Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

कानकपुरा-धानक्या के बीच मालगाड़ी बंटी, जयपुर रूट की ट्रेनें प्रभावित

AVArun Vaishnav
Nov 18, 2025 14:20:03
Jaipur, Rajasthan
काशीराम जयपुर。 धानक्या से कनकपुरा के बीच मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी। इस कारण रेल ट्रैक हुआ बाधित。 धानक्या से कनकपुरा होते हुए जयपुर आ रही थी मालगाड़ी。 अब जयपुर-अजमेर रूट की ट्रेनें हो रही प्रभावित。 करीब आधा दर्जन ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई。 जयपुर जंक्शन, धानक्या पर ट्रेनें रुकी हुई。 मरुधर एक्सप्रेस, जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस आदि ट्रेनें प्रभावित。 טרेनों का आवागमन नहीं होने से जयपुर जंक्शन पर लगी यात्रियों की भीड़。 ट्रेनें लेट होने से पिछले 2 घंटे से ज्यादा समय से यात्री हो रहे परेशान
143
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVishwas Kumar
Nov 18, 2025 15:32:19
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के नजदीक राठी खेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने करीब एक दर्जन किसानों को हिरासत में लिया, वही इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में पिछले 15 माह से चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री की जगह के पास किसानों का धरना चल रहा है। एतिहातन पुलिस ने टिब्बी कस्बे सहित 15 किमी एरिया में इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी। किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जिनेश तंवर के नेतृत्व में 400 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। किसान नेताओं को अल सुबह गिरफ्तार करने के विरोध में फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के किसानों से प्राशसनिक अधिकारियों के साथ वार्ता हुई जिसमें संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने किसानों की रिहा करने की मांग की लेकिन प्रशासन ने इस संबंध में कोई बात नहीं की । जिसके आक्रोशित होकर किसानों और विधायक पूनिया ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारियां दी, सैकड़ों किसानों को दो बसों में भरकर संगरिया की ओर ले जाया गया। बाद में किसानों को वापस टिब्बी थाने में लाया गया है। किसानों की मांग है कि गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया और फैक्ट्री का काम बंद किया जाए।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 18, 2025 15:31:29
Bagaha, Bihar:बगहा से यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बाप ने अपने ही छह वर्षीय बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी है। मामला पटखौली थाना क्षेत्र के पटखौली गांव का है। घायल बच्चे की पहचान अयान खान, पिता छोटे खान के पुत्र के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल है। पिड़ित बच्चे की मां ने बताया कि सुबह अयान स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। उसे कुछ पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने अपने पिता से पैसे मांगे। पिता ने पैसे न होने की बात कही, लेकिन बच्चा बार-बार जिद करता रहा। इसी बात पर गुस्से में आकर पिता छोटे खान ने बच्चे को पहले डांटा और उसके बाद बुरी तरह उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। माँ और पड़ोसियों ने बताया कि बच्चे की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े, तब जाकर किसी तरह मासूम को बचाया जा सका। इधर गंभीर रूप से घायल अयान को परिजनों ने फ़ौरन बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया। इस सम्बन्ध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान हैं और उसकी स्थिति चिंताजनक है। हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बता दें कि अभी तक इस घटना की पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गईं है लेकिन गाँव औऱ परिवार में इस घटना के बाद तनाव की स्थिति है। बाइट - नगमा ख़ातून, पीड़िता, पटखौली बाइट - डॉ. राजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल बगहा
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 18, 2025 15:31:06
Satna, Madhya Pradesh:दिनदहाड़े एक महिला के साथ शहर के बीच जगत देवतालाब मार्ग में बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले पर पुलिस ने एक औपचारिक बालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं तीसरे की तलाश जारी है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जगत देवतालाब मार्ग की। सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 12 नवंबर को अर्पिता शर्मा पत्नी प्रदीप कुमार शर्मा के साथ बाइक सवार 3 लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना उसे वक्त हुई जब महिला अपने किराये के मकान से ड्यूटी के लिए निकलकर जगतदेव तालाब पेट्रोल पंप के पास पहुँची तो मो. सा. क्र. MP19 zk-3994 में बैठे तीन लोगों में से बाइक चलाने वाला उसे रोककर गाली-गलौज व चैन छीनने का प्रयास किया, इस मामले पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 296(बी), 309(3) का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये तफ्तीश शुरू दी गई थी, इसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज एवं अन्य माध्यमों से मोटरसाइकिल तथा आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई। लगातार बाइक सवार तीनों लुटेरों की पुलिस तलाश कर रही थी और वही पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी जिसमें लूट के मुख्य आरोपी प्रिंस सोनी पिता राकेश सोनी निवासी लखन चौराहा टिकुरिया टोला और दूसरा नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वही इस मामले पर फरार तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने मैं उपयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल और कुछ नगदी भी जप्त किया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने आज जाकर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय द्वारा दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 18, 2025 15:30:24
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के लोदना ओपी क्षेत्र के मधुबन कुजामा बस्ती में साबित देवी के बंद घर से बेखौफ बदमाशों ने घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लगभग दो लाख रुपए की सोना व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। गृहस्वामिनी साबित देवी ने बताया कि अपनी बेटी सोनी कुमारी को उसके ससुराल उत्तर प्रदेश गोण्डा से लाने के लिए घर में ताला मारकर रविवार को देर शाम को निकली थी । इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । पीड़ित महिला साबित देवी ने कही की यूपी से लौटने के बाद घर के अंदर का ताला टूटा हुआ पाया । जब घर के अंदर देखा को छोटे एल्यूमिनियम के ड्राम का लॉक टूटा हुआ था और उसमें से रखा सारा सोना व चांदी के जेवरात का पैकेट बाहर में बिखरा हुआ था । गृहस्वामी ने હल्ला कर आस पास के लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संदेह है कि चोर मुख्य द्वार के दीवार फांद कर अंदर घुसा होगा । जिसके बाद घटना की सूचना लोदना पुलिस को दी गई । पुलिस मामले की जांच कर रही है। मधुबन कुजामा बस्ती में चोरी की घटना के बाद पुलिस के खिलाफ लोग में आक्रोश है । आस पास के लोगों में भय का माहौल है । लोगों ने पुलिस के ऊपर पेट्रोलिंग नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमलोग पुलिस के भरोसे ही रात में चैन के नींद सोते है । लेकिन पुलिस गस्ती पार्टी एक बार भी इधर दिखाई नहीं देती है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 18, 2025 15:24:28
Aligarh, Uttar Pradesh:होंडा सिटी कार से बकरियाँ चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग इगलास पुलिस के हत्थे चढ़ा। रेकी कर लग्जरी कार होंडा सिटी में बकरियाँ भरकर भागते थे, पुलिस ने 11 बकरियाँ व हथियार बरामद किए। महेश कुमार क्षेत्राधिकारी इगलास अलीगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना इगलास पुलिस क्रिमिनल इंटेलिजेंस देहात की मदद से थाना इगलास में एक अंतरराज्य गैंग जो बकरी चोरी का कार्य करता था उसको पकड़ा है, जिसमें दो व्यक्ति हैं, एक ओमप्रकाश है जो दिल्ली का रहने वाला है तथा दूसरा व्यक्ति अर्जुन है जो राजस्थान का रहने वाला है ये बेसिकली एक दिन पहले रेकी करते थे और जो गाँव के कच्चे रास्ते होते थे उनपे जा कर अपनी कार के माध्यम से चोरी करते थे इन व्यक्तियों के पास से 5000 रूपए मिले है और दो चाकू मिले हैं साथ ही साथ 11 बकरियाँ मिली है तथा जो घटना में प्रयोग है होंडा सिटी गाड़ी वो मिली है। इनका जो चोरी करने का तरीका था ये एक दिन पहले गाँव में जाकर रेकी करते थे, उस स्थान को चिन्हित कर लेते थे फिर रात में कच्चे रास्तों के माध्यम से आते थे पूरी गैंग आती थी और फिर चोरी करते थे होंडा सिटी गाड़ी जो उसका इस्तेमाल है वो बकरी बकरी ले जाने के लिए किया करते थे और ये जो गैंग हैं आसपास के जितने भी जनपद हैं हाथरस मथुरा इसमें चोरी किया करते थे, उसकी जानकारी अभी प्राप्त की जा रही है अन्य जनपदों में कितनी चोरियां की है अभी जो जानकारी है हाथरस के सासनी और चदपा थाने में चोरियों की है
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 18, 2025 15:23:59
Bahraich, Uttar Pradesh:एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार,\n\nबहराइच से बड़ी ख़बर,\n\nएन्टी करप्शन की धड़ पकड़ हुई तेज,रिश्वतखोरों में मचा हड़कंप,,\n\nपीड़ित ग्रामीण दीनानाथ की शिकायत पर एन्टी करप्शन की टीम हुई सक्रिय,,\n\nएन्टी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को छः हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,,\n\nजमीन की पैमाइस की रिपोर्ट लगाने के एवज में राजस्व निरीक्षक ने मांगी थी रिश्वत,,\n\nपीड़ित दीनानाथ की शिकायत पर एन्टी करप्शन टीम ने तेंदुआ कबीर पयागपुर के राजस्व निरीक्षक को दबोचा,,\n\nएन्टी करप्शन टीम ने पयागपुर इकौना मार्ग पर पटिहाट चौराहा से किया गिरफ्तार,,\n\nथाना विशेश्वरगंज क्षेत्र का मामला。
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 18, 2025 15:23:40
Karnaprayag, Uttarakhand:उत्तराखंड में 9 माउंटेन ब्रिगेड ग्रुप के मुख्यालय द्वारा आज गौचर मेले में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कलम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना द्वारा पूर्व सैनिकों को सुविधाएं देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के बैंकिंग, स्वास्थ्य और पेंशन संबन्धित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। गौचर मेले में 6 माउंटेन ब्रिगेड ग्रुप के मुख्यालय द्वारा पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों के पेंशन, स्वास्थ्य, कैन्टीन, और बैंकिंग से संबन्धित समस्याओं का समाधान किया गया। पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 18, 2025 15:22:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर स्थापना दिवस पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय की समाधि स्थल पर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर नगर के संस्थापक को श्रद्धापूर्वक नमन किया. जयपुर स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और नागरिक सवाई जयसिंह की समाधि स्थल छत्रियों के नीचे पहुंचे. बच्चों की कलात्मक प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. स्कूली बच्चों ने जयपुर की हेरिटेज, वास्तुकला, जंतर-मंतर, किलों, हवेलियों व शिल्प कला को चित्रकारी और मॉडल्स से प्रस्तुत किया. बच्चों की सृजनात्मकता से प्रेरित होकर गेटेश्वर कला संस्थान की ओर से 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई. बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि जयपुर की स्वच्छता और विरासत संरक्षण में बच्चों का योगदान महत्वपूर्ण है. महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने विज्ञान, वास्तुकला और संस्कृति का अनूठा संगम कर इस नगर की नींव रखी. जयपुर केवल एक शहर नहीं, बल्कि भारतीय स्थापत्य और ज्ञान परंपरा का जीवंत केन्द्र है. स्वामी महाराज ने नागरिकों से आग्रह किया कि जयपुर की पहचान उसकी कला और स्वच्छता है, और हम मिलकर इसे स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाए रखें.
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 18, 2025 15:22:18
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के नजदीक राठी खेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने करीब एक दर्जन किसानों को हिरासत में लिया, वही इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में पिछले 15 माह से चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैैक्ट्री की जगह के पास किसानों का धरना चल रहा है। एतिहातन पुलिस ने टिब्बी कस्बे सहित 15 किमी एरिया में इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी। किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जिनेश तंवर के नेतृत्व में 400 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। किसान नेताओं को अल सुबह गिरफ्तार करने के विरोध में फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के किसानों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता हुई जिसमें संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने किसानों की रिहा करने की मांग की लेकिन प्रशासन ने इस संबंध में कोई बात नहीं की। जिसके आक्रोशित होकर किसानों और विधायक पूनिया ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारियां दी, सैकड़ों किसानों को दो बसों में भरकर संगरिया की ओर ले जाया गया। बाद में किसानों को वापस टिब्बी थाने में लाया गया है। किसानों की मांग है कि गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया और फैक्ट्री का काम बंद किया जाए।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 18, 2025 15:21:52
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के कैंट इलाके की चटोरी गली से बड़ी खबर… शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया…लेकिन आग से भी ज्यादा लपटें अब उठ रही हैं आरोपों की… दुकानदार नगर निगम के ठेकेदार पर सीधा-सीधा लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। कह रहे हैं अगर काम टाइम से और जिम्मेदारी से होता… तो ये हादसा टाला जा सकता था। गोरखपुर की चटोरी गली… शाम का समय भीड़भाड़ वाला इलाका… और अचानक चिंगारी से शोला बन गई आग। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग भड़की…और पलक झपकते ही दो दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया。 दुकानदारों का आरोप है— नगर निगम बिल्डिंग का काम चलवा रहा था और ठेकेदारों की लापरवाही ने आग का रूप ले लिया हादसा। वे कहते हैं अगर दुकानें बंद होने के बाद काम कराया जाता तो शायद ये स्थिति पैदा ही नहीं होती। दुकानदारों का आरोप अगलगी की घटना ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुई है。 हालांकि गनीमत ये रही कि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ。 फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते पहुंचकर लपटों पर काबू पा लिया。 अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भी माना— प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का ही लगता है。 लेकिन सवाल बड़ा है… अगर आग और फैल जाती जिम्मेदारी किसकी होती? यही वजह है कि दुकानदार अब सीधे नगर निगम के ठेकेदारों पर निशाना साध रहे हैं。 BYTE – संतोष कुमार रॉय, सीएफओ, गोरखपुर。 गोरखपुर के चटोरी गली में आज शाम को शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर फायर टेंडर के साथ एफ़एसओ की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया जिससे काफी नुकसान होने से बच गया नुकसान की जांची की जा रही है。 BYTE – किशन, दुकानदार。 -BYTE – विवेक, दुकानदार。 फिलहाल जांच जारी है… दुकानदारों की शिकायतें भी दर्ज की जा रही हैं…लेकिन सवाल अभी भी वहीं खड़ा है भीड़भाड़ वाली गली में ऐसी लापरवाही कब तक…? फायर विभाग ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन दुकानदारों के दिलों में उठी नाराज़गी की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। नगर निगम क्या कार्रवाई करेगा अब सबकी नज़र इसी पर है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top