Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा एसपी के निर्देश पर अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच शुरू

LSLaxmi Sharma
Nov 10, 2025 09:04:05
Dausa, Rajasthan
बसवा, दौसा dauса एसपी सागर राणा के निर्देश पर डीएसटी और बसवा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है युवक पिस्तौल कहां से लेकर आया पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Nov 10, 2025 10:48:22
Noida, Uttar Pradesh:थाना 113 पुलिस ने ऐसे दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो बेहद चालाकी से वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी नोएडा और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में दोपहिया वाहन से घूमकर राह चलते लोगों को निशाना बनाते थे। मौका मिलते ही गले से चेन झपट लेते और फरार हो जाते। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ यादव उर्फ गोली और रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सौरभ यादव के खिलाफ पहले से ही 38 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर दो बार गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। वहीं उसके साथी रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला के खिलाफ भी 7 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय हैं और कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसीकल, लूटी गई सोने की चेन, चेन के चार टुकड़े, एक गोल्ड सिक्का, एक तमंचा, चाकू और नकदी बरामद की है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। लगातार ट्रैकिंग और निगरानी के बाद दोनों को धर दबोचा गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 10, 2025 10:47:51
Jaipur, Rajasthan:ANCHOR अंता उपचुनाव में मतदान की घड़ी नजदीक है। कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस उपचुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। आखिरी वक्त तक बीजेपी और कांग्रेस ने मुकाबला अपने पक्ष में करने के लिए जी-तोड़ कोशिश की है। मतदान दल पोलिंग बूथों पर पहुँच चुके हैं, मतदान की तैयारी आखिरी दौर में है। कल अंता की जनता नया विधायक चुनेगी; दो लाख अठाईस हजार मतदाता पन्द्रह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। अंता में त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है, इसलिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हर वर्ग का मतदाता लोकतंत्र के इस पवित्र यज्ञ में अपनी आहुति देने को बेकरार नजर आ रहा है। कल दिन भर एक-एक वोट को निर्णायक मानकर बीजेपी और कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश करेंगे। भजनलाल सरकार के मंत्रियों को अंता में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है; भले ही प्रचार खत्म होने के बाद वे अंता से बाहर हों, पर मंत्री पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और हर नेता से बराबर संपर्क साधा जा रहा है। बूथ से लेकर अपनी जाति समुदाय के नेताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की अपील की जा रही है। BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधারা राजे की पसंद माने जाते हैं; राजे ने सप्ताहभर अंता के गांव-गली, कस्बों में प्रचार किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजे के साथ दो बड़े रोड शो किए हैं, उनसे वन-टू-वन संवाद कर समर्थकों से उम्मीदवार को जिताने की अपील की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया गहलोत की पसंद हैं; सचिन पायलट को भी भाया ने प्रचार में बुलाकर गुर्जर मतदाताओं को अपने साथ जोड़े रखने की कोशिश की है। गहलोत के सहारे भाया माली मतदाताओं के वोट मिलने की आस लगा रहे हैं, लेकिन भाया को माली वोट मिलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि भाजपा उम्मीदवार के माली समाज से होने के कारण। सबसे ज्यादा माली मतदाता होने का फायदा भाजपा को मिल सकता है, तो धाकड़ मतदाता परंपरागत रूप से भाजपा का वोट बैंक हैं। सामान्य वर्ग का झुकाव भाजपा के पक्ष में ज्यादा नजर आता है, अल्पसंख्यक मतदाता भी निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं, पर दलित मतदाताओं के वोट अगर नहीं बंटे तो मुकाबला बेहद नजदीकी हो सकता है। मतदान से पहले विकास जैसे मुद्दे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं; पूरा चुनाव जातीय गणित में उलझकर रह गया है। भाजपा का जनबल बनाम धनबल का मुद्दा जरूर लोगों की जुबान पर है; प्रमोद भाया पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप भी आम जनता के बीच इस उपचुनाव में खूब सुनाई पड़े हैं। भाया-रे भाया खूब खाया का नारा अभी भी बना हुआ है। गौण बयानों के बीच बहस और चुनावी प्रचार में जुटे नेताओं की भीड़ अब खत्म हो चुकी है और अंता के मतदाता तय करेंगे कि जनता किसे जिताती है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 10, 2025 10:47:39
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - उलिहातु के पड़ोसी तीन गाँव गसर, तुबिद और लुपुंगडीह में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था का अभाव। खूँटी जिले के अड़की प्रखंड अंतर्गत बाड़ीनिजकेल पंचायत के तीन गाँव गसर, तुबिद और लुपुंगडीह गाँव में झारखण्ड और निर्माण के 25वें वर्ष में भी वहाँ के ग्रामीण ढिबरी युग में जीवन यापन कर रहे हैं। उलिहातु से महज तीन किलोमीटर दूर तीनों गाँव में या तो सोलर लाइट के सहारे रात में रौशनी का व्यवस्था किया जाता है या किरासन तेल से ढिबरी जलाकर उजाला किया जाता है। एक वर्ष पहले भी उक्त गाँवों की दशा समाचार में प्रकाशित हो चुकी थी। लेकिन उसके बाद आजतक केवल बिजली का खम्भा खड़ा हुआ और अब वर्तमान में तार खींचा जा रहा है। बिजली का खम्भा गांव तक तब आया जब ग्रामीणों ने चंदा करके खम्भा लेकर गाँव तक लाए और गाढ़ा गया। फिर ग्रामीणों ने उपभोक्ता बनने के लिए बिजली विभाग को अपना आधार कार्ड और आवेदन दिया। लेकिन देखने के लिए केवल तार खींचाया हुआ है। पर किसी ग्रामीणों को बिजली का लाभ अबतक नहीं मिल पाया है। बाईट - ग्रामीण। वहीं गसर गाँव में पेयजल संसाधन का कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण लोगों को खेत में बने डाड़ी का पानी पीने को मजबूर हो गये हैं। गर्मी में पानी सूख जाता है और बरसात में खेतों का बहता गंदा पानी पीना पड़ता है。 बाईट - ग्रामीण महिला , गसर। इन गसर , तुबिद और लुपुंगडीह गाँवों के सड़कों का भी हाल बहुत बूरा है। इन गांवों के सड़क जर्जर हो चुके हैं। विगत कई वर्षों पहले सड़क बना था जो कब बना था ग्रामीणों को भी याद नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग बिजली पानी सड़क कै लिए विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं लेकिन केवल सांत्वना मिलता है। जनप्रतिनिधि भी इसपर कभी ध्यान नहीं दिया । जिसके कारण भुक्तभोगी बने हुए हैं। वहीं लोग 15 नवम्बर को नेतागण उलिहातु आते हैं । वहां का चिंता करते हैं पर बगल के गांव होने के बावजूद हमारे गाँव आज भी विकास का बाट जोह रहा है। ग्रामीण चाहते हैं कि बिजली पानी और सड़कों का व्यवस्था है जाए तो जीवन जीना कुछ आसान हो जाएगा। बाईट - ग्रामीण गसर।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 10, 2025 10:46:40
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन में बेमौसम बारिश से चौपट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भाकियू की महापंचायत, महापंचायत में किसानों की समस्याएं सुनने पहुंची एसडीएम और तहसीलदार, बारिश से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर अन्नदाताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन में बारिश से चौपट हुई धान, ज्वार, बाजरा, मूंग, मटर, मसूर और चना के फसलों के मुआवजे की मांग, किसानों ने कम समय में पकने वाले बीज को भी प्रशासन से भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की, महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव राजवीर सिंह जादौन समेत सैकडों किसान हुए शामिल, जालौन के कोंच गल्ला मंडी परिसर का मामला।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 10, 2025 10:46:01
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां कल रोहतास जिला के 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। मतदान को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सजग है। इसको देख सासाराम के बाजार समिति के डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे हैं। इन लोगों के पास EVM मशीन तथा बीवी पैड भी है। बता दे कि रोहतास जिला कुल 2692 मतदान केंद्र बनाए गया है। जहां कुल 22 लाख 17 हजार 137 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। मतदान कर्मियों का कहना है कि जो पूरी तरह से ट्रेंड हो कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत वे लोग बूथ की ओर जा रहे है तथा पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निष्पक्ष मतदान करा कर लौटेंगे।
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Nov 10, 2025 10:45:47
Noida, Uttar Pradesh:Under section 163 of BNS, Chandigarh District Magistrate Nishant Kumar Yadav, directs that all organizations like BPOs, Call Centres, Corporate Houses, Media Houses, companies, firms & other similar entities, having the facility of pick & drop for their employees and the transporters, security agencies, drivers & security guards attached/concerned with them shall: 1. Maintain a data of all employees, security personnel, cab drivers & contractual workers working with them, for access by the Police and other Govt. agencies as and when required. 2. Hire security personnel & other contractual personnel as far as possible from licensed agencies only. 3. Ensure verification of antecedents of all their employees including contractual employees. 4. Ensure that women employees are not made to travel alone with the cab driver and a duly verified security guard or a male colleague is deployed in each cab carrying women staff during night hours, i.e., 08:00 P.M. to 07:00 A.M. 5. Choose the route in such manner that as far as possible a woman employee is not the first one to be picked up or the last to be dropped. 6. Ensure that during night hours, the cab involved in transportation of women employees' pick up and drop such employee right in their house and remain halted at the point where the women employee is dropped, till she confirms her arrival at their residence/place of stay through a telephone call. 7. Ensure that whenever the house of a woman employee is so located that the approach road is not motor-able, the duly verified security guard or the male colleague, during night hour, accompanies the employee on foot up to her house & takes a confirmation about her safe arrival. 8. Exercise effective check & control on the vehicles movement in order to check any unwarranted activities of the cab drivers, such as picking up strangers, straying away from the designated route, etc. and intimate the same to Police, if found any suspicious activity on the part of cab driver & passenger. 9. Get G.P.S. system installed in the cabs used in transportation of such employees, especially women employees. This order shall come into force with effect from zero hours on 10.11.2025 and shall be effective for a period of sixty days up to and including 08.01.2026.
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 10, 2025 10:43:47
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top