Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

गंगा जमुनी तहजीब की रोशनी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी दीपावली खुशियाँ

VSVishnu Sharma
Oct 18, 2025 11:13:55
Jaipur, Rajasthan
प्रदेश दीपावली पर गंगा जमुनी तहजीब की रोशनी से जगमग होगा। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रदेश में हिंदू भाईयों के साथ ही वंचित और बेसहारा लोगों तक दीपावली की शुभकामनाओं के साथ ही मिठाईयां और पटाखे भी वितरित किए जाएंगे। मोर्चा दीपावली के इस पंच दिवसीय त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। राजस्थान की संस्कृति हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब वाली रही है। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे के त्यौहारों और खुशियों में शामिल होते आए हैं। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा इस सांस्कृतिक परम्परा को बरकरार रखते हुए दीपावाली के पंच दिवसीय त्यौहार को मना रहा है। मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश में धन तेरस से लेकर भाई दूज तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम हिंदुओं के घरों पर पहुंचकर बधाई देंगे। मोर्चा अध्यक्ष हमीद खान मेवाती की ओर से प्रदेशभर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं। मोर्चा अध्यक्षहमीद खान मेवाती का कहना है कि हमारी संस्कृति गंगा जमुनी तहजीब वाली रही है, अब मोर्चा कार्यकर्ता इस पैगाम को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। सब मिलजुलकर त्यौहार मनाएं, जिससे खुशियां दोगुनी हो सके। आम लोगों के घरों पर पहुंचकर बधाई देने के साथ ही वंचितों और बेसहारा लोगों के बीच मिठाईयां और पटाखे आदि भी लेकर जाएंगे ताकि उनकी दीपावली खुशियों वाली हो सके। मेवाती ने कहा कि प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और मोर्चा कार्यकर्ताओं को कहा गया कि वो अपने आसपास रहने वाले सभी लोगों के घरों पर पहुंचकर बधाई दें और खुशियों में शरीक हो। इससे प्रदेश में भाईचारा और सांस्कृतिक विरासत और बढ़ेगी। पार्टी नेतृत्व भी देश में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रहा है। देश में सब मिलजुलकर रहेंगे तो विकसित भारत का सपना भी पूरा होगा。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Oct 18, 2025 13:21:33
Vidisha, Madhya Pradesh:दीपावली के दो दिन पूर्व से बाजार में मां लक्ष्मी की विभिन्न आकार की प्रतिमा पहुंची बाजार में नजर आ रही है। 30 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की अच्छी आकर्षित प्रतिमा बाजार में नजर आ रही है। शहर के बड़े बाजार से माधवगंज सहित अन्य हिस्सों में माता लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं मौजूद हैं और शहर उमड़ पड़ा है खरीददारी के लिए। नगर पालिका द्वारा कई दुकानों को लगाने की अनुमति भी दी गई है। दुकानदारों का कहना है कि दो से तीन दिन यहां बाजार भरता है, उस दौरान बहुत बड़ी संख्या में मूर्तियों का विक्रय होता है। यहां 30 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की प्रतिमाएं उपलब्ध हैं। बाजार में शाम होते ही संख्या बढ़ने लगी है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 13:21:14
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा/वृंदावन। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का पिछले 54 वर्षों से बंद पड़ा ऐतिहासिक खजाना कक्ष (तोष खाना) आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के निर्देशन में खोला गया। कमेटी के सदस्यों और प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली। दरवाजे काटकर अंदर पहुंचे कर्मचारी: सुरक्षा और मजबूती के कारण, तोषखाने तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को दो दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। मुख्य दरवाजा कटर से काटकर खोला गया था। सुरक्षा व्यवस्था: इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर एनडीआरएफ, वन विभाग, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। तोषखाने के अंदर क्या मिला (दिनेश गोस्वामी के अनुसार): हाई पावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि तोषखाने के अंदर की गई शुरुआती खोजबीन में निम्नलिखित चीजें मिली हैं: 1971 का अखबार (News Paper): यह दर्शाता है कि यह कमरा आखिरी बार उसी वर्ष बंद किया गया था। कलश: कुछ कलश प्राप्त हुए हैं। पीतल का कुछ सामान। भारी मात्रा में मलबा: गोस्वामी जी ने बताया कि अंदर काफी मात्रा में मलबा पड़ा है, जिससे आगे की खोजबीन में बाधा आ रही है। कार्यवाही रोकी गई, अगली सूचना का इंतजार: सीओ संदीप सिंह ने जानकारी दी कि आज की कार्यवाही रोक दी गई है। तोषखाने की आगे की खोज और सूचीकरण का काम अग्रिम आदेश मिलने पर ही किया जाएगा। मंदिर के तोषखाना खुलने की इस प्रक्रिया के दौरान, बाँके बिहारी मंदिर के गोस्वामियों में आपसी असहमति का माहौल भी देखने को मिला। अब सभी की निगाहें कमेटी के अगले आदेश पर टिकी हैं कि मलबा हटने के बाद इस सदियों पुराने खजाने में और क्या रहस्य सामने आता है।
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Oct 18, 2025 13:20:45
Datia, Madhya Pradesh:मनोज गोस्वामी दतिया गोविंदा की हत्या, पांच साल बाद पुलिस को मिला हत्यारा , पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में की गई हत्या दतिया के थाना बड़ौनी क्षेत्र के ग्राम घूंघसी में रहने 20 वर्षीय गोविंद रावत को उसके ही भतीजे हनुमंत रावत ने मारकर गटर में उसकी लाश फेंक दी。 यह घटना 5 वर्ष पूर्व की है। 5 साल से ना तो घर पर चाचा गोविंद पहुंचा और ना ही उसका भतीजा हनुमंत रावत पहुंचा । हनुमंत रावत को शक था की गोविंदा की नजर उसकी पत्नी पर है इसी शक के चलते उसने मौत के घाट उतार दिया था और पत्नी को लेकर इंदौर नौकरी करने लगा था。 उक्त घटना की सूचना थाना बड़ौनी पुलिस को गोविंदा की मां श्रीमती कमला रावत ने दी थी। लगातार पुलिस द्वारा की गई जांच उपरांत पुलिस को साक्षय मिले हनुमंत रावत इंदौर में रहता है पुलिस ने हनुमंत को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस के सामने हनुमंत टूट गया और उसने बताया कि अपने चाचा गोविंदा की हत्या उसने की है और उनके शव को गटर में छिपा दिया था। उक्त मामले में गोविंदा की मां लगातार पुलिस के संपर्क में थी कई बार शिकायत अधिकारियों को गोविंदा के न मिलने की कर चुकी थी उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार्यवाही की है。
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Oct 18, 2025 13:20:05
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 18, 2025 13:19:38
Chapra, Bihar:मढौरा विधानसभा से एन डी ए समर्थित लोजपा (आर ) से सीमा सिंह,जदयू के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू जो निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। बसपा के आदित्य कुमार ,निर्दलीय विशाल कुमार इन चारों लोगों का नामांकन रद्द हुआ है। अब मुख्य रूप से आर जे डी के जीतेन्द्र राय एवं जन सुराज के अभय सिंह के बीच सीधी मुकाबला होना है। 117- मढ़ौरा विधानसभा के विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची:(नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत) (1) लालू प्रसाद यादव - राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (2) सनदेव कुमार राय- निर्दलीय (3) जितेंद्र कुमार राय - राष्ट्रीय जनता दल (4) अंकित कुमार - निर्दलीय (5) मनेजर कुमार - निर्दलीय (6) नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह - जनसुराज पार्टी (7) अभिषेक रंजन - निर्दलीय (8) मधुबाला गिरी - द प्लुरल्स पार्टी (9) पुरुषोत्तम कुमार - राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी भी मैदान में बचे है, हालांकि नाम वापस लेने की तिथि अभी बाकी है।
1
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Oct 18, 2025 13:19:20
Dumka, Jharkhand:उपराजधानी दुमका में धनतेरस पर तकरीबन 50 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद लगाई जा रही है इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया खाश कर मोटरसाइकिल और छोटी कार को लेकर लोगों में खासा उतसाह था। केंद्र सरकार के द्वारा जी एस टी मे कमी करने के बाद लोगों मे खासा खुशी थी लोग गाड़ियों की खरीददारी करने मे जुटे रहे इसके साथ ही धनतेरस के बहाने शोरूम के ऑनर भी धनतेरस को खुश दिखे क्यों कि कंपनी द्वारा दिए गए टारगेट को भी शोरूम मालिकों ने पूरा कर लिया था। धनतेरस को लेकर लोग सोने चांदी की भी खरीददारी करते नजर आये। लेकिन सोने चांदी की बड़ी कीमत से लोगों का भीड़ कुछ कम दिखने को मिला सोने चांदी के दुकानों मे धनतेरस को लेकर तरह तरह के चांदी के सिक्के, सोने की गिन्नी से लेकर इलेक्ट्राॅनिक्स के सामान भी लोगों ने खरीददारी किये धनतेरस के शुभ दिन पर लोगों ने बर्तन और जरुरत के सामान की भी खरीददारी की भी खरीदारी करते नजर आये।
2
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Oct 18, 2025 13:19:03
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:भूपेंद्र पटेल बोले – डबल इंजन सरकार ने बदली बिहार की तस्वीर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अरवल में सियासी हलचल तेज है। शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अरवल पहुंचे, जहां उन्होंने अरवल विधानसभा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा और कुर्था सीट से जदयू के उम्मीदवार पप्पू वर्मा के नामांकन में जनसभा को संबोधित किया। सभा में भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि अरवल मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, और राष्ट्रीय राजमार्ग-139 बाईपास जैसी परियोजनाएं इसी का नतीजा हैं। उन्होंने कहा युवाओं के भविष्य और अरवल के विकास के लिए फिर से एनडीए सरकार लाना जरूरी है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही अरवल में रेलवे स्टेशन भी बनेगा, जिससे इलाके की कनेक्टिविटी और मज़बूत होगी। तो बिहार चुनाव में एनडीए ने अपने स्टार प्रचारकों की ताकत झोंक दी है। गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र के मंत्री तक अब मैदान में हैं... और विपक्ष पर हमले के साथ-साथ विकास के एजेंडे पर जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं。
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 18, 2025 13:16:54
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर मुख्यालय की जीआईसी मैदान, पंडित जे एन डिग्री कॉलेज के मैदान और बबेरू कस्बे के मंडी परिषद में लगी पटाखा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान पटाखे समेत विभिन्न सामग्रियों की जांच की है, साथ ही पटाखा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि पटाखा की दुकानों के आसपास इलेक्ट्रॉनिक सामग्री वह कपड़ा इत्यादि ना रखें. एहतियात बनाकर के रखें कहा गया है कि सभी दुकानदारों का और दुकानों का नंबरिंग करें और उनके लाइसेंस इत्यादि का जनता से जांच की जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि पटाखे की दुकानों का निरीक्षण किया गया है, सभी मानक सही मिले हैं. कुछ कपड़े त्याग लगाए गए थे जिन्हें हटवा दिया गया है, साथ ही इनकी नंबरिंग करवाई जा रही है. दुकानों में सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है; साथ ही दुकानदारों और दुकानों की नंबरिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top