Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

बालोतरा टापरा में सामूहिक आत्महत्या: चार शव मिले

AVArun Vaishnav
Oct 23, 2025 07:46:31
Jaipur, Rajasthan
जिला बालोतरा बालोतरा-बालोतरा के टापरा में सामूहिक आत्महत्या , तीन मासूमो के साथ विवाहिता के शव मिले टांके में, पारिवारिक कलह बताया जा रहा कारण, सूचना पर जसोल थाना पुलिस पहुँची मौके, चारो के शवों को निकलवाया बाहर, पीहर पक्ष के पहुचने के बाद होगी आगे की कार्यवाही। ममता(32)पत्नी अणदाराम पटेल निवासी पनौतरी नाडी नवीन (7)पुत्र अणदाराम निवासी पनौतरी नाडी रुगाराम(4) पुत्र अणदाराम ने निवासी पनौतरी नाडी मानवी (6 माह ) पुत्री अणदाराम निवासी पनौतरी नाडी पति के बैगलोर मे मेडिकल का काम है। 5 महिने से बैगलोर है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSANJEEV BHANDARI
Oct 23, 2025 11:35:45
Dera Bassi, Punjab:डेराबस्सी की रहने वाली महिला खिलाड़ी सुषमा बाजवा ने पंजाब के साथ साथ पूरे देश का विश्व केटलबेल खेल चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराया। पोलैंड के कालिज शहर में 15 से 19 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इंटरनेशनल यूनियन ऑफ केटलबेल लिफ्टिंग (IUKL) विश्व केटलबेल खेल चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय इवेंट में 30 देशों के 340 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। भारत की मान्यता प्राप्त संस्था केटलबेल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन (KSI), जो IUKL से संबद्ध है, ने टीम इंडिया को इस प्रतियोगिता में उतारा, और टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और दृढ़ संकल्प से सभी का ध्यान आकर्षित किया। टीम इंडिया की महिला और पुरुष एथलीटों ने मिलकर कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर केटलबेल खेल में भारत की क्षमता और मेहनत को साबित कर दिखाया है。
0
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Oct 23, 2025 11:35:13
Nurpur, Himachal Pradesh:लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा लोहारपुरा पंचायत में खेत से मिला तेंदुए का बच्चा वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू अभियान एंकर -नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लोहारपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुए का बच्चा खेत में कांटेदार तार में फंसा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर नूरपुर वन मंडल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। देर शाम वन्य प्राणी विभाग व वन मंडल की संयुक्त टीम ने तेंदुए के बच्चे को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर मेडिकल जांच के लिए ले जाया। वन मंडल नूरपुर के आरओ जगजीत चावला ने बताया कि चक्की खड्ड के पास जमींदार प्रकाश चंद के खेत में फंसे तेंदुए के बच्चे की सूचना मिलते ही टीम ने कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाया गया और वन्य प्राणी विभाग की मेडिकल टीम ने बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया। फिलहाल बच्चे की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और आगे की कार्यवाही विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी। जमींदार प्रकाश चंद ने बताया कि खेत में काम करते समय उन्हें किसी जानवर की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो एक तेंदुए का बच्चा तार में फंसा हुआ था। उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची। स्थानीय निवासी बलविंदर सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें, क्योंकि संभावना है कि तेंदुए की मां या अन्य तेंदुए आसपास मौजूद हो सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सिम्बली, सुलयाली और लोहारपुरा पंचायतों में तेंदुए द्वारा पशुओं और कुत्तों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही थीं। ग्रामीणों ने इस संबंध में नूरपुर एसडीएम और वन विभाग को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। वन मंडल नूरपुर ने लोगों से अपील की है कि जंगलों या खेतों की ओर जाते समय सावधानी बरतें और किसी भी वन्यजीव की गतिविधि दिखने पर तुरंत विभाग को सूचित करें। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ राहत का माहौल भी देखने को मिला कि फंसे हुए तेंदुए के बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया। बाइट -स्थानीय निवासी बलविंदर सिंह बाइट -वन मंडल नूरपुर के आरओ जगजीत चावला
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 23, 2025 11:34:40
Sambhal, Uttar Pradesh:टॉपलाइन ... संभल हिंसा के मामले के मास्टर माइंड विदेश में छिपे बैठे अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर की जब्त की गई अवैध प्रॉपर्टी पर असमोली सीओ का कार्यालय बनाए जाने के लिए शारिक साठा की अवैध प्रॉपर्टी को चिन्हित कर लिया गया है. इस मामले में बड़ी खबर यह है, असमोली सी ओ का यह दफ्तर भी संभल के नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय इलाके में बनाई गई हिंदूपुरा खेड़ा पुलिस चौकी से सटी शारिक साठा की जब्त की गई जमीन पर बनेगा ...यानी की सत्यव्रत पुलिस कंट्रोल रूम, हिंदुपुरा खेड़ा पुलिस चौकी, नखासा थाने की पुलिस के साथ ही अब असमोली सीओ कार्यालय से भी दंगाइयों पर नजर रखी जाएगी. हिंदुपुरा खेड़ा इलाके में असमोली सी ओ के कार्यालय के निर्माण के लिए एसपी कृष्ण विश्नोई ने शारिक साठा की जब्त की गई अवैध प्रॉपर्टी को पुलिस विभाग को आवंटित करने के लिए पत्र भेजा, जब्त प्रॉपर्टी के आवंटित होने के बाद शारिक साटा की अवैध प्रॉपर्टी पर सीओ कार्यालय के निर्माण का कार्य जल्दी ही शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल असमोली क्षेत्र की सीमा नखासा थाना तक लगती है, इसलिए एस पी कृष्ण विश्नोई के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि असमोली सीओ का कार्यालय भी संभल में नखासा थाना क्षेत्र में ही बनाया जाए, ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. बता दे, संभल हिंसा के मामले में अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा की भूमिका के सुबूत सामने आने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शारिक साटा की हिंदुपुरा खेड़ा इलाके में 2 करोड़ से अधिक की अवैध प्रॉपर्टी जब्त की थी...अब इसी अवैध प्रॉपर्टी पर असमोली सीओ का कार्यालय बनाए जाने की तैयारी है. फीड डिटेल फाइल बाइट ..कृष्ण विश्नोई एसपी संभल शारик साठा की जब्त की गई प्रॉपर्टी के विजुअल जिसपर सीओ दफ्तर बनेगा. सत्यव्रत पुलिस कंट्रोल रूम, हिंदुपुरा खेड़ा पुलिस चौकी के उद्घाटन के फाइल विजुअल
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 23, 2025 11:34:07
Hapur, Uttar Pradesh:युवाओं में रील का क्रेज इस कदर है कि वह अपनी जान की बाजी लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिवाली पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका दिल भी दहल जाएगा. यहां एक युवक ने रील के लिए बम में पेट्रोल डालकर जैसे ही आग लगाई, तभी तेज धमाके के साथ दूसरा युवक बुरी तरह से झुलस गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए युवक में लगी आग को तत्काल बुझा दिया और आग से झुलसने पर घायल हुए युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया. वहीं युवक की इस बम धमाके की रील को शूट कर रहा युवक इस घटना के घटना के बाद भी पूरा नजारा अपने मोबाइल में कैद करता रहा. घायल हुए युवक का नाम हनी बताया जा रहा है.
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 23, 2025 11:33:40
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड में आज दुकान के बाहर चार्जिंग पर लगी स्कूटी में अचानक ब्लास्ट हो गया और वह धू-धू कर जलने लगी। स्कूटी में आग लगते देखते यह पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए, रेत और पानी से आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ ही समय में स्कूटी आग का गोला बन गई और देखते देखते खाक हो गई। जानकारी के अनुसार लहार कस्बे के रहने वाले शाहरुख खान 18 दिन पहले 5 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कोंच से एक लोकल दुकानदार से असेम्बल स्कूटी खरीद कर लाए थे और आज गुरुवार दोपहर 10:00 के करीब सेंट्रल बैंक के सामने मोबाइल की दुकान पर पहुंचे स्कूटी को चार्ज पर लगा कर काम करने लगे तभी अचानक स्कूटी में ब्लास्ट हो गया और वह जलते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 23, 2025 11:33:28
Kawardha, Chhattisgarh:शहर में दीपावली की रात हुड़दंगी युवकों पर कार्रवाई — सड़क पर फटाके फोड़ने वाले चार गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी कवर्धा में दीपावली की रात अम्बेडकर चौक के पास सड़क को पटाखा मैदान बनाने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन युवकों ने राहगीरों की सुरक्षा की परवाह किए बिना बीच सड़क पर जमकर पटाखे फोड़े और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस लापरवाह हरकत से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और आगजनी या जनहानि की आशंका भी बनी रही। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कवर्धा एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं — आशुतोष गुप्ता, पिता दिनेश गुप्ता, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामनगर, कवर्धा, प्रकाश साहू, पिता तिरीथ राम साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी भेदली, कवर्धा, दुर्गेश धनकर, पिता शत्रुहन धनकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी मठपारा, कवर्धा, रूपेश देवदास, पिता तिजऊ राम, उम्र 23 वर्ष, निवासी रामनगर, कवर्धा पुलिस ने चारों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज कर उन्हें 23 अक्टूबर 2025 को एस.डी.एम. न्यायालय, कवर्धा में पेश किया है। जांच के दौरान अन्य संलिप्त युवकों की भी पहचान हो चुकी है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Oct 23, 2025 11:32:51
Fatehabad, Haryana:फतेहाबाद。 सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी जिला पुलिस ने आपराधिक प्रवृति वाले लोगो के मीडिया अकाउंट को फॉलो करने वाले युवकों को दिया नोटिस 11 युवकों को नोटिस जारी कर सभी युवकों को दी कड़ी हिदायत, अनफॉलो किया अकाउंट साल के आरम्भ से अब तक 200 से अधिक लोगो की जारी किए गए नोटिस विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म कम्पनीयों को भी जारी किए गए 193 नोटिस, आपराधिक प्रवृति वाले लोगो के अकॉउंट बंद करने को कहा गया सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले 10 लोगो के खिलाफ दर्ज़ की जा चुकी हैं एफआइआर पुलिस ने कहा सोशल मीडिया का ज़िम्मेदारी से करे प्रयोग बाइट - सिद्धांत जैन, एसपी, फतेहाबाद
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 23, 2025 11:32:41
Panchkula, Haryana:पंचकूला में मंदिर में चोरों ने मंदिर का गुल्लक तोड़ कर चोरी की लेकिन मंदिर में चोरी करने के दौरान चोरों ने श्रद्धा और आस्था का दामन नहीं छोड़ा। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की इस वारदात में दिखाई दे रहा है कि चोर मंदिर में गल्ले से पैसे निकालने के बाद पूर्ण श्रद्धा के साथ मंदिर द्वार पर दण्डवत प्रणाम करके जाते हैं। यह अनोखा मामला पंचकूला के रामगढ़ स्थित शिव मंदिर का है... पंचकूला मंदिर में चोरी के बाद दंडवत चोर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.... पंचकूला के रामगढ़ में शिव मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर चोर कैश चोरी कर ले गए। चोरों ने रामगढ, जयसिंहपुरा व किशनगढ़ के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर चंडीमंदिर पुलिस थाना में धारा 305,331(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी में दिखे चोरों की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 23, 2025 11:32:27
Bassi Akbarpur, Haryana:गुब्बारे भरने वाली गैस का सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, रामनगर में हुआ हादसा, जान का नुकसान नहीं लेकिन माल का हुआ नुकसान, लोगों के घरों के, गाड़ियों के शीशे टूटे, घर के दरवाजे टूटे, काफी जोरदार था धमाका, दूर तक सुनाई दी आवाज, गली में पड़े थे तीन सिलेंडर, जिसमें एक फटा, गुब्बारे भरने का काम करता है व्यक्ति। करनाल के राम नगर में भयंकर हादसा हो गया, ये हादसा सुबह के वक्त हुआ, गनीमत ये रही कि उस वक्त गली में कोई बच्चा खेल नहीं रहा था, दरअसल राम नगर में एक घर में सिलेंडर में गैस भरी जाती थी, ये गुब्बारे भरने वाली गैस थी, गैस भर ली गई थी, सिलेंडर बाहर पड़े थे, जो व्यक्ति गुब्बारे में गैस भरता है वो अपने काम पर जाने की तैयारी में था, गली में इक्का दुक्का लोग थे, तभी सिलेंडर ब्लास्ट होता है और भयंकर एक आग का गोला देखने को मिलता है, जैसा कि सीसीटीवी में नजर आया है, धमाका इतना जोरदार था कि दूर दूर के मोहल्ले तक आवाज सुनाई दी और उसके बाद लोग घरों से बाहर आए, गनीमत ये रही कि आग नहीं लगी, उसके बाद लोगों ने देखा कि उनकी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं, उन्होंने देखा कि उनके घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं, दरवाजे टूट गए हैं, सभी लोग बाहर थे, डरे हुए थे, सहमे हुए थे और परेशान थे, लोगों ने बताया कि वो सो रहे थे, अचानक से बहुत बड़ा धमाका सुनाई दिया, वो डर गए और घरों से बाहर आ गए, घर के बाहर आकर देखा तो सिलेंडर फटा हुआ था, वो वाला सिलेंडर जो गुब्बारे भरنے वाला होता है, रिहायशी इलाके में इस तरह से गैस भरना और फिर गुब्बारे वाले सिलेंडर रखना खतरे से खाली नहीं है, हालांकि लोगों ने पहले भी समझाया है पर अब लोग मांग कर रहे हैं कि ये यहां पर ऐसा काम ना करें, पुलिस को भी सूचना दी गई, और वो भी मौके पर सुबह आई।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top