Back
प्रवासी राजस्थानी दिवस: विकसित राजस्थान की यात्रा और निवेश के अवसर
DRDamodar Raigar
Nov 20, 2025 03:35:27
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारीयों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग और राजस्थान फाउंडेशन विभाग के जुड़े अधिकारी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि विकसित राजस्थान की यात्रा में हमारे प्रवासी समुदाय के योगदान का एक रोडमैप भी है। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन और जल जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर आयोजित होने वाले सेक्टोरल सत्रों में प्रदेश के उभरते औद्योगिक परिदृश्य और निवेश की संभावनाओं पर गहन मंथन किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि इन सत्रों के माध्यम से हर प्रवासी राजस्थानी अपने प्रदेश से जुड़ाव महसूस करें और इस रोडमैप को व्यवहारिक बनाये जाने का माध्यम बने। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारी को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी समुदाय के सम्मान में प्रदेश में पहली बार आगामी 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन करने जा रही है। ऐसे में इस भव्य आयोजन का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि यह आयोजन हर एक प्रवासी तक पहुंचे और दुनियाभर में फैले हमारे भाई-बहनों को एक सूत्र में जोड़ने का ऐतिहासिक अवसर साबित हो। सेक्टोरल सत्रों में विशेषज्ञ एवं प्रतिष्ठित संस्थान करेंगे संवाद— मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक में बताया गया कि प्रवासी समुदाय को प्रदेश में उपलब्ध संभावनाओं से अवगत करवाने एवं उनके सुझाव साझा करने के लिए विभिन्न विषयों पर सेक्टोरल सत्र आयोजित होंगे। इन सत्रों में IIT, IIM, उद्योग समूहों, स्वास्थ्य संस्थानों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा संवाद किया जाएगा। शिक्षा संबंधी सत्र में बिरला संस्थान, IIM, IIT, दिल्ली पब्लिक स्कूल संयुक्त अरब अमीरात और स्वास्थ्य संबंधी सत्रों में यकृत और पित्त विज्ञान संस्थान के निदेशक एवं Tata 1MG के CFO सहित कई विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। इसी तरह उद्योग सत्र में वेलस्पन इंडिया लिमिटेड और Borosil Renewables Limited, जल सत्र में Ecolab India, National Institute of Urban Affairs जैसे कई संस्थाओं एवं विशेषज्ञों के द्वारा संवाद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को सेक्टोरल सत्रों के लिए आमंत्रित वक्ताओं, प्रतिभागियों की सूची को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। राजस्थान की समृद्ध विरासत और विकास प्रदर्शनी में होगी प्रदर्शित— मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में राजस्थान की समृद्ध विरासत के साथ ही राजस्थान प्रदेश के विकास की झलक भी साझा की जाएगी, ऐसे में विकसित राजस्थान और राज्य सरकार की उपलब्धियों, नवाचारों को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया जाये और सभी व्यवस्थाऐं गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूरी की जाए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष रूप से प्रदेश की लोक कला एवं संस्कृति से जुड़ने और प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। सीएम शर्मा ने कहा कि जयपुर के JECC में होने वाले इस आयोजन के लिए सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, स्वागत एवं प्रोटोकॉल से संबंधित तैयारियों की विस्तृत योजना समय पर लागू की जाए, साथ ही कार्यक्रम के दौरान आतिथ्य, परिवहन, आवास, चिकित्सा एवं आपात सेवाओं की उपलब्धता के लिए जिम्मेदारियां तय की जाएं। प्रवासी राजस्थानियों की बढ़ रही सहभागिता— बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया कि आयोजन में अधिकतम सहभागिता करने के लिए राजस्थान फाउंडेशन के सभी चैप्टर्स और प्रवासी संगठनों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है, बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए अपना पंजीकरण भी करवा रहे हैं, साथ ही यह भी बताया गया कि प्रवासी राजस्थानी सम्मान अवॉर्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन भी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया जा चुका है। प्रवासी राजस्थानी दिवस की जानकारी दी— मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने Riseing राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ के रूप में मनाये जाने और प्रवासी राजस्थानियों के लिए विभाग के गठन की घोषणा की थी, आगामी 10 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस पर उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं जल विषय पर सेक्टोरल सत्र आयोजित किये जाएंगे और प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार भी दिए जाएंगे, साथ ही कार्यक्रम में विशेष NRR ओपन हाउस में प्रदेश में उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के संबंध में प्रवासी राजस्थानियों से संवाद सत्र भी आयोजित होगा, वहीं प्रवासी राजस्थानियों और राज्य सरकार के बीच संवाद और सहयोग के लिए मंत्रिमंडल ने ‘राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामले विभाग’ के गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है
193
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPoonam Purohit
FollowNov 20, 2025 04:51:530
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowNov 20, 2025 04:51:440
Report
SSSwapnil Sonal
FollowNov 20, 2025 04:51:25Patna, Bihar:जदयू कोटे से विधायक मदन सहनी से बातचीत
0
Report
KRKishore Roy
FollowNov 20, 2025 04:50:590
Report
APAbhay Pathak
FollowNov 20, 2025 04:50:480
Report
GBGovindram Bareth
FollowNov 20, 2025 04:50:340
Report
AKAshok Kumar1
FollowNov 20, 2025 04:50:160
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowNov 20, 2025 04:49:45111
Report
AKAshok Kumar1
FollowNov 20, 2025 04:49:2097
Report
97
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowNov 20, 2025 04:49:0491
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowNov 20, 2025 04:48:4140
Report
MSManish Sharma
FollowNov 20, 2025 04:48:1186
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowNov 20, 2025 04:47:5544
Report
SNSWATI NAIK
FollowNov 20, 2025 04:47:2248
Report