खाटू में आस्था का सैलाब! लाखों श्रद्धालु पहुंचे खाटू श्याम बाबा के दरबार
राजस्थान के खाटू श्यामधाम में आस्था का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए दूर-दराज़ से पहुंचे और सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर भारी भीड़ है, भक्त जय-कारों और भजन-कीर्तन में लीन नजर आए। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, साथ ही मेडिकल टीम और वॉलंटियर्स भी तैनात हैं। भीड़ को देखते हुए यातायात मार्ग बदले गए हैं और श्रद्धालुओं के लिए पानी-खाने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु बाबा के दरबार में मनोकामना पूर्ति की कामना कर रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|