Back
धर्मांतरण विरोधी बिल पास, क्या बदलेगा राजस्थान में धार्मिक मान्यताएँ?
BDBabulal Dhayal
Oct 04, 2025 11:47:16
Jaipur, Rajasthan
स्टोरी की शुरूआत इस फाइल के साथ टू सी किये गये बच्चों के डांस और चर्च के विजुअल्स के साथ कर सकते हैँ,,, ANCHOR भजनलाल सरकार ने धर्मान्तरण विरोधी बिल को पारित कर दिया है,,,अब राज्य में धर्म बदलना आसान नहीं होगा,,आखिर राज्य सरकार को धर्मान्तरण विरोधी बिल विधानसभा में क्यों पास कराना पड़ा,,,,वो कौनसे कारण थे,,,जिनकी वजह से सरकार को ये कदम उठाना पड़ा,,देखिये जी मीडिया की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट VO जयपुर के वैशाली नगर से सटा ये गिरधारी पुरा का इलाका है,,यहां अधिकांश दलितों की बस्तियां हैं,,,,,यहां पर कोई पचास गज के प्लॉट में एबेनाइजर फैलोशिप का चर्च चलता है,,,,इसका संचालन सैम्युअल वर्गीज करते हैँ,,,,हर रविवार यहां प्रार्थना सभा होती है,,,,जिसमें बच्चे,बूढे जवान सब आते हैँ,,,,,बच्चों को यीशु मसीह के प्रवचन सुनाये जाते हैँ,,,,जिंगल्स होते हैँ,,,खेल खेल में ईसाई धर्म की अच्छाईयों से रूबरू कराया जाता है,,,,पन्द्रह साल पहले सैम्युअल वर्गीज ने इस इलाके में आकर प्रार्थना घर बनाया,,,तब यहां यीशु मसीह में आस्था रखने वाला कोई नहीं था,,,आज दर्जनों लोग उनके चर्च आते हैँ,,,,वो देशभर के लोगों को ऑनलाइन जोड़ते हैँ,,,उन्हें ईसाई धर्म की अच्छाईयों से रूबरू कराते हैं,,,पिछले पन्द्रह सालों से उनका यही रूटीन है,,BYTE वर्गीज सैम्युअल पादरी एबेनाइजर चर्च VOक़ वक्त निकालकर वर्गीज अपनी मोटरसाइकिल से गली गली घूमते हैँ,,,ईसाई धर्म का प्रचार करते हैँ,,हमारे आग्रह पर वर्गीज हमें लेकर इस घर पर पहुंचे,,,,,,ये सुमन शर्मा का घर है,,,,घर का नाम यहोबा भवन रख दिया गया है,,,,,यानि प्रभु का घर,,वर्गीज बरसों से इस परिवार से जुड़े हैं,,,,,,सुमन जोधपुर में जन्मीं पर शादी के बाद वो जयपुर शिफ्ट हो गई,,,,,,वो ब्राहम्णों के उच्च कुल कहे जाने वाले गौड़ परिवार से आती हैं,,,,कुछ साल पहले पहले परिवार में कोई तकलीफ हुई,,,,,सुमन ने प्रभु से आराधना की,,तकलीफ मिट गई,,,,सुमन का दावा है कि प्रभु की साधना से उनकी समस्या का समाधान हो गया,,,तब से उनकी ईसा मसीह में ही आस्था है,,,अब न वो मंदिर जाती है,,और न ही हिंदूओं के तीज त्यौंहार मनाती है,,,,, BYTE सुमन शर्मा ईसाई धर्मावलंबी VOे सुमन शर्मा के पति ऑटो चलाते हैँ,,,,वो खाटूश्याम जी के रहने वाले हैँ,,,उन्हेांने खाटू श्याम मंदिर में भी काफी साल सेवायें दी हैं,,,,सुमन बताती हैँ,,,कि वो शराब पीने लगे थे,,,उन्हें दुर्व्यसनों ने घेर लिया था,,,परिवार बहुत परेशान हो चुका था,,,ऐेसे में उन्हें प्रभु ईसा मसीह का सहारा मिला,,,,प्रभु ने उनके जीवन को बदल दिया,,जीवन में अब शांति और सुकून आ गया है,,,सुमन के लिए हिंदू धर्म में अंधविश्वास था,,ईसाई धर्म में उन्हें असीम प्यार मिल रहा है,,,,,,इतना सब होने के बावजूद सुमन डॉक्टयूमेंटस में हिंदू धर्म लिखती है,,,,,पर पूजा पद्धति सब ईसाई धर्म की अपनाती है,,,सुमन के लिए ये सब धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि मन परिवर्तन है,,ऐसा मन परिवर्तन,,,जहां मंदिर की जगह चर्च है,,,पूजा पाठ व्रत त्यौँहार का जीवन में कोई स्थान नहीं,,,,न कहीं राम से जुड़ाव न कहीं हनुमान की बात,, हिंदू धर्म की पूजा और आस्था पद्धतियों से वो अब बहुत आगे बाइबिल के बताये मार्ग पर अपने जीवन को बढा चुकी है,,,, BYTE सुमन शर्मा ईसाई धर्मावलंबी VO सुमन के घर से कुछ दूर हमारी निगाह गोपाल कुलदीप की दुकान पर ठहर गई,,,,गोपाल दलित हैं,,,,पंद्रह बरस पहले उनके इलाके में इनोसेंट डेनियल नाम का ईसाई धर्म का प्रचारक आया,,,,,गोपाल जैसे भोले भाले लोग भी उसके उपदेश सुनने पहुंचे,,,,उसी दिन से गोपाल और उसके परिवार का मन परिवर्तन हो गया,,,अब गोपाल के घर में हिंदू देवी देवताओं की दूर दूर तक भी कोई तस्वीर नहीं है,,,,हैं उन्हें बताया गया कि ईसाई धर्म में चमत्कार होते हैँ,,,,प्रभु ईसा मसीह रोग दोष सबका निवारण कर देते हैँ,,,,उसी दिन से उनकी पूजा पद्धति सब बदल गई,,,,घर में रखी देवी देवताओं की तस्वीर और प्रतिमाओं से परिवार ने दूरी बना ली,,,,अब सिर्फ हर रविवार गोपाल के घर में प्रार्थना सभा होती है,,आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया जाता है,,,मन परिवर्तन की शिक्षा दी जाती है,,,चमत्कारों के नाम पर जीवन में बदलाव की गारंटी दी जाती है,,,ये सिलसिला पन्द्रह साल से चल रहा है,,,,गोपाल के आस पास के बहुत सारे लोगों ने हिंदू धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपना लिया है,,,,,,उन्हें खुद को ईसाई मानने में गर्व की अनुभूति होती है VO गोपाल कुलदीप और उनके परिवार की भी वो ही कहानी है,,जो सुमन शर्मा के परिवार की है,,,,,ये परिवार भी दस्तावेजों में खुद को हिंदू बताता है,,,पर असल में उपासना पद्धति ईसाई धर्म की अपनाता है,,,,,इसकी बड़ी वजह धर्मान्तरण के बाद आरक्षण का फायदा नहीं मिलना एक बड़ी वजह है,,,,दलित हिंदू अगर धर्म बदलकर ईसाई या अन्य गैर-हिंदू धर्म अपनाता है तो उसे अनुसूचित जाति के तहत आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि संविधान के तहत, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण केवल हिंदू, सिख और बौद्ध धर्म मानने वालों के लिए ही उपलब्ध है। ये बात ईसाई मिशनरीज भली भांति जानती है,,,इसलिए उनका पहले पूरा ध्यान मन परिवर्तन पर रहता है,,,और फिर धर्म परिवर्तन पर,,,, BYTE गोपाल कुलदीप ईसाई धर्मावलंबी VO गिरधारीपुरा बस्ती में घूमते घूमते जब जी मीडिया की टीम इस आटा चक्की के पास पहुंची,,,तो दुकान पर पवित्र बाइबिल के उपदेश नजर आये,,,,,,ये लक्ष्मण की दुकान है,,,,लक्ष्मण दलित हैं,,,और उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है,,,,,पूछने पर वो कुछ नहीं बताते,,,,एक अनजाना सा खौफ उनके चेहरे पर नजर आता है,,,,क्या किसी प्रलोभन में आकर उसने धर्म बदला या फिर कोई और वजह थी,,,,हमने बहुत कोशिश की,,,,पर कोई सफलता नहीं मिली,,,,,,गिरधारीपुरा में सुमन,कुलदीप और लक्ष्मण जैसे दर्जनों लोग सनातन छोड़ चुके हैं,,,अब ईसा मसीह ही उनके भगवान है,,,चर्चो में बढती लोगों की तादाद इसका साफ साफ गवाही दे रही है,,,,,,हाँ Hindu धर्मावलंबी अपनों के ईसाई धर्म अपनाने से हैरान हैँ,,,,,तो कई परेशान भी,,,,,,अब जगह जगह धर्म जागरण के कार्यक्रम होने लगे हैँ,,,,भागवत कथाओं की बाढ आ रही है,,,जिनमें ईसाई और इस्लाम के बढते प्रभाव को रोकने का भक्तों को संकल्प दिलाया जा रहा है,,,,,कथावाचक चंद्रशेखर पारीक अब भागवत कथाओं में इस मुददे पर खुलकर लोगों का ध्यान खींच रहे हैँ,,,,अपने प्रवचनों में ये युवा संत सनातन रक्षा का संकल्प दिलाते नजर आते हैँ,,,, बाइट पंडित चंद्रशेखर पारीक हिंदू धर्मगुरू VO भजनलाल सरकार ने हाल ही में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित कर राज्य में धर्मान्तरण के मामलों को पूरी तरह रोकने का इरादा जाहिर किया था,,,,,बिल में धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है ग्राफिक्स सामान्य धर्मांतरण: जबरन, धोखे या लालच के जरिए धर्मांतरण कराने पर 7 से 14 साल की कैद और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना।विशेष मामले: नाबालिग, दिव्यांग, महिला, अनुसूचित जाति (SC) या जनजाति (ST) के लोगों का धर्मांतरण कराने पर 10 से 20 साल की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना।सामूहिक धर्मांतरण: सामूहिक धर्मांतरण के मामलों में 20 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा और न्यूनतम 25 लाख रुपये का जुर्माना।विदेशी फंडिंग: विदेशी या अवैध संस्थानों से फंड लेकर धर्मांतरण कराने पर 10 से 20 साल की कैद और 20 लाख रुपये का जुर्माना।दोहराया गया अपराध: बार-बार धर्मांतरण के अपराध में शामिल होने वालों को आजीवन कारावास और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना।शादी के जरिए धर्मांतरण: यदि शादी का उद्देश्य केवल धर्मांतरण है, तो ऐसी शादी को कानूनी रूप से अवैध घोषित किया जाएगा। BULDOZER ACTION: धर्मांतरण कराने वाली संस्थाओं के भवनों को सीज करने और नियमों के उल्लंघन या अतिक्रमण के मामले में तोड़ने का प्रावधान। सामूहिक धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने वाली संपत्ति को प्रशासन द्वारा जब्त किया जाएगा। अब धर्मांतरण गैर-जमानती अपराध धर्म परिवर्तन से 90 दिन पहले जिला कलेक्टर या अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सूचना देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, धर्माचार्य को भी दो महीने पहले नोटिस देना होगा। बिल के तहत सभी अपराधों को संज्ञेय और गैर-जमानती माना गया है, यानी पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तारी कर सकती है और जमानत मिलना मुश्किल होगा। इस बिल में स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि ''घर वापसी'', यानी किसी व्यक्ति का अपने मूल धर्म में लौटना, धर्मांतरण की श्रेणी में नहीं आएगा। यह प्रावधान उन लोगों को राहत देता है जो स्वेच्छा से अपने मूल धर्म में वापस लौटना चाहते हैं। बाइट जोगाराम पटेल कानून मंत्री BYTE मदन दिलावर शिक्षा मंत्री VO एक ओर गरीबी,तो,दूसरी तरफ सामाजिक भेदभाव और अंधविश्वास में जकड़ा समाज,,,,,कुछ तो ऐसा है,,,जिसने सुमन,कुलदीप और लक्ष्मण जैसे लोगों को धर्म बदलने पर मजबूर किया,,क्या अपनों ने इनसे मुश्किल दौर में नजरें फेरी,,,या,,ईसाई मिशनरीज ने लोभ,प्रलोभन के जरिये इनके भोलेपन का फायदा उठाया,,,,,,,,वजह जो भी हो,,,पर आज की सच्चाई यही है किकि कल के सनातनी आज के ईसाई हैं,,,,आज इनकी संख्या दिखने में भले ही कम नजर आ रही है,,,पर अंदरखाने लोगों का बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है,,,,इससे न सवर्ण अछूते हैं,,और न ही दलित,,,,,मिशनरीज जाति,समुदाय में बंटे हिंदू समाज की कमजोरी को अपनी ताकत बना रही है,,,और समर्पित् धर्म प्रचारकों के जरिये आज वो हर जगह सेवा के बहाने धर्मान्तरण का खुला खेल खेल रही है,,,सरकार की धर्मान्तरण बिल के बहाने घर वापसी और शुद्धिकरण की कोशिशें कितनी कामयाब होगी,,ये तो वक्त ही बतायेगा
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KJKunal Jamdade
FollowOct 05, 2025 03:05:510
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 05, 2025 03:05:410
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 05, 2025 03:05:310
Report
IKIsateyak Khan
FollowOct 05, 2025 03:05:210
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowOct 05, 2025 03:05:070
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowOct 05, 2025 03:04:510
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowOct 05, 2025 03:04:410
Report
BKBIMAL KUMAR
FollowOct 05, 2025 03:04:170
Report
VSVISHAL SINGH
FollowOct 05, 2025 03:04:050
Report
SKSantosh Kumar
FollowOct 05, 2025 03:03:580
Report
VRVIJAY RANA
FollowOct 05, 2025 03:03:500
Report
AKAjay Kashyap
FollowOct 05, 2025 03:03:370
Report
CDChampak Dutta
FollowOct 05, 2025 03:03:220
Report
BSBarun Sengupta
FollowOct 05, 2025 03:03:13Barrackpore, Kolkata, West Bengal:बरानगर स्वर्ण व्यवसायी घटना की CCTV फुटेज सामने आई है। जबकि अंदर सीसीटीवी लगे हैं, अपराधियों ने उन्हें बंद कर दिए। बाहर CCTV की जो फुटेज दिखती है, उसमें एक व्यक्ति बाहर निगरानी करता नजर आ रहा है, अंदर प्रवेश कर रहे लोग। सभी लोग मास्क पहने हुए थे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 05, 2025 03:03:030
Report