Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

बर्डोद के दुर्गा माता मंदिर में पांच दिवसीय महोत्सव, कलश यात्रा और झांकियां

AYAmit Yadav
Nov 10, 2025 03:47:46
Jaipur, Rajasthan
बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़) बर्डोद के रेवाड़ी रोड पक्के तालाब के पास स्थित प्राचीन दुर्गा माता के मन्दिर पर माता दुर्गा, शिव परिवार, व रामदरबार की नव निर्मित मूर्तियों की स्थापना के उपलक्ष्य में मन्दिर कमेटी व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान मन्दिर पर पांच दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव कार्यक्रम में मन्दिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वरुण देव की विशेष पूजा आदि की आराधना कर, श्रद्धालु महिलाओं ने 211 कलशों की भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा डीजे पर संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियों पर उत्साह के साथ नृत्य करते, थिरकते हुए निकाली। साथ ही मनमोहक झांकियां निकाली गयीं जिसमें अनुभवी कलाकारों ने शिव शक्ति, अघोरी संतो का अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया। जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कलश यात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर, कस्बे की मुख्य चौपाल भैरुजाट मन्दिर, घण्टाघर, चाँदनी चौक, बस स्टैंड से होकर पुनः मन्दिर स्थल पर सम्पन्न हुई। साथ ही माता दुर्गा, शिव परिवार, व रामदरबार को फूल मालाओं से सजाकर नगर भृमण कराया गया। महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया गया था।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAjay Dubey
Nov 10, 2025 05:47:14
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली. कंपनी के सहायक प्रबंधक और उनके सहयोगी के साथ बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने कंपनी से 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई. दरअसल, कर्मचारी को वसूलीबाजों ने बंद कमरे में बुलाकर बंधक बना लिया और जानवरों की तरह पीटा. बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार कंपनी के अधिकारियों से वसूली की मांग कर रहे थे. जब रकम नहीं मिली तो उन्होंने हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिंगरौली पुलिस हरकत में आई. मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रातोंरात सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में दबिश देकर मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह, अंकित सिंह, डब्बू सिंह (निवासी भरुआ, थाना नवानगर) और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ रंगदारी, गुंडागर्दी और मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, प्रारंभ में फरियादियों ने पूरी जानकारी साझा नहीं की थी, इस कारण आरोपियों को केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि, बाद में मामले की गंभीरता और पीड़ितों की चोटों को देखते हुए सभी को हिरासत में ले लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम पर सीएसपी पी.एस. परस्ते ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है...पुलिस अब इस प्रकरण के पीछे की वसूली नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 10, 2025 05:46:48
Forest Block, :In Jammu and Kashmir, security forces have expanded their massive crackdown on terror networks. For the last two days, multiple search and cordon operations have been underway across the districts of Doda, Ramban and Kishtwar — targeting Pakistan-based local terrorists, their overground workers and their relatives. The Jammu and Kashmir Police, along with the Army, CRPF and SOG, on Monday intensified their ongoing operations against terror operatives across the Jammu region. Massive cordon and search operations — or CASOs — are currently underway at dozens of locations in the Chenab Valley districts of Ramban, Kishtwar and Doda. According to officials, scores of suspected individuals have been called for questioning, especially in Doda district, as agencies pursue intelligence inputs indicating that terrorists hiding in higher reaches are seeking safe shelters in plains to survive the harsh winter. The searches have been especially tightened in Bhaderwah, Kastigarh, Thathri, Tanta and Fagsoo areas of Doda district. The coordinated operations, supervised by SSP Doda Sandeep Mehta, focus on the suspicious activities of the relatives and associates of Pakistan-based J&K terrorists, verification of antecedents, and strengthening the overall security grid. During these operations, security teams entered and inspected houses belonging to relatives and known supporters of active terrorists and OGWs. The teams thoroughly examined multiple premises to ensure no anti-national activities were being planned or facilitated. These joint drives include personnel from the Police, Army, CRPF, SOG units, and duty magistrates — covering all sensitive pockets across the district. Officials emphasised that the operations were executed in an organised manner without causing inconvenience to the general public. Police say such intelligence-based preventive measures are essential to maintain peace and prevent any revival of terror networks in the region. Agencies reiterated their commitment to neutralising any anti-national activity and appealed to citizens to cooperate by sharing credible information. The identity of informants, they assured, will be kept completely confidential. Meanwhile, during the searches, several mobile phones and other materials have been seized for detailed forensic analysis to trace possible links to anti-national activities. The crackdown is expected to continue in the coming days. Security forces say that these operations are crucial to preventing terror operatives from regrouping during the winter months. Agencies believe that timely action and public cooperation are key to ensuring long-lasting peace in the region.
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 10, 2025 05:45:42
Shajapur, Madhya Pradesh:हादसे का ये वीडियो शाजापुर जिले के शुजालपुर में स्थित अकोदिया नाका इलाके का है। आज सोमवार सुबह केले से भरा ट्रक तेज रफ्तार में पलट गया और मॉर्निंग वॉक पर निकली एक युवती ट्रक के नीचे दब गई। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक सुबह शुजालपुर मंडी से अकोदिया की तरफ जा रहा था, तेज रफ्तार में एमपीईबी ग्रिड के बाद आने वाले टर्न पर वह पलटने के बाद घीसटता हुआ सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसा। हादसे में शासकीय जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय की छात्रा सपना पुत्री राकेश चक्रधारी गंभीर घायल हुई है। घटना स्थल पर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने केले के कैरेट और ट्रक के नीचे दबी युवती को मदद कर बाहर निकाला है। वाहन चालक को मंडी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 10, 2025 05:45:26
Jhabua, Madhya Pradesh:रविवार सुबह झाबुआ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। भैंसोला के पास सेमलखेड़ा बदनावर जिला धार गांव के समीप बाइक की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में झाबुआ के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल रतलाम रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बाइक से उज्जैन जा रहे थे। रास्ते में सेमलखेड़ा के पास सामने से आ रहे वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही भैंसोला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र लगातार हो रहे हादसों के लिए जाना जाता है, लेकिन सड़क पर चेतावनी संकेतक या सुरक्षा उपायों का अभाव है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 10, 2025 05:45:14
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर_सनातन फ्रंट जैतसर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान गौरव संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूरतगढ़, श्रीविजयनगर, अनूपगढ़ सहित आसपास गांवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सनातन फ्रंट द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता,मोटिवेशनल स्पीकर व शिक्षक राजवीर सिंह चालकोई ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूर रहने, किताबों को मित्र मानने व मित्र वत उसका निरंतर अध्ययन करने की सलाह विद्यार्थियों को दी। वहीं उन्होंने नयी पीढी को बुजुर्गों से बात कर उनके अनुभवों को आत्मसात कर संस्कारवान बनने का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत खेजड़ी व जाल का पेड़ लगाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि कालिदास व भारवि की जानकारी के लिए भीनमाल के माघ को पढ लिया तो सब कुछ पढ लिया। श्रीगंगानगर जिले की सरस्वती नदी की जानकारी देते हुए उन्होंने महाराजा गंगा सिंह को श्रीगंगानगर को सरसब्ज करने पर उनको उस समय का श्रेष्ठ राजा बताया। राजवीर के मोटिवेशनल स्पीच को सुनने के लिए एक हजार से अधिक लोग बालिका स्कूल में मौजूद रहें। इस दौरान राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता का दर्जा देने के लिए भी मंच पर चर्चा की गई। संवैधानिक मान्यता न मिलने के पीछे लगी अड़चनों को लघु नाटिका के माध्यम से बताया गया।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 10, 2025 05:35:53
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार हैडलाइन: वन विभाग की कार्यवाही से आक्रोश, महिलाओं ने हाईवे पर लगाया जाम,बनीपुरा बालाजी के निकट ठप है वाहनों का आवागमन。 बनीपुरा बालाजी के निकट महिलाएं ने वन विभाग की कार्रवाई के विरोध में स्टेट हाईवे 123 पर जाम लगा दिया। बनीपुरा बालाजी के निकट बालेर रोड पर महिलाओं ने कंटीली झाड़ियां और पत्थर रखकर सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने वन विभाग पर रात में घरों में घुसकर डराने-धमकाने और कीमती सामान उठाकर ले जाने का आरोप लगाया। महिलाओं का कहना है कि वनकर्मी रात के समय वाहन लेकर आते है हमारे घर के लोगों को उठाकर ले जाने की बात करते है इनके डर से रात के समय हमारे घर के लोग अंयत्र जाकर रहने को मजबूर है रात के समय सिर्फ महिलाएं, छोटे बच्चे घरों में रह रहे है। ऐसे में जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा。 खबर: खंडार थाना क्षेत्र के बनीपुरा बालाजी के निकट महिलाओं ने वन विभाग की कार्यशैली के खिलाफ स्टेट हाईवे 123 बालेर Road पर जाम लगाया। महिलाओं ने सड़क पर कंटीली झाड़ियां, पत्थर रखकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया। मौके पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी रात के समय गांव में घरों में घुसकर डराने-धमकाने के साथ-साथ कीमती सामान भी उठाकर ले जाते हैं। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाने का भी आरोप लगाया। महिलाओं ने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन और वन विभाग उनके साथ हो रहे उत्पीड़न पर कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है。 विजुअल/फोटो अटैच वाईट- पीडित महिलाएं。
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 10, 2025 05:35:21
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 10, 2025 05:34:57
Banka, Bihar:झारखंड से सटे जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म हो गया है और पांच सीटों के लिए 14.51 लाख मतदाता अब मतदान के लिए तैयार हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार मंगलवार को जिले के 14.51 लाख मतदाता पांच सीटों के 58 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे और 1855 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा। अधिकृत अधिकारियों के मुताबिक भयमुक्त निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी बूथों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात हैं; 183 सेक्टर दंडाधिकारी, 43 जोनल दंडाधिकारी व 5 सुपर जोनल दंडाधिकारी के साथ 198 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है और सभी बूथों पर जिला पुलिस बल व होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा का पूरा जिम्मा CAPF के हवाले है। निर्वाचन विभाग ने बताया कि 699 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप और सहायता कर्मियों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है और सभी बूथों से लाइव वेबकास्टिंग होगी।BELHAR में सर्वाधिक 15 प्रत्याशी, धौरैया में 8 प्रत्याशी हैं; अमरपुर में 11, बांका में 14, कटोरिया में 10 प्रत्याशी बचे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 11 नवंबर को होगा। इस बार बांका, कटोरिया, अमरपुर व बेलहर विधानसभा सीटों की मतगणना पीबीएस कॉलेज में होगी, जबकि धोरैया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना केन्द्रीय विद्यालय में होगी।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Nov 10, 2025 05:34:25
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी स्थित चन्द्रमा टोला में हुई दिनदहाड़े चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नगद रकम बरामद की है। चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए महिलाओं की प्रोफाइल देखकर उन्हें निशाना बनाता था। 6 नवंबर को चन्द्रमा टोला निवासी रेखा शाह अपने परिजनों के साथ खेत में धान काटने गई थीं। जब वे वापस लौटीं तो देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ था और आलमारी का लॉक भी क्षतिग्रस्त था। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और 40 हजार रुपये नगद तथा लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। मामला दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस को सुराग मिला और संदेह के आधार पर पवन कुमार गिरी (उम्र 20, निवासी चोकरा) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पवन ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली और अपने साथियों छोटू उर्फ रोहित भारती (19), प्रमोद सोनी (26) निवासी शक्तिनगर, तथा नीरज सोनी (30) निवासी कटारा बाजार बैढ़न के नाम उजागर किए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 लाख 10 हजार रुपए नगद, 8 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 10, 2025 05:34:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के बरेठी में बीती रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया, दोनों पक्षों में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए और दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोग के बीच लाठी, कुल्हाड़ी, फरसा और पत्थरों से हमला हुआ, घायलों को खजुराहो उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल में लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है बमीठा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों में दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है वही दोनों पक्षों का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 05:33:12
Damoh, Madhya Pradesh:सांप और नेवले की लड़ाई, बीच सड़क लड़ते रहे दोनों , कैमरे में कैद हुई लड़ाई.. एमपी के दमोह जिले के हटा में इन सांप और नेवले की लड़ाई देखकर एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोग रोमांचित हुए और लोगों ने इस लड़ाई को कैमरे में कैद किया है। दरअसल हटा के नवोदय वार्ड में ककराई से गैस गोदाम जाने वाले रास्ते में रोज की तरह आवाजाही थी लोग निश्चिंत होकर यहां से गुजर रहे थे तभी अचानक एक कोबरा नाग और एक नेवला को लोगों ने देखा तो पहले तो भगदड़ मच गई लेकिन जब लोगों ने देखा दो ये जानी दुश्मन बीच सड़क पर ही लड़ने लगे और लोगों के लिए सांप नेवला की लड़ाई रोमांचित करने लगी, पहले लोगों ने सिर्फ लड़ाई देखी और फिर मोबाइल निकालकर वीडियो शूट करने लगे। कोबरा और नेवले के बीच संग्राम चलता रहा और कभी फन उठाकर कोबरा वार करता तो कभी नेवला हमला करता, करीब 20 से 25 मिनट तक दोनों के बीच लड़ाई चलती रही और आखिरी में नेवले की जीत हो गई, नेवले के वार पर वार ने कोबरा को जख्मी किया और आखिरी में उसने दम तोड़ दिया। कोबरा की जान जाते ही नेवला मौके से चला गया और फिर लोगों ने कोबरा को सड़क किनारे किया और लोग भी चले गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top