Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302028

महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल भानपुर कलां में छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी कार्यशाला

Sept 09, 2024 11:04:39
Hathi Gaon, Rajasthan

महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में कानूनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं, प्रधानाध्यापिका और समस्त अध्यापिकाएं मौजूद रही। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ काउंसलर ईशा शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग सुपरवाइजर हेमा मीणा, भानपुर कलां साथिन ललिता सैनी और एम.एस.एस.के. इंटर्न मोनिका सैनी की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 23, 2025 02:32:14
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग- बिलासपुर में रहकर पढ़ाई करने वाले कोरबा के एक युवक अविनाश सिंह पर चाकू से हमला, घर में आयोजित शादी में शामिल होने आया था कोरबा, किसी काम से गया था बाहर तभी नशेड़ी युवकों ने ताबड़तोड़ किया चाकू से हमला, हमला करने से पहले एक नशेड़ी ने की युवक से गाली गलौच, युवक इसे नज़र अंदाज़ कर बढ़ गया था आगे, नशेड़ी युवक ने जबरन युवक को रास्ते में रोका और अपने एक और नशेड़ी साथी के साथ मिलकर मारपीट और चाक़ू से हमले को दिया अंजाम, सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम, डायल 112 की टीम को देख फरार हो गए आरोपी, डायल 112 की टीम ने घायल युवक को करवाया स्थानीय अस्पताल में दाखिल, बाद में घायल को बिलासपुर किया गया रेफर, बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल के पास की घटना, घटना हॉस्पिटल में लगे CCTV कैमरे में कैद, मामले में अब तक नहीं हुआ है अपराध पंजीबंध...
62
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 23, 2025 02:31:23
Shivpuri, Madhya Pradesh:शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव से भाजपा कार्यकर्ता रिंकू जैन उर्फ दिनेश जैन (40) पिछले आठ दिनों से लापता हैं। वह आखिरी बार 15 नवंबर की सुबह अपने साथी सोनू कुशवाह की बाइक पर घर से निकले थे। शाम तक घर न लौटने और उनका फोन लगातार बंद मिलने के बाद परिजनों ने चिंता व्यक्त की है। ​सूचनाकर्ता धर्मेंद्र जैन ने पुलिस को बताया कि रिंकू सुबह घर से निकले थे और सोनू कुशवाह की बाइक पर गए थे। जब वे देर शाम तक नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद मिला। सोनू कुशवाह ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रिंकू को अपने घर के पास उतार दिया था, जिसके बाद उन्हें रिंकू के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ​परिजनों ने रिंकू की तलाश रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के गांवों में की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिवार अब उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। ​ ​मामले की सूचना मिलने पर रन्नौद थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस की एक टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी है और संभावित स्थानों पर पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही, रिंकू की अंतिम लोकेशन और उनके संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
98
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 23, 2025 02:31:08
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-शादी की खुशियां गम में हुई तब्दील पिता की मौत के बाद बेटियों ने निभाया पुत्र धर्म पुत्री की डोली की जगह उठी पिता की अर्थी Vo-शहर की साईनाथ कॉलोनी में PG कॉलेज की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ.श्रीमति मंजुला जोशी,के पति दत्तात्रेय जोशी ( बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड मैनेजर) का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया जिन्हें उनकी बिटियों ने पुत्र धर्म निभाकर मुखाग्नि दी दत्तात्रेय जोशी की छोटी बेटी प्राची जोशी की शादी 4 दिसंबर को होनी थी परिवार में शादी की तैयारियां जोर Shोर से चल रही थी की अचानक तबियत बिगड़ने एवं हृदयघात होने से त्तात्रेय जोशी निधन हो गया उनके परिवार में पत्नी श्रीमती प्रोफेसर डॉ. श्रीमती मंजुला जोशी एवं दो पुत्रियां है बड़ी बेटी पूर्वा अविनाश दुबे लंदन के मैनेजमेंट स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत है एवं छोटी बेटी प्राची जोशी Accenture Services Pvt. Ltd. Banglore में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत है जिन्होंने आज रोहिणी तीर्थ घाट राजघाट में पिता की चिता को मुखाग्नि दी
53
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 23, 2025 02:30:47
Chowk, Uttar Pradesh:महराजगंज जनपद में खेतों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। जिला प्रशासन लापरवाही बरतने के आरोप में 9 लेखपालों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सभी तहसील क्षेत्र के एसडीएम, उपनिदेशक कृषि, पराली जलाने की घटनाओं से संबंधित थाना क्षेत्र के थाने के एसओ को कारण बताओ नोटिस के साथ ही कई ग्राम प्रधानों को भी नोटिस जारी की गई है। धान की कटाई में मानक पूरा नहीं करने वाले 40 कंबाइन मशीनों को भी सीज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पराली जलाने के मामलों के मामले में महराजगंज जनपद प्रदेश में सबसे आगे है। इस घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन जागरूकता अभियान के साथ ही हर कड़े कदम उठा रहा है। पराली जलाने से पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। जनपद में पराली जलाने की अभी तक लगभग 380 घटनाएं रिकॉर्ड की गई है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में हर दिन अधिकारियों के साथ बैठक और दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी खुद ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि महराजगंज जनपद में लगभग 90% किसान धान की खेती करते हैं। पराली जलाने के मामले में प्रदेश में सर्वाधिक मामले महराजगंज जनपद से आ रहे हैं। दैनिक रूप से इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है अभी तक कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई है इसके साथ ही लगभग 16 लाख रुपए के जुर्माने किए गए हैं। पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए जनपद में लगातार जन जागरूकता अभियान के साथ कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं。
90
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 23, 2025 02:17:41
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 141 की बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। यह बैठक शनिवार शाम को हुई। यह बैठक नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक कुमार व अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार की मौजूदगी में हुई ।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने बायर्स को घर न देने वाले बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। ऐसे एक दर्जन बिल्डरों से अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों से प्राप्त रियायत वापस लिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि जिन बिल्डरों ने अब तक न तो बायर्स के नाम रजिस्ट्री शुरू की है और न ही प्राधिकरण का बकाया धनराशि जमा की है उनको अब और वक्त देने का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने ऐसे बिल्डरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऐसे एक दर्जन बिल्डर हैं, जिनमें एवीजे डेवलपर्स सेक्टर बीटा टू, एमएसएक्स रियलटेक सेक्टर अल्फा वन, ज्योतिर्मय इंफ्राकॉन सेक्टर-16सी, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग सेक्टर-1, एलिगेंट इंफ्राकॉन सेक्टर टेकजोन-4 आदि शामिल हैं। हालांकि बोर्ड ने बिल्डरों पर कार्रवाई के दौरान खरीदारों के हित को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अमिताभ कांत समिति के सिफारिशों के आधार पर रियल एस्टेट के लिगेसी प्रोजेक्ट्स की अड़चनों को हल करने के लिए लाई गई पॉलिसी पैकेज का अब तक 98 में से 85 बिल्डर परियोजनाओं को लाभ मिला है। इन परियोजनाओं को पूरा कर खरीदारों को उनका आशियाना देने का रास्ता साफ हुआ है और पॉलिसी का लाभ लेकर लगभग 18 हजार फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री हुई है। बाकी 13 बिल्डरों ने खरीदारों के नाम रजिस्ट्री करने का दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है। ऐसे बिल्डरों पर ही अब कार्रवाई के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
100
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 23, 2025 02:17:23
Latehar, Jharkhand:लातेहार अक्सर यह देखा जाता है कि सरकारी कार्यों से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए लोग परेशान हो जाते हैं । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर वह अपनी समस्या के समाधान के लिए कहां जाएं और किस पदाधिकारी या कर्मचारी से मिले । लोगों को इस मुश्किल से बचाने के लिए लातेहार जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है । लातेहार में जनसेतु ऐप लॉन्च होने के बाद अब लोग व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायतें रजिस्टर्ड करा रहे हैं । निबंध शिकायतों पर सेवा के अधिकार के तहत कार्रवाई की जा रही है लातेहार झारखंड का एक पिछड़ा जिला है । लोगों को अक्सर समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाते देखा जाता है । हालांकि ग्रामीणों की समस्या को सुनने के लिए लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा पिछले 13 वर्षों से सप्ताह में 2 दिन प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को जनता दरबार भी लगाया जाता है । लेकिन जनता दरबार में अपनी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय आने में ग्रामीणों को परेशानी होती है । लोगों को इस समस्या से बचाने के लिए लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने एक बेहतर पहल करते हुए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का एक प्लेटफॉर्म ग्रामीणों को उपलब्ध करा दिया है । जनसेतु ऐप के माध्यम से लोग अब ऑनलाइन ही अपनी शिकायतों को जिला प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं । लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है . प्रशासन की पहल से ग्रामीणों को राहत मिली है । जनसेतु पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यदि कोई व्यक्ति जनसेतु के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करता है तो उनकी शिकायत पर क्या-क्या कार्रवाई हो रही है इसकी सूचना उन्हें पल-पल मिलती रहती है । जनसेतु पोर्टल पर लगे बार कोड से व्हाट्सएप नंबर या फिर सीधे बारकोड स्कैन करने के बाद आवेदक के व्हाट्सएप में जोहार का मैसेज आता है. इसके बाद आवेदक इस व्हाट्सएप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । लातेहार जिला प्रशासन द्वारा जनसेतु आरंभ किए जाने के बाद दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल रही है । झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आर्सेन तिर्की और स्थानीय ग्रामीण मनोज कुमार दास ने बताया कि जनसेतु के माध्यम से अपनी शिकायतों को प्रशासन तक पहुंचाना काफी आसान हो गया है । पहले आवेदन देने के बाद भी पता नहीं चल पाता था कि उनके आवेदन पर क्या कार्रवाई हो रही है? लेकिन अब जनसेतु से आवेदन पर होने वाली कार्रवाई की पूरी जानकारी भी मिलती रहती है । जनसेतु का एक फायदा यह भी है कि अब ग्रामीणों को अपने शिकायतों को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए भटकना नहीं पड़ता है । इस संबंध में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि जब से जनसेतु प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शिकायतों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है, तब से लेकर अब तक लगभग 2600 आवेदन आए हैं । इनमें से 1800 से अधिक आवेदनों का निष्पादन सफलतापूर्वक कर भी दिया गया है । जबकि शेष आवेदनों पर कार्रवाई आरंभ है उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जनसेतु पर अपनी शिकायतों को दर्ज कराएं । जिला प्रशासन लोगों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह गंभीर है ।
148
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 23, 2025 02:16:18
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस का पहला मेसेज\n\nRape–cum–Murder Case Solved Within Hours by PS Wazirabad Team\n\nOn 21.05.2025, a missing report regarding an 11-year-old girl from the Wazirabad, Jagatpur Extension area was received at PS Wazirabad. IO immediately began checking CCTV footage. FIR No. 906/25 under Section 137(2) BNS was registered. \n\nOn 22.11.2025 at about 12:27 PM, a PCR call informed about the body of a young girl lying in the Khadar area near Jagatpur Pushta Bandh Road. A police team reached the spot and found the semi-clad body of a minor with visible injuries, suggesting sexual assault and murder. Crime Team and FSL Team were called to inspect the scene.\n\nIdentification efforts were undertaken, and around 3:00 PM, the deceased was identified by a family member as the same girl reported missing earlier.\n\nImmediately, ten teams were formed to trace the sequence of events and locate the perpetrator. Investigation revealed that the minor had gone to a nearby factory to collect pending payment for tiffin supply work. Extensive checking of CCTV footage helped trace her last movements and interaction with a factory worker Mohd. Rizwan r/o Wazirabad, native of Muzaffarpur, Bihar aged-20 years, raising suspicion. The suspect was located, and during interrogation, mud-stained and blood-stained clothes were recovered from him. He confessed to the crime during sustained questioning.\n\nThe accused, a 20-year-old male resident of Wazirabad and originally from Katihar district, Bihar, was working at a cap-manufacturing unit where the minor supplied tiffin. His involvement was further corroborated through CCTV footage and his blood stained clothes.\n\nRelevant sections of the BNS and POCSO Act have been added.\n\nदिल्ली पुलिस का दूसरा अपडेट वाला मैजेस...\nमामले में फेर बदल..\n\nवजीराबाद इलाके में नाबालिक बच्चों की हत्या के बाद नाबालिक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस ने देर रात पुनः मैसेज देकर जानकारी दी है कि इस मामले में अभी रेप की पुष्टि नहीं हुई है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद की रेप की पुष्टि होगी।\n\nअपडेट दिल्ली पुलिस...\n\nMurder Case Solved Within Hours by PS Wazirabad Team*\n\nOn 21.05.2025, a missing report regarding an 11-year-old girl from the Wazirabad, Jagatpur Extension area was received at PS Wazirabad. IO immediately began checking CCTV footage. FIR No. 906/25 under Section 137(2) BNS was registered. \n\nOn 22.11.2025 at about 12:27 PM, a PCR call informed about the body of a young girl lying in the Khadar area near Jagatpur Pushta Bandh Road. A police team reached the spot and found the body of a minor with visible injuries, suggesting murder. Crime Team and FSL Team were called to inspect the scene.\n\nIdentification efforts were undertaken, and around 3:00 PM, the deceased was identified by a family member as the same girl reported missing earlier.\n\nImmediately, ten teams were formed to trace the sequence of events and locate the perpetrator. Investigation revealed that the minor had gone to a nearby factory to collect pending payment for tiffin supply work. Extensive checking of CCTV footage helped trace her last movements and interaction with a factory worker Mohd. Rizwan r/o Wazirabad, native of Muzaffarpur, Bihar aged-20 years, raising suspicion. The suspect was located, and during interrogation, mud-stained and blood-stained clothes were recovered from him. He confessed to the crime during sustained questioning.\n\nThe accused, a 20-year-old male resident of Wazirabad and originally from Katihar district, Bihar, was working at a cap-manufacturing unit where the minor supplied tiffin. His involvement was further corroborated through CCTV footage and his blood stained clothes. Sexual assault, if any, will be ascertained only after post mortem. \n\nRelevant sections have been added.
142
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 23, 2025 02:16:00
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर में आयोजित हो रही अमेरिकन अरबपति परिवार के नेत्रा मंटेना और विमसा गड़ी राजू की शाही शादी समारोह में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित हुए संगीत समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा नोरा फतेह अली खान और माधुरी दीक्षित ने परफॉर्मेंस दी। इस दौरान दोनों ने ही वहा मौजूद मेहमानों का खूब मनोरंजन किया। मोहरा ने जहां अपने सुपरहिट गानों पर थिरकी। वही माधुरी दीक्षित ने खलनायक फिल्म के अपने सुपरहिट गानों के साथ में घूमर डांस भी किया। संगीत संध्या के दौरान सर्कस कलाकारों के रोचक करतब दिखाए। शाही शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए अमेरिका की प्रसिद्ध पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज भी उदयपुर पहुंच चुकी है。
188
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 23, 2025 02:03:27
156
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 23, 2025 02:03:15
Chowk, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 25 नवंबर को एक बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है । पीएम नरेंद्र मोदी इस आयोजन का हिस्सा होंगे साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 7000 से अधिक वीआईपी और साधु संत मौजूद रहेंगे । आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करने वाले हैं ऐसे में हाल ही में जिस तरह से दिल्ली में ब्लास्ट की घटना और देशभर में कई जगह पर संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है उसको देखते हुए अयोध्या में धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है । महराजगंज जनपद के 84 किलोमीटर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी अवैध घुसपैठ या देश विरोधी मूमेंट को रोकने को लेकर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त रूप से बॉर्डर पर पेट्रोलिंग और पैदल गस्त करते नजर आ रहे हैं वहीं पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी भी सीमाएं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए नजर आ रहा है । पगडंडी पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं नेपाल से आने वाले हर एक नागरिक की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही साथ उनके सामानों की जांच भी गहनता से की जा रही है बॉर्डर इलाकों में चप्पे चप्पे पुलिस और सशस्त्र सीमा बल अलर्ट मोड पर है । नौतनवा सीओ अंकुर गौतम ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि 25 नवंबर को देखते हुए पूरे बॉर्डर एरिया को अलर्ट कर दिया गया है सीमावर्ती गांव में ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक में किसी भी संदिग्ध और बाहरी व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है सभी पगडंडी मार्गों पर बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए पिकेट्स लगाकर नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जा रही है स्थानीय पुलिस के साथ सशस्त्र सीमा बल लगातार भ्रमणशील है बॉर्डर इलाकों की सभी होटल ढाबा और सरायों की जांच की जा रही है ।
191
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 23, 2025 02:02:59
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-8 साल की बच्ची के सिने में घुसा लोहे का सरिया, सर्जन डॉ राजेश जैन ने आपरेशन कर निकाला जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पाटी विकास खण्ड के ग्राम ओसाडा निवासी 8 वर्षीय बच्ची जो निर्माणाधीन पानी की टंकी पर पानी भरने गई थी जहां पैर फिसलने पर वह टंकी पर निकले सरियों पर गिर गई और सरिया उसके सीने में धंस गया जिसे ग्रामीणों के द्वारा लोहे के उस सरिए को काटकर बच्ची को शहर के निजी अस्पताल लाया गया जहां आपरेशन कर सरिया निकाला गया है ओसाडा निवासी भाखला ने बताया कि उनकी बच्ची आरती के साथ पानी की टंकी के बाहर निकले सरिए से यह हादसा हुआ है जिसका डॉ राजेश जैन ने आपरेशन कर सरिया बच्ची के सीने से निकाल दिया है फिलहाल अभी बच्ची सुरक्षित है
171
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 23, 2025 02:02:01
Satna, Madhya Pradesh:सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटर लाइन में स्थित एक वाहन पेंट कारोबारी की दुकान में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई। घटना रात साढ़े 11 बजे की है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। दुकान के अंदर रखी पेंट मशीन और मोटरसाइकिल के विभिन्न पार्ट्स भी पूरी तरह नष्ट हो गए। दुकान नजीराबाद निवासी इम्तियाज खान उर्फ़ गुड्डू पेंटर की है। गुड्डू ने बताया कि वे रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। करीब 11:30 बजे परिचित लोगों ने फोन कर दुकान से उठता धुआँ दिखने की सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुँचे, आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत तो यह रही कि आग ने अगल बगल की दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। आगजनी की घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
77
comment0
Report
Advertisement
Back to top