जयपुर एयरपोर्ट पर हाजियों की चौथी फ्लाइट: 162 हाजी लौटे!
जयपुर एयरपोर्ट पर आज हाजियों की चौथी फ्लाइट जद्दा से सुबह 7 बजे पहुंची, जिसमें 162 हाजी लौटे, जिनमें 77 महिलाएं और 85 पुरुष शामिल हैं। ये हाजी कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बाड़मेर, गंगानगर और जयपुर जिलों से हैं। एयरपोर्ट पर राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबुसफियान चौहान और पूर्व सदस्य अब्दुल हकीम खान ने फूल देकर स्वागत किया। हाजियों और उनके परिजनों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था की गई थी। हाजियों ने यात्रा के दौरान मिली सुविधाओं और सहयोग के लिए सरकार और हज कमेटी का धन्यवाद किया। 29 जून तक कुल 17 फ्लाइटों से हाजी स्वदेश लौटेंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|