Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302
संभल के हातिम सराय में 40 मकानों पर बुलडोजर का खतरा, मोहल्ले में हलचल
RRRaju Raj
Oct 06, 2025 08:02:48
Sambhal, Uttar Pradesh
संभल के हातिम सराय इलाके में 40 मकानों पर बुलडोजर एक्शन का खतरा मंडरा रहा है। संभल प्रशासन ने शनिवार को 40 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया था। लेकिन लोगो ने अपने अपने मकानों के बाहर लगे नोटिस को हटाया है। प्रशासन के द्वारा नोटिस दिए जाने के बार पूरे मोहल्ला में सन्नाटा पसरा हुआ है। कैमरे पर कोई बात करने को तैयार नहीं है। लोगों को डर लग रहा है कि उनका मकान टूट ना जाय। दरअसल तालाब की 8 बीघे जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण है। कुल 80 मकान है जिन पर अवैध कब्जा है। 40 को अभी नोटिस दिया गया है। लोगों का कहना है उन्होंने जमीन को खरीदा है। उसकी रजिस्ट्री भी है। पानी का बिल, हाउस टैक्स, बिजली का बिल भी है। हमलोग कोर्ट का रुख करेंगे। लेकिन कैमरे पर लोग बोलने से कतरा रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Oct 06, 2025 10:19:06
Nagaur, Rajasthan:HEADLINE - मकराना में छत्रपति महाराज अजमीढ़ जयंती पर श्रद्धा और उत्साह के साथ निकली शोभायात्रा INTRO - मकराना में मैढ़ क्षत्रिय समाज के आदिपुरुष, वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक श्री छत्रपति महाराज अजमीढ़ जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। BODY- इस अवसर पर मकराना शहर के महेश्वरी भवन में धार्मिक अनुष्ठान, शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शोभायात्रा महेश्वरी भवन से रवाना होकर सदर बाजार, चारभुजा रोड़, जय शिव चौक होते हुए रेलवे स्टेशन से वापस नीज स्थान महेश्वरी भवन पहुंची। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जयंती अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों ने महाराज अजमीढ़ जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में हमें महाराज की वीरता, नेतृत्व और एकता के भाव को आत्मसात करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में नावा उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही। वही विशिष्ट स्थिति के रूप में सुरेश सोनी थानाधिकारी मकराना मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन आरती और भोग प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 06, 2025 10:18:51
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में श्रीश्याम लखदातार मित्र मंडल की ओर से द्वितीय वार्षिकोत्सव एवं श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक श्याम भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और भजनों की मधुर धुनों पर झूम उठे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह वार्षिक उत्सव प्रत्येक वर्ष बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भजन कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ में श्रीश्याम के भक्ति गीतों की ऐसी प्रस्तुतियाँ दीं कि पूरा पांडाल श्याम मय हो गया। भक्तों ने पुष्प वर्षा कर कलाकारों का स्वागत किया और देर रात तक श्याम नाम का जयघोष गूंजता रहा।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 06, 2025 10:18:28
Dungarpur, Rajasthan:बैठक- कलेक्टर ने बैठक में पीएचईडी विभाग में पेयजल वितरण व्यवस्था, हैंड पंप एवं ट्यूबवेल, पीडब्ल्यूडी द्वारा बजट घोषणाओं के अंतर्गत कार्य प्रगति, नान पैचेबल एवं पैचेबल सड़क कार्य , एसडीआरएफ के अंतर्गत कार्य, अटल गौरव पथ आदि की समीक्षा करते हुए डिविजन वाइज प्रगति कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एवीएनएल विभाग को दीपावली से पूर्व ही मेंटेनेंस कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कृषि कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने, पीएम सूर्य घर योजना, बजट घोषणा अंतर्गत कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग में जर्जर भवन के एस्टीमेट सहित प्रस्ताव भिजवाने, जल संसाधन विभाग को सभी बांधों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करवाते हुए दिनांक वार विस्तृत रिपोर्ट भेजने, चिकित्सा विभाग द्वारा चल रहे सिविल कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भिजवाने, टीएडी विभाग को आदि कर्म योगी योजना की प्रगति भेजने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को छात्रावासों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सहकारिता विभाग को सहकार सदस्यता अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने आदि निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने ई फाइल, ई डाक, संपर्क पोर्टल प्रकरण निस्तारण, एवरेज डिस्पोजल टाइम, एवरेज सेटिस्फेक्शन रेट आदि की जानकारी देते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 06, 2025 10:18:11
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 06, 2025 10:17:32
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना - शराब ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन, रात 8 बजे बाद भी धड़ले से बेची का रही है शराब, 2 अक्टूबर को भी धड़ले से बिकी शराब वीडियो हो रहा वायरल, शहर में शराब ठेकेदारों की मनमानी से आमजन परेशान है जिसको लेकर आज कुछ युवाओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है | क्षेत्र में शराब ठेकेदारों की मनमानी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है| हम ऐसे किसी भी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते लेकिन वायरल वीडियो पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है | ये वीडियो अलग अलग शराब ठेकों के हैं | इनमें एक वीडियो 2 अक्टूबर का बताया जा रहा है | 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती पर ड्राई डे होने के बावजूद शराब बेची जा रही है जबकि अन्य वीडियो में सरकार द्वारा तय दर से ज्यादा रेट सेल्समैन ले रहा है सेल्समैन वीडियो में यह कहता भी सुनाई दे रहा है कि यह रेट आबकारी सिआई ने तय की है जब सेल्समैन को प्रशासन को सूचना देने की बात कही जाती है तो सेल्समैन कहता है कि सबके पास पैसे पहुंचते हैं कुछ नहीं होने वाला है चाहे जिस ज्ञापन दो | इस वीडियो से साफ समझा जा सकता है कि शराब ठेकेदार किस कदर मनमानी रेट वसूल रहे हैं और उनको ना तो प्रशासन का खौफ है और ना ही कानून का | बड़ा सवाल यह है कि जिस प्रकार सेल्समैन सेटिंग की बात करता इस वीडियो में नजर आ रहा है तो क्या वाकई सब कुछ आबकारी और पुलिस विभाग की मिलीभगत से हो रहा है | ज्ञापन देने वाले युवकों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा इस अवैध कारोबार पर नकेल नहीं कसी गई तो हम इसके लिए भूख हड़ताल भी करेंगे और आंदोलन भी。
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 06, 2025 10:17:17
Bikaner, Rajasthan:कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज बीकानेर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत राजस्थान के दिग्गज किसान नेता स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के निवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक सुशीला डूडी सहित परिवारजन मौजूद रहे। पायलट के साथ कई विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी भी पहुंचे। डूडी को याद करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि उनके निधन से न केवल कांग्रेस बल्कि पूरे राजस्थान की राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि डूडी जी के साथ उन्होंने लंबे समय तक काम किया, कई राजनीतिक चुनौतियों का सामना एक साथ किया, और जब बीजेपी का पूरा बहुमत था तब भी दोनों ने मिलकर विपक्ष की मज़बूत भूमिका निभाई। पायलट ने भावुक होते हुए कहा — डूडी जी हमेशा किसानों की आवाज़ बने रहे। वे ठेठ मारवाड़ी अंदाज़ में चुटकुले सुनाकर माहौल हल्का कर देते थे। वे ज़्यादा मुस्कुराते थे और मैं कम, लेकिन उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी क्षति है
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 06, 2025 10:16:04
Ranchi, Jharkhand:दिशोम गुरु शिबू सोरेन को गजट नोटिफिकेशन कर झारखड आंदोलनकारी के रूप में सम्मान देने तथा झारखंड आंदोलनकारियों को न्याय के साथ सम्मान एवं समाज में स्वाभिमान से जीने के अधिकार देने के संबंध मे आज झारखंड भर से आए आंदोलनकारी उपायुक्त (DC) से मुलाकात की। उपर्युक्त विषय के संदर्भ में विनम्रता पूर्वक कहना है कि झारखंड आंदोलनकारियों की स्थिति दयनीय है तथा आंदोलनकारियों के आश्रित विधवा पत्नी एवं यतीम बच्चों की स्थिति चिंतनीय है. झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों के संघर्ष, त्याग एवं बलिदान के बदौलत राज्य बने हैं जिनकी स्थिति अति दयनीय एवं उनके पारिवारिक विधवा पत्नी एवं यतीम बच्चों सहित की स्थिति चिंतनीय है. सरकार से मांग की जाती है कि अलग राज्य के मूल्यों को स्थापित्त करते हुए अलग राज्य के निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन सहित झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के अमर पुरोधाओं को गजट नोटिफिकेशन कर झारखंड आंदोलनकारी के रूप में सम्मान देने तथा झारखंड आंदोलनकारियों को न्याय के साथ सम्मान एवं समाज में स्वाभिमान से जीने के अधिकार के तहत बाल बच्चों के रोजी रोजगार एवं नियोजन की सौ प्रतिशत गारंटी करने जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए सभी को सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रु. देने 15 लाख रुपए तक का समूह बीमा तथा 10 लाख रुपए तक का निशुल्क मेडिकल सुविधा का लाभ सपरिवार देने 3 जनवरी को मारंग गोमके जय पाल सिंह मुंडा को जंयती को झारखंड आंदोलनकारी दिवस तथा 11 जनवरी को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती को महाजनी प्रथा विरोधी दिवस घोषित किया जाए. उपायुक्त के द्वारा आंदोलन कार्यों को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें सम्मान दिया जाएगा।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 06, 2025 10:15:53
Ranchi, Jharkhand:प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को लेकर आज रांची चेम्बर में प्रोग्राम रखी गई। राकेश कुमार सिंहा ने बताया कि प्रधानमंत्री विकसित रोजगार योजना के बारे में जानकारी दी जा सके। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हुई है और अगले दो वर्षों तक प्रभावी रहेगी, जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए इसका विस्तार चार वर्षों तक रहेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देना है ताकि वे अधिक लोगों को रोजगार दे सकें और अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकें। लगभग एक लाख करोड़ रुपये की राशि इस योजना के लिए निर्धारित की गई है, जिससे कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। नए कर्मचारियों को उनके वेतन के अनुसार ₹1,000 से ₹3,000 तक का मासिक प्रोत्साहन 12 महीनों तक मिलेगा, जिससे वे अधिक स्थायित्व के साथ काम कर सकें। वहीं, नियोक्ताओं के लिए शर्त रखी गई है कि 50 से कम कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान को कम से कम दो और 50 से अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान को कम से कम पांच नए रोजगार सृजित करने होंगे। यह पूरी योजना पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डायरेक्ट बेनिफיט ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लागू की जाएगी। रांची क्षेत्रीय कार्यालय और झारखंड के अन्य जिला कार्यालय इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि अधिक से अधिक प्रतिष्ठान और कर्मचारी इसका लाभ उठा सकें।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 06, 2025 10:15:21
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- ओएफसी नोट- यह खबर वीकली प्लान स्टोरी का सैकंड पार्ट है। हैडर- - आलीशान भवन, चिकित्सा जीरो! - शाम 5 बजे बाद नहीं मिलेंगे पशु चिकित्सक - सालभर पहले बना बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय - आधुनिक सुविधाओं के लिहाज से बनाए गए कक्ष - लेकिन एक भी कक्ष में पशु चिकित्सा सुविधाएं नहीं - एक्स-रे रूम को स्टाफ ने बना दिया मीटिंग रूम - क्या फ्रिज से होती है सोनाेग्राफी ? - सोनोग्राफी कक्ष में सोनोग्राफी मशीन नहीं - ऑपरेशन थियेटर पर हमेशा रहता है ताला एंकर राजधानी जयपुर में यूं तो बजट घोषणा के जरिए लगातार नए बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खोले जा रहे हैं। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में कागजों में दावा किया जाता है कि यहां पशुओं के उपचार की हर सुविधा रहती है और पशुओं की सभी तरह की बीमारियों का आसानी से उपचार हो सकता है। लेकिन वास्तव में पशुपालन विभाग के इन बहुउद्देशीय चिकित्सालयों में ये बातें कागजी ही साबित हो रही हैं। देखिए जी मीडिया यह विशेष रिपोर्ट- ओपनिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी वीओ- 1 राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय चाकसू। इस पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग आलीशान तरीके से बनी हुई है। देखने में पहली नजर में यह पशु चिकित्सालय हाईटेक सुविधाओं से युक्त नजर आता है। लेकिन यदि आपकी पशु की आंख खराब हो रही है और आप चाहते हैं कि उसकी आंख का ऑपरेशन इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में हो जाएगा, तो यहां से आपको निराशा ही मिलेगी। और यह भी चिंतनीय है कि यदि आप इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में शाम 5 बजे बाद किसी पशु को उपचार के लिए लेकर पहुंचे तो यहां से आपको बैरंग ही लौटना पड़ेगा। क्योंकि इस लम्बे-चौड़े पशु चिकित्सालय में शाम 5 बजे बाद कोई भी पशु चिकित्सक नहीं मिलेगा। जी मीडिया की टीम 3 अक्टूबर को शाम 5 बजे बाद जब इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में पहुंची तो कुछ ऐसे ही हाल दिखाई दिए। दरअसल चाकसू कस्बे के इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण करीब सालभर पहले ही किया गया है। यहां पर पशु चिकित्सकों और उनके अधीनस्थ स्टाफ ने कार्य करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस आलीशान भवन में अभी पशुओं के उपचार के लिहाज से कोई सुविधाएं नहीं हैं। पशुपालन विभाग की तरफ से अभी तक यहां पशुओं के उपचार के लिए जरूरी उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं। ऐसे में बिल्डिंग के ज्यादातर कक्षों में ताला लगा हुआ है। पूरे भवन में से केवल बाहरी हिस्से में 2-3 कक्षाें का ही उपयोग किया जा रहा है। क्या फ्रिज से होती है पशुओं की सोनोग्राफी ? - पशुपालन विभाग के 30 अक्टूबर 2024 के कार्यालय आदेश 7667 के मुताबिक, - पॉलीक्लीनिक 24 घंटे खुलना चाहिए, हर समय पशुओं का उपचार करना जरूरी - सुबह 8 से शाम 8 बजे तक विशेषज्ञ पशु चिकित्सक भी रहने चाहिए अस्पताल में - यहां सर्जरी, गायनी और मेडिसिन के एक-एक विशेषज्ञ पशु चिकित्सक रहना जरूरी - पशुओं की सर्जरी करने के लिए ऑपरेशन थियेटर जैसी व्यवस्थाएं भी जरूरी - यहां 2 ऑपरेशन थियेटर बने हुए, लेकिन कोई उपकरण नहीं, इसलिए ताला लगा है - स्टरलाइजेशन रूम बना हुआ, पर पूरा रूम खाली पड़ा हुआ - पशुओं के एक्स-रे करने के लिए अलग से कक्ष उपलब्ध - लेकिन मशीनें नहीं होने से स्टाफ ने इसे मीटिंग रूम बना लिया - भैंस-गाय के उपचार के लिए मात्र एक ट्रेविस ही अस्पताल के बाहर उपलब्ध - चाकसू पॉलीक्लीनिक में सर्जरी, गायनी का एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं - शाम 5 बजे बाद एक भी पशु चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहता - सोनोग्राफी कक्ष बना हुआ, लेकिन सोनोग्राफी मशीन नहीं, फ्रिज रखा हुआ - प्रयोगशाला कक्ष भी, लेकिन कोई उपकरण नहीं, इसलिए खाली पड़ा हुआ - डिस्पेंसरी कक्ष पर भी हमेशा ताला लटका नजर आता है वीओ- 2 चूंकि आस-पास के ग्रामीण इलाकों में यही एकमात्र बड़ा सरकारी पशु चिकित्सालय है, ऐसे में रोजाना बीमार पशुओं का उपचार कराने आने वाले पशुपालकों की यहां भीड़ रहती है। रोज औसतन 200 पशुओं के उपचार का दावा यहां की पशु चिकित्सा टीम ने किया है। लेकिन यहां आने वाले पशुओं को कितना उपचार मिल पा रहा है, इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि यहां कोई भी अत्याधुनिक उपकरण पशु चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं हैं। दिन में ही पशुपालकों को पशुओं के उपचार के लिए पशु चिकित्सक नहीं मिल पाते। कहा जाता है कि स्टाफ कम है, इस कारण पशु चिकित्सक शाम को उपलब्ध नहीं रहते। जी मीडिया को यहां प्रभारी उपनिदेशक डॉ आरसी बैरवा उपलब्ध नहीं मिले। फोन पर उन्होंने बताया कि स्टाफ कम है, इसलिए उपचार की दिक्कत रहती है। 40 फीसदी स्टाफ, कैसे हो पशुओं का उपचार? - चाकसू बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय है विधायक आवास के ठीक सामने - चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा के निवास के सामने संचालित है पशु चिकित्सालय - लेकिन इसके बावजूद अस्पताल के 60 फीसदी पद चल रहे रिक्त - चाकसू बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में कुल स्वीकृत पद हैं 17 - इनमें एक उप निदेशक सहित 7 पशु चिकित्सकों के पद - लेकिन अभी 7 में से पशु चिकित्सकों के 4 पद चल रहे हैं रिक्त - तकनीकी स्टाफ के 17 पदों में से 11 पद चल रहे रिक्त - पशु चिकित्सकों को 20 पशुओं के उपचार का रोज रहता है टारगेट - महीने में 30 माइनर सर्जरी और 15 मेजर सर्जरी किया जाना जरूरी - लेकिन सर्जरी की सुविधाएं नहीं होने से बीमार पशुओं को रैफर किया जाता - पशु चिकित्सकों के सर्जरी करने के टारगेट भी पूरे नहीं हो रहे
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top