Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

हरमाड़ा हादसे के बाद जयपुर में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन अभियान तेज

KCKashiram Choudhary
Nov 05, 2025 12:39:04
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर जयपुर के हरमाड़ा में हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 दिन का विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 4 नवंबर से 18 नवंबर तक यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। गृह विभाग के निर्देश पर परिवहन विभाग भी ओवरलोड और अन्य मोटर वाहन अधिनियमों के उल्लंघन को लेकर वाहनों पर सख्ती बरत रहा है। वहीं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर गड़बड़ी करने वाले चालकों के लाइसेंस को लेकर परिवहन विभाग पहले से कार्रवाई करता रहा है। 6 माह के दौरान 17 हजार से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। दरअसल हाईवेज़ पर परिवहन विभाग की टीमें नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा करती हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर ड्राइविंग लाइसेंस की सूची भिजवाई जाती है। परिवहन विभाग इन अनुशंसाओं की समीक्षा कर चालकों के लाइसेंस निलंबित करता है। वहीं गंभीर श्रेणी के अपराधों में शामिल चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाती है। परिवहन विभाग ने वर्ष 2025 में 1 जनवरी से लेकर 30 जून तक की अवधि में 17320 चालकों के लाइसेंस निलंबित किए हैं। ट्रैफिक अपराध में लाइसेंस निलंबन का गणित - 1 जनवरी से 3 नवंबर 2025 तक LMV के 5.96 लाख ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए - इसी अवधि में हैवी व्हीकल के 77109 लाइसेंस बनाए गए - 6.09 लाख दुपहिया चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जारी - 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक 17320 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए - गंभीर अपराध श्रेणी में 8 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किये गए - आरटीओ प्रथम ने 86, ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर 8626 लाइसेंस निलंबित किए - RTO द्वितीय ने 98, ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर 3652 लाइसेंस निलंबित किए
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRandhir Nidhi
Nov 05, 2025 14:41:09
Gumla, Jharkhand:*बोलोरो की टक्कर से तीन गंभीर रूप से घायल, आरोपी चालक फरार* गुमला। तिर्रा-करौंदी मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीन लोग — पवन सिंह, काजल कुमारी और प्रतीमा कुमारी — अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर का शिकार हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में जुटी है। हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज़ रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 14:40:42
Sikar, Rajasthan:सीकर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टरों के फॉलोवर्स व सहयोगियों पर जिला पुलिस, एटीएस, एजीटीएफ और ए.एन.टी.एफ. का संयुक्त शिकंजा, 650 से अधिक जवानों ने दी दबिशें सीकर, जिले में गैंगस्टरों के फॉलोवर्स, समर्थकों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस संयुक्त अभियान में एटीएस जयपुर, एजीटीएफ जयपुर, ए.एन.टी.एफ. जयपुर तथा जिला पुलिस सीकर की संयुक्त टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दी और संदिग्धों की गहनता से जांच की। गृह-प्रबंधकों के नेतृत्व में किया गया गया पूरे ऑपरेशन में करीब 150 अधिकारी और जवान जयपुर से आई विशेष टीमों में शामिल रहे, जबकि 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान विभिन्न थाना सीमाओं में एकजुट होकर अभियान में लगे रहे। इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टरों से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने कई स्थानों पर संभावित ठिकानों की तलाशी ली और संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल, दस्तावेज़, वाहनों एवं सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की। गैंगस्टरों के करीबी माने जा रहे लोगों से पूछताछ की गई तथा उनके आपराधिक नेटवर्क खंगाला जा रहा है। कई जगहों पर पुलिस को अहम सुराग मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई का उद्देश्य प्रदेश में सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क को तोड़ना है, ताकि आमजन में भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। जिन व्यक्तियों पर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है, उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अभियान अभी प्रारंभिक चरण में है और आने वाले दिनों में भी ऐसे सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे। जिला पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अपराध नियंत्रण में सहयोग करें। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी तलाशी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 05, 2025 14:40:20
Damoh, Madhya Pradesh:इंसान और भगवान दोनों को निशाना बनाता था चोर गिरोह, अब आया पुलिस की गिरफ्त में.. एंकर/ दमोह सहित प्रदेश के कई शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक बड़ा चोर गिरोह दमोह की देहात थाना पुलिस ने पकड़ा है ये गिरोह न सिर्फ इंसानों के ठिकानों बल्कि भगवान के दरबार को भी नहीं छोड़ता था और कई चोरियों की वारदातों को अंजाम देने का बाद अब दमोह पुलिस के हाथ लगा है। दरअसल दमोह जिले में लगातार चोरी और नकबजनी की वारदातें सामने आ रही है और इन चोरियों को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है और इस आक्रोश को देखते हुए एसपी ने विशेष निर्देश दिये तो पुलिस एक्टिव मॉड में है और पुलिस की सक्रियता ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया। दरअसल देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उनके इलाके में एक चोर सक्रिय है और पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो ये चोर साधारण चोर नहीं था बल्कि उसका बड़ा गिरोह था जो न सिर्फ दमोह जिले में बल्कि प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय था। पुलिस ने एक एक कर इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया और जब पूछताछ की गई तो मालूम चला कि इस गिरोह के निशाने पर सूने घर और भगवान के मंदिर रहते थे। अलग अलग शहरों में इस गिरोह ने कई सूने घरों को निशाना बनाया तो मंदिरों में भी भगवान के मुकुट घंटे दान पेटियों को चुराया। ये गिरोह बाइक चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया करता था और खास बात ये है कि लोगों के घरों में रखा अनाज भी ये चोर नहीं छोड़ते थे। पुलिस ने इस गिरोह के पास से 5 बाइक, सोने चांदी के जेवरात, भगवान के मुकुट दानपेटी सहित सोयाबीन भी बरामद किया है। सीएसपी के मुताबिक गिरोह को कोर्ट में पेश किया है और पुलिस रिमांड मांगी गई है वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों की पुलिस को भी सूचना दी गई है。
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 05, 2025 14:40:04
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत के आढ़ती ने एक कश्मीरी सेब व्यापारी को ठगी करते हुए लाखों रुपए का चूना लगा दिया। जम्मू-कश्मीर के परवेज ने 22 लाख का सेब बेचा, लेकिन आढ़ती मोइन आधे पैसे देकर जम्मू कश्मीर से भागकर पीलीभीत आ गया। पीड़ित परिवार जम्मू कश्मीर से पीलीभीत पहुंचा और पैसे मांगने आढ़ती के पास गया तो उसने गालियां, मारपीट और धमकियां देकर भगा दिया। इसका वीडियो भी व्यापारी ने वायरल किया है। पीड़ित परिवार सदर कोतवाली पहुचा तो इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने जम्मू कश्मीर का मामला बताते हुए वहीं एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। साथ ही कहा कि किसी से जबरदस्त्री वह पैसा नहीं दिला सकते। फिलहाल जम्मू कश्मीर का यह परिवार पिछले चार दिनों से सड़कों पर भटक रहा है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के मुलगाम निवासी परवेज सेब कारोबारी हैं। पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद के आढ़ती मोइन उनके पुराने ग्राहक रहे। परवेज बताते हैं, मोइन ने जम्मू कश्मीर जाकर 3,000 पेटी सेब खरीदे—कुल 22 लाख 41 हजार का बिल बना। 13 लाख 63 हजार चुकाए, लेकिन 8 लाख 84 हजार दिए बिना ही 30 अक्टूबर को चुपके से पीलीभीत आ गया। 1 नवंबर को परवेज पत्नी गीमा अख्तर संग पीलीभीत पहुंचे। मोइन से पैसे मांगे तो उसने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी— सदर कोतवाली में शिकायत की, तो इंस्पेक्टर ने जम्मू कश्मीर का मामला बताते हुए वहीं एफआईआर दर्ज करने की बात कही। साथ ही कहा कि किसी से जबरदस्ती वह पैसा नहीं दिला सकते। फिलहाल परिवार पुलिस के आला अधिकारियों के अब चक्कर लगा रहा है। बाईट- परवेज/पीड़ित बाईट-गीमा अख्तर/पीड़िता
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 05, 2025 14:39:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत बाजार में रविवार को तब हड़कंप मच गया जब एक घर में प्रार्थना सभा पर सनातन उत्थान संगठन के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया। भरत नाम का व्यक्ति जो हरपुर-बुदहट क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, पिछले डेढ़ साल से इस इलाके में मकान किराए पर लेकर रह रहा था। आरोप है कि भरत ईसाई मिशनरी के इशारे पर इलाज के नाम पर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराता था और हर रविवार को वह अपने घर में प्रार्थना सभा आयोजित करता था जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल होते थे। रविवार को भी जब सभा चल रही थी तब सनातन उत्थान संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और धर्मांतरण की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भरत समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाने पहुंचने के बाद भी सभा में शामिल कई लोग वहां आ गए जिससे तनाव और बढ़ गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में धर्म परिवर्तन के साक्ष्य मिले हैं। भरत नामक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 05, 2025 14:39:21
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में हैरान कर देने वाली घटना,कोबरा ने युवक को डसा,युवक ने पलटवार में चबा डाला सांप का फन हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।यहां एक युवक को कोबरा सांप ने डस लिया तो उसने गुस्से में आकर उसी सांप को पकड़ लिया और उसका फन अपने दांतों से चबा डाला।इस घटना में युवक की जान तो बच गई,लेकिन कोबरा की मौत हो गई। यह अनोखी घटना थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ायल के मजरा पुष्पताली की है।यहां के रहने वाले पुनीत (28 वर्ष) पुत्र सुरेश ने बताया कि वह 4 नवंबर को अपने खेत पर गया था।अचानक एक किंग कोबरा सांप आकर उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया।घटना से घबराने के बजाय पुनीत ने बिना डरे उस जहरीले सांप को हाथ से पकड़ लिया और गुस्से में अपने मुंह उसका फन चबा डाला। घटना के बाद पुनीत के पैर में दर्द हुआ और हल्का चक्का आने लगा।परिजनों को जानकारी होने पर उसे तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया।रात भर निगरानी में रखने के बाद उसकी हालत सामान्य होने पर उसे आज 5 नवंबर को छुट्टी दे दी गई।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 05, 2025 14:39:05
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 14:38:44
Chandigarh, Chandigarh:मुख्यमंत्री ने स्वदेशी राष्ट्रीय गौधन समिट-2025 का किया उद्घाटन चंडीगढ़, 5 नवंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार गौ संरक्षण को लेकर लगातार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। सरकार ने गौशालाओं के विकास, गौवंश के संरक्षण और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को‌ गुरु दलीप सिंह महाराज के मार्गदर्शन में नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित स्वदेशी राष्ट्रीय गौधन समिट-2025 के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। लगातार 10 नवंबर तक चलने वाली इस समिट में देशभर से अनेक जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में विशाल नामधारी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। लगातार 6 दिन तक चलने वाले इस समिट में गौसंरक्षण पर मंथन कर आगे बढ़ने के अवसर सुलभ होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ सेवा और खेती एक दूसरे के पर्याय हैं। गौमाता हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है। प्राचीन काल से हमारे देश में जिस व्यक्ति के पास जितनी अधिक गायें होती थी, उसे उतना ही अधिक धनवान माना जाता था। गाय को माता का दर्जा दिया गया है और गाय का दूध अमृत के समान है। देसी गाय का दूध डायबिटिज व हृदय रोगों से बचाव व उपचार में अत्यंत लाभकारी है。 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल पर बल दिया है। गौ माता संरक्षण और स्वदेशी की शक्ति का रास्ता ही हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर लेकर जाता है। इसलिए हमें इन पर पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को बेसहारा गौवंश से मुक्त करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए पानीपत व हिसार में दो गौ अभ्यारण्यों की स्थापना की गई है। इनमें शैड, पानी व चारे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 686 गौशालाओं में लगभग 4 लाख गौवंश का पालन किया जा रहा है। 330 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए गए हैं। गौशालाओं की जमीन पर रजिस्ट्री नि:शुल्क होती है। गौसेवा आयोग का बजट भी बढ़ाकर 595 करोड़ रुपए किया गया है。 श्री नायब सिंह सैनी ने गुरु पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा नानक जी ने हमें तीन मंत्र दिए मेहनत ईमानदारी से कीरत करना, वण्ड छकना और नाम जपना। इन तीनों मूल मंत्रों को हम सभी को अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ना है。 इसके बाद मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और शीश नवाया तथा नागरिकों की खुशहाली और समृद्वि की कामना की। गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष सुश्री जीवन कौर, गुरमीत कौर, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, गौसेवा आयोग हरियाणा के अध्यक्ष श्रवण गर्ग सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 14:38:28
Chandigarh, Chandigarh:मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कबड्डी के खिलाड़ियों को मेडल देकर किया सम्मानित 27वें हरियाणा राज्य ओलम्पिक संघ की कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सोनीपत प्रथम और महिला वर्ग में जींद की टीम ने मारी बाज़ी चंडीगढ़, 5 नवंबर-- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के खेल इतिहास में हरियाणा ओलम्पिक संघ ने एक नए अध्याय की शुरूआत की है। इस नए अध्याय के साथ प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मुकाम को हासिल करने के लिए एक नया मंच मिला है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की जितनी तारिफ की जाए उतनी कम है। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार बुधवार को कुरुक्षेत्र में हरियाणा ओलम्पिक संघ की तरफ से चल रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, सचिव नसीब ने 27वें हरियाणा ओलम्पिक संघ की तरफ से आयोजित महिला व पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय किया और फाइनल मैच शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सोनीपत की टीम प्रथम, भिवानी द्वितीय, कैथल व रोहतक संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह महिला वर्ग में जींद की टीम प्रथम, चरखी दादरी की टीम द्वितीय और हिसार व भिवानी की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्मक्षेत्र व कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने पूरे जोश और जज्बे के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई। इन खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जीत हासिल हुई और हारने वाले खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करके आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की युवा शक्ति के परिश्रम और प्रतिभा का उत्सव है। गत 2 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम से शुरू हुए इस उत्सव का थीम मिट्टी से मेडल तक हरियाणा के खेल इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी बहुत खास है। यही वह धरती है, जिसने देश को वह लाल दिए, जिन्होंने खेल के मैदानों पर भारत का तिरंगा बुलंद किया। यही वह भूमि है, जहां के खिलाड़ियों ने ओलंपिक से लेकर एशियाई खेलों तक, राष्ट्रमंडल खेलों से लेकर अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक हर मंच पर भारत की शान बढ़ाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अगर दुनिया भारत को एक उभरती खेल शक्ति के रूप में देख रही है, तो उसमें हरियाणा की भूमिका निर्णायक है। पहलवानी हो या बॉक्सिंग, शूटिंग हो या हॉकी, हरियाणा के खिलाड़ियों ने हर बार भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 13 साल के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक संघ की तरफ से 27वें हरियाणा राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिताओं में 24 अलग-अलग खेलों में 6 हजार से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा, अपनी मेहनत और अपनी मातृभूमि के लिए मैदान में उतरेंगे। यह हरियाणा राज्य खेल 8 नवंबर तक चलेंगे। इस समय प्रदेश में 1 हजार 489 खेल नर्सरियां कार्यरत हैं। इनमें 37 हजार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन नर्सरियों में नामांकित 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 1500 रुपये तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को दो हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। यहीं नहीं खेल नर्सरी प्रशिक्षकों को 25 हजार रुपये तक मानदेय भी दिया जा रहा है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 बनाए हैं। इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए क्लास-वन से क्लास-फोर तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। हरियाणा में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाता है। राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले तथा पदक जीतने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 14:37:56
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 5 नवंबर -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगामी 7 नवंबर से 9 नवंबर तक गुरुग्राम में होने वाली '18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस -कम - एक्सपो 2025' की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 7 नवंबर को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 8 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह 9 नवंबर को समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न नगर निगमों के चेयरमैन तथा मेयर भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी हरियाणा के लिए गर्व की बात है। यह कार्यक्रम सतत शहरी विकास, स्मार्ट परिवहन समाधानों और बुनियादी ढांचे के नवाचार में राज्य की प्रगति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम शहरी परिवहन व गतिशीलता के क्षेत्र में उभरते मुद्दों, रुझानों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करके देश एवं प्रदेश की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा। बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में कॉन्क्लेव, शोध संगोष्ठी, पूर्ण सत्र, तकनीकी सत्र, पैनल चर्चाएं और इंटरेक्टिव प्रदर्शनीयें शामिल होंगी। इनमें भारत समेत विभिन्न देशों के नीति-निर्माता, उद्योग जगत से विशेषज्ञ, शोधकर्ता और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त तकनीकी भ्रमण और धरोहर स्थल भी शामिल होंगे, जिनमें प्रतिनिधियों को क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और शहरी परिवहन पहलों की झलक देखने को मिलेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top