Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

महिलाओं की वेशभूषा में छिपे बदमाशों को डीएसटी ने दबोचा; पुलिस का आत्मविश्वास बढ़ा

LSLaxmi Sharma
Oct 05, 2025 08:16:06
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है बदमाशों द्वारा पुलिस की गाड़ी के टक्कर देकर भागने का प्रकरण पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस से बचने के लिए महिलाओं की वेश भूषा में छिपे थे बदमाश बदमाशों को पकड़ने में डीएसटी की रही विशेष भूमिका पुलिस ने दोनों बदमाशों की करवाई मौका परेड साथ ही अन्य बदमाशों की तलाश जारी बदमाश तीन अक्टूबर की रात्रि को होटल संचालक से कर रहे थे झगड़ा जहां सूचना पर पुलिस पहुंची थी मौके पर एसपी सागर राणा के निर्देश पर हुई कार्रवाई मेंहदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र का मामला अपराधियों द्वारा अपराध करने के बाद पुलिस से बचने के लिए अब नया ट्रेंड निकाला है महिलाओं की वेशभूषा पहनकर अब अपराधी खुद को पुलिस से बचाने का जतन करने लगे हैं लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी खुद को पुलिस की पैनी नजर से नहीं बचा सके लेकिन कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं ऐसे में पुलिस तो पुलिस है । दरअसल तीन अक्टूबर की रात्रि को मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एनएच 21 पर खेड़ा पहाड़पुर गांव के समीप कुछ बदमाश एक होटल संचालक से झगड़ा कर रहे थे सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो उस दौरान बदमाश पुलिस की गाड़ी के टक्कर देकर मौके से फरार हो गए गनीमत रही हादसे में कोई पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ घटना की सूचना एसपी सागर राणा को मिली तो बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए इसके बाद मेहंदीपुर बालाजी पुलिस और डीएसटी की टीम ने तकनीकी माध्यम से बदमाशों की तलाश शुरू की तो दो बदमाश जयपुर के बिलवा में डीएसटी टीम के हत्थे चढ़े जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचा तो पुलिस भी एक बार तो उनकी वेशभूषा देखकर हैरान रह गई पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों ही बदमाश महिलाओं की वेशभूषा में थे गिरफ्तार आरोपियों में सिकराय के किरोड़ी गांव का निवासी राहुल मीणा और लोटवाड़ा निवासी संजय मीणा है वहीं आरोपियों के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पुलिस ने बाजार में होकर पैदल मौका परेड कराई तो लोग भी महिलाओं की वेशभूषा में बदमाशों को देखकर दंग रह गए बदमाश कितना ही शातिर हो कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है देर सवेर कानून के शिकंजे में आता ही है ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Oct 05, 2025 11:09:43
Ratlam, Madhya Pradesh:प्रदेश में किसानों के हित के लिए सरकार द्वारा भावांतर योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत यदि किसी फसल का भाव एमएसपी से कम दर पर बिकता है, तो सरकार किसानों को एमएसपी तक का अंतर राशि के रूप में प्रदान करेगी। हलाकि इस दौरान एक मॉडल रेट भी उस मंडी मे तय किये जायेंगे, इसके आधार पर ही भावातर की राशि मिलेगी हालाँकि, कुछ किसान इस योजना से निराश नज़र आ रहे हैं। दरअसल, जिन किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई है, उन्हें मंडी तक बेचने के लिए बहुत कम उपज मिली है। ऐसे किसानों की दरकार भावांतर से ज़्यादा मुआवज़े की है। उनका कहना है कि उन्हें ऐसा मुआवज़ा दिया जाए, जिससे वे अपनी अगली फसल की तैयारी कर सकें। इधर, जिला प्रशासन ने भावांतर योजना के अधिकतम लाभ किसानों तक पहुँचाने के लिए लगातार बैठकें आयोजित की हैं। किसानों को पंजीयन से जुड़ी जानकारी, हेल्पलाइन नंबर, और शंकाओं के समाधान के लिए अधिकारियों की टीम भी गठित की गई है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 05, 2025 11:09:07
Ballia, Uttar Pradesh:धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में बलिया पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. बाराडीह लवाईपट्टी गांव में विनोद कुमार द्वारा हरिजन बस्ती के कुछ बाहरी लोगों के साथ बस्ती के स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर के सामग्री वितरित किए जाने और ईसाई धर्म अपनाने पर रुपये, नौकरी और आवास देने के प्रलोभन देने की बात सामने आई है. आरोप है कि हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियाँ तोड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया. पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिवेश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विनोद कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से एक बाइबिल पुरानी कॉपी और एक बैनर बरामद किया गया.
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 05, 2025 11:08:54
Alwar, Rajasthan:अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र बख्तल की चौकी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने दो छोटे भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी कर करीब 30 लाख रुपए ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है. एक साल पहले बुजुर्ग शमशेर खान ने जमीन बेची थी जिसकी रकम डीएलसी रेट के हिसाब से बैंक खाते में 30 लाख आनी थे. छोटे भाई इसलाम ने बुजुर्ग का बैंक खाता खुलवाया और खाते मे खुद के नम्बर लिंक करवाया लिये. जमीन की रकम आने के बाद एटीएम जारी करवा कर अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर करीब 20 लाख खाते से निकाल लिए. वहीं दूसरे भाई ने धोखाधडी कर चैक लेकर पैसे निकाले. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले उसने एक बीघा जमीन एक करोड़ रुपए में बेची थी. यह रकम बैंक खाते में आनी थी. इसी दौरान छोटे भाई इस्लाम ने बड़े भाई शमशेर खान के नाम से बैंक में खाता खुलवाया और उसमें अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लिया. शमशेर ने बताया जमीन के डीएलसी रेट के हिसाब से लगभग 30 लाख रुपए खाते में आए. जबकि बाकी रकम कैश के रूप में दी गई. बाद में शमशेर ने बाकी रकम भी उसी खाते में जमा करवा दी. इसके बाद छोटे भाइयों इस्लाम और इसब ने मिलकर उस खाते से एटीएम कार्ड बनवाया और छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन के जरिए करीब 30 लाख रुपए निकाल लिए. जब बुजुर्ग को खाते से पैसों की निकासी का पता चला तो वह बैंक पहुंचे. जहां कर्मचारियों ने बताया कि रकम एटीएम के जरिए निकाली गई है व कुछ चैक के द्वारा निकाली गई. तब जाकर भाइयों की इस चाल का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय के जरिये इस्तगासे के माध्यम से उद्योग नगर थाने में दोनों छोटे भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 05, 2025 11:08:44
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी के उदयपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाओं समेत लगभग आधा दर्जन कुछ घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भिवाड़ी पहुंचाया गया, जहाँ से गंभीर रूप से घायल लोगों को अलवर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर इलाके के दो थानों की पुलिस मौके पर पहुँची; भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया ताकि हालात को नियंत्रित किया जा सके। सबइंस्पेक्टर पुनीत कुमार ने बताया कि घटना की शुरुआत पुराने जमीन विवाद को लेकर हुई, जमीनी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा लाठियों और धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया। हिंसा के दौरान हमलावरों ने घरों में भी तोड़फोड़ की; एक पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने उनके घरों में घुसकर तोड़फोड़ की, जिसमें पांच मोटरसाइकिलों, एक टेम्पो, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाया गया। घरों के शीशे और दरवाजे तक तोड़ दिए गए।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 05, 2025 11:08:17
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 05, 2025 11:07:42
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर शहर में दुर्गा विसर्जन रैली के दौरान ध्वनि प्रदूषण और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 6 डीजे साउंड सर्विस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके साउंड सिस्टम जब्त किए गए। अत्यधिक तेज आवाज़ में साउंड बजाने और शांति भंग करने पर इन सभी के खिलाफ कोलाहनल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही रैली के दौरान लगभग 1500 कड़ा उतरवाकर जप्त किए गए, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिली। चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से बटनदार चाकू भी बरामद हुआ, जिस पर शस्त्र अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त 3 लोगों को न्यायालय में पेश किया गया और 5 अन्य पर कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक शांति बनाए रखना और त्योहारी आयोजनों के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित करना रहा.....
0
comment0
Report
HBHimanshu Bhatt
Oct 05, 2025 11:07:12
Morbi, Gujarat:મોરબીના ઘુટુ ગામ પાસે રસાયણ Ramko સોસાયટી આવેલ છે ત્યાં રોડ રસ્તા, લાઈટ, પાણી, ગટર જેવી કોઈ પ્રાથમિક સુવિધા લોકો મળી રહી નથી જેના કારણે સ્થાનિક લોકોએ અગાઉ સરપંચથી લઈને ધારાસભ્ય સુધી રજૂઆતો કરી છે કે છતાં કામ કરાયું નહોતું તો આજે સોસાયટીમાં કીચડ રમાતા હોવાથી બાળકો, મહિલાઓ અને પુરુષોએ અનોખો વિરોધ કર્યો હતો. મોરબીના ઘૂટું ગામ પાસે ગામ રામકો સોસાયટીનું વર્ષ 2009માં પ્લોટીંગ કરવામાં આવ્યું હતું અને વર્ષ 2010માં ત્યાં બાંધકામ થયું છે અને છેલ્લા 15 વર્ષમાં ત્યાં ઘણા મકાનો બની આવેલા છે અને લોકો રહેવા આવ્યા છે જો કે આજે લોકોએ લાઇટ, પાણી, રોડ રસ્તા અને ગટર સહિતની પ્રાથમિક સુવિધા ન મળવાના કારણે અનેક વખત રજૂઆતો કરી છે પણ સુવિધા મળી નથી તેથી સોસાયટીમાં કીચડની વચ્ચે ક્રિકેટ અને ગરબા રમાડીને પ્રતિવાદ જાહેર કર્યો હતો. સાયિતો: બાઇટ 1: લતાબેન રાવલ, સ્થાનિક રહેવાસી, રામકો સોસાયટી, ઘૂટું બાઇટ 2: રમાબેન સતવારા, સ્થાનિક રહેવાસી, રામકો સોસાયટી, ઘૂતું રામકો સોસાયટીના localsના કહેવા પ્રમાણે તેમને પ્રાથમિક સુવિધા મળી શકે તેની દિશામાં ઘુટુ ગ્રામ પંચાયતમાં લઈને ધારાસભ્ય સુધી 여러 વખત રજૂઆતો થયા છે અને છેલ્લે રેલી કરીને મામલેદારને આવેદનપત્ર આપ્યું હતું પર આ સોસાયટીના રોડ-રોડાના રાજીનામા આપી દેવાયા છતાં કોઈ અસર ન થઈ. હવે લોકોએ કીચડ રમતો દ્વારા તંત્રની આંખ ખોલવાનો પ્રયાસ કર્યો. કૃતી: બાઇટ 3: અનિલભાઈ મનજીભાઈ, સ્થાનિક રહેવાસી, રામકો સોસાયટી, ઘૂટું બાઇટ 4: હિતુભા રાઠોડ, સ્થાનિક આગેવાન, રામકો સોસાયટી, ઘૂટું મોરબીના ઘૂટું ગામે રમકો સોસાયટીમાં ખુલ્લા માલિકીના પ્લોટ અને કોમન પ્લોટમાં انتشار ગંદા પાણી ભરેલ છે, મચ્છરનો પ્રબોધ છે અને રોડ-રોડા પર ગટરનું ગંદા પાણી વહેતું હોવાથી લોકો પ્રાથમિક સુવિધાની પૂરી માંગ કરી રહ્યા છે. આ જમીનને બિનખેતી કરીને મકાન બનાવવામાં આવ્યા અને બિલ્ડરો દ્વારા કોઈ સુવિધા આપવામાં આવી ન હતી. છેલ્લા સમયમાં સરકારની ગ્રાન્ટ નહીં મળે ત્યાં સુધી સુવિધા શક્ય નથી, બધી જવાબદારી પંછાયતની તરીકે આવી છે અને બિલ્ડર દ્વારા આપવામાં આવેલી પાત્રિકાઓનો નિભાવ પંખાયતે કરવો હોય છે. હાલ આ સોસાયટીના રોડ-રોડા અને કોમન પ્લોટની જવાબદારી પંચાયતે સોંપાઈ છે પરંતુ બિલ્ડરે કોઇ સુવિધા આપી નથી અને આવનારા સમયમાં આંદોલન ચાલુ રહેશે. વીઓ: ભાવેશભાઈ કસૂન્દ્રા, તલાટિ મંત્રી, ઘૂટું ગામ
0
comment0
Report
Oct 05, 2025 11:05:01
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 05, 2025 11:04:56
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय जेल बिलासपुर में 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 5 अक्टूबर को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जेल गेट से लेकर पूरे आंतरिक और बाहरी परिसर की सफाई की गई और परिसर के बाहर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इस अभियान में जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक, परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी, सहायक जेल अधीक्षक, प्रमुख मुख्य प्रहरी सहित समस्त जेल स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा। इससे एक दिन पूर्व, 4 अक्टूबर को, जेल में आर्ट ऑफ लिविंग योग संस्थान द्वारा बंदियों के मानसिक तनाव को कम करने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने हेतु 6 दिवसीय ‘हैप्पीनेस’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही, राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की टीम द्वारा जेल में निरुद्ध मानसिक रोग से ग्रस्त बंदियों की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 50 बंदियों की जांच की गई। बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य और सुधारात्मक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए उनके बीच शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 40 बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय जेल बिलासपुर में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू। जेल परिसर में चला स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान, अधिकारियों और बंदियों ने मिलकर किया श्रमदान। जेल अधीक्षक से लेकर समस्त स्टाफ तक ने लिया सक्रिय भाग। बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ द्वारा शुरू किया गया 6 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम। मानसिक रोग से ग्रसित बंदियों के लिए सेंदरी मानसिक चिकित्सालय की टीम ने लगाया स्वास्थ्य शिविर। करीब 50 बंदियों की की गई स्वास्थ्य जांच। सुधारात्मक पहल के तहत बंदियों के बीच शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन। 40 से अधिक बंदियों ने दिखाई खेल भावना और उत्साह।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 05, 2025 11:04:15
Nagaur, Rajasthan:जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर नावां विद्यालय में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुस्तकालय भवन का शिलान्यास भामाशाहों को आगे आने का मंत्री ने किया आह्वान राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नांवा डीडवाना नांवा डीडवाना जिले के नावां में स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित समारोह में राजस्थान सरकार के राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया। यह पुस्तकालय भामाशाह राजेश गोयल की ओर से लगभग बीस लाख रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है। शिलान्यास अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मंत्री विजयसिंह चौधरी का माला व साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह राजेश गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश गुर्जर, साल्ट डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश जांदू सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार ने अभिनंदन किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चौधरे ने कहा कि राजकीय विद्यालयों के विकास के लिए समाज के भामाशाहों को आगे आना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शिक्षा का स्तर ऊँचा होगा। उन्होंने भामाशाह राजेश गोयल द्वारा लगातार किए जा रहे शैक्षणिक सहयोग की सराहना की और कहा कि उनका योगदान अन्य लोगों के लिए प्रेरणा है। प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने जानकारी दी कि पुस्तकालय भवन का निर्माण भामाशाह गोयल के सहयोग से हो रहा है, जो करीब बीस लाख रुपए की लागत से पूर्ण होगा। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु समुचित वातावरण मिलेगा। उन्होंने बताया कि गोयल पूर्व में भी लाखों रुपए की शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवा चुके हैं, जिससे विद्यालय का शैक्षिक स्तर बेहतर हुआ है। समापन पर प्रधानाचार्य गौड़ ने मुख्य अतिथि विजयसिंह चौधरी, भामाशाह राजेश गोयल और सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और आमजन की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 05, 2025 11:04:00
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर-डेड बॉडी को ले जाने के लिए जिला अस्पताल से नहीं मिला शव वाहन,परिजनों ने शव पांच किलोमीटर कंधे पर रखकर चंदनपुरा तक पहुँचाया। मानवता को शर्मसार करने वाली जिला अस्पताल की लापरवाही सामने आई है, जहां मृतक का शव परिजनों को पांच किलोमीटर तक कंधे पर रखकर जाना पड़ा था, भिंड शहर की अटेर रोड स्थित चंदनपुरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय विकास जाटव टमटम चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। दशहरे के दिन रात के समय एक दुर्घटना की सूचना मिलती है और परिवार घायल की हालत में पहले स्थानीय अस्पताल, फिर निजी अस्पताल और अंततः सरकारी अस्पताल लाया गया; रास्ते में ही शव को शासकीय अस्पताल तक पहुँचाया गया लेकिन वहां भी शव वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया, जिसके कारण परिजन शव को कंधे पर लेकर चंदनपुरा तक गये। मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने चक्का-जाम किया और प्रशासन से शव वाहन की व्यवस्था व नुकसान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने परिजनों को समझाइश देकर जाम खोवाया और मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 05, 2025 11:03:50
Alwar, Rajasthan:गोविन्दगढ थाना क्षेत्र के गांव डोंगडी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या के मामले सामने आए हैं. पीहर पक्ष के द्वारा थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया कि 11 महापूर्व उसकी बहन तस्लीमा की शादी साहिल पुत्र रज्जाक निवासी डोंगडी से हुई थी. दहेज की मांग को लेकर आए दिन यह लोग मारपीट करते थे. 25 दिन पूर्व भी विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया था. जब परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने राजीनामा करा दिया. शनिवार रात विवाहिता की मौत हो गई. मृत्यु के बाद परिजनों को सूचना दी गई. शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के द्वारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग की गई है. पीहर पक्ष के आरोप पति, सास, ससुर, जेठ-जेठानी और उनके पुत्र के विरुद्ध दर्ज करवाए गए हैं.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top