चित्तौड़गढ़ में संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी सुधीर जोशी ने आज आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की अहम बैठक ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना पूर्वानुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। बैठक में चिकित्सा, संचार, रसद, अग्निशमन और पेयजल सहित सभी आपात सेवाओं की समीक्षा की गई। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर सख्त निगरानी रखने को भी कहा गया है। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि संकट की घड़ी में प्रशासन आमजन के साथ खड़ा रहेगा।

चित्तौड़गढ़ में संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जोगिंद्रनगर उपमंडल के नेरी कैंची मोड़ पर खोले गए नए शराब के ठेके के विरोध में शनिवार को नेरी महिला मंडल की महिलाओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं ने ठेके को तुरंत बंद करने की मांग करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि ठेका बंद नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में चक्का जाम किया जाएगा। महिला मंडल ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सहायता नंबर पर भी औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका गांव के युवाओं और समाज पर नकारात्मक असर डाल रहा है। महिला मंडल की अध्यक्ष ने बताया कि गांव में पहले ही शराब के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं।
पुलिस ने 12.35 ग्राम एमडी जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एमडी परिवहन में प्रयुक्त बाइक को किया जब्त. आरोपी केवलाराम उर्फ कैलाश और श्यामदास संत निवासी सतलाना को किया गिरफ्तार, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी निम्बसिंह के नेतृत्व में टीम ने ओडवाडा सरहद पर नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई. एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर, आरोपियों से एमडी की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी।
शिव शक्ति सेवा मंडल नागेश्वर महादेव कुंड की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शिव शक्ति सेवा मंडल नागेश्वर महादेव कुंड के प्रधान संजीव शर्मा ने की। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बात की गई और इस बैठक में कमेटी के उप प्रधान लक्ष्मण सिंह, कोषाध्यक्ष प्रताप चौहान सचिव नंदलाल चौहान, सदस्य विनोद कुमार, नंदलाल सुरेंद्र शर्मा, रणजीत सिंह, राजमल सरवन सिंह प्रकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी नंगल डैम से पानी छोड़ने के लिए पहुंचे. जिसका विरोध आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया. उनका कहना था कि वह हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने पहुंचे हैं. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री नंगल पहुंचे , इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस व अन्य भी उपस्थित थे।
बालाघाट, नगर मुख्यालय में सामाजिक संस्था पंख के द्वारा नगर में निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें डांस, ज़ुम्बा, क्राफ्ट, मेहंदी जैसी रचनात्मक एवं मनोरंजक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह शिविर 14 मई तक जारी रहेगा और 15 मई को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर इसका समापन किया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में अब तक 75 से 80 प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे एवं गृहिणी महिलाएं भी शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक तरीके से उपयोगी बनाना तथा महिलाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करना है।
बालाघाट, वारासिवनी और लालबर्रा क्षेत्र के किसानों की वोल्टेज की समस्या का निवारण अब हो गया है. कुछ दिनों पूर्व यहां के किसान वोल्टेज की समस्या से परेशान रहे है लेकिन अब मप्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इसका समाधान कर लिया गया है। विभाग द्वारा यहां 5.49 करोड़ रुपये की लागत से 33/11 केवी के दो नए उपकेंद्र खमरिया और समनापुर का निर्माण किया गया है। इससे इन दो क्षेत्र के 58 गांवों में विद्युत आपूर्ति को एक आयाम मिलेगा। एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री दीपक उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को खमरिया और समनापुर दो विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे। ये दो उपकेंद्र नये बनाये गए खमरिया क्षेत्र में पहले लालबर्रा और वारासिवनी उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाती रही है।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की और से विभिन्न समय पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं | इसी क्रम में इन दिनों ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन विभिन्न थाना की ओर से आयोजित हो रहा है. इसी के तहत आज बाराबनी थाना पुलिस की और से स्थानीय एक कम्युनिटी हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां पुलिस अधिकारियों एवं सिविक वॉलिंटियरों ने स्वैच्छिा से रक्तदान किया. जहाँ 100 यूनिट रक्त संग्रह किये गए. इस मौके पर एसीपी इशिता दत्ता,सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिन्हा महापात्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बस्ती जिले के बढ़नी गांव में सोलर पैनल चोरी करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित ने नगर थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार को पीड़ित रामतेज ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार को सिंचाई के बाद सोलर पैनल लाकर घर के बाहर रख दिया था. सुबह जब देखा तो एक पैनल गायब था। सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर पता चला कि घर के बाहर रखें एक पैनल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
झांसी में रविवार के दिन अचानक तेज बादल उमड़ने और बूंदाबांदी के बाद बारिश से मौसम में बदलाव दिखाई दिया. देखते ही देखते तेज हवा के साथ आंधी आ गई. इसके थोड़ी देर बाद बरसात शुरू हो गई और कुछ देर बाद बारिश रुक गई, लेकिन इसके बाद भी वातावरण में नमी बनी रही। वहीं तेज हवा के चलते कई जगहों से कच्चे मकान के छप्पर उड़ने और बाउंड्री वाॅल गिरने की जानकारी सामने आई है, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
तहसील में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धम्म जागृति यात्रा को सरिता शाक्य में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धाम जागृति यात्रा गौतम बुद्ध पार्क नानमई से प्रारंभ होकर कनकपुर, किशनी चौराहा, सब्जी मंडी, तहसील, जैन कॉलेज से होकर मुहम्मदपुर नगरिया पहुंची। नानमई में गौतम बुद्धपार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सरिता शाक्य ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने दुनियां को शांति का संदेश दिया।