Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

राजस्थान में जल जीवन मिशन के लिए 1850 करोड़ रुकने से पेयजल कनेक्शन लक्ष्य बिगड़े

ACAshish Chauhan
Oct 24, 2025 09:18:54
Jaipur, Rajasthan
जल जीवन मिशन में अधूरे बजट से प्रोजेक्ट्स पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. राजस्थान में 1850 करोड़ का बजट अटका है, जिसमें से 1500 करोड़ केंद्र और 350 करोड़ राज्यांश है. इसका असर पेयजल प्रोजेक्ट्स पर दिखाई दे रहा है. राज्य में इस साल 13 लाख पानी के कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन 7 महीने में सिर्फ 1 लाख कनेक्शन ही हो पाए. वही राजस्थान को 1 करोड़ 7 लाख कनेक्शन का टारगेट दे रखा है, जो मार्च 2024 तक पूरा होना था. लेकिन समय पर टार्गेट पूरा ना होने पर इस मिशन की मियाद 2028 तक बढ़ा दी है. अब तक राजस्थान में 61 लाख 48 हजार कनेक्शन हो पाए, लेकिन इस मिशन में बजट के कमी का असर पेयजल प्रोजेक्ट्स पर दिखाई दे रहा है. हालाँकि पिछली कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों का असर इस मिशन पर पड़ा है. साल दर साल, कितने टारगेट, कितने कनेक्शन- वर्ष कनेक्शन लक्ष्य कितने कनेक्शन हुए 2019-20....... प्लान नहीं बना ........ 1,02,169 2020-21....... 20 लाख ............ 6,80,883 2021-22....... 30 लाख ............ 5,38,030 2022-23....... 30 लाख ............ 13,82,872 2023-24....... 20,69,816............ 12,17,862 2024-25....... 25 लाख ............ 9,44,618 2025-26....... 13 लाख ............ 1,02,019 ये जिले फिसड्डी, ये जिले टॉप पर- जल जीवन मिशन में बारमेर, डिग, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सबसे फिसड्डी हैं. इन पांचों जिलों में 35 फीसदी कनेक्शन नहीं हो पाए हैं. जबकि Hanumangarh,भीलवाड़ा, गंगानगर, डीडवाना-कुचामन, पाली टॉप पर है. इन जिलों में कनेक्शन 80 प्रतिशत के पार पहुंच गए हैं. वहीं झालावाड़, चुरू, রাজसमंद, टोंक, करौली, जयपुर की ठीक ठाक स्थिति है. यहाँ 60 फीसदी से अधिक कनेक्शन हुए हैं. देश में 31 वे पायदान पर राजस्थान- जल जीवन मिशन में राजस्थान देश में शुरुआत से ही फिसड्डी साबित हो रहा है. राज्य इस मिशन में 31 वे पायदान पर है. राजस्थान के बाद बंगाल, झारखंड और केरल है, जो इस योजना में सबसे नीचे पायदान पर है. राजस्थान इससे पहले 33 वे पायदान पर था. वहीं गोवा, हरियाणा, तेलंगाना, गुजरात, पंजाब समेत कई राज्यों ने 100 फीसदी लक्ष्य हासिल भी कर चुके हैं.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 24, 2025 11:54:18
Narayanpur, Jharkhand:गढ़वा में नकली घी धंधा उजागर, बिहार से आई महिलाएं मिलावटी घी बेच रहीं यह गैंग, लोगों के सेहत पर पड़ रहा है असर गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र मे छठ जैसे बड़े पर्वों के दौरान भवनाथपुर बाजार सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में नकली घी का धंधा तेजी से पनप रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार के सासाराम से आई आधा दर्जन महिलाएं डालडा (वनस्पति घी) और रिफाइंड तेल को मिलाकर नकली घी तैयार कर रही हैं और उसे देसी घी के रूप में बाजार में बेच रही हैं। बढ़ती महंगाई और असली घी के ऊंचे दामों के बीच यह सस्ता विकल्प लोगों को तो लुभा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से यह बेहद हानिकारक है। जानकारी के अनुसार, डालडा एक प्रकार का वनस्पति घी होता है जिसे वनस्पति तेलों को हाइड्रोजनेशन प्रक्रिया से गर्म कर तैयार किया जाता है। वहीं रिफाइंड तेल रासायनिक प्रक्रिया से निर्मित होता है। दोनों को मिलाकर तैयार यह नकली घी दिखने और खुशबू में असली घी जैसा लगता है, लेकिन यह पूरी तरह कृत्रिम होता है। सासाराम से आए महिलाओं ने बताया कि हमलोग खरौधी मोड़ से लेकर केतार प्रखंड तक इस मिलावटी घी को दुकानदार को 300सौ रुपया किलो बेचते है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह नकली घी बाजार में असली घी से लगभग 40 से 60 प्रतिशत सस्ता मिलता है। मिठाई दुकानों और छोटे रेस्टोरेंटों में इसका प्रयोग बढ़ गया है क्योंकि इससे उत्पादन लागत घटती है और मुनाफा बढ़ता है। लेकिन यही सस्तापन लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है। इस मामले को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा की सूचना प्राप्त हुई है बिहार से कुछ लोग आकर नकली घी बेच रहे है उन्होंने गढ़वा के लोगो से अपील की है की बिहार से कुछ लोग घूम घूम कर नकली घी बेच रहे है जिससे उन्हें सतर्क रहने की जरुरत है अगर इस तरह के लोग कंही मिलते है तो नजदीकी प्रशासन को इसकी सूचना जरूर करें। विभाग के द्वारा सूचना मिलने पर इस तरह के कई कार्यवाई की गई है。
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 24, 2025 11:53:49
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में रफ्तार का कहर हुआ जहां अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना शेखपुरा जिले के शेखोपुसराय थाना क्षेत्र के भेड़िया पुल के पास घटित गया। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान शेखोपुसराय थाना क्षेत्र के गोपीचक गांव निवासी भुनेश्वर यादव के रूप में की गई। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जबकि पोस्टमार्टम हाउस बंद रहने के कारण परिजनों ने नाराजगी जताया है।परिजनों ने कहा कि मृतक दूध लेकर बाजार देने जा रहे थे इसी बीच अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 24, 2025 11:53:26
Patna, Bihar:बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने खास रणनीति बनाई है. देश के बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को बिहार चुनाव में नामांकन से लेकर प्रचार अभियान तक की जिम्मेवारी सौंप दी है . इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बिहार चुनाव में प्रचार की बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है . डॉ होहन यादव को चुनाव प्रचार के लिए बिहार के यादव बाहुल्य क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया ताकि महागठबंधन के यादव वोट बैंक में सेंधमारी की सके . डॉ मोहन यादव अभी तक तीन बार चुनाव के लिए बिहार आ चुके हैं . पहली बार 16 अक्टूबर को बिहार आये मध्यप्रदेश के सीएम पटना के कुम्हरार निर्वाचन क्षेत्र पर पटना के ग्रामीण इलाके विक्रम विधानसभा क्षेत्र में सिद्धार्थ सौरभ के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया . साथ ही कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के लिए सभा को संबोधित किया . दरअसल, बीजेपी संगठन के बीच सीएम डॉ. मोहन यादव की छवि स्टार प्रचारक की है. इसी साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में डॉ मोहन यादव ने जबरदस्त प्रचार किया था. उन्होंने दिल्ली चुनाव में हरी नगर, मुस्तफाबाद, मालवीय नगर, विकासपुरी, नफजगढ़, त्रिनगर, उत्तम नगर, नांगलोई, बादली, रोहिणी और मादीपुर सीटों पर प्रचार किया था. इनमें से एक छोड़कर पार्टी बाकी सारी सीटें जीत गई थी. सीएम यादव को बीजेपी जिताऊ प्रचारक मानती रही है . हरियाणा और जम्मू-कश्मीर लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने जोरदार प्रचार किया था और हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जहां-जहां गए, वहां-वहां की सीटें बीजेपी जीत गई. उन्होंने हरियाणा की 5 विधानसभा सीटों भिवानी, दादरी, तोशाम, झज्जर और बवानी खेड़ा में जनसभाएं की थीं. इनमें चार सीटों पर पार्टी जीत गई थी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सांबा में प्रचार किया था और यह सीट भी पार्टी के खाते में गई थी. इस बार बीजेपी ने डॉ मोहन यादव को बिहार चुनाव में यादव बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार का जिम्मा सौंपा है . पटना के बाद गया में नोमिनेशन सभा के बाद तीसरी बार मोहन यादव को बीजेपी ने शुक्रवार को पश्चमी चंपारण के बगहा और सहरसा का जिमा सौंपा है . पश्चिम चंपारण के बगहा के बारे में आपको बता दें की यहाँ 333376 वोटरों में यादव वोटरों की संख्या 44 हजार है . MY समीकरण को देखें तो यहाँ यादव मुस्लिम की कुल संख्या 90 हजार है . यहाँ लिहाजा इस इलाके में MY समीकरण में सेंध लगाने के लिए मोहन यादव को भेजा गया है . साथ ही आपको बता दें की इस इलाके के लोग भारी संख्या में मध्यप्रदेश के रीवा , जबलपुर , भोपाल , इंदौर में रहते हैं और मोहन यादव का यहाँ प्रभाव पढ़ना है इसी लिहाज से मोहन यादव यहाँ चुनाव प्रचार का जिम्मा सम्हालें हैं . विस क्षेत्र --- कुल वोटर -- यादव -- मुसलमान -- राजपूत -- भूमिहार --- ब्राह्मण --- कोईरी --- कुर्मी --- चमार --- दुसाध --- बनिया बगहा--- 333376 --- 46000 --- 44000 --- 15000 --- 7000 ---21000 --- 16000 ---9000 --- 45000 ---4000 --- 31000 सहरसा --- 381956 --- 87000 --- 47000 --- 26000 --- 1000 --- 45000 ---6000 ---17000 ---12500 --- 12000
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 24, 2025 11:53:10
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 24, 2025 11:52:24
Noida, Uttar Pradesh:एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज की फर्स्ट ईयर की एक छात्रा ने अपने सीनियर छात्रों पर मानसिक उत्पीड़न और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने ईमेल के माध्यम से राष्ट्रीय एंटी रैगिंग कमेटी, दिल्ली को शिकायत भेजी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शिकायत में छात्रा ने बताया कि कॉलेज के कुछ सीनियर छात्र उसे डरा-धमका रहे हैं, और करियर खराब करने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में काम करने से भी रोका जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि लगातार मानसिक तनाव के कारण वह कक्षाओं और प्रैक्टिकल्स में नियमित रूप से भाग नहीं ले पा रही है। शिकायत की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। कॉलेज Pr管理 ने कहा है कि आरोपों को गंभीरता से लिया गया है, और एक जांच समिति गठित कर दी गई है, जो छात्रा के आरोपों की पुष्टि और साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है। कॉलेज प्रबंधक के अनुसार, यदि जांच में सीनियर छात्रों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एंटी रैगिंग कमेटी, दिल्ली ने भी कॉलेज प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। समिति ने कहा है कि रैगिंग के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाती है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल, जांच टीम छात्रा का बयान दर्ज कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट एंटी रैगिंग कमेटी को भेजी जाएगी।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 24, 2025 11:51:30
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गाँव में मृत्यु भोज के दौरान दूषित भोजन खाने से पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 ग्रामीण उल्टी-दस्त की शिकायत से पीड़ित हैं। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गाँव पहुँची और इलाज व जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर से गाँव में लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ था। पाँच दिनों के भीतर पाँच ग्रामीणों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल सभी पीड़ितों का इलाज स्वास्थ्य अमले की देखरेख में किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाँव में चिकित्सा दल तैनात कर दिया गया है। टीम लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए है और पीड़ितों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को उबला पानी पीने और गर्म ताज़ा भोजन करने की सलाह दी है। गाँव की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और घटना के कारणों की पड़ताल जारी है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 24, 2025 11:51:03
Satna, Madhya Pradesh:सतना। धार्मिक नगरी चित्रकूट के गुप्त गोदावरी में श्रद्धालुओं को अवैध तरीके से दर्शन कराए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दरअसल यहां पर कुछ लोगों का गिरोह सक्रिय है, जो कतार में लगे लोगों से सौदेबाजी करके उनसे 100 रुपए लेने के बाद वापसी के रास्ते गुप्त गोदावरी तक ले जाते हैं। इसके साथ ही इन श्रद्धालुओं को अंदर बैठे पुजारियों के पास ले जाकर पूजा पाठ कराने के नाम पर भी वसूली भी की जाती है। गुरुवार को सोनू पाण्डेय, सचिन पाण्डेय और सुरेन्द्र यादव दर्शनार्थियों को इसी तरह बीच रास्ते से निकाल कर वापसी के रास्ते से ऊपर ले जा रहे थे। इन्हें ऐसा करता देख दूसरे ग्रुप के त्यागी पटेल ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया। यह देख कर पहले ग्रुप ने दूसरे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट भी शुरू हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। हालांकि किसी भी पक्ष से शिकायत पुलिस या नगर परिषद को नहीं दी गई है। इससे अपराध दर्ज नहीं हो सका है.
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 24, 2025 11:50:46
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड पुलिस अवैध कट्टा बनाने की पकड़ी फैक्ट्री, 12 देसी कट्टे और कट्टे बनाने की सामग्री जप्त, पांच आरोपी हिरासत में। भिंड जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है, हथियार तस्कर और हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस अधीक्षक असित यादव ने कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि भिंड जिले में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी मिली थी, जिस पर टीम गठित कर जानकारी डेवलप की गई तो पता लगा कि मौ थाना अंतर्गत आने वाले रुपावई गांव में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री संचालित है, और अबैध हथियार बनाकर इलाके में खपाये जा रहे है, सटीक जानकारी मिलने पर दीपाबली के दिन छापा मार करवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने बताया कि फैक्ट्री चलाने के लिए रूपावई गांव के खेतों में ट्यूवेल की तिवरिया बीस हजार रुपये महीने किराये ली गई और हथियार निर्माण करने वाले सिकलिगर (कारीगर) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और किसनी से पचास हजार रुपये महीने पर बुलाये गये थे, दीपावली से पहले 22 कट्टो का निर्माण किया गया था, मौके से पुलिस ने आरोपी के पास चार कट्टे बराबर किये थे, गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त पर तीन और हथियार तस्करो को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से सात कट्टे और बरामद किये है, पुलिस ने कुल 12 कट्टे और तीन जिंदा राउंड के साथ कट्टे बनाने की सामग्री के साथ कुल पांच आरोपियों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ जारी है,पुलिस बिक्री ही चुके कट्टे कहां-कहां बेचे गये है जिनको अपराधों मैं प्रयुक्त होने से पहले बरामद करने के प्रयास में लगी है जिससे आने बाले दिनों में इन अबैध हथियारों से बड़ी घटनाओं को रोका जा सके।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 24, 2025 11:50:29
Damoh, Madhya Pradesh:जिले में अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद, बीच बाजार चले डंडे बेल्ट.. दमोह जिले में इन दिनों अपराधियों और बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि न तो उन्हें पुलिस का डर है और न ही कानून का शायद तभी जिले के अलग अलग इलाकों से सड़कों पर उपद्रव और मारपीट के मामले सामने आ रहे है। एक बार फिर जिले के हटा से कुछ वीडियो सामने आए है जहां बीच बाजार बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई की । मामला हटा के सब्जी बाजार का है जहां एक युवक के साथ आधा दर्जन लोग सरेआम डंडों और बैल्ट से पीटते रिकॉर्ड हुए है, बदमाशों ने गैंग बनाकर एक युवक को पहले रोका उसके साथ गाली गलौच की और फिर सबने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। ये सब बाजार में काफी देर चलता रहा लेकिन न तो यहां पुलिस पहुंची और न ही किसी आम आदमी ने ये सब रोकने की कोशिश की। ये सब इलाके में चिंता का विषय बना हुआ है और लोग इसे लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है, वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक को थाने में बुलाया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 24, 2025 11:50:13
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर- नरसिंहपुर के गोटगाँव तहसील अंतर्गत ग्राम बगासपुर में प्रशासन ने जिन 250 परिवारों को पहले बसाया उन्हें पीएम आवास इंदिरा आवास शौचालय तथा प्रधानमंत्री नल जल योजना से लाभान्वित किया अब विकास के नाम पर उन्हें आवासों को तोड़ने की तैयारी नरसिंहपुर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है और बेबस ग्रामीण शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर मजबूर हो रहे हैं दरसल प्रशासन ने बिना वस्तुस्थिति जाने आवासीय जमीन को उद्योग विभाग को उद्योग स्थापित करने आवंटित कर दी और उन्हें खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया कम पढ़े लिखे आदिवासी और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले इन ग्रामीण के समर्थन में युवक कांग्रेस द्वारा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट में आज विरोध प्रदर्शन किया गया और मांग की गई की शासन इस पर पुनः विचार करें और जिस जमीन को आवंटित किया गया है उसके पास में ही शासकीय खाली भूमि पड़ी है उसे पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि किसी को बेघर ना होना पड़े गांव की बुजुर्ग महिलाएं बताती हैं कि किसी जमीन बने कच्चे मकान में वह विवाह करके आई थी और शासन ने ही उसे पक्का कराया पीएम आवास योजना का लाभ दिया नल जल योजना दी और अब उन्हें ही बेघर किया जा रहा है उनका कहना है कि वह इसी जमीन पर पले-बड़े हैं और इसी में दफन हो जाएंगे लेकिन जमीन खाली नहीं करेंगे
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Oct 24, 2025 11:49:54
Vijayapura, Karnataka:नंबी धारा में विकास की नई राह , सड़क निर्माण और सामुदायिक भवन को मिली मंजूरी जिला बीजापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल नंबी धारा क्षेत्र में गुरुवार को विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई। उपमुख्यमंत्री ने नंबी धारा चौक से नंबी जलप्रपात तक 2.69 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस सड़क के बन जाने से पर्यटकों को नंबी जलप्रपात तक पहुँचने में सुगमता होगी और क्षेत्र के पर्यटन को और गति मिलेगी। इसके साथ ही नंबी गांव में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इससे ग्रामीणों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए स्थायी भवन की सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन कैंप नंबी धारा पहुँचकर जवानों से भेंट की और उनके मनोबल की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। उपमुख्यमंत्री ने नंबी धारा पर्यटन समिति के कार्यों की भी सराहना की। समिति अध्यक्ष गजेन्द्र ने जानकारी दी कि समिति का गठन जुलाई 2025 में किया गया था, जिसमें 24 स्थानीय युवा पर्यटकों के लिए टूरिस्ट गाइड के रूप में कार्य कर रहे हैं। पिछले चार महीनों में 20 हजार से अधिक पर्यटक नंबी धारा पहुंचे हैं, जिनमें जर्मनी सहित हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और अन्य राज्यों के पर्यटक भी शामिल हैं। अब तक समिति को चार लाख रुपये की आय प्राप्त हो चुकी है, जिससे स्थानीय युवाओं को आजीविका का नया साधन मिला है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “नंबी धारा सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि यह बस्तर की प्राकृतिक धरोहर और स्थानीय युवाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन रहा है।”
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top