PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर एयरपोर्ट पर हाजियों की चौथी फ्लाइट: 162 हाजी लौटे!

PPINEWZ
Jun 20, 2025 08:25:59
Jaipur, Rajasthan

जयपुर एयरपोर्ट पर आज हाजियों की चौथी फ्लाइट जद्दा से सुबह 7 बजे पहुंची, जिसमें 162 हाजी लौटे, जिनमें 77 महिलाएं और 85 पुरुष शामिल हैं। ये हाजी कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बाड़मेर, गंगानगर और जयपुर जिलों से हैं। एयरपोर्ट पर राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबुसफियान चौहान और पूर्व सदस्य अब्दुल हकीम खान ने फूल देकर स्वागत किया। हाजियों और उनके परिजनों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था की गई थी। हाजियों ने यात्रा के दौरान मिली सुविधाओं और सहयोग के लिए सरकार और हज कमेटी का धन्यवाद किया। 29 जून तक कुल 17 फ्लाइटों से हाजी स्वदेश लौटेंगे।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 08:34:00
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोटर- प्रदीप सुथार स्थानिय संवाददाता - फतेह सागर जिला-श्रीगंगानगर लोकशन- गजसिंहपुर मो-9660003823 श्री गंगानगर के गजसिंहपुर से खबर जर्जर भवन में संचालित हो रहा विद्यालय किसी भी वक्त हो सकता बडा हादसा किसी भी समय भरभरा कर गिर सकता है स्कूल का छत ग्रामीणों ने डंडों की सपोर्ट से छत को गिरने से रोका, 18 बच्चे स्कूल के और आगनबाड़ी के 8 मासूमों की जिंदगी खतरे में मासूमों की जिंदगी को लेकर प्रशासन बेखबर, मौत के साए में 26 बच्चे पढ़ने को मजबूर, एक ही बिल्डिंग में चल रहा स्कूल और आगनबाड़ी, गजसिंहपुर के गांव 9 RB के स्कूल का मामला @Pradeepsuthar01 @fatehsagar26398
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 28, 2025 08:33:43
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं खूंटाघाट डैम के बेस्ट वेयर शुरू होने के बाद वहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन पर्यटकों की लापरवाही अब खतरे की घंटी बनती जा रही है। सुरक्षा के लिए बंद की गई रेलिंग को पार कर लोग तेज बहाव के पास पहुंच रहे हैं, जहां वे रील्स और फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं। यह नजारा न सिर्फ प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है, बल्कि लोगों की लापरवाही भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। पहले भी डैम क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद न प्रशासन सख्त हुआ है और न ही लोगों की सोच बदली है। अगर समय रहते कड़ी निगरानी और सख्ती नहीं बरती गई तो एक छोटी सी गलती बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है....
0
Report
STSharad Tak
Jul 28, 2025 08:33:33
Sirohi, Rajasthan:
एंकर: सिरोही जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। शिवगंज और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक बाइक और एक कार तेज बहाव की चपेट में आ गईं, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। vo : पहली घटना रोवाड़ा नदी की है, जहां एक युवक बाइक के साथ नदी की रपट पार कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में बाइक बह गई और युवक रपट पर ही फंस गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल मानव श्रृंखला बनाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। vo: दूसरी घटना शिवगंज के जोयला के पास हुई, जहां एक कार तेज बहाव में नदी पार करते वक्त बह गई। कार रपट से दूर जाकर जूली फलोरा के पेड़ों में अटक गई। कार में सवार तीन लोगों को रस्सियों की मदद से स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। यदि समय पर मदद नहीं मिलती, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। vo: इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बारिश के दौरान रपटों और तेज बहाव वाले क्षेत्रों को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन की ओर से भी लगातार चेतावनी दी जा रही है कि नदियों-नालों के उफान के दौरान लोग सतर्क रहें और ऐसे रास्तों से बचें। जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Report
Jul 28, 2025 08:33:24
Hyderabad, Telangana:

पिछले कुछ सालों में चलते-फिरते लोगों की मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक और लाइव मौत का वाकया सामने आया है। ये घटना हैदराबाद की है।  25 साल का राकेश नाम का युवक बैडमिंटन खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक से गिरा और फिर उठा ही नहीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले आ चुके हैं। लोग चलते-फिरते, दोस्तों से बातें करते हुए अचानक से काल के गाल में समा चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है।

0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 28, 2025 08:33:22
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में माओवादी संगठन ने 28 जूलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है, ऐसे में माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे इसको लेकर फोर्स अलर्ट मोड पर है, माओवाद प्रभावित जिलों सुकमा, दंतेवाडा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमा वर्ती इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है, हालिया घटनाओं के मद्देनजर माओवादी सॉफ्ट टारगेट को अंजाम दे सकते है, वाहनों में आगजनी और IED ब्लास्ट जैसे घटनाओं को लेकर फोर्स एहतियात बरत रही है। बता दें कि शहीदी सप्ताह के दौरान हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने है, जिसमें वे मारे गए सक्रिय नक्सल सदस्यों की स्मृति में स्मारक निर्माण, बैनर-पोस्टर लगाना, जनसभाएं आयोजित करना तथा सुरक्षा बलों के विरुद्ध घटनाओं को अंजाम देने प्रयास करते है। बाइट सुंदराज पी आईजी बस्तर
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 28, 2025 08:33:05
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
ड्रग तस्करी अपडेट खबर तलैया के बाद अब ड्रग तस्कर यासीन पर कोहेफिजा में दर्ज हुई एफआईआर कॉलेज के छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया अगवा दिनभर शहर में घुमाने के साथ ही करते रहे मारपीट यासीन के पकड़े जाने के बाद छात्र ने हिम्मत जुटाकर कराई एफआईआर यासीन के अलावा उसके दो गुर्गो को भी पुलिस ने बनाया आरोपी बाइट..हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर
0
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 08:32:34
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय बामनवास पंचायत समिति में क्षय रोगियों को पोषण किट वितरण की गई। उपखंड अधिकारी प्रियंका कंडेला ने मरीजों को किट सौंपकर हौसला बढ़ाया।तहसीलदार बनवारीलाल शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर मीणा, सियाराम मीणा व जयपाल मीणा मौजूद रहे और 10 जरूरतमंद टीबी रोगियों को पोषण और सम्मान दिया गया।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 08:31:52
Sri Ganganagar, Rajasthan:
रावला मंडी की ग्राम पंचायत 13 डीओएल के चक 9 डीओएल के मोड़ पर फतेहसिंह की ढाणी के पास आज एक चलती कार में आग लग गई । आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे अभी तक पता नहीं चला कि कार किस की है सूत्रों से मिली जानकारी में कार चालक ने किसी को फोन किया और गाड़ी आई और कार चालक उस गाड़ी में चला गया।
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 28, 2025 08:31:42
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण एंकर....शाहपुरा कस्बे के वार्ड संख्या 5 स्थित योगी हॉस्पिटल के पास जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में पानी भरे होने से आम राहगीरों और वाहनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं गड्ढों की वजह से सवारियों से भरा ई-रिक्शा गड्ढे में पलट गया। गड्ढे में भरे पानी के कारण चालक गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और वाहन असंतुलित होकर पलट गया।
0
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 28, 2025 08:31:30
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झुंझुनूं जिले के बांसियाल गांव में विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने दो नलकूपों का उद्घाटन किया, जो शहीद की मूर्ति के पास व गांव की सार्वजनिक जगह पर लगाए गए। ग्रामीणों ने विधायक का 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने 101 महिलाओं को 'मां के नाम' अभियान के तहत पौधे वितरित किए और गांव के विकास हेतु 30 लाख रुपये बजट की घोषणा की। इस अवसर पर महिलाओं ने शहीद की मूर्ति से महामल मंदिर तक कलश यात्रा निकाली, जिससे पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 28, 2025 08:31:20
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने शिक्षा निदेशक द्वारा दिये आदेश के तहत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को अपना मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए पाबंद किया। साथ ही सभी पीईईओ व संस्था प्रधान को सर्वे कर रिपोर्ट तुरंत भेजने के भी निर्देश दिए। इस दौरान आरपी भागीरथ कड़वासड़ा व कर्मचारी भी मौजूद थे।
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 28, 2025 08:31:10
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण एंकर....हरियाली तीज पर जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 28, 2025 08:31:03
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर राजधानी जयपुर के सामोद इलाके में हरियाली तीज पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान काली डूंगरी, बंदोल, खेड़ापति आश्रम सामोद में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीपक तुन्दवाल के नेतृत्व में 2100 पौधे लगाए गए..इस दौरान मंदिर के महाराज प्रेम दास जी, फतेहपरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, फलचंद यादव ठेकेदार मौजूद रहे।
0
Report
STSharad Tak
Jul 28, 2025 08:30:50
Sirohi, Rajasthan:
एंकर : झालावाड़ में हुए हादसे के बाद सिरोही जिले के सुरपगला गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने स्कूल भवन को तत्काल गिरवाने और सुरक्षित स्थान पर नया भवन निर्माण करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। करीब 30-40 वर्ष पुराने इस भवन में कई कक्ष क्षतिग्रस्त हैं, एक कक्षा की पांच पट्टियां पहले ही टूट चुकी हैं और अन्य कमरों की छत से प्लास्टर गिर रहा है व दीवारों से पानी टपकता है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, तो वे 215 बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। पिछले 5 वर्षों से नई भूमि आवंटन की मांग लंबित है, जबकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। इसके बावजूद फाइल दो बार जिला स्तर से निरस्त हो चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर नए भवन का निर्माण शुरू करवाने की मांग की है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और जान दोनों सुरक्षित रह सकें। बाइट - मंगलाराम, तहसीलदार बाइट - सतीश पुरोहित, बीईओ
0
Report
Jul 28, 2025 08:29:46
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़ 5151 कलश के साथ निकली कावड़ यात्रा झालावाड़ जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला में 5151 कलश के साथ बैंड बाजे और ढोल धमाकों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ निकली कावड़ यात्रा बोल बम कावड़ यात्रा संघ और मां दुर्गा वाहिनी सेना के तत्वाधान में निकली यात्रा की शुरुआत सगस महाराज से शुरू हुई जो चौमहला नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई नीचे मंडी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां महादेव का जलाभिषेक किया गया यात्रा में जगह जगह राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया, साथ ही यात्रा
4
Report
Advertisement
Back to top