24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है
अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध अपराधों में 8449 के मुकाबले 7008 मुकदमे, अनुसूचित जाति के विरुद्ध अपराधों में 2453 के स्थान पर 2282 मुकदमे दर्ज हुए हैं। आर्थिक अपराधों में भी सरकार ने कमी का दावा किया है, 27675 के मुकाबले 27637 अभियोग पंजीबद्ध हुए हैं। आईपीसी और बीएनएस अपराधों में 234985 के स्थान पर 213352 मुकदमे दर्ज हुए। जाहिर है सरकार इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है,,,,पर विपक्ष भजनलाल सरकार के दौर में आपराधिक आंकड़ों में आई इस कमी पर भरोसा करने को तैयार नहीं है,,,,,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तो आये दिन आपराधिक घटनाओं पर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हैं,,,तो गोविंद डोटासरा भी सरकार को अपराधों की रोकथाम पर जमकर खरी खोटी सुनाते हैँ,,,,,,प्रतापसिंह खाचरियावास से लेकर प्रहलाद गुंजल तक एनसीआरबी के इन विश्वसनीय आंकड़ों पर ही सवाल खड़े कर रहे हैँ,,,
BYTE प्रहलाद गुंजल कांग्रेस नेता
बाइट प्रताप सिंह खाचरियावास पूर्व मंत्री
VO बहरहाल,,,जहां आबादी बढती है,,,वहां अपराधों की तादाद में भी इजाफा होता है,,,,पर भजनलाल सरकार की क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं,,,जाहिर है,,,,जहां अमन चैन शांति हैं,,,वहां खुशहाली है,,,प्रदेश में अपराधों में आई कमी निवेश के लिए दुनियां भर के उद्यमियों को आकर्षित करेगी,,,,,राजनीति में खुद को पाक साफ दिखाने के लिए आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तो चलता रहेगा ,,,,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowOct 03, 2025 19:00:3611
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowOct 03, 2025 19:00:252
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowOct 03, 2025 19:00:140
Report
SLSanjay Lohani
FollowOct 03, 2025 18:50:202
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowOct 03, 2025 18:50:111
Report
AGAdarsh Gautam
FollowOct 03, 2025 18:49:593
Report
D1Deepak 1
FollowOct 03, 2025 18:49:342
Report
RKRishikesh Kumar
FollowOct 03, 2025 18:49:160
Report
RKRishikesh Kumar
FollowOct 03, 2025 18:49:060
Report
DSDeepesh shah
FollowOct 03, 2025 18:48:510
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowOct 03, 2025 18:48:350
Report
PKPankaj Kumar
FollowOct 03, 2025 18:48:250
Report
MSManish Sharma
FollowOct 03, 2025 18:47:550
Report
RKRakesh Kumar
FollowOct 03, 2025 18:47:420
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowOct 03, 2025 18:47:330
Report