Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

सादुलपुर में जनसुनवाई: कलेक्टर ने ग्रामीण समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए

NPNavratan Prajapat
Nov 06, 2025 13:20:55
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार जिला कलक्टर ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं सादुलपुर नीमा गाँव में सोमवार को जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुना। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से SDM, तहसीलदार, सरपंच, ग्राम सचिव तथा कई विभागीय अधिकारी जनसुनवाई में मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान गाँव के विनोद चौहान ने नीमा की प्रमुख समस्याओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने लंबे समय से चली आ रही पेयजल आपूर्ति की समस्या, गांव की आंतरिक सड़कों की खराब स्थिति, बिजली कटौती, स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की कमी, सफाई व्यवस्था, किसानों के सिंचाई संबंधी मुद्दे तथा सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीणों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण बिंदु कलेक्टर के सामने रखे। चौहान ने कई मामलों में विभागीय लापरवाही की ओर भी कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया। कलेक्टर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि— “सभी समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की देरी या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। जनहित के कार्यों में पारदर्शिता व गति दोनों अनिवार्य हैं।” कलेक्टर ने जनसुनवाई के बाद गाँव के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष न जताते हुए सुधार हेतु निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत को स्वच्छता और जल संरक्षण गतिविधियों को और प्रभावी करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए। ग्रामीणों की तरफ सरपंच मानसिंह रेबारी नीमनाथ विनोद गुलाब सिंह मीणा सुबेसिंह बजाड़ मन्दरूप जयसिंग जाखड़ बजरंग सुरा मुरारी लाल अशोक कुमार इब्राहिम काजी कलेक्टर के इस दौरे का स्वागत किया और कहा कि इतने उच्च स्तर के अधिकारी का गाँव में आकर समस्याएँ सुनना उनके लिए आशा की नई किरण है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि वर्षों से लंबित कई मुद्दों का अब जल्द समाधान होगा। अंत में कलेक्टर ने प्रशासन को सभी प्राप्त शिकायतों की रिपोर्ट तैयार कर नियमित फॉलो-अप करने के निर्देश दिए。
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DTDinesh Tiwari
Nov 06, 2025 15:15:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर  शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में अब हर दिन की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ होगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश के अनुसार 7 नवंबर से यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी, प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करने से पहले सभी कर्मचारी सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन करेंगे, वहीं शाम को राष्ट्रगान जन गण मन के सामूहिक गान के बाद ही कर्मचारी कार्यालय से घर जा सकेंगे।यह निर्णय राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लिया गया है। इस अवसर पर पूरे वर्षभर “वंदे मातरम स्मरणोत्सव” मनाया जाएगा, जो चार चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 7 से 14 नवंबर तक, दूसरा चरण 19 से 26 जनवरी 2026 तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर, तीसरा चरण 7 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस पर और अंतिम चरण 1 से 7 नवंबर 2026 तक समापन समारोह के रूप में मनाया जाएगा。 माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने इस संबंध में आदेश जारी कर राज्य, जिला और विद्यालय स्तर पर विभिन्न राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए हैं। इन कार्यक्रमों में वाद-विवाद, निबंध लेखन, countryभक्ति गीत, रैलियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगे। विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में वंदे मातरम गीत के अर्थ, ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में उसकी भूमिका पर चर्चा की जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस पहल से कर्मचारियों और विद्यार्थियों में देशप्रेम और अनुशासन की भावना मजबूत होगी तथा कार्यस्थलों पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 06, 2025 15:15:18
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर में एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में डीएसटी टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है। डीएसटी प्रभारी प्रेमसिंह चौधरी के नेतृत्व में, डीएसटी टीम ने कई बजरी से भरे ट्रैक्टरों को पकड़ा है जो अवैध चंबल से भरे हुए थे। यह कार्रवाई बसई डांग थाना पुलिस के साथ मिलकर की गई, जिसमें 10 अवैध चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई के बाद बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है। डीएसटी टीम प्रभारी प्रेमसिंह चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिलेभर में बदमाशों अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के साथ अवैध गतिविधियों की रोकथाम व अवैध बजरी परिवहन व अवैध खनन रोकने के लिए अभियान चला रखा है उसी अभियान के अंतर्गत डीएसटी टीम ने बसई डांग थाना पुलिस के साथ मिलकर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कारवाई करते हुए 10 अवैध चम्बल बजरी भरे ट्रैक्टरों को पकड़ा है धौलपुर पुलिस सख्ती से काम कर रही है और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Nov 06, 2025 15:10:06
Chandrapur, Maharashtra:टायटल:-- चंद्रपूर शहरात पत्रकार असल्याचा धाक दाखवून महिलेकडुन एक लाखाची खंडणी वसुल करणाऱ्या टोळीला अटक, पोलीस स्टेशन रामनगरची कारवाई अँकर:-- चंद्रपूर शहरातील एका महिलेला ५-६ लोकांनी पत्रकार असल्याचा धाक दाखवून तिच्या घरी जाऊन ती अवैध काम करत असुन त्याबाबत तिची बातमी प्रसिध्द न करण्यासाठी तिच्याकडून एक लाख रुपयाची मागणी करून पैसे न दिल्यास तिला ठार करण्याची धमकी देऊन तिच्याकडून जुलमाने एक लाख रुपये खंडणी स्विकारल्याची तक्रार रामनगर पोलीसांना प्राप्त झाली. यात भारतीय न्याय संहिता अन्वये गुन्हा नोंदविण्यात आला. तपासा दरम्यान रामनगर पोलीसांनी या पत्रकारांबाबत माहिती घेतली असता ते चंद्रपूर शहरातील वेगवेगळया दैनिक न्युज पेपर, वेबपोर्टल न्युज व न्युज टी.व्ही. चॅनलचे संपादक, जिल्हा व तालुका प्रतिनिधी असल्याची माहिती प्राप्त झाल्याने त्यांची नावे निष्पन्न केली १) सत्यशोधक न्युज, चंद्रपूर (वेबपोर्टल) मुख्य संपादक - राजु नामदेवराव शंभरकर, वय ५७ वर्ष, रा. घर नं. ९८२, लालपेठ कॉलरी नं. १ चंद्रपूर २) इंडिया २४ न्यूज, चंद्रपूर (वेबपोर्टल) चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी - कुणाल यशवंत गर्गेलवार, वय ३७ वर्ष, रा. विठ्ठल मंदीर वार्ड मथुरा चौक चंद्रपूर ३) दैनिक विदर्भ कल्याण, उमरेड नागपूर (दैनिक न्यूज पेपर) चंद्रपूर तालुका प्रतिनिधी - अविनाश मनोहर मडावी, वय ३३ वर्ष, रा. इंदिरानगर मुल रोड चंद्रपूर ४) भारत टी.व्ही. न्यूज, आग्रा (टी.व्ही. चॅनल) चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी - राजेश नारायण निकम वय ५६ वर्ष रा. जमनजेट्टी पाटील वाडी, लालपेठ वार्ड चंद्रपूर अशी त्यांची नावे आहेत. या सर्व इसमांना ताब्यात घेवुन विचारपुस केली असता त्यांनी या गुन्हयाची कबुली दिली आहे. या गुन्हयातील नमुद आरोपीचे आणखी दोन साथीदार असल्याचे निष्पन्न झाले असुन त्यांचाही शोध घेणे सुरु आहे. आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
KCKhem Chand
Nov 06, 2025 15:09:46
Kot Kapura, Punjab:पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त जाँच के दौरान मेडिकल स्टोर से सैकड़ों प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त जाँच के दौरान मेडिकल स्टोर से सैकड़ों प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त — मेडिकल स्टोर से 995 प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त — मेडिकल स्टोर को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन 'नशे के विरुद्ध युद्ध' के तहत नशे को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है और नशे के हॉटस्पॉट इलाकों में छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीमों के सहयोग से जिले के अंदर दुकानों के अंदर भी छापेमारी की जा रही है ताकि नशीली दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। इसी कड़ी में, पुलिस अधीक्षक जाँच श्री जोगेश्वर सिंह गोराया के मार्गदर्शन में, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों के सहयोग से मेडिकल स्टोरों की औचक जाँच की गई। इस दौरान न्यूकैसल मेडिकल हॉल से प्रीगैबलिन आईपी 300 मिलीग्राम ब्रांड के 995 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए। यह जानकारी जैतो के डीएसपी श्री इकबाल सिंह ने साझा की। कार्रवाई का विवरण साझा करते हुए जैतो पुलिस स्टेशन के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर नवप्रीत सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर श्री हरजिंदर सिंह के साथ मेडिकल स्टोर की जाँच की गई। जाँच के दौरान न्यूकैसल मेडिकल हॉल से लगभग 995 प्रतिबंधित कैप्सूल पाए गए, इसके कारण ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर को जब्त कर सील कर दिया है। इस संबंध में जैतो पुलिस स्टेशन में मुकदमा संख्या 169 के तहत धारा 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सभी मेडिकल स्टोर मालिकों और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि नशीली दवाओं या प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की सूचना मिलने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइट इंस्पेक्टर नवप्रीत सिंह जैतो पुलिस स्टेशन
1
comment0
Report
Nov 06, 2025 15:09:30
Madhubani, Bihar:PRIYANKA GANDHI,MADHUBANI. BINDU BHUSHAN THAKUR. मधुबनी में आज खूब गर्जी प्रियंका गांधी। प्रियंका गांधी बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के अरेर स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची।बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी नलिनी रंजन झा रूपन हैं।प्रियंका गांधी बेनीपट्टी उम्मीदवार नलिनी रंजन झा के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित की।चुनावी सभा में प्रियंका को सुनने के लिए हजारों लोग पहुंचे।प्रियंका गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि मोदी जी को अपने चुनावी भाषण में सिर्फ बैनर पोस्टर ही दिखते हैं मोदी जी कहते हैं जो कभी राहुल गांधी को पोस्ट में छोटा कर दिया तो कभी तेजस्वी यादव को छोटा कर दिया।उन्हें युवाओं के रोजगार देने या कार्यो से कोई लेनादेना नही है।अपना चेहरा चमकाते रहते हैं
2
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 06, 2025 15:09:08
Chaka, :जब प्रतिष्ठित चिनार के पेड़ों की पत्तियाँ लाल हो जाती हैं, जिससे ज़मीन पर एक अनोखा अग्नि कालीन और कश्मीर के जलाशयों में अद्भुत प्रतिबिंब बनते हैं, तो भारत में लगभग कहीं और न मिलने वाला एक ऐसा नज़ारा पर्यटकों और फ़िल्मकारों को इस स्वर्ग की ओर आकर्षित करता है। शरद ऋतु कश्मीर का "छिपा हुआ रत्न" मौसम है, जो अक्सर लोकप्रिय गर्मी और सर्दी के महीनों के आगे छिप जाता है। इसका अनूठा आकर्षण शानदार दृश्यों और सुहावने मौसम के बेहतरीन मिश्रण में निहित है, जो पर्यटकों के लिए एक शांत और मनोरम अनुभव और फ़िल्म निर्माताओं के लिए एक सिनेमा पृष्ठभूमि प्रदान करता है। जहाँ गर्मी हरियाली और सर्दी बर्फ़ के लिए होती है, वहीं स्थानीय रूप से "हरुद" कहलाने वाली शरद ऋतु घाटी को जीवंत सुनहरे, अंबर और लाल रंग के "चित्रकार के पैलेट" में बदल देती है। प्रतिष्ठित चिनार के पेड़ मुख्य आकर्षण हैं, जिनके पत्ते ज़मीन पर एक अनोखा अग्नि कालीन और झीलों में अद्भुत प्रतिबिंब बनाते हैं, ऐसा नज़ारा भारत में लगभग कहीं और नहीं मिलता। इस मौसम का एक प्रमुख आकर्षण मौसम है, जो ठंडी हवा, धूप वाले दिन और आरामदायक तापमान प्रदान करता है। यह इसे प्रकृति की सैर जैसी बाहरी गतिविधियों के लिए आदर्श बनाता है, जहाँ विशाल चिनार के पेड़ों के नीचे हिमालय की चोटियों का क्रिस्टल-सा दृश्य दिखाई देता है, गर्मी या सर्दी की भीषण ठंड का सामना नहीं करना पड़ता। शरद ऋतु को एक आरामदायक मौसम माना जाता है, जो कश्मीर के मुगल गार्डन, डल झील और पहलगाम जैसे लोकप्रिय स्थलों को और भी स Sukoon देता है। यह कश्मीर में यात्रियों के लिए एक अधिक शांतिपूर्ण, कलात्मक, सुरमय और अंतरंग अनुभव प्रदान करता है। और यह शरद ऋतु कश्मीर के लिए एक वरदान साबित हुई है क्योंकि दुनिया भर के लोग, खासकर भारत के, कश्मीर में आ रहे हैं और लगभग 6 महीने के ठहराव के बाद, इस "छिपे हुए रत्न" मौसम की सुंदरता के कारण कश्मीर फिर से पर्यटकों से गुलजार हो गया है। पर्यटक आरिफ बताते हैं, "हम कश्मीर की खूबसूरती बयां नहीं कर सकते। भारत में कश्मीर जितनी खूबसूरत कोई जगह नहीं है। कल हम जीरो पॉइंट गए थे। यह बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसा है। कश्मीर जितना खूबसूरत कुछ नहीं है। हम इस बगीचे में हैं, हम बाहर नहीं जाना चाहते, हम घर नहीं जाना चाहते, हम यहीं रहना चाहते हैं। इसे असल में देखकर दिल बहुत खुश होता है, मैं बस यही कह सकता हूँ कि खूबसूरती की पराकाष्ठा है।" एक अन्य पर्यटक अफराज ने कहा, "यह सब हम फिल्मों में देखते थे, आज हम इसे असल में देख रहे हैं। इससे बेहतर कोई जगह नहीं है। अगर कोई कहता है कि स्वर्ग कहाँ है, तो वह कश्मीर है, जहाँ स्वर्ग बहुत खूबसूरत है। यहाँ कोई डर नहीं है, यह बहुत अच्छा है। हमें ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।" नरम, कम कोण वाली सुनहरी धूप और चिनार के पेड़ों की सुनहरी पत्तियों की नाटकीय, रंगीन पृष्ठभूमि, शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के अनगिनत अवसर प्रदान करती है। संक्षेप में, पतझड़ कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक समृद्धि और शांत वातावरण का एक आदर्श संतुलन प्रदान करता है, जो यात्रा को बेहद फायदेमंद बनाता है। नागपुर के केवल ने कहा, "हम नवविवाहिता जोड़े हैं और हमने सोचा कि... कश्मीर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह होगी और अभी पतझड़ का मौसम है, यह बहुत अच्छा होगा और पैसे के हिसाब से यह बिलकुल सही है और एक शानदार अनुभव भी। जब से हम यहाँ आए हैं, हम पतझड़ के मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं। सुनहरे पत्ते बहुत खूबसूरत हैं, मन को बहुत सुकून मिलता है। सभी को यहाँ आना चाहिए।" उनकी पत्नी अंजलि ने कहा, "हमारी नई-नई शादी हुई है और यह टूर उन्होंने ही फाइनल किया है और यह उनके द्वारा मुझे दिया गया सबसे अच्छा सरप्राइज़ था। हमने सभी मौसमों का आनंद लिया, बर्फ़बारी और पतझड़ का भी। हमने जो रील बनाईं, उनका हमने खूब आनंद लिया। लोग उनके बारे में पूछताछ करते थे, क्योंकि आपके साथ फोटोग्राफर हैं, वे पूछते थे कि यह कौन सी जगह है। हमें बॉलीवुड फ़िल्म "मोहब्बतें" याद आ रही है, हमें लगता है कि यह फ़िल्म चल रही है।" अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन उद्योग में भारी गिरावट आई और बुकिंग रद्द होने लगीं, लेकिन पतझड़ के मौसम ने न केवल पर्यटकों के लिए, बल्कि फ़िल्म इकाइयों के भी इस क्षेत्र में शूटिंग के लिए लौटने को एक नया आयाम दिया है। घाटी में फिल्म शूटिंग का फिर से शुरू होना हाल ही में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और स्थानीय पर्यटन एवं मनोरंजन उद्योग के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है। फिल्म क्रू ने पहलगाम और कश्मीर के अन्य स्थानों पर शूटिंग शुरू कर दी है। टॉलीवुड इंडस्ट्री के क्रू सदस्यों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि कश्मीर "100 प्रतिशत सुरक्षित" है और स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के सहयोग की सराहना की है। उनका उद्देश्य अन्य फिल्म निर्माताओं और पर्यटकों को यह संदेश देना है कि सामान्य स्थिति लौट रही है। फिल्म निर्देशक विमल कृष्ण ने कहा, "मैं सभी कश्मीरियों का शुक्रिया अदा करता हूँ। पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, हम पहलगाम में शूटिंग करने वाली पहली यूनिट हैं। मैं कह सकता हूँ कि यह 100% सुरक्षित है। सभी स्थानीय लोग हमें अपने परिवार के सदस्यों की तरह मान रहे हैं। हम यहाँ बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मैं चाहता हूँ कि और भी पर्यटक इस जगह पर आएँ और कश्मीरी सुंदरता की प्रशंसा करें। पहलगाम हमले के बाद हमें बहुत बुरा लगा था। मैं चाहता हूँ कि फिल्म क्रू यहाँ आकर शूटिंग करें।" विशेष रूप से सुंदर शरद ऋतु के दौरान, एक पर्यटक और फिल्म यूनिट की यह वापसी, अधिक यात्रियों और प्रोडक्शन हाउस को आकर्षित करने और क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पर्यटन क्षेत्र को एक प्रमुख गंतव्य के रूप में अपना खोया हुआ आकर्षण वापस पाने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। चिनार बाग से WT खालिद हुसैन जी मीडिया कश्मीर
2
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 06, 2025 15:08:39
2
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 06, 2025 15:08:22
4
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 06, 2025 15:08:03
Noida, Uttar Pradesh:विभिन्न राज्यों में धर्मांतरण विरोधी क़ानूनो के मसले पर अखिल भारतीय संत समिति ने भी SC का रुख किया है। जनरल सेकेट्री संत स्वामी जितेन्द्र नाथ सरस्वती के ज़रिए दाखिल इस याचिका में यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश और गुजरात में बने कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं का विरोध किया गया है। संत समिति ने SC से इस मसले पर उसका पक्ष भी सुने जाने की अपील की है समिति का कहना है कि ये क़ानून राज्य सरकारों ने स्थानीय ज़मीनी हकीकत को देखते हुए लागू किए है। इसलिए बेहतर होगा कि SC में इन पर सीधे सुनवाई के बजाए सम्बंधित हाई कोर्ट में इन क़ानूनो पर सुनवाई हो। संत समिति का कहना है कि जबरन, धोखे में रखकर,दवाब देकर लालच/ झांसा देकर होने वाले धर्मांतरण को रोकने के लिए " राज्य सरकार ये क़ानून लाई है । इनका मकसद अपनी मर्जी से किसी को धर्मपरिवर्तन के लिए रोकना नहीं है। कोर्ट इन क़ानूनो की वैधानिकता पर अगर सुनवाई करता है तो संत समिति को भी इसमे अपना पक्ष रखने का अवसर दे।
1
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 06, 2025 15:07:56
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:ग्राम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी कौशांबी ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा में पता चला है कि लाखों मतदाताओं के नाम एक ही सूची में बार-बार दर्ज हैं। AI यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह खुलासा हुआ है。 कौशांबी ज़िले में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराए गए डिजिटल सत्यापन में ज़िले के एक लाख 64 हज़ार 444 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। यानी, एक ही व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दो या तीन बार दर्ज है。 आयोग ने यह जांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से कराई, जिसमें समान नाम, पिता का नाम और उम्र का मिलान कर दोहराव की पहचान की गई。 फिलहाल ज़िले में कुल 10 लाख 46 हज़ार 695 मतदाता सूचीबद्ध हैं। अब प्रशासन की ओर से घर घर जा कर सत्यता के आधार पर डुप्लीकेट नामों की हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित बनाई जा सके।
1
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 06, 2025 15:07:41
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के दालमंडी चौड़ीकरण से पहले शुरू हुई सियासत दालमंडी जाने की कोशिश कर रहे सपा सांसद को पुलिस ने रोका सांसद ने दी धमकीवाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दालमंडी जाने से पुलिस ने रोका। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, एक पूर्व मंत्री सहित करीब सैकड़ों सपाई किए गए सांसद के आवास में हाउस अरेस्ट। टैगोर टॉउन गेट पर पुलिस ने की नाकेबंदी, रस्सियां लगाकर रोका गया। ADCP और ACP ने कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए उन्हें आगे जाने से मना किया। अधिकारियों ने 10 नवंबर के बाद दालमंडी जाने की दी अनुमति VIP मूवमेंट का दिया हवाला। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर दी धमकी कहा अगर 10 नवंबर से पहले एक भी हथौड़ा चला तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। बाइट- आलोक वर्मा, ADM City बाइट- वीरेंद्र सिंह, सपा सांसद, चंदौली
1
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 06, 2025 15:07:20
Haldwani, Uttar Pradesh:विनाश नहीं विकास चाहिए- शहर मुफ्ती मौलाना बातीन का सीधा ऐलान— "विकास मंजूर, लेकिन यह किसी की आस्था या आजीविका का विनाश नहीं कर सकता। मस्जिदों के संरक्षण के लिए कानूनी और सामाजिक लड़ाई लड़ेंगे।" अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने प्रभावित लोगों को फिलहाल रजिस्ट्री न कराने की दी सलाह; रोजी-रोटी सुनिश्चित करने की मांग। जिलाधिकारी ने कहा कि संवाद से सभी पक्षों की भावनाओं का सम्मान करते हुए परियोजना को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। दालमंडी जा रहे सांसद-पूर्व मंत्री समेत 100 सपाईयों को टैगोर टॉउन गेट पर पुलिस ने रोका, 'कैंपस अरेस्ट' किया। पुलिस ने लॉ-एंड-ऑर्डर का हवाला दिया। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विस्तार से जुड़ी दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना पर धार्मिक विवाद गहरा गया है। शहर मुफ्ती मौलाना बातीन शाह ने प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद स्पष्ट किया कि अंजुमन इंतजामिया कमेटी मस्जिदों के संरक्षण के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उधर, परियोजना का विरोध करने दालमंडी जा रहे एक सांसद और पूर्व मंत्री सहित करीब 100 सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने टैगोर टाउन गेट पर रोककर 'कैंपस अरेस्ट' कर लिया। यह स्थिति योगी सरकार के लिए विकास और धार्मिक संरक्षण के बीच संतुलन साधने की बड़ी चुनौती बन गई है।
2
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 06, 2025 15:06:44
Jammu, :जम्मू: राष्ट्रीय बजरंग दल (आरबीडी) ने बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने की मांग की है। संगठन ने जम्मू में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि संस्थान में कश्मीरी छात्रों को ज़्यादा तरजीह दी जा रही है और जम्मू के छात्रों के साथ भेदभाव हो रहा है। आरबीडी के अध्यक्ष राकेश बजरंगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि संस्थान में MBBS की 50 सीटों में से 42 सीटें कश्मीरी छात्रों को दी गई हैं, जबकि जम्मू के केवल 7 हिंदू और 1 सिख छात्र को ही प्रवेश मिला है। राकेश बजरंगी ने कहा, “हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि हिंदुओं के दान से बने इस संस्थान में लगभग 70 प्रतिशत सीटें कشم SERIALIZED दी जाएं। यह जम्मू के लोगों के साथ खुला भेदभाव है।” उन्होंने आगे कहा कि श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन, संस्थान को जामिया मिल्लिया इस्लामिया या खालसा कॉलेज की तर्ज पर अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने में नाकाम रहे हैं। बजरंगी ने तर्क दिया कि जम्मू-कश्मीर में हिंदू अब अल्पसंख्यक हैं, इसलिए इस संस्थान को भी अल्पसंख्यक दर्जा दिया जाना चाहिए। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि प्रवेश पूरी तरह से योग्यता (merit) के आधार पर किए गए हैं और चूंकि संस्थान को अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं मिला है, इसलिए धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता।
2
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 06, 2025 15:06:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:स्लग: गोरखपुर में साइबर ठगों का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार। - गोरखपुर की साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने साइबर ठगों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो विदेशी व्हाट्सएप नंबरों के जरिए लोगों को ठगने का कार्य करते थे। साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरखपुर में संयुक्त कार्रवाई करते हुए आदिल, शैलेश, सुभम, विशाल और अनुज नाम के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 23 हज़ार रुपए नगद और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि ये गिरोह विदेशी व्हॉट्सएप नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को फर्जी निवेश और इनाम के लालच में ठगने का काम करता था। पुलिस अब इनके समूचे नेटवर्क और दूसरे राज्यों में फैले कनेक्शनो की जांच कर रही है।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top