Back
Sadulpur کے اندر بین الاقوامی سٹیڈیم میں 70ویں سینیئر ریاست والیبال چیمپئن شپ کا رنگارنگ اختتام
NPNavratan Prajapat
Nov 01, 2025 02:46:56
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता-सुनील कुमार अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में 70वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन ओलंपिक पदक विजेता देवेंद्र झाझड़िया बोले — "खेल सिखाता है जीवन जीना, हार हमें बनाती है मजबूत" सादुलपुर, अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, सादुलपुर में चल रही 70वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल राजस्थान चैंपियनशिप महिला एवं पुरुष वर्ग का समापन समारोह शुक्रवार को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष, ओलंपिक पदक विजेता एवं भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी डॉ. देवेंद्र झाझड़िया, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री सुमित्रा पूनिया उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर और राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनाकर किया गया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता खिताब जीता, जबकि पुरुष वर्ग में सीबीआई टीम ने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए विजेता हासिल किया। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को कैनेपी डेंसिटी टीम द्वारा पुरस्कार, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी टीमों का मंच पर अभिनंदन किया गया। समापन समारोह पर संबोधित करते हुए ओलंपिक पदक विजेता डॉ. झाझड़िया ने कहा, “खेल व्यक्ति को जीवन जीने का तरीका सिखाता है। जीत घमंड ला सकती है, लेकिन हार सबक देती है। हर खिलाड़ी को यह समझना चाहिए कि हार भी अनुभव है, जो आगे सफलता की राह दिखाती है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी रोज़ कुछ नया सीखता है और खेल व्यक्ति को अनुशासित, आत्मविश्वासी और संघर्षशील बनाता है। डॉ. झाझड़िया ने आगे बताया कि आने वाले तीन वर्षों में राजगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि स्टेडियम परिसर में एथलेटिक्स अकादमी एवं हॉस्टल की स्थापना की जाएगी, जहाँ गरीब, किसान और मजदूर परिवारों के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। “मेरा सपना है कि यहां से कोई खिलाड़ी आगे बढ़कर थानेदार, डिप्टी या अधिकारी बने — तब मुझे लगेगा कि मेरा उद्देश्य सफल हुआ है,” झाझड़िया ने कहा। डॉ. झाझड़िया ने यह भी कहा कि भारत आज खेलों में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल है। 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी अहमदाबाद में होगी और मुझे पूरा विश्वास है कि आज राजगढ़ में खेलने वाले कई खिलाड़ी वहां भारत के लिए मेडल जीतेंगे,” उन्होंने कहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन सदस्य रामवतार जाखड़, पूर्व महासचिव वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया अनिल, राजगढ़ SHO राजेश कुमार सिहाग, सिद्धमुख SHO धर्मेंद्र सिंह, प्रोफेसर दलीप सिंह पूनिया आदि बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेश सांगवान ने किया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SLSanjay Lohani
FollowNov 01, 2025 04:30:530
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowNov 01, 2025 04:30:450
Report
SMSandeep Mishra
FollowNov 01, 2025 04:30:370
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 01, 2025 04:23:040
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowNov 01, 2025 04:22:520
Report
NJNEENA JAIN
FollowNov 01, 2025 04:22:410
Report
SSSUNIL SINGH
FollowNov 01, 2025 04:22:320
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowNov 01, 2025 04:22:210
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowNov 01, 2025 04:22:010
Report
ASAmit Singh
FollowNov 01, 2025 04:21:490
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowNov 01, 2025 04:21:320
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowNov 01, 2025 04:21:190
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowNov 01, 2025 04:21:110
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowNov 01, 2025 04:20:580
Report
RKRupesh Kumar
FollowNov 01, 2025 04:20:450
Report