Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001

मदन राठौड़ का चित्तौड़गढ़ दौरा: भाजपा का संगठन मजबूत करने के लिए बड़ा एकजुटता संदेश

ASABHISHEK SHARMA1
Oct 06, 2025 05:46:52
Chittorgarh, Rajasthan
चित्तौड़गढ़ - राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंचे, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारियों और संगठन के प्रमुख जिम्मेदारों के साथ बैठक कर संगठन को और मजबूती देने पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिले की राजनीतिक स्थिति, आगामी पंचायत और निकाय चुनावों की तैयारियों के साथ संगठनात्मक रणनीति को लेकर भी मंथन किया गया। माहौल पूरे समय उत्साह और अनुशासन से भरा नजर आया। चित्तौड़गढ़ के निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौजूद रहे, जिन्हें राठौड़ ने परिवार का हिस्सा बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मंच पर एकजुट नजर आए, जिससे संगठन में एकता और सामंजस्य का स्पष्ट संदेश गया। बैठक में राठौड़ ने संगठन की मजबूती को सर्वोपरि बताते हुए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा एक परिवार है, जहां हर सदस्य का योगदान अहम है। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। संगठन की कार्ययोजना, आगामी चुनावी रणनीति और बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सभी नेताओं ने मिलकर एकजुटता और संवाद को ही संगठन की ताकत बताया। लंबे समय बाद जिले में ऐसा माहौल देखने को मिला, जब सभी वरिष्ठ नेता और विधायक एक मंच पर नजर आए। प्रदेशाध्यक्ष के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ। बैठक में जिले के विकास, शिविरों के संचालन और जनता के बीच सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर भी रूपरेखा तय की गई। बैठक के समापन पर यह तय किया गया कि आने वाले पंचायत और निकाय चुनावों में भाजपा पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को सक्रिय किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन से लेकर जनता तक पहुंच बनाने के लिए स्पष्ट जिम्मेदारियां दी गईं। चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का दौरा संगठन के लिए ऊर्जा और एकजुटता का संदेश लेकर आया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने इस मीटिंग को सकारात्मक बताया। अब जिले में संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में भाजपा ने कदम बढ़ा दिए हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Oct 06, 2025 08:03:27
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :पिहोवा में रुमल मर्डर केस में परिवार से मिले मंत्री बेदी,आर्थिक सहायता देने की घोषणा, पुलिस को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिए आदेश, 3 दिन बाद भी हत्यारों का नही लगा को सुराग कुरुक्षेत्र:- पिहोवा में रुमल हत्याकांड के 3 दिन बीतने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। इस बीच मलिकपुर गांव में रुमल के घर मंत्री बेदी पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रुमल की मां हरजीत कौर के साथ बात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। केबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि केस के लेकर पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10 बजे भट्ट माजरा-टीकरी गांव के बीच संधु फॉर्म के पास रुमल की चाकू मारकर बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। CIA-1 और थाना सदर पिहोवा की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। जांच में साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। फिर भी अब तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। रुमल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। परिवार का कहना है कि रुमल की किसी से कोई दुश्मनी और रंजिश नहीं है। हमलावरों ने सिर्फ रुमल को निशाना बनाया। रुमल के मरने तक हत्यारे उस पर चाकू से वार करते रहे। उसके नीचे सड़क पर गिरने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिवार से बुधवार तक का टाइम मांगा था। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे रुमल के परिजन, ग्रामीण और रिश्तेदारों ने नेशनल हाईवे 152 पर मलिकपुर गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया था। DSP निर्मल ने उनसे 6 दिन में पूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 06, 2025 08:02:59
Bihar:समस्तीपुर में सेना में तैनात जवान ने अपने ही भाइयों के परिवार पर किया फायरिंग। परिवार के चार लोग घायल, वर्षा के पानी बहाने को लेकर हुआ था विवाद । एंकर के अनुसार पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में तीन सैनिकों के बीच दर्जनों राउंड गोली चलाई गईं, जिसमें एक पूर्व सैनिक समेत चार लोग गोली लगी। वर्तमान सैनिक नवीन कुमार सिंह ने चारों को गोली मारी है। घटना समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लगमा गांव की है, जहाँ सेना में तैनात जवान ने अपने तीन भाइयों से हुए आपसी विवाद के कारण अपने भाइयों पर फायरिंग कर दी जिसमें चार लोग घायल हुए। सभी को पैर और पेट में गोली लगी है। घटना सुबह 7 से 8 बजे हुई। गोलीबारी के बाद सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। वर्षा के पानी बहाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसके बाद सेना में तैनात जवान ने सर्विस बंदूक से गोली चलाई। घटना के बाद आरोपी जवान अपने सर्विस पिस्टल के साथ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 06, 2025 08:02:48
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल के हातिम सराय इलाके में 40 मकानों पर बुलडोजर एक्शन का खतरा मंडरा रहा है। संभल प्रशासन ने शनिवार को 40 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया था। लेकिन लोगो ने अपने अपने मकानों के बाहर लगे नोटिस को हटाया है। प्रशासन के द्वारा नोटिस दिए जाने के बार पूरे मोहल्ला में सन्नाटा पसरा हुआ है। कैमरे पर कोई बात करने को तैयार नहीं है। लोगों को डर लग रहा है कि उनका मकान टूट ना जाय। दरअसल तालाब की 8 बीघे जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण है। कुल 80 मकान है जिन पर अवैध कब्जा है। 40 को अभी नोटिस दिया गया है। लोगों का कहना है उन्होंने जमीन को खरीदा है। उसकी रजिस्ट्री भी है। पानी का बिल, हाउस टैक्स, बिजली का बिल भी है। हमलोग कोर्ट का रुख करेंगे। लेकिन कैमरे पर लोग बोलने से कतरा रहे हैं।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 06, 2025 08:02:29
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ झालावाड़ जिले में लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। कहीं माध्यम.. तो कहीं तेज बारिश का दौर देखने को मिला। झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित झालरापाटन, सुनेल, बकानी, पिडावा क्षेत्र में भी बारिश का असर दिखाई दिया। हालांकि झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर पानी में निकला और तापमान में गिरावट से मौसम सुहाना हो गया। लेकिन मानसून समाप्ति के बाद हुई बारिश ने किसानों को मायूस कर दिया है। इन दिनों किसानों की सोयाबीन तथा मक्का की फसल काटकर खेतों में ही पड़ी हुई है। ऐसे में अचानक से हो रही बारिश ने किसानों को संभालने का भी मौका नहीं दिया और सोयाबीन तथा मक्का की कटी पड़ी फसले भीग जाने से उसकी गुणवत्ता खराब हो गई है। अतिवृष्टि के चलते पहले ही फसलों का उत्पादन कम हुआ है, ऐसे में बची कुछी फसले भी काटने के बाद बारिश से भीगने से किसान पूरी तरह मायूस हो गए हैं। उधर मौसम विभाग ने कल मंगलवार से झालावाड़ जिले में बारिश से राहत मिलने के संकेत दिए हैं।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 06, 2025 08:02:16
Kalyan, Maharashtra:कल्याण शहाडमध्ये जमिनीच्या वादातून राडा .. सख्या काकां-पुतण्याच्या कुटुंबांमध्ये तुंबळ हाणामारी दगडफेक!..लोखंडी हत्याराने वार थरारक दृश्यं CCTV मध्ये कैद! कल्याण पश्चिमेतील धाकटे शहाड कोळीवाडा परिसरात शनिवारी संध्याकाळी जमिनीच्या वादातून राडा झाला.या हाणामारीत पुतण्याला लोखंडी टोकदार हत्याराने मारहाण करण्यात आली असून, ही घटना परिसरातील CCTV कॅमेऱ्यात कैद झाली आहे. या घटनेत तीन जण जखमी झाले असून विनोद दत्तात्रेय कोट हा गंभीर जखमी झाला है .विनोद हा हा आपल्या आई-वडिलांसोबत शहाड परिसरात राहत असून, त्यांच्या नातेवाईक काकांसोबत त्यांचे गेल्या काही काळापासून वडिलोपार्जित जमिनीवरून वाद सुरु आहे.शनिवारी सायंकाळी त्यांच्या घराच्या टेरेसवर वडील दत्तात्रेय कोट हे साफसफाई करत असताना, त्याचाच गैरसमज काकांना झाला.काकांनी टेरेसवर पाण्याची टाकी बसवली जात असल्याचा आरोप करत वाद सुरू केला.वादाचे रूपांतर काही क्षणातच हाणामारीत झाले.काका विष्णू कोट, काकू लीलाबाई कोट आणि त्यांचा मुलगा कुणाल कोट यांनी विनोद आणि त्याच्या आई-वडिलांना शिवीगाळ करत मारहाण केली सुरू केली यावेळी मध्यस्थी करणाऱ्या विनोदला लोखंडी टोकदार हत्याराने त्याच्या डोक्यावर आणि डोळ्याजवळ वार केला या नंतर दोन्ही कुटुंबात तुंबळ हाणामारी झाली ज्यात तीन जण किरकोळ जखमी तर एक गंभीर जखमी झाले आहे या प्रकरणी कल्याण खडकपाडा पोलिसांनी दोन्ही कुटुंबाविरोधात परस्पर गुन्हा दाखल करू आपला तपास सुरू केला आहे
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 06, 2025 08:01:41
Chowk, Uttar Pradesh:महराजगंज जिले के सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर बॉर्डर के पास गौ तस्करी की एक बड़ी कोशिश को ग्रामीणों और हिंदू संगठनों की मदद से पुलिस ने नाकाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक नेपाल सीमा से सटे भगवानपुर गांव के पास एक युवक गोवंश को अवैध तरीके से सीमा पार कराने की फिराक में था। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। कुछ ही देर में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर तस्कर को पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई। सोनौली थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए आरोपी और उसके साथ लाए गए गोवंश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तस्कर को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति लंबे समय से सीमा पार पशु तस्करी के धंधे में लिप्त था और आज भी गोवंश को नेपाल पहुंचाने की योजना में था। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पिछले कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं और जब तस्कर गोवंश को लेकर बॉर्डर की ओर बढ़ रहा था, तभी गांव के युवाओं ने उसे रोक लिया। मौके पर ग्रामीणों के साथ पशु तस्कर की झड़प भी हुई, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और संयम से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और पूरे घटनाक्रम को संभाला। उन्होंने पुलिस को बुलाकर आरोपी को सुपुर्द किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि गौ तस्करी एक गंभीर अपराध है और सीमावर्ती इलाकों में इस पर सख्त निगरानी की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सीमा क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे गिरोहों पर कठोर कार्रवाई की जाए जो गोवंश की तस्करी में शामिल हैं। वही सोनौली थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुटी है ताकि गौ तस्करी के इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 06, 2025 08:01:14
Delhi, Delhi:लॉरेन्स गैंग के हाथों में सबसे 'घातक' हथियार... कनाडा में तीन जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग... ग्लोबल गैंगस्टर से आतंकी बने लॉरेन्स गैंग के टारगेट पर कौन ? कनाडा में लारेंस बिश्नोई गैंग ने फिर करवाई फायरिंग लारेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर किया दावा पोस्ट में कहा कि नवी तेसी नाम का शख्स लारेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों ने 5 मिलियन वसूले है इसलिए उसके ठिकानों पर हमने फायरिंग करवाई है हाल ही में कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई को आतंकवादी घोषित किया है फतेह पुर्तगाल ने पोस्ट लिखा है सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूँ。 गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं。 (Theshi Enterprise 1254, 110 Ave), (House No. 2817, 144 St), (13049, 76 Ave Unit No.104, Swift 1200 AM) ये सभी जगहें नवी तेसी के स्वामित्व में हैं, और पिछले 3 दिनों से इन जगहों पर शूटिंग हम करवा रहे हैं। Swift 1200 AM के Allea के साथ हमारा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। लेकिन नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर सिंगरों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं。 इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं。 बाकी जो भी व्यापारी निशाने पर हैं और उनके पीछे कोई कारण है वो हमारे भाइयों-बहनों से काम लेते हुए उन्हें परेशान कर रहे हैं, तो अगर कोई हमें सबूत देगा कि वो व्यक्ति सचमें गलत है, तो हम उसके पीछे जाएंगे। हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते। जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं। अगर आगे किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुँचा उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं। हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है,लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है।। अंकित भाडू शेरवाला जीतेन्दर गोगी मान ग्रुप काला राणा आरज़ू बिश्नोई सुभम लोंकर साहिल दुहान हिसार
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 06, 2025 08:00:59
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में पुलिस और अपराधियों के बीच इनकाउंटर की खबर है जिसमें पुलिस की गोली से कपूर झा गैंग के तीन कुख्यात अपराधी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है इस गैंग का राहुल झा, दीपक पाठक और लोहा सिंह सीतामढ़ी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी. इन अपराधियों द्वारा सीतामढ़ी जिले में सीरियल किलिंग को अंजाम दे रहा था. जिला पुलिस ने STF की मदद से तीनों कुख्यात अपराधी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उनके निशानदेही पर जब पुलिस उनके ठिकाने पर हथियार बरामद करने पहुंची तब इन अपराधियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया गया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें तीनों अपराधी घायल हो गए और पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा. तीनों अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Oct 06, 2025 08:00:46
Chaibasa, Jharkhand:पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शमशान घाट में मोबाइल के फ्लैश लाइट से शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जनता ने जिम्मेदार लोगों पर सवाल उठाए हैं. चक्रधरपुर के शमशान घाट में लोगों को मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर शव का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. रविवार रात ऐसी एक तस्वीर ने सभी को झकझोर दिया. रेलकर्मी अरुण महतो की माता के देहांत के बाद उनके परिजन शव लेकर चक्रधरपुर शमशान घाट पहुंचे थे, लेकिन शमशान घाट में बिजली व्यवस्था न होने से परिवार और दुखी हो गया. लोगों को यहाँ मोबाइल फोन के फ्लैश लाइट जलाकर अंतिम संस्कार का विधान पूरा करना पड़ा है. इस दौरान अँधेरे में परेशानी हुई. सोचिए हम ऐसे शहर में रहते हैं जहाँ अंतिम यात्रा में भी शवों को रोशनी और बिजली की सुविधा नहीं मिल रही. फ्लैश लाइट में अंतिम संस्कार कर रहे लोगों ने जिम्मेदार लोगों से और जनप्रतिनिधियों से कई सवाल किए. उनका कहना है कि जनता आपकी मदद करती है, पर आप जनता के ऐसे गंभीर विषयों पर क्यों ध्यान नहीं देते. शमशान घाट की काली अँधेरी रात में मोबाइल के फ्लैश लाइट से अंतिम संस्कार का विधान पूरा करना पीड़ित परिवार के लिए कितना मुश्किल रहा, यह सिर्फ वही समझ सकता है. लेकिन इसे चक्रधरपुर नगर परिषद् और जिम्मेदार लोगों को गंभीरता से लेने की जरूरत है ताकि लोगों को उनके अंतिम यात्रा में भी रोशनी नसीब हो पाए.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 06, 2025 08:00:10
Patna, Bihar:दरभंगा के बहादुरपुर में जन सुराज की बैठक में फर्जी मतदान के आरोप पर दो गुट भिड़ गए इस दौरान लाठी-डंडे चले. इस घटना में छह लोग घायल हुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. JDU के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की जन सुराज पार्टी में विधानसभा के उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया के दरमियान खूब घमासान हुआ। जमकर मारपीट हुई, कुर्सियां टूटी और इस तरह के दृश्य सामने आए। अब जन सुराज पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं से हम और क्या अपेक्षा कर सकते हैं? हमारे यहां देहात में एक कहावत है कि नरकों में ठेलम ठेल, यानी नरक में जाने के लिए भी ठेलम ठेल हो रही है। जन सुराज पार्टी का टिकट पाने के लिए अगर आपस में उम्मीदवार लड़ रहे हैं तो यह अत्यंत आश्चर्यजनक विषय है। भई जो पार्टी ना तीन में है ना तेरह में, ना कोई विचारधारा है, ना कोई वोट बैंक, ना जनता का समर्थन, वहां भी टिकट पाने के लिए इतनी होड़ क्यों है, यह बात समझ से परे है। खैर, प्रशांत किशोर जी लाख दावे करें, उनकी पार्टी के नेताओं का आचरण अब जनता के सामने है।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 06, 2025 07:59:50
1
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top