Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
चंडीगढ़ डीएम ने निजी संस्थाओं के लिए महिला सुरक्षा के कड़े मानक जारी किए
SSSanjay Sharma
Nov 10, 2025 10:45:47
Noida, Uttar Pradesh
Under section 163 of BNS, Chandigarh District Magistrate Nishant Kumar Yadav, directs that all organizations like BPOs, Call Centres, Corporate Houses, Media Houses, companies, firms & other similar entities, having the facility of pick & drop for their employees and the transporters, security agencies, drivers & security guards attached/concerned with them shall: 1. Maintain a data of all employees, security personnel, cab drivers & contractual workers working with them, for access by the Police and other Govt. agencies as and when required. 2. Hire security personnel & other contractual personnel as far as possible from licensed agencies only. 3. Ensure verification of antecedents of all their employees including contractual employees. 4. Ensure that women employees are not made to travel alone with the cab driver and a duly verified security guard or a male colleague is deployed in each cab carrying women staff during night hours, i.e., 08:00 P.M. to 07:00 A.M. 5. Choose the route in such manner that as far as possible a woman employee is not the first one to be picked up or the last to be dropped. 6. Ensure that during night hours, the cab involved in transportation of women employees' pick up and drop such employee right in their house and remain halted at the point where the women employee is dropped, till she confirms her arrival at their residence/place of stay through a telephone call. 7. Ensure that whenever the house of a woman employee is so located that the approach road is not motor-able, the duly verified security guard or the male colleague, during night hour, accompanies the employee on foot up to her house & takes a confirmation about her safe arrival. 8. Exercise effective check & control on the vehicles movement in order to check any unwarranted activities of the cab drivers, such as picking up strangers, straying away from the designated route, etc. and intimate the same to Police, if found any suspicious activity on the part of cab driver & passenger. 9. Get G.P.S. system installed in the cabs used in transportation of such employees, especially women employees. This order shall come into force with effect from zero hours on 10.11.2025 and shall be effective for a period of sixty days up to and including 08.01.2026.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Nov 10, 2025 12:38:12
Dholpur, Rajasthan:आरपीएस अधिकारी कृष्णराज जांगिड़ ने धौलपुर में नए सीओ सिटी का पदभार ग्रहण किया उन्हें बयाना से धौलपुर स्थानांतरित किया गया था। पदभार ग्रहण करने के बाद सीओ सिटी जांगिड़ ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता जिले से अपराध को जड़ से खत्म करना रहेगी। इसके तहत उनके सर्कल में आने वाले सभी थाना क्षेत्रों में बिना नंबर प्लेट वाली बाइकों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी ने गश्त व्यवस्था को मजबूत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान सभी थानों की गश्ती गाड़ियों में एक रजिस्टर का संधारण किया जाएगा। राजकॉप ऐप के माध्यम से सभी गाड़ियों की पहचान कर रजिस्टर में एंट्री सुनिश्चित की जाएगी। जांगिड़ ने स्पष्ट किया कि क्राइम पर पूरी सख्ती बरती जाएगी और कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट के चलने वाली बाइकों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने तीनों थानों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें। यदि जिले में या बाहरी राज्यों से जुड़ी किसी गैंग या आपराधिक नेटवर्क की जानकारी मिलती है तो उन पर भी नकेल कसी जाएगी। डीएसपी जांगिड़ ने बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर गश्त व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए, जिससे शांति एवं सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द और जनसहयोग से ही बेहतर पुलिसिंग संभव है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। उनका कहना था कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और जिले में अमन-चैन कायम रखना है
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 10, 2025 12:37:53
Tonk, Rajasthan:सड़क के लिए टॉवर पर चढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार... एक सप्ताह पहले गुमानगंज गांव में स्कूली बच्चो ने टावर पर चढ़कर किया था विरोध 7 दिन में सड़क का निर्णय नही हुआ तो आंदोलन की दी थी चेतावनी । अपने गांव को सड़क से जोड़ने के लिए जिला मुख्यालय पर सोमवार को गुमानगंज गांव के स्कूली छात्र-छात्राएँ स्कूल जाने की जगह जिला कलेक्टर से अपने परिजनों को साथ लेकर पहुँचे ओर जिला कलेक्टर को गांव के सड़क से नही जुड़े होने की पीड़ा बताई इस पर कलेक्टर ने सड़क के लिए उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड के गुमानगंज गांव में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य की डगर बड़ी कठिन है और आजादी के 78 साल बाद भी यह गांव सड़क से नही जुड़ा है ऐसे में एक सप्ताह पहले गांव के बच्चो ने बिजली के निर्माणाधीन टॉवर पर चढ़कर सड़क की मांग के लिए प्रदर्शन किया था आखिर कितना मुश्किल है गांव तक पंहुचना ओर घर से स्कूल तक का सफर । सड़क को लेकर गांव के लोगो ने प्रतिनिधियों में MLA ओर MP के साथ सरपंच के समक्ष अपनी फरियाद कई बार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसे में इस मानसून सत्र में जब मुसीबतों का पानी सिर के ऊपर से बहने लगा तो स्कूल जाने वाले छात्र ओर छात्राओं ने अपनी आवाज सरकार और प्रसाशन के कानों तक पंहुचाने के लिए पिछले मंगलवार को गांव में सड़क नहीं होने से शिक्षा की कठिन डगर से निजात पाने के लिए सरकार और प्रसाशन की आंखे खोलने को विरोध प्रदर्शन के लिए बिजली के निर्माणधीन टॉवर पर चढ़े गए थे जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं के टॉवर पर चढ़ने के मामले में पुलिस ने गांव पंहुचकर समझाइश करते हुए मामले में उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराते हुए सात दिन में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन छात्र-छात्राओं का यही कहना है कि वह अब तक विधायक, सांसद और सरपंच तक अपनी बात रख चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती है । टोंक जिले के उनियारा उपखंड की ग्राम पंचायत शिवराजपुरा के ग्राम गुमानगंज की छात्राओं व छात्राओं ने आज पुलिस व उपखंड प्रशासन की सांसों को फुलाकर रख दिया.गुमानगंज से ककोड़ स्थित विद्यालय तक जाने के सड़क मार्ग के तीन किमी वाले हिस्से में बरसाती पानी भर जाने व रास्ते के कीचड़युक्त होने से तंग विद्यार्थी आज सुबह ही बारिश के बाद विद्यालय जाने की जगह गांव के पास ही हाईटेंशन लाईन डाले जाने के लिये लगाये गये टावर पर जा चढ़े.टावर पर चढ़ने वालों में छात्राएँ भी शामिल रहीं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन दोनों की सांसें फूल गयीं. पुलिस व प्रशासन दोनों के लिए गांव तक पहुँचने का रास्ता मुसीबतों भरा होने के चलते अभिभावकों से मोबाईल पर छात्र-छात्राओं को टावर से नीचे उतार जाने को लेकर समझाईश की गयी. एक घंटे बाद उतरे थे विद्यार्थी- अभिभावकों द्वारा समझाईश के बावजूद विद्यार्थी एक घंटे तक टावर से टस से मस नहीं हुए थे हांलांकि एक घंटे तक ऊपर चढ़े रहने के बाद पुलिस के गांव तक पहुँचने से पहले ही नीचे उतर गये थे । तीन किमी का रास्ता है मुश्किलों भरा- गुमानगंज से ककोड़ स्थित विद्यालय पढने के लिये आने वाले छात्र-छात्राओं का कहना था कि उनके गांव से ककोड़ तक आने वाले तीन रास्तों पर कीचड़ व पानी भरा हुआ है.यही नहीं एक रास्ते में तो वन विभाग का क्लोज़र होने के चलते वहां वन्य प्राणियों का खतरा भी बना रहता है.छात्राओं का कहना था कि विद्यालयों के समय परिवर्तन के बाद तो उन्हें छुट्टी के बाद घर पर पहुंचने तक अंधेरा हो जाता है. ग्रामीण बोले नहीं हो रही सुनवाई- टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से मिलकर ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर मेडम ने आश्वाशन दिया है कि वह गांव को सड़क से जोड़ने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे और सम्बंधित विभागों से बात करेगी वही ग्रामीणों का कहना था कि यदि पंचायत या सरकार द्वारा किसी भी मद में उनके गांव को सड़क से जोड़ दिया जाता तो ना सिर्फ छात्र-छात्राओं को बल्कि ग्रामीणों को भी बहुत राहत मिल सकती है.ग्रामीणों का कहना था कि अपनी इस मांग को लेकर सांसद,विधायक से लेकर जिला प्रशासन से मिल चुके हैं लेकिन वर्षों से उन्ही समस्या का कोई निराकरण नहीं निकल रहा है ऐसे में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने छात्र-छात्राओं के साथ आये हैं
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 10, 2025 12:37:27
Jaipur, Rajasthan:बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड़ कस्बे के गांव मोमनपुर स्थित कुड़ी गौशाला के पास प्रस्तावित 21 बोरिंग करवाने के विरोध में सोमवार को आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बोरिंग कार्य को रुकवाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कुड़ी आश्रम के पास होने वाली इन 21 बोरिंगों से क्षेत्र का भूजल स्तर और अधिक नीचे चला जाएगा। पहले से ही इस क्षेत्र के गांवों में पानी की भारी कमी है। इनमें गांव पहाड़ी, जैनपुरबास, कांकरा, मोहम्मदपुर, इस्लामपुर, गुर्जरवास, तलवाड़, मोमनपुर, गोकलपुर, शिमला, श्यामपुर, जलालपुर, शेरपुर, बिंदपुरा और नांगलिया सहित कई गांव शामिल हैं, जिनका जलस्तर पहले ही काफी गिर चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह बोरिंग कार्य इसी स्थान पर कराया गया तो इससे आसपास के सभी गांवों में पेयजल संकट और गहरा जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बोरिंग का स्थान बदलकर अन्य जगह तय किया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों के जल स्रोतों पर विपरीत असर न पड़े। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया और बोरिंग कार्य जबरन शुरू किया गया तो क्षेत्र के सभी प्रभावित गांवों के लोग एकजुट होकर विरोध आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 10, 2025 12:36:58
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 और लेवल-2 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन इस बार के नोटिफिकेशन ने लाखों अभ्यर्थियों को झटका दे दिया है। बोर्ड ने लेवल-2 में सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा दोनों ही वर्गों के पदों को बाहर कर दिया है। इसके चलते लगभग 5 लाख बीएड और रीट पास अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो गए हैं। वहीं, करीब 80 हजार विशेष शिक्षा डिग्रीधारी भी आवेदन नहीं कर पाएंगे। अभ्यर्थियों में इस निर्णय को लेकर गहरा रोष है। लंबे समय से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि विभाग ने मनमानी की है। उन्होंने सरकार से नियमों में संशोधन कर सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा दोनों वर्गों के पद शामिल करने की मांग उठाई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और समान अवसर मिलना चाहिए, ताकि सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकें। लेवल-1 में योग्य अभ्यर्थियों की संख्या करीब 1 लाख 95 हजार 847 है, जबकि लेवल-2 में 3 लाख 93 हजार 124 अभ्यर्थी पात्र हैं। विशेष शिक्षा वर्ग में यह संख्या लगभग 80 हजार तक पहुंचती है। इसके बावजूद नोटिफिकेशन में केवल 7 हजार 759 पद ही जारी किए गए हैं। ऐसे में करीब 12 से 15 लाख योग्य युवाओं के लिए यह भर्ती "ऊंट के मुंह में जीरा" साबित हो रही है। अब सभी की निगाहें सरकार और चयन बोर्ड के अगले कदम पर टिकी हैं कि क्या अभ्यर्थियों की मांगों को देखते हुए भर्ती नियमों में संशोधन किया जाएगा या नहीं.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 10, 2025 12:36:46
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संकल्प - श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ - विगत 2 वर्षों में 7 लाख 20 हजार से अधिक श्रमिकों को 804 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता भजनलाल सरकार ने श्रमिक कल्याण की दिशा में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है श्रमिकों के जीवन के हर मोर्चे पर सरकार हमदर्द बनकर उभरी है और उसने श्रमिक परिवारों के सुख दुख में अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया है श्रमिक वर्ग किसी भी देश या प्रदेश के विकास में विश्वकर्मा की भूमिका निभाता है। उनके कठोर परिश्रम से ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का ढांचा तैयार होता है। भजनलाल सरकार ने श्रमिकों की सुरक्षा और उनके गरिमापूर्ण जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार किया है। इसी लक्ष्य के तहत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न श्रमिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में ही 7 लाख 20 हजार से अधिक पात्र श्रमिकों को 804 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। विभिन्न राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में 555 करोड़ रुपए से अधिक की राशि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से दी गयी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं का सुचारू संचालन किया जा रहा है। केवल श्रमिक ही नहीं बल्कि उसके परिवार की गरिमा और सुरक्षा का ध्यान भी राज्य सरकार रख रही है। श्रमिकों के बच्चों के जन्म से लेकर पढ़ाई, विवाह व बीमारी में भी प्रदेश सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी है। शिक्षा व कौशल विकास योजना से लाखों श्रमिक परिवार हुए लाभान्वित प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा व कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके तहत कक्षा 6 से आगे की पढाई के लिए 8 हजार रूपये से लेकर 25 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है साथ ही 8 वीं कक्षा से आगे अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को 4 हजार रूपये से लेकर 35 हजार रूपये तक की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है। विगत 2 वर्षों में इस योजना के तहत करीब 6 लाख 90 हजार 612 श्रमिकों को 743 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। महिला श्रमिकों को आत्मनिर्भर बना रही प्रदेश सरकार की योजनाएं राज्य में संचालित ’प्रसूति सहायता योजना’ के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिक अथवा श्रमिक की पत्नी के प्रसव पर पुत्र जन्म पर 20 हजार और पुत्री के जन्म पर 21 हजार रुपए दिए जाते हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 10 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 5 करोड़ 54 लाख 30 हजार रुपए की सहायता दी गयी है साथ ही सामान्य मृत्यु या दुर्घटना में घायल व मृत्यु से प्रभावित परिवार को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता की जाती है। इस योजना के तहत पिछले दो वर्षों में 5 हजार से अधिक परिवारों को लगभग 52 करोड़ 50 लाख रूपये की सहायता दी गयी है प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही टूलकिट श्रमिकों के औजार उनके हाथों का श्रृंगार होते हैं जिनसे वे महीन नक्काशी से लेकर गगन चुम्बी इमारतों का निर्माण करते हैं। राज्य सरकार निर्माण श्रमिकों को टूलकिट सहायता योजना के तहत औजार खरीदने पर 2000 रुपए तक की मदद भी दे रही है वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 13 हजार 691 श्रमिकों को 2 करोड़ 73 लाख रूपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने किया श्रमिकों का जीवन व भविष्य सुरक्षित श्रमिक वर्ग जीवनपर्यंत कड़ी मेहनत और लगन से देश के विकास की बुनियाद और भविष्य बनाते है सरकार ने भी उनके जीवन को सुरक्षित और सुलभ बनाने का संकल्प लिया है इसी दिशा में श्रमिकों के लिए संचालित निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से उन्हें लाभान्वित करने के लिए उनके अंशदान का आंशिक व पूर्ण पुनर्भरण किया जाता है प्रशासनिक सेवाओं में सफलता पर दी जा रही प्रोत्साहन राशि श्रमिकों के जीवन व सामाजिक स्तर में सुधार के लिए राज्य सरकार ने उनके पूरे परिवार को आत्मनिर्भर बनाने का प्रण लिया है इसी उद्देश्य से उनके बच्चों को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक लाख तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है इस योजना के तहत विगत दो वर्षों में 80 लोगों को 40 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी है साथ ही आईटी आईएम में प्रवेश मिलने पर भी ट्यूशन फीस का पुनर्भरण सरकार द्वारा किया जाता है श्रमिकों एवं उनके बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता योजना संचालित की है इसके तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर 2 लाख, कांस्य पदक जीतने पर 5 लाख, रजत पदक हासिल करने पर 8 लाख और स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 11 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है 2 वर्षों में इन योजनाओं में अभूतपूर्व कार्य कर श्रमिकों के जीवन के हर पड़ाव पर उनका साथ दिया जा रहा है प्रदेश में व्यावसायिक ऋण पर ब्याज पुनर्भरण योजना, सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए सहायता योजना, विदेशों में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय की पुनर्भरण जैसी अनेकों योजनाएं संचालित हैं जिससे श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और उनका समावेशी विकास सुनिश्चित हो रहा है सच्चे मायने में भजनलाल सरकार श्रमिकों की हमदर्द सरकार साबित हुई है प्रदेश के लाखों श्रमिक सरकार के शुक्रगुजार हैं सरकार की नीतियों का लाभ उठाकर वो अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं इसके बेहतर उपहार उनके जीवन में और क्या हो सकता था बाबूलाल धायल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 10, 2025 12:36:03
Bagaha, Bihar:बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में मंगलवार 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए स्ट्रांग रूम डिस्पैच सेंटर से इवीएम मशीन और चुनाव सामग्री लेकर 01 वाल्मीकिनगर, 02 रामनगर और 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों की टुकड़ी सेक्टर मजिस्ट्रेट और दल बल के साथ रवाना कर दी गयी है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इंटरनेशनल नेपाल बॉर्डर वाल्मीकिनगर को 72 घंटे के लिए सील किया गया है जबकि इंटर स्टेट उत्तर प्रदेश बॉर्डर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। इसकी जानकारी बगहा एसपी सुशांत सरोज़ ने दी है। दरअसल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करवाने के कवायद में पारा मिलिट्री फोर्स, भारतीय-तिब्बत सीमा फोर्स, SSB और STF के साथ जिला पुलिस प्रशासन की टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड में चुनाव सामग्री को लेकर बूथों की ओर कूच कर गयीं हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के 01 विधानसभा वाल्मीकिनगर में 428 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जबकि 02 रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 385 बूथ तैयार किये गये हैं जबकि 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र में 376 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सूबे में सरकार बनायेंगे लिहाजा स्वच्छ माहौल में निष्पक्ष तरिके से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग की टीम और प्रशासन अलर्ट है। खास बात यह है कि गंडक नदी, दियारा जंगल समेत यूपी और नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गये हैं ताकि कोई असमाजिक तत्व या चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई किये जा सकें। बता दें कि वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 30 हजार 766 मतदाता वहां 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को करेंगे जबकि रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 98 हजार 955 वोटर 8 उम्मीदवारों में अपना विधायक चुनेंगे वहीं बगहा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 17 हजार 400 मतदाता 7 प्रत्याशीों के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। लिहाजा चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शत प्रतिशत वोटिंग की तैयारियाँ पूरी कर लिया है ऐसे में जी मीडिया भी आपसे आग्रह करता है कि आप लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें पहले मतदान फिर जलपान और बाद में कोई काम करें।
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Nov 10, 2025 12:35:38
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रवाना, अरवल और कुर्था में कल होगा मतदान ANC _बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले अरवल जिले में आज ईवीएम और मतदान सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को सौंपी गई। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र—214 अरवल और 215 कुर्था—के लिए मतदान दलों को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया। अरवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 325 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2 लाख 62 हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 326 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 62 हजार 354 मतदाता वोट डालेंगे। इन दोनों क्षेत्रों में कुल 29 प्रत्याशी मैदान में हैं—अरवल से 16 और कुर्था से 13 उम्मीदवार। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की विशेष तैनाती की गई है। प्रत्येक बूथ पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान में भाग लेने की अपील की है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 10, 2025 12:34:38
Agra, Uttar Pradesh:10 nov आगरा खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डूंगरवाला स्थित बजरंग डेयरी पर रविवार देर रात छापेमारी कर विभाग ने साढ़े आठ घंटे की कार्रवाई में 5300 लीटर मिलावटी दूध नष्ट कर दिया. साथ ही टनों के हिसाब से रिफाइंड, स्किम्ड मिल्क पाउडर और रसायनिक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. सरकार की “मिलावट के खिलाफ सख्ती” की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है. शासन की प्राथमिकता के तहत खाद्य विभाग की यह कार्रवाई संदेश दे रही है कि मिलावट करने वालों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. विभाग ने साफ किया है कि आगे भी खाद्य सुरक्षा और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी. देर रात खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने खेरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरवाला स्थित बजरंग डेयरी पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान टीम ने 10 नमूने संग्रहित किए और मौके पर पाया गया 5300 लीटर मिलावटी दूध नष्ट कराया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 65 हजार रुपये बताई गई है. वहीं, मिलावट में प्रयुक्त रिफाइंड पामोलिन ऑयल, सोर्बिटोल, वनस्पति घी और स्किम्ड मिल्क पाउडर जैसी मिलावटी सामग्री भी जब्त की गई, जिनकी कीमत करीब 5 लाख 27 हजार रुपये आंकी गई है. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी महेंद्र चौरसिया ने बताया कि मिलावट के खिलाफ शासन की सख्त नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है, ताकि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर रोक लगाई जा सके. फिलहाल सभी नमूनें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं और डेयरी संचालकों के खिलाफ थाना खेरागढ़ में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top