चित्तौड़गढ़ में संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
चित्तौड़गढ़ में संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी सुधीर जोशी ने आज आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की अहम बैठक ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना पूर्वानुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। बैठक में चिकित्सा, संचार, रसद, अग्निशमन और पेयजल सहित सभी आपात सेवाओं की समीक्षा की गई। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर सख्त निगरानी रखने को भी कहा गया है। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि संकट की घड़ी में प्रशासन आमजन के साथ खड़ा रहेगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|