Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर के धरणीधर तालाब पर छठ पूजा की धूम, आस्था का माहौल
RVRaunak Vyas
Oct 28, 2025 09:38:15
Bikaner, Rajasthan
धरणीधर तालाब में छठ पूजा की धूम आई नजर, सुबह से ही तालाब के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में खड़े होकर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया अर्पित, भक्तों ने छठी मइया के गीतों और भजनों से पूरे माहौल को भक्तिमय बनाया, बीकानेर का धरणीधर तालाब आज पूरी तरह आस्था और श्रद्धा से सराबोर दिखा, हर तरफ “छठ मइया की जय” के जयघोष गूंजे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSURYA MOHANTY
Oct 28, 2025 12:11:18
Khordha, Odisha:କଏଦୀଙ୍କ ଆକ୍ରମଣରେ ୩ ୱାର୍ଡର ଆହତ ନୟାଗଡ:- ଜିଲ୍ଲା କାରାଗାରରେ କଏଦୀଙ୍କ ଆକ୍ରମଣରେ ୩ ୱାର୍ଡର ଆହତ । ସଦରଥାନାରେ ୩୫ଜଣ କଏଦୀଙ୍କ ନାମରେ ଏତଲା । ଏତଲା ଦେଲେ ଜେଲ ଅଧିକ୍ଷକ ବାବୁଲି ବାରିକ । ଫୋନରେ କଥା ହେବାକୁ ଏବଂ ବାହାର ଖାଦ୍ଯ ପାଇँ ଅନୁମତି ନଦେବାରୁ ଆକ୍ରମଣ କରାଯାଇଥିବା ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଛି । ଵିଷ୍ଣୁପ୍ରସାଦ ସାହୁ ନାମକ ଜଣେ ବିଚାର ଧୀନ କଏଦୀ ଏବଂ ତାଙ୍କର ସହଯୋଗୀ କଏଦୀମାନେ ଜେଲ ଅଫିସକୁ ପଥରମାଡ କରିବା ସହ ୩ଜଣ ୱାର୍ଡରଙ୍କୁ ଆକ୍ରମଣ କରିଥିଲେ । ଆକ୍ରମଣରେ ଚିଫ୍ ୱାର୍ଡର ସତ୍ଯନାରାୟଣ ଲେଙ୍କା , ୱାର୍ଡର ସମରେନ୍ଦ୍ର ରାୌତ ଏବଂ ହିମାଂଶୁ ପାଇକରାୟ ଆହତ ହୋଇଛନ୍ତି । ବିଷ୍ଣୁଙ୍କୁ ମିଶାଇ ମୋଟ ୩୫ଜଣ କଏଦୀଙ୍କ ନାମରେ ଜେଲର ସଦର ଥାନାରେ ଅଭିଯୋଗ କରିଛନ୍ତି । ସଦରଥାନା ପୋଲିସ ୨୭୬୵୨୫ରେ ମାମଲା ରୁଜୁ କରି ତଦନ୍ତ ଚଳାଇଛି । ବିଷ୍ଣୁ ଫତେଗଡ ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ହତ୍ୟା ଉଦ୍ୟମ ଅଭିଯୋଗରେ ଜେଲରେ ଥିବା ଜଣା ପଡିଛି ।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 28, 2025 12:10:59
Jaipur, Rajasthan:जयपुर बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट.... बढ़ा सर्दी का एहसास सोमवार सुबह से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखा जा रहा है..... राजधानी जयपुर में 2 दिन से सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए है.... आसमान को काले बादलों ने घेर रखा है... और ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है.... जिससे तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है... पिछले 24 घंटो में 8 डिग्री तक की गिरावट देखी गई..... और जयपुर में 25 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.... अधिकतम तापमान जैसलमेर में 34.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान अजमेर और वनस्थली में 17.2 डिग्री दर्ज़ किया गया... बंगाल की खाड़ी में एक तेज चक्रवर्ती तूफान "मोंथा" आंध्रप्रदेश तट के पास बना हुआ है। एक अवदाब आज भी मध्य अरब सागर की खाड़ी में और एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास क्षेत्र पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के बूंदी व भीलवााड़ा जिलों में अतिभारी और कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई| पश्चिमी राजस्थान में कही कही हल्की बारिश दर्ज़ की गई| सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के नैनवां में 130 mm दर्ज की गई है। उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिलों में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश और अजमेर, जयपुर और भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। फिलहाल मौसम विभाग ने जयपुर सहित 22 जिलों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है.... भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, बूंदी, टोंक, पाली, डूंगरपुर, सिरोही जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है प्रदेश में भारी बारिश की एक्टिवीटीज में 29 अक्टूबर से कमी होने की संभावना है... हालांकि दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी 4-5 दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्र, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को पुनः सक्रिय होने से पश्चिमी व पूर्वी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है ....
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 28, 2025 12:10:36
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में एमडीएमए (नशीला पदार्थ) बनाने और उसकी तस्करी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह में शामिल तीनों आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं—पिता और उसके दो बेटे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का तैयार मादक पदार्थ, नकदी और एक लग्जरी कार बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौशतुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस, स्वाट, एसओजी और गामा टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई। ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरीन्द्र कुमार सिंह ने ग्राम पाली स्थित घर पर छापेमारी के दौरान तीनों को नशा बनाने की प्रक्रिया के बीच रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त अभीत तिवारी ने बताया कि एमडीएमए बनाने की विधि उसे रिश्तेदार संदीप तिवारी ने सिखाई थी। यह गिरोह तैयार नशीला पदार्थ मुंबई, हरियाणा और जौनपुर में सप्लाई करता था। अभीत तिवारी पहले भी एमडीएमए तस्करी के मामले में गुड़गाँव जेल में रह चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि बरसठी पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी तथा गामा टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया गया है, जो अवैध रूप से एम.डी.एम.ए. जैसे मादक पदार्थ का निर्माण एवं तस्करी करता था। टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लगभग 300 ग्राम एम.डी.एम.ए., इसे बनाने की सामग्री जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है, 1 लाख 10 हजार रुपये नकद तथा एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। यह एक बड़ी सफलता है, क्योंकि यह गैंग प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी इस प्रकार के नशे की तस्करी में संलिप्त था। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मैं बरसठी पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी और गामा टीम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देता हूँ तथा उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए ₹10,000 के पुरस्कार की घोषणा की गई है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 28, 2025 12:10:13
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा नगर निगम की बड़ी लापरवाही: बाँके बिहारी मंदिर के पास भीड़ में फंसी गाय, बड़े हादसे का खतरा मथुरा। कृष्ण नगरी वृंदावन में इन दिनों भक्तों का भारी सैलाब उमड़ रहा है, लेकिन इस दौरान नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। वृंदावन के प्रसिद्ध बाँके बिहारी मंदिर के गेट नंबर 1 की गली में भक्तों की भारी भीड़ के बीच एक गाय फंस गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर की संकरी गलियों में पहले से ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण चलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बेसहारा पशुओं का गलियों में घूमना और भीड़ में फंस जाना, जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस के बीच सामंजस्य की कमी को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। यदि गाय घबराकर भगदड़ मचा देती, तो भीड़ में मौजूद बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को गंभीर चोटें आ सकती थीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम आवारा पशुओं को पकड़ने और उन्हें गौशालाओं में भेजने के अपने दायित्व का ठीक से पालन नहीं कर रहा है। करोड़ों रुपये का बजट होने के बावजूद, सड़कों पर घूमते गौवंश, कूड़े के ढेर में भोजन तलाशने को मजबूर हैं, जिससे न सिर्फ उनकी दुर्दशा हो रही है, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि धार्मिक नगरी में व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी कितने लापरवाह हैं। जिला प्रशासन को तत्काल इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और नगर निगम को आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से कोई बड़ी दुर्घटना न हो।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 28, 2025 12:09:55
Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है जिसके कारण प्रचार-प्रसार जारी है। एनडीए और महागठबंधन ने अपनी ताकत दिखायी है, वहीं एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गोपालगंज में चुनाव प्रचार कर समर्थन मांगा। गोपालगंज विधानसभा से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अनस सलाम चुनाव मैदान में हैं, उनके पक्ष में प्रचार के लिए ओवैसी आज उचकागांव के साखे आये थे जहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया। ओवैसी ने कहा कि बिहार में मल्लाह समाज की तीन फीसदी आबादी है, उसका बेटा डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, 14 फीसदी आबादी वाले का बेटा सीएम बनाया जाएगा, लेकिन 17 फीसदी आबादी वाले मुसलमानों को न सीएम बनने का मौका मिलता है न डिप्टी सीएम बनने का—उन्होंने इसे सामाजिक न्याय नहीं, बल्कि राजनीतिक भेदभाव बताया।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 28, 2025 12:09:39
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद डीसी आदित्य रंजन आज SNMMCH ब्लड बैंक के निरीक्षण में पहुंचे. चाईबासा सदर अस्पताल की घटना को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और राज्य के सभी जिलों के ब्लड बैंकों की जाँच शुरू हो गई है। चाईबासा सदर अस्पताल में ब्लड बैंक की लापरवाही से 5 बच्चों के HIV पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद अब पूरे राज्य में ब्लड बैंकों की बड़े स्तर पर जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में आज धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने SNMMCH में संचालित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में उपायुक्त ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद धनबाद ब्लड बैंक बेहतर कार्य कर रहा है, हालांकि कुछ उपकरण पुराने हो चुके हैं जिन्हें अपडेट करने की आवश्यकता है. अस्पताल प्रबंधन से उन सभी उपकरणों की सूची मांगी गई है. जिले के ब्लड बैंक, ब्लड डोनेशन कैंप, ब्लड स्टोरेज इन सभी का अध्ययन किया जायेगा और जो भी कमी होंगी उन्हें राज्य और जिला स्तर से पूरा किया जाएगा. आदित्य रंजन, उपायुक्त; डीके गिंदोरिया, अधीक्षक, SNMMCH. चाईबासा सदर अस्पताल की घटना सामने आने के बाद अब राज्य सरकार काफी गंभीर है और किसी भी जिले के ब्लड बैंकों में चाईबासा की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर राज्य भर में ब्लड बैंकों की जाँच शुरू कर दी गई है. धनबाद SNMMCH अस्पताल के ब्लड बैंक के निरीक्षण से व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है और जिन मशीनों को अपग्रेड करने की जरूरत महसूस की गई है उन्हें जल्द अपग्रेड करने के दिशा में प्रयास तेज किए जाएँगे।
1
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 28, 2025 12:09:00
Ranchi, Jharkhand:बीजेपी कार्यकाल में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, 6 साल से इस राज्य में जन विरोधी आदिवासी मूलवासी विरोधी सरकार चल रही है, जो अराजक और हिंसक हो गई है। लोकतंत्र में अपनी मांग रखने का अधिकार है पर राज्य सरकार डरा कर उनके अधिकार को छीनना चाहती है। जब जनता अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरती है तो उनकी मांग को दबाने का प्रयास होता है। चाईबासा ने ऐसी घटना घटी है। वहां आम जन की मांग है उस इलाके में भारी वाहन के परिचालन को बंद किया जाए उससे हर दिन दुर्घटना होती है आम लोक शिकार होते हैं। उसी क्षेत्र से दीपक बिरुआ परिवहन मंत्री हैं, वोट लेने के समय जाति पात के नाम पर ठगते हैं। दो साल से उस इलाके में परिचालन बंद था पर भ्रष्टाचार का सारा लेकर दो साल से भारी वाहन चल रही, जब वहां के लोग अपनी बात लेकर मंत्री के पास जाते हैं तो उन कर गोलियां और लाठी डंडे बरसाए जाते हैं। वहां प्रशासन जनता की सुध बुध लेने वाला नहीं है, अंधेरा छाने पर प्रशासन ने ग्रामीणों का नेतृत्व करने वाले को उठा उठा कर बंद करने का काम किया । दीपक बिरुआ जो मंत्री हैं इस तरह का काम कर रहे हैं, बर्दाश्त से बाहर है। ये सरकार आदिवासी,मूलवासी वरोधी युवा विरोधी सरकार है। बीजेपी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने बताया चाईबासा की घटना के विरोध में बीजेपी उस क्षेत्र के जनता की आवाज बन कर इस निर्णय पर पहुंची है कि घटना की निंदा करते हुए कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा और सरायकेला जिला पूरी तरह बंद रहेगा। आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा ।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 28, 2025 12:08:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर कभी शहर की शान और स्वच्छता का प्रतीक बनने का सपना देखी गई द्रव्यवती नदी परियोजना आज बदहाल स्थिति में है। अरबों रुपए खर्च करने के बावजूद भी यह परियोजना अपने मूल उद्देश्य से कोसों दूर नजर आ रही है। अमानीशाह नाले को सुंदर और स्वच्छ नदी में बदलने का सपना आज भी अधूरा है। नाले में आज भी भारी गंदगी और बदबू फैली हुई है, जिससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बदबू के कारण लोग अब पार्कों और मॉर्निंग वॉक ट्रैक तक जाना पसंद नहीं करते। वहीं, कभी फिटनेस प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा साइक्लिंग और पैदल ट्रैक भी उपयोग में नहीं आ पा रहा है。 जनता के करोड़ों नहीं, बल्कि अरबों रुपए इस परियोजना पर खर्च किए जा चुके हैं, फिर भी परिणाम शून्य हैं। सवाल उठता है कि आखिर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है? मेंटेनेंस के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन नतीजा सिर्फ गंदगी, दुर्गंध और कचरे का अंबार है। शहरवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि JDA इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएं, ताकि द्रव्यवती नदी वाकई में नदी की तरह दिख सके।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 28, 2025 12:07:03
Kawardha, Chhattisgarh:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम बिरकोना स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला से कवर्धा विकासखंड के 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी स्कूल वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। उपमुख्यमंत्री ने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के साथ स्मार्ट क्लास का अनुभव साझा किया। यह पहल जिले में शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। अगले चरण में सहसपुर लोहारा और बोड़ला विकासखंड के स्कूलों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। जिले में सीएसआर मद से कुल 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने की योजना है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 28, 2025 12:06:46
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में दो दिन पहले हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात को चार चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिनमें से दो आरोपी मोईन और समीर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, जबकि इमरान और प्रिंस अब भी फरार हैं। सभी आरोपी रतलाम शहर के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी दिन में मजदूरी और ऑटो चलाने जैसे काम करते थे, लेकिन रात होते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस गैंग का मास्टरमाइंड फरार आरोपी इमरान है, जो निराला नगर क्षेत्र में मजदूरी करता था। उसने देखा कि पास वाले मकान के लोग शहर से बाहर गए हैं, तो अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। रात को समीर के ऑटो में सवार होकर चारों आरोपी चोरी करने निकले। ताकि रास्ते में पुलिस को शक न हो, उन्हें लगे की सवारी लेकर ऑटो जा रहा है हज, वही चोरी वाले मकान के पास पहुंचकर उन्होंने ऑटो किनारे खड़ा किया और करीब साढ़े तीन घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाल डाला। घर में रखी बियर पी और चोरी के बाद सभी फरार हो गए। पर वारदात का खुलासा उस ऑटो से हुआ जो इतने लंबे समय तक उसी इलाके में खड़ा दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को सुराग मिला और उसी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी गई ज्वेलरी का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है, मगर छह लाख रुपये नकद को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चोरी गए नोटों की कुछ गड्डियां उसी घर में मिल गईं, जिससे अंदेशा है कि फरार आरोपियों के पास बाकी रकम हो सकती है। पुलिस अब इमरान और प्रिंस की तलाश तेज कर रही है, जिनके पकड़े जाने के बाद इस पूरी वारदात से जुड़ा नकद का रहस्य भी सामने आने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 28, 2025 12:06:09
Mumbai, Maharashtra:चन्द्रशेखर बावनकुले - राजस्व मंत्री , भाजपा मुंबई को तो निगला है उद्धव ठाकरे जैसे अजगर ने यह घर में बैठे है रात में दिनभर सोता है और खाता है इन्होंने पूरे मुंबई को खा डाला है दिनभर सोता है और खाता है जिसके अमित भाई ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए प्रयत्न किया माओवाद खत्म करने के लिए जिस प्रकार से काम किया है हमारे मोदी साहब ने 11 सालों में देश को कहां से कहां ले गए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा है उनको अगर एनाकोंडा कहेंगे तो एनाकांडा अजगर तो यह लोग हैं इन्होंने 40 साल मुंबई खा डाली है यह वैसे अजगर है उद्धव ठाकरे इन्होंने तो खुद की पार्टी भी नहीं रखी वह भी खा ली शिवसेना के हक को भी खा लिया अभी उनको मालूम है कि अमित भाई को गलत बोलो ना देवेंद्र फडणवीस जी को गलत बोलना इससे वोट नहीं मिलते लीडरशिप को प्रूव करने की बात है लीडरशिप चुनाव में प्रूव होती है आने वाले चुनाव में मुंबई में ये घर जाने वाले हैं और 51% की लड़ाई हम जितने वाले हैं हमारे एलायंस जितने वाली है इसीलिए इन्होई अभी से गाली देकर साख बचाने की कोशिश की है मुंबई को निगला है
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 28, 2025 12:05:44
Mumbai, Maharashtra:एकनाथ शिंदे बोले – उद्धव ठाकरे हर बार वही “घिसी-पिटी कैसेट” मुंबई मनपा चुनाव के वक्त बजाते हैं। “उद्धव ठाकरे अमित शाह को ‘ऐनाकोंडा’ कहते हैं, लेकिन असल में वही मुंबई महानगरपालिका पर ऐनाकांडा की तरह लिपटे हुए हैं। मुंबई की तिजोरी खाली कर दी, लेकिन पेट नहीं भरा, भूखंड खा गए, सड़कों की डांबर खिचड़ी खा ली।” शिंदे ने तीखा हमला करते हुए कहा – “कुछ लोगों को भस्मा रोग लग गया है।” उन्होंने आगे कहा – “अब मुंबईकर उन्हें माफ नहीं करेंगे।” शिंदे ने तंज कसते हुए कहा – “अब तक वे ठेकेदारों की लिस्ट गिन रहे थे, लेकिन जब हार सामने दिख रही है, तो अब मतदाता सूची पढ़ने लगे हैं। लोकसभा चुनाव के समय मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं थी, पर विधानसभा में हार मिली, इसलिए अब बहाने बना रहे हैं।”
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top